Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Katni483504

कटनी में रेलवे स्टेशन पर महिला से 50 हजार की अवैध शराब की गई जब्त

Jul 21, 2024 16:42:10
Katni, Madhya Pradesh

कटनी जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर एक संदिग्ध महिला को पकड़ा। पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर उसे थाने ले जाया गया। वहां उसके बैग और ट्रॉली की तलाशी ली गई, जिसमें से लगभग 50 हजार रुपये मूल्य की महंगी शराब की बोतलें बरामद हुईं। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
STSharad Tak
Nov 12, 2025 04:06:14
Sirohi, Rajasthan:एंकर : दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इसी के तहत राजस्थान-गुजरात सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू को ध्यान में रखते हुए सिरोही जिले में पुलिस और जीआरपी ने वाहनों और ट्रेनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी है। रिपोर्ट देखिए— वीओ : दिल्ली धमाके के बाद सिरोही जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। रिको थाना पुलिस ने मावल चौकी पर आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी है। माउंट आबू DYSP गोमाराम ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. पी.एल. शिवरान के निर्देशानुसार सीमावर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ाई गई है। संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों और उनके सामान की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। बाइट : गोमाराम, डीवाईएसपी माउंट आबू वीओ : उधर, आबूरोड रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थानाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में ट्रेनों में तलाशी अभियान चलाया गया। यात्रियों के सामान की जांच की गई और स्टेशन परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने आम नागरिकों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। दिल्ली धमाके के बाद पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सीमावर्ती इलाकों में पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। वीओ : राजस्थान की एकमात्र पर्यटक स्थल माउंट आबू सहित सिरोही जिले में पुलिस अब चौकियों, रेलवे स्टेशन और सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार निगरानी रख रही है। प्रशासन ने कहा है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करें। जी राजस्थान के लिए सिरोही से शरद टाक की रिपोर्ट
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 12, 2025 04:05:59
Tonk, Rajasthan: दूनी टोंक आजादी के 75 साल बाद भी शमशान की दुर्दशा — दूनी के जूनिया गांव में पानी में होकर करना पड़ा अंतिम संस्कार दूनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जूनिया में आजादी के 75 साल बाद भी शमशान की स्थिति दयनीय बनी हुई है। गांव में हुई दो मौतों के बाद अंतिम संस्कार के दौरान लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 2000 बीघा जमीन में पानी भरा हुआ है, जिससे शमशान तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। शमशान में पानी भरने की समस्या को लेकर ग्रामीण कई बार प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़े आंदोलन का सहारा लेंगे。
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Nov 12, 2025 04:05:45
