Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandsaur458001

जिला धार्मिक उत्सव समिति द्वारा गरबा के लिए माता रानी की 51 तस्वीरों पर हुआ वितरण

Oct 03, 2024 11:02:19
Mandsaur, Madhya Pradesh

आज नवरात्रि के प्रथम दिन जिला धार्मिक उत्सव समिति द्वारा गांधी चौराहे पर गरबा पांडालों के लिए माता रानी की 51 तस्वीरों का वितरण किया गया। जिले भर से भक्तों द्वारा पहले से ही अपना पंजीयन करा लिया था। उन्हीं गरबा पांडालों के लिए आज पूजा पाठ और आरती के पश्चात 51 तस्वीरों का वितरण किया गया ताकि सभी भक्त 9 दिनों तक माता रानी की आराधना कर सके।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBhanu Sharma
Nov 21, 2025 07:51:12
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Nov 21, 2025 07:50:01
Yamuna Nagar, Haryana:यमुनानगर में धान घोटालों के बढ़ते प्रशासन और खाद्य विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। प्रतापनगर के 42 करोड़ रुपये के धान घोटाले की स्याही अभी सूखी भी नहीं थी कि गांव पोंटी स्थित किसान राइस मिलर्स में 4 करोड़ 57 लाख रुपये की धान ग़ायब होने का एक और बड़ा मामला सामने आ गया। लगातार दो बड़े घोटाले उजागर होना इस बात का संकेत है कि जिले में धान खरीद, भंडारण और मिलिंग की निगरानी पूरी तरह ढीली हो चुकी है और अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। हाल ही में यमुनानगर के प्रताप नगर में 42 करोड़ की धान गायब घोटाले की परतें भी नहीं खुली थी कि दूसरा बड़ा घोटाला सामने आ गया, लेकिन संबंधित विभाग द्वारा करवाई जीरो क्यों है? सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि करनाल में इससे छोटे 1000 MT के घोटाले में पाँच अधिकारियों को तुरंत निलंबित कर दिया गया, जबकि यमुनानगर में करोड़ों के दो–दो घोटाले सामने आने के बावजूद प्रशासनिक कार्रवाई का नाम तक नहीं लिया जा रहा। इससे यह सवाल उठना लाज़मी है कि क्या यमुनानगर में कोई ऐसा параटेक्शन नेटवर्क सक्रिय है जो आरोपियों को बचाने का काम कर रहा है? क्या इसमें विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं? या फिर कोई राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है जिसकी वजह से जांच और कार्रवाई ठप पड़ी है? ताज़ा मामले में हैफेड विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 की खरीद के दौरान किसान राइस मिल, गांव पोंटी, को 68,823 क्विंटल पैडी मिलिंग के लिए दी गई थी। इसमें से 46,111.41 क्विंटल चावल एफसीआई को डिलीवर किया जाना था। लेकिन 4 अक्टूबर 2025 को विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण में 14,917.41 क्विंटल पैडी कम पाई गई। इसका चावल—करीब 9,964.665 क्विंटल एफसीआई को नहीं दिया गया और इसका कुल मूल्य 4,57,59,178 रुपये आंका गया है। विभागीय रिकॉर्ड से साफ दिख रहा है कि यह पैडी खुर्द-बुर्द की गई और चावल जानबूझकर डिलीवर नहीं किया गया। मामलें में एफआईआर दर्ज जरूर की गई है, लेकिन कार्रवाई की रफ्तार सवालों के घेरे में है। न कोई अधिकारी सस्पेंड हुआ, न किसी पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई। सिर्फ “रिकॉर्ड लिए जा रहे हैं” जैसे बयान देकर मामले को ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी की जा रही है। बार-बार करोड़ों के घोटालों का सामने आना दिखाता है कि जिले का प्रशासनिक सिस्टम जवाबदेही से कोसों दूर है। अगर समय रहते जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो यह सिलसिला और बढ़ेगा और हर साल करोड़ों रुपये सार्वजनिक धन की लूट बनकर सामने आते रहेंगे। जनता अब सवाल कर रही है—आखिर धान जा कहां रही है और प्रशासन कब जागेगा?
