Back
Nitin Chawre
Katni483501blurImage

कटनी जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना

Nitin ChawreNitin ChawreAug 03, 2024 04:17:53
Katni, Madhya Pradesh:

मौसम विभाग ने कटनी जिले के लिए आगामी 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 3 और 4 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा। 1 और 2 अगस्त को भी भारी बारिश का पूर्वानुमान था, लेकिन दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही। पिछले वर्ष कटनी शहर में 417 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जबकि इस वर्ष अब तक 544 मिमी वर्षा हो चुकी है। पिछले साल कटनी जिले में 466 मिमी वर्षा हुई थी, और इस साल 514.9 मिमी बारिश हो चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है।

0
Report
Katni483501blurImage

कटनी में बस और कार की टक्कर में चार लोगों की गई जान

Nitin ChawreNitin ChawreAug 02, 2024 08:05:42
Katni, Madhya Pradesh:

कटनी जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ। पौड़ी मोड के पास एक बस का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही एक कार से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1
Report
Katni483501blurImage

कटनी के नवागत कलेक्टर दिलीप यादव ने किया शहर का औचक निरीक्षण

Nitin ChawreNitin ChawreJul 30, 2024 08:01:54
Katni, Madhya Pradesh:

कटनी जिले के नवागत कलेक्टर दिलीप यादव ने आज शहर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। कलेक्टर के साथ एसडीएम, तहसीलदार और नगर निगम का अमला भी मौजूद था। निरीक्षण में फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड, ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड, घंटा घर रोड, कृषि उपज मंडी और गायत्री नगर अंडर पास शामिल थे। उन्होंने डिवाइडर में पूर्व में लगे पौधों के साथ नए पौधे लगाने का निर्देश दिया।

1
Report
Katni483501blurImage

कटनी की कोतवाली पुलिस ने एक महिला से गांजा किया जब्त

Nitin ChawreNitin ChawreJul 27, 2024 12:20:49
Katni, Madhya Pradesh:

कटनी पुलिस को पेट्रोलिंग के समय गायत्री नगर पुलिया के पास संदिग्ध अवस्था में महिला खड़ी मिली। जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो वो घबरा गई व हड़बड़ाते हुए जवाब भी सही से नहीं दे पाई। जिसके बाद महिला के बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 3 पैकेट मिले। जिन्हें खोलकर देखा गया तो हरी पत्तीदार डंठलयुक्त नशीला मादक पदार्थ बरामद हुआ। जिसका वजन करीब 5 किलो 922 ग्राम पाया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60,000 रु बताई जा रही है। आरोपी महिला के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

0
Report
Katni483501blurImage

कटनी जिले के पानउमरिया ओर ढिमरखेडा में बने राहत कैंप पहुंची सांसद

Nitin ChawreNitin ChawreJul 27, 2024 12:14:10
Katni, Madhya Pradesh:

कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के ढिमरखेडा और पान उमरिया में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए। शहडोल सांसद हिमाद्रि सिंह ने बाढ़ राहत केंद्रों का दौरा किया और वहां बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ितों के हाल-चाल पूछे और राहत शिविर में मौजूद परिवारों को कपड़े वितरित किए। सांसद ने बाढ़ राहत कार्यों की स्थिति की समीक्षा की और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

0
Report
Katni483501blurImage

कटनी जिले में बारिश का कहर, दीवार गिरी और ट्रांसफार्मर में लगी आग

Nitin ChawreNitin ChawreJul 27, 2024 09:00:36
Katni, Madhya Pradesh:

कटनी जिले की ढिमेरखेड़ा और पानउमरिया में आई भारी बारिश के बाद अब मौसम सामान्य हो गया है। लोगों के घरों में घुसा हुआ पानी निकल गया है लेकिन रुक-रुक कर बारिश जारी है। कल शाम को थोड़ी देर की बारिश में कछार गांव के निचले इलाके में एक घर में पानी भर गया और दीवार गिर गई जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया। वहीं पानउमरिया में एक मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई और वह धू-धू कर जल उठा।

0
Report
Katni483501blurImage

कटनी में बारिश से रेल पटरियां डूबीं साथ ही पॉइंट्समैन दिखा रहे रास्ता

Nitin ChawreNitin ChawreJul 25, 2024 15:20:59
Katni, Madhya Pradesh:

कटनी में लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण इलाकों और जंगल के नदी-नाले उफान पर हैं। इसका असर रेल आवागमन पर भी पड़ रहा है। कटनी-जबलपुर रेल खंड के डुंडी-स्लीमनाबाद के बीच पटरियां पानी में डूब गई हैं। रेल प्रशासन ने एहतियातन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। पॉइंट्समैन ट्रेन के आगे चलकर सुरक्षित मार्ग दिखा रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