Raipur, Chhattisgarh:दिल्ली बॉम्ब ब्लास्ट मामले को लेकर एक नया और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, दरअसल छत्तीसगढ़ के नंबर वाली कार का जो जिक्र हो रहा है वो किराए से चलती है, और हादसे के वक्त वो गाड़ी चांदनी चौक की सिग्नल के पास रुकी थी, धमाके से चार के चारों शीशे टूट गए और जो गाड़ी चला रहा था उसको चोट आई है यह पूरा मामला दिल्ली से लौटे जयंत जमानी ने बताया है उन्होंने जताया कि सेल्फ ड्राइव सर्विस के नाम से हम वहां गाड़ी रेंटल पे चलाते हैं। मैं सुरक्षित लौट आया हूं और मेरा पार्टनर हिमांशु बघेल जिसकी गाड़ी प्रशांत बघेल के नाम से दर्ज है वह एक-दो दिनों में लौट आएगा। जिसने गाड़ी किराए पर ली थी उसके परिवार में शादी है इसलिए वे शादी की शॉपिंग करने के लिए गए थे और वापस लौटते समय चاندनी चौक सिग्नल के पास रुके थे, इतनी खतरनाक एक्सप्लोजन थी कि उसने आसपास खड़ी सभी कारों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रशासन और पुलिस भी उससे संपर्क में रहे और सभी सुरक्षित हैं।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 12, 2025 04:04:50
Delhi, Delhi:*CTI ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र* *अतिक्रमण, अवैध पार्किंग, अवैध ई रिक्शा और जाम के कारण दिल्ली के बाजारों की सुरक्षा खतरे में - CTI चेयरमैन बृजेश गोयल* *पुलिस प्रशासन की नाकामी के कारण दिल्ली के बाजारों का बुरा हाल - CTI* सोमवार शाम लाल किले के पास हुए कार में धमाके के बाद से पूरी दिल्ली में ही दहशत का माहौल है, चांदनी चौक में ही 40 हजार से ज्यादा दुकानें हैं इसलिए व्यापारियों में भी दहशत और गुस्सा है। दिल्ली में व्यापारियों और उद्यमियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री CTI चेयरमैन बृजेश गोयल ने आज इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है, CTI चेयरम्यान बृजेश गोयल ने बताया कि लाल किला और चांदनी चौक में जगह जगह पर होने वाले अतिक्रमण, अवैध पार्किंग, अवैध ई रिक्शा, बेघर और अवैध रेहड़ी पटरी का मुद्दा लंबे समय से व्यापारी उठाते आ रहे हैं और स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी अनेकों बार इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन प्रशासन ने पूरी तरह से आंखें मूंदकर कोई कार्रवाई नहीं की, बृजेश गोयल ने बयान जारी करके कहा कि दिल्ली में चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, करोल बाग, सरोजिनी नगर, लाजपत नगर, कमला नगर, नेहरू प्लेस, राजौरी गार्डन, कनोट प्लेस, मोरी गेट, साउथ एक्सटेंशन आदि बड़े बड़े बाजारों में अवैध रेहड़ी पटरी, अतिक्रमण और अवैध पार्किंग, अवैध ई रिक्शा के कारण हर समय जाम की स्थिति रहती है और अनेकों बार तो पैदल चलने की भी जगह नहीं मिल पाती है , इसलिए इस तरह के भीड़ भाड़ वाले बाजार और जगहें असामाजिक तत्वों के लिए हमेशा सोफ्ट टारगेट रहते हैं। सीटीआई महासचिव गुरमीत अरोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गर्ग, उपाध्यक्ष राहुल अदलखा ने बताया कि लाल किला के नजदीक जो रेड लाइट है वहां हमेशा इतना जाम लगा रहता है कि रेड लाइट क्राॅस करने में भी आधा घंटा लग जाता है, जब किसी बड़े नेता और अधिकारी का दौरा होता है तो सड़क साफ कर दी जाती है लेकिन आम दिनों में जाम और अतिक्रमण ही रहता है , बृजेश गोयल ने कहा कि दिल्ली के प्रमुख बाजारों में और मेट्रो स्टेशनों के बाहर अवैध ई रिक्शा, अवैध रेहड़ी पटरी और अवैध अतिक्रमण पर रोक लगाई जाए, चांदनी चौक, लाल किला समेत सभी भीड़ भाड़ वाले बाजारों और जगहों पर जो भी ई रिक्शा, ठेला, पार्किंग वाले, रेहड़ी पटरी वाले हों उनका रजिस्ट्रेशन होना चाहिए जिससे कि वहां पर अवैध और अनजान ठेला, रेहड़ी पटरी, ई रिक्शा खड़ा ना हो सके
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 12, 2025 04:04:11