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Nov 21, 2025 07:48:42
Haldwani, Uttarakhand:फर्जी दस्तावेज लगा कर स्थाई निवास बनाने के मामले में ज़िलें की हर तहसील में जाँच जारी है, DM के निर्देश पर जनपद के सभी तहसीलों में पिछले पांच साल में बनाए गए स्थाई निवास के दस्तावेजों की जांच की जा रही है. इसी क्रम में हल्द्वानी तहसील में पांच सालों में बने 150-200 स्थाई निवास प्रमाण पत्रों की जाँच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है. जांच के दौरान 48 ऐसे स्थाई निवास बने है जिनमें लगे डॉक्यूमेंट में जांच टीम को संदिग्धता प्रतीत हुई है. एसडीएम हल्द्वानी ने फ़र्ज़ी पाये गये सभी 48 स्थाई निवास प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया है. SDM हल्द्वानी के मुताबिक रोज़ाना दस्तावेज़ो का खंगाला जा रहा है, कोशिश की जा रही है की अगले 10-15 दिन के अंदर सभी प्रमाण पत्रों की जाँच पूरी कर ली जाय, इसके अलावा कई अरायजनवीस ( दस्तावेज़ लेखक) पर भी प्रशासन की नज़र है, कुछ को जिला प्रशासन ने नोटिस भी दिया है, यदि अरायजनवीस का लाइसेंस अवैध पाया गया तो उसे भी निरस्त करने के कार्यवाही की जायेगी
106
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 21, 2025 07:48:23
75
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 21, 2025 07:48:09
Kota, Rajasthan:शहर में घटते तापमान के साथ बढ़ने लगी समस्या, हवा में प्रदूषण का बढ़ने लगा स्तर, कोटा शहर में 200 के पार पहुंचा AQI, विजिबिलिटी में भी दिखाई दिया प्रदूषण का असर, 208 AQI हुआ दर्ज, अनहेल्थी श्रेणी में पहुंची शहर की आबोहवा, हवा में मौजूद छोटे कण बने मुख्य समस्या, PM10 के 186 एवं PM2.5 के 133 माइक्रोग्राम पर मीटरक्यूब(µg/m³) कण रहे मौजूद, आंखों में जलन, अस्थमा रोगी, बच्चों में श्वास लेने में परेशानी हो रही, धूल धुएं के कण हवा को कर रहे प्रदूषित, 2.5 पीएम और 10 पीएम जैसे हवा में कण सीधे आंखों पर कर रहे अटैक, कॉर्निया पर जमा हो रहे कण, आंखों में सूजन, खुजली, जलन जैसी समस्या हो रही उत्पन्न, नवंबर की शुरुआत से ही बड़ा AQI का स्तर, शुरूआत में 85 AQI हुआ था दर्ज, प्रदूषित हवा में मौजूद सूक्ष्म कण PM2.5 PM10 शरीर की गहराइयों में पहुंच रहे, हृदय फेफड़े एवं रक्त प्रणाली को कर रहे प्रभावित, विशेषज्ञों के अनुसार 200 AQI स्वास्थ्य के लिए अस्वस्थ, बच्चे बुजुर्ग एवं अस्थमा रोगियों को बाहर न निकलने की सलाह
31
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 21, 2025 07:47:50
Jaipur, Rajasthan:बीजेपी प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए कोशिश कर रही है। यही कारण है कि मोदी के मन की बात सुनने वाले लोगाें की संख्या लगातार बढ़ रही है। मन की बात कार्यक्रम की प्रदेश कार्यालय से की जा रही मॉनिटरिंग का दायरा जब जिलों तक बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश बीजेपी ने चालीस हजार बूथों तक मन की बात कार्यक्रम को सुनने का टारगेट तय किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से मन की बात के जरिए संवाद कर रहे हैं। प्रत्येक महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे मन की बात का प्रसारण हो रहा है। अक्टूबर 2014 से मन की बात कार्यक्रम का लगातार प्रसारण हो रहा है। पीएम मोदी के मन की बात ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसके प्रदेश बीजेपी की ओर से प्रयास किए जाते रहे हैं। प्रदेश बीजेपी इस कार्यक्रम को सुनने और देखने वालों की न केवल मॉनिटरिंग कर रही है, बल्कि डेटा भी जुटा रही है। देश के अलावा राजस्थान बीजेपी में मन की बात कार्यक्रम सुनने-देखने वालों की संख्या बढ़ाने के लिए टोली लगाई गई है। प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल शर्मा के नेतृत्व में काम कर रही इस टोली का काम हर महीने कार्यक्रम के आंकड़े जुटाकर बीजेपी के सरल एप पर लोड करवाना