
कटनी जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कटनी जिले के लिए आगामी 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 3 और 4 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा। 1 और 2 अगस्त को भी भारी बारिश का पूर्वानुमान था, लेकिन दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही। पिछले वर्ष कटनी शहर में 417 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जबकि इस वर्ष अब तक 544 मिमी वर्षा हो चुकी है। पिछले साल कटनी जिले में 466 मिमी वर्षा हुई थी, और इस साल 514.9 मिमी बारिश हो चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है।
कटनी में बस और कार की टक्कर में चार लोगों की गई जान
कटनी जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ। पौड़ी मोड के पास एक बस का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही एक कार से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कटनी के नवागत कलेक्टर दिलीप यादव ने किया शहर का औचक निरीक्षण
कटनी जिले के नवागत कलेक्टर दिलीप यादव ने आज शहर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। कलेक्टर के साथ एसडीएम, तहसीलदार और नगर निगम का अमला भी मौजूद था। निरीक्षण में फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड, ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड, घंटा घर रोड, कृषि उपज मंडी और गायत्री नगर अंडर पास शामिल थे। उन्होंने डिवाइडर में पूर्व में लगे पौधों के साथ नए पौधे लगाने का निर्देश दिया।
कटनी की कोतवाली पुलिस ने एक महिला से गांजा किया जब्त
कटनी पुलिस को पेट्रोलिंग के समय गायत्री नगर पुलिया के पास संदिग्ध अवस्था में महिला खड़ी मिली। जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो वो घबरा गई व हड़बड़ाते हुए जवाब भी सही से नहीं दे पाई। जिसके बाद महिला के बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 3 पैकेट मिले। जिन्हें खोलकर देखा गया तो हरी पत्तीदार डंठलयुक्त नशीला मादक पदार्थ बरामद हुआ। जिसका वजन करीब 5 किलो 922 ग्राम पाया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60,000 रु बताई जा रही है। आरोपी महिला के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कटनी जिले के पानउमरिया ओर ढिमरखेडा में बने राहत कैंप पहुंची सांसद
कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के ढिमरखेडा और पान उमरिया में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए। शहडोल सांसद हिमाद्रि सिंह ने बाढ़ राहत केंद्रों का दौरा किया और वहां बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ितों के हाल-चाल पूछे और राहत शिविर में मौजूद परिवारों को कपड़े वितरित किए। सांसद ने बाढ़ राहत कार्यों की स्थिति की समीक्षा की और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।