Panna, Madhya Pradesh:कुएं में मिली लापता युवती की लाश, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस जमुनहाई ग्राम में खेत में बने कुएं में एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। मृतका अनीता आदिवासी पिता प्रीतम आदिवासी, उम्र 18 वर्ष, निवासी जमुनहाई के रूप में पहचानी गई है। अनीता 9 नवंबर 2025 को घर से अचानक लापता हो गई थी। जब वह देर तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने आसपास खोजबीन शुरू की, मगर पता नहीं चला। अंततः परिजनों ने बृजपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके दो दिन बाद, ग्रामीणों ने खेत में बने कुएं में युवती का शव देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है, और मामले को संदिग्ध व अज्ञात बताया जा रहा है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भय का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Nov 12, 2025 04:03:59
Saiki, Bihar:सांसद खेल महोत्सव मुख्य अतिथि सांसद राधेश्याम राठिया ने किया यूनिटी मार्च का शुभारम्भ। अतिथियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व का किया बखान। माँ बंजारी मंदिर से प्रारम्भ और माँ समलाई मंदिर परिसर पर हुआ यूनिटी मार्च का समापन। यूनिटी मार्च में मल्दा ब, बंधापाली, माधोपाली, दानसरा, सहसपुर और सारंगढ़ में किया गया समारोह। यूनिटी मार्च सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम मल्दा ब के माँ बंजारी मंदिर से 10 किलोमीटर पैदल मार्च सारंगढ़ में आयोजित यूनिटी मार्च के कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। यूनिटी मार्च का सभी स्थानों में विशाल जनसमूह के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद राधेश्याम राठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय और सत्ताधारी दल के उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणीग्राही ने सरदार पटेल द्वारा भारत के रियासतों का एकीकरण, दान की पूंजी और कर्तव्य में उनके द्वारा किए गए ईमानदारी का उल्लेख किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम वहीं सारंगढ़ में समाप्ति अवसर पर स्कूल से स्कूली बालिकाओं ने नृत्य और शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय की बालिकाओं ने नृत्य की प्रस्तुति दी।
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Nov 12, 2025 04:03:39
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Nov 12, 2025 04:03:11
Uttarkashi, Uttarakhand:महिलाओं को सशक्त एवं स्वरोजगार की दिशा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए मजबूत पहल, 15 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जनपद में महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सरकारों की पहल कारगार साबित हो रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सक्षम बनाने की योजनाओं के सकारात्मक परिणाम धरातल में देखने को मिल रहे हैं। पहले गांव की महिलाएं घर से बाहर जाने में संकोच महसूस करती थी लेकिन अब महिलाएं आत्मविश्वास और कौशल से लैस होकर अपने परिवार व समाज के आर्थिक सशक्तिकरण में भागीदार बन रही हैं। उत्तरकाशी जनपद के सभी छह ब्लॉकों से आठ-आठ महिलाओं का चयन कर 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम डुंडा ब्लॉक मुख्यालय चल रहा है। प्रशिक्षण सामुदायिक प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र विकासखंड डुंडा – जनपद उत्तरकाशी में आयोजित किया जा रहा है। 15 दिवसीय प्रशिक्षण में महिलाएं व्यवसाय संचालन, आय-व्यय प्रबंधन, बचत और उद्यमिता के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगी। प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं आगे अपने-अपने क्षेत्रों में अन्य महिलाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार के लिए प्रेरित करेंगी और राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनेंगी। वर्तमान में जनपद में 5500 स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं, जिनमें 32,000 परिवारों को जोड़ा गया है। यह प्रयास ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक मजबूती और सम्मानजनक भूमिका की ओर अग्रसर कर रहा है।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Nov 12, 2025 04:02:50