है। अब जिला स्तर पर की जाएगी मॉनिटरिंग .... बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मन की बात कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए 15 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की टोली लगाई गई है। इन कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिलों का प्रभार दिया है, जो जिला और मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से फीड बैक ले रहे हैं। वहीं अब जिला स्तर पर भी संयोजक और सहसंयोजक तय कर दिए हैं जो मंडल और शक्ति केंद्र के कार्यकर्ता बूथ स्तर से जानकारी जुटाकर प्रदेश स्तर पर भेज रहे हैं। इसके साथ ही बूथ स्तर पर कार्यक्रम सुनने वालों की फोटो सरल एप पर भी अपलोड कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि कार्यक्रम हुआ और सामूहिक रूप से सुना गया। इधर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक मोतीलाल मीणा का कहना है कि जिला स्तर पर भी संयोजक और सहसंयोजक लगे हैं। जिला स्तर के कार्यकर्ताओं की कार्यशाला कर उनको ट्रेंड कर रहे हैं ताकि बूथ पर कार्यक्रम सुनने की संख्या बढ़े। वहीं अब बूथ अध्यक्ष ही इस कार्यक्रम को सीधे सरल एप पर अपलोड करे। मीणा ने कहा कि पिछले तीन चार महीने में राजस्थान में मन की बात कार्यक्रम लोकप्रिय हुआ है। लाखों कार्यकर्ता और आमजन इस कार्यक्रम को पूरी शिद्दत के साथ सुन रहे हैं। प्रदेश में 52 हजार से ज्यादा बूथ हैं जिसमें 40 हजार बूथों तक इस कार्यक्रम को सुनवाने का प्रयास है।
108
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Nov 21, 2025 07:47:31
Nalhar, Haryana:नूंह के लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने की। बैठक में कुल 15 जन परिवाद रखे गए, जिनमें 03 पुराने तथा 12 नए मामले शामिल थे। इनमें से मंत्री ने 11 परिवादों का मौके पर ही निपटारा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, जबकि 4 मामलों को लंबित रखते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया। मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड सुविधा की कमी को लेकर तीखी चर्चाएं हुईं। इस पर मंत्री राव नरबीर सिंह ने स्पष्ट कहा कि मेडिकल कॉलेज से जुड़ी समस्याओं का समाधान शीघ्र कराया जाएगा, ताकि लोगों को चिकित्सा सुविधाओं में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। बिहार चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता ने उम्मीद से बढ़कर एनडीए गठबंधन को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने विकास और स्थिरता को देखते हुए एनडीए को भारी बहुमत दिया है, जो लोकतंत्र में जनता के विश्वास को दर्शाता है। नूंह जिले में उद्योग क्लस्टर विकसित करने को लेकर मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि यह उनका निजी नहीं, बल्कि सरकार का भी उद्देश्य है कि पिछड़े इलाकों में उद्योग विकसित किए जाएं, ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले और क्षेत्र का आर्थिक विकास हो सके। जंगल सफारी परियोजना पर मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में लंबित है दिसंबर में टूटने की संभावना है, जिसके बाद जंगल सफारी प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट दक्षिण हरियाणा के पर्यटन विकास का बड़ा केंद्र बन सकता है। पीएम और सीएम के चेहरे पर कालिख पोते जाने के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि यह लोकतंत्र है, यदि कोई व्यक्ति गलत काम करता है तो पूरी जनता को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आज़ादी का सम्मान होना चाहिए, लेकिन गलत कार्यों को बढ़ावा देना उचित नहीं। बैठक के अंत में मंत्री ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर और समयबद्ध तरीके से करें, ताकि जनता को राहत मिल सके और प्रशासनिक प्रणाली पर उनका विश्वास और मजबूत हो।
53
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Nov 21, 2025 07:46:00