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर- झांसी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ताज कंपाउंड नंदनपुरा से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहाँ स्कूटी गाड़ी और बाइक सवार के बीच टक्कर हो गई। टक्कर होने से नाराज बाइक सवार युवक और युवती ने पत्थर से मार-मारकर स्कूटी तोड़ दी। इसको लेकर वहां काफी देर तक हंगामा भी हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वी/ओ.1-युवती के पत्थर मारकर स्कूटी तोड़ने का वहां लोगों ने वीडियो भी बनाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती और युवक स्कूटी को पत्थर से मार रहे हैं और स्कूटी के परखच्चे उड़ गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
0
comment0
Report
G1GULSHAN 1
Nov 12, 2025 04:02:37
Jind, Haryana:हरियाणा मे वोट चोरी को लेकर विनेश फोगाट का बड़ा ब्यान हरियाणा मे ही नहीं पूरे देश मे वोट चोरी से बीजेपी ने सरकार बनाने का काम किया वोट चोरी की बात का न तो मनोहर लाल ठुकरा सकते और न ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव से पहले हरियाणा से बिहार के लिए प्रवाशी बिहारियों को भेजा गया इन बातो का हमें 2 से 3 महीने पहले पता चला था हमने अपनी parti के नेताओं के संज्ञान मे भी मामला पहुंचाया था ये भी वोट चोरी का ही माना जा सकता है पहले फेस चुनाव का डाटा अभी तक चुनाव आयोग ने नहीं जारी किया है बिहार मेअगर वोट चोरी नहीं हुई तो इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी जिस प्रकार से वोट परसेंट बड़ा है इससे ये कहा जा सकता है बदलाव होगा वोट चोरी हुई तो दोबारा फिर राहुल गाँधी सबूतों के आधार पर जनता के सामने बात रखेंगे विधायक विनेश फोगाट ने कहा राहुल गाँधी ने सही मुद्दा उठाया है हरियाणा विधानसभा चुनाव मे 25 लाख वोट चोरी हुवे है मे पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूँ हरियाणा मे वोट चोरी हुवे है पूरे हरियाणा मे बेल्ट पेपर पर कांग्रेस पार्टी चुनाव जीत रही थी उसके बाद उल्टफेयर हुवा है जुलाना विधानसभा के अंदर भी वोटो का उल्टफेयर हुवा हर बूथ को भी हम चेक करेंगे हमें भी शिकायत मिली थी जिस दिन सारे बूथ हमने चेक कर लिए उसके बाद हम भी सबूतों के आधार पर सामने आएंगे बिहार विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले हरियाणा से बिहार के लिए भेजी बूथ पर कॉग्रेस के एजेंटो ने आवाज क्यूँ नहीं उठाई इसका तो हमें भी रहेगा जो एजेंट शहरी है वो गांव के लोगो को नहीं जानता महिलाये घुंघट मे आई वो नहीं पहचान मे आई विधायक विनेश फोगाट आज जुलाना के अंदर जुलाना अनाज मंडी और बाजार मे लोगो की समस्या सुनने आई थी बाईट... विनेश फोगाट कांग्रेस विधायक
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Nov 12, 2025 04:02:19
Thane, Maharashtra:भिवंडी महापालिका में दिसणार 'महिला राज' भिवंडी महापालिकेची आरक्षण सोडत जाहीर ९० जागांपैकी ४५ जागा महिलांसाठी आरक्षित. भिवंडी महानगरपालिकेच्या सार्वत्रिक निवडणूक २०२५ अंतर्गत प्रभाग आरक्षण सोडत संपन्न झाल्या एकूण २३ प्रभागा करिता ९० जागांसाठी आरक्षण सोडत काढण्यात आली. महानगरपालिका आयुक्त अनमोल सागर यांच्या नियंत्रणाखाली ही आरक्षण सोडत संपन्न झाली. या आरक्षण सोडत मध्ये २३ प्रभाग पैकी अनुसूचित जाती ३, अनुसूचित जमाती १, नागरिकांचा मागासवर्गीय प्रवर्ग २४, सर्वसाधारण ६२ असे एकूण ९० त्यापैकी प्रवर्गातील महिलांकरता आरक्षित जागांची संख्या अनुसूचित जाती २, अनुसूचित जमाती एकही नाही, नागरिकांचा मागासवर्ग प्रवर्ग १२ तर सर्वसाधारण ३१ अशा एकूण ४५ जागा महिलांसाठी आरक्षित करण्यात आल्या. याप्रमाणे २३ प्रभागाचे आरक्षण निश्चित करण्यात आले आहे. या यावरून असे दिसून येते की यंदाच्या निवडणुकीत भिवंडी महापालिकेवर महिला राज राहणार त्यामुळे स्पष्ट चित्र दिसून येते.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top