19
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 21, 2025 07:34:10
Jaipur, Rajasthan:जी मीडिया पड़ताल में बड़ा खुलासा: हाउसिंग बोर्ड के 10 अपार्टमेंट में 1000 से ज्यादा फ्लैट्स में अवैध कनेक्शन, बिना मीटर सालों से अवैध पेयजल सप्लाई. जयपुर- हाउसिंग बोर्ड के अपार्टमेंट में अवैध पेयजल कनेक्शन का खुला अड्डा चल रहा है. जी मीडिया की पडताल में पेयजल के अवैध कनेक्शन का बड़ा खुलासा हुआ है. एक या दो नहीं कई अपार्टमेंट में बिना मीटर के सालों से पानी की सप्लाई हो रही है. देखते अपार्टमेंट में अवैध कनेक्शनों का अड्डा. जयपुर के जगतपुरा की इंदिरा गांधी नगर में अवैध पानी के कनेक्शन का खुला खेल चल रहा है. जी मीडिया की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि 10 हाउसिंग बोर्ड के अपार्टमेंट में बिना कनेक्शन पानी की सप्लाई वर्षों से दी जा रही है.1000 से ज्यादा फ्लैट्स में मीटर बिना ही पानी की सप्लाई की जा रही है. इक्का दुक्का को छोड़कर अधिकतर मीटर ही गायब मिले. जलदाय विभाग अवैध कनेक्शन के लिए अभियान चला रहा है. लेकिन इसके बावजूद अवैध कनेक्शन का बड़ा जखीरा ग्राउंड पर दिखाई दे रहा है. जी मीडिया की पड़ताल में इस बात का खुलासा है. लेकिन सवाल यह कि क्या जिम्मेदारों को अवैध कनेक्शनों के अड्डे दिखाई नहीं देते? सालों से लाखों लीटर पानी की सप्लाई अवैध रूप से की जा रही है. लेकिन जलदाय विभाग आंखे मूंदकर बैठा है. अभिनेत्रियों/कर्मचारियों के बाइट आदि- बाइट-स्थानीय निवासी केसी बातें भी शामिल हैं. बताए गए अपार्टमेंटों में शिवालिक अपार्टमेंट, अरावली अपार्टमेंट, विध्यांचल अपार्टमेंट, गुरु शिखर, रत्नागिरी, नीलकंठ, धवलगिरी, नीलगिरी अपार्टमेंट आदि में अधिकतर कनेक्शन अवैध मिले. इनमें से कुछ मीटर चोरी हो चुके थे या पाइप लाइन से मीटर गायब मिले. निवासियों ने कहा कि कई लोगों ने कनेक्शन ही नहीं लगवाए, पर उनके यहां पानी आ रहा है. अरावली जगतपुरा के बड़े अपार्टमेंट्स में भी चुनिंदा कनेक्शन दिखे. पानी की लाइन से हाउसिंग बोर्ड की सोसायटी में अवैध कनेक्शनों का जाल बिछा है. ग्रामीण/शहरी इलाके में जलदाय विभाग का अभियान चला, लेकिन असर नहीं दिखा. एक्सईएन भावना मीणा का कहना है कि अभियान चल रहा है, लेकिन ग्राउंड पर असर नहीं है. जयपुर शहर में पानी की सप्लाई के लिए अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता और जूनियर इंजीनियर जिम्मेदार हैं. सवाल है कि इतने बड़े स्तर पर अवैध कनेक्शन पर जलदाय मंत्री और अन्य अधिकारी कार्रवाई करेंगे या यह खेल जारी रहेगा. नोट-इस खबर की फीड OTF/OFNC स्लग से भेजी गई है.
59
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Nov 21, 2025 07:33:49
Noida, Uttar Pradesh:डोंगराले, मालेगांव में एक बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और मौत के विरोध में नासिक में मार्च काली पट्टी बांधकर साइलेंट मार्च निकालकर विरोध जताया गया प्रदर्शनकारियों की मांग है कि संदिग्ध आरोपियों को मौत की सज़ा दी जाए ऑल इंडिया गोल्डस्मिथ सोसाइटी ने मिलकर मार्च निकाला सर्राफ बाज़ार से डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के ऑफिस तक मार्च निकाला गया एक बयान के ज़रिए डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर से संदिग्ध आरोपियों को मौत की सज़ा देने की रिक्वेस्ट की गई मालेगावच्या डोंगराळे येथे लहान मुलीवर अत्याचार करून ठार करण्यात आल्याच्या निषेधार्थ नाशिकमध्ये मोर्चा काळा पट्टी लाऊन मूक मोर्चा काढत करण्यात आला निषेध व्यक्त संशयित आरोपीस फाशीची शिक्षा देण्यात यावी मोर्चेकरांची मागणी अखिल भारतीय सोनार समाज त्यांनी एकत्र येऊन काढला मोर्चा सराफ बाजार ते जिल्हाधिकारी कार्यालय पर्यंत काढण्यात आला मोर्चा संशयित आरोपीला फाशीची शिक्षा देण्यात यावी जिल्हाधिकाऱ्यांना निवेदनाद्वारे मागणी
54
comment0
Report
Advertisement
Back to top