0
Report
Katni483501blurImage

कटनी शहर के पॉश कॉलोनी में सड़क में भरा बारिश का पानी, युवकों ने सड़क पर चला दी नाव

Nitin ChawreNitin ChawreJul 24, 2024 11:25:15
Katni, Madhya Pradesh:

कटनी में हो रही बारिश से ग्रामीण इलाकों में पानी भर गया है। जहां सड़क मार्ग का पूरी तरह से संपर्क टूट चुका है। वहीं कटनी शहर के उपनगरीय क्षेत्र माधव नगर के पॉश एरिया कहे जाने वाली समदरिया कॉलोनी में सड़क पर पानी भर गया। जिसके बाद वहीं दो युवकों को घर के टब को नाव बनाकर कॉलोनी में घूमते देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

1
Report
Katni483500blurImage

ढिमरखेड़ा में दतला नदी का जल स्तर बड़ा फसे बच्चे को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

Nitin ChawreNitin ChawreJul 23, 2024 18:04:00
Katni, Madhya Pradesh:

कटनी जिले के ढिमरखेडा क्षेत्र के ग्राम सगमा में हो रही बारिश से दतला नदी उफान में आ गई हैं और चारो तरफ पानी भर गया है खेतो में भी पानी भरा हुआ है तेज लहर चल रही है इन्ही लहरों के बीच में 9 वर्षीय नाबालिग फंस गया था वो अपने खेत में किसी कार्य से गया हुआ था। बच्चे कि पानी में फसे होने की सूचना जैसे प्रशाशन को मिली तुरंत ही एसडीआरएफ टीम को मौके पर भेजा गया मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कुछ ही देर में पानी में फसे हुए बच‌्च‌े को सफल रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।

0
Report
Katni483500blurImage

बजट को लेकर डायरेक्टर बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने दी अपनी प्रतिक्रिया

Nitin ChawreNitin ChawreJul 23, 2024 12:00:50
Katni, Madhya Pradesh:

बजट को लेकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया की ये बजट आने वाले समय के भारत के लिए रोड मैप तैयार किए गया है। आने वाले समय में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बनेगा रोजगार के अवसर खोले जा रहे है और ट्रेनिंग के दौरान स्टायफंड दिया जाएगा। हर एक वर्ग का ध्यान बजट में रखा गया है रोजगार, शिक्षा, मुद्रा लोन, खेती, सौर, ऊर्जा आदि सभी को विशेष रूप से शामिल किया गया है। बजट के जरिए हर एक वर्ग को सतुष्ट करने की कोशिश की गई है।

0
Report
Katni483504blurImage

कटनी में रेलवे स्टेशन पर महिला से 50 हजार की अवैध शराब की गई जब्त

Nitin ChawreNitin ChawreJul 21, 2024 16:42:10
Katni, Madhya Pradesh:

कटनी जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर एक संदिग्ध महिला को पकड़ा। पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर उसे थाने ले जाया गया। वहां उसके बैग और ट्रॉली की तलाशी ली गई, जिसमें से लगभग 50 हजार रुपये मूल्य की महंगी शराब की बोतलें बरामद हुईं। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

0
Report
Katni483501blurImage

कटनी में रेलवे शेड हादसा, मालगाड़ी की बोगी लिफ्टिंग केबल टूटने से गिरी

Nitin ChawreNitin ChawreJul 21, 2024 09:39:27
Katni, Madhya Pradesh:

कटनी के एनकेजे रेलवे साइडिंग के R.O.H शेड में मालगाड़ी की बोगी रिपेयरिंग के दौरान लिफ्टिंग केबल टूट गई, जिससे बोगी ऊपर से गिर गई। नीचे काम कर रहे कर्मचारी बाल-बाल बच गए और घबराहट में भाग गए। रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और D.M.E ने जांच के आदेश दिए। हादसे के बाद अफरातफरी का माहौल रहा लेकिन अधिकारियों की समझाइश के बाद कर्मचारी फिर से काम पर लौट आए।

0
Report
Katni483501blurImage

MP के कटनी में खुले आसमान के नीचे चल रही पाठशाला

Nitin ChawreNitin ChawreJul 20, 2024 06:39:21
Katni, Madhya Pradesh:

कटनी से 6 किमी दूर दलीपुर गांव में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के पुराने भवन के जर्जर होने के कारण, पिछले दो वर्षों से छात्र खुले आसमान के नीचे बरगद के पेड़ की छाया में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। साथ ही नए कक्ष का निर्माण अत्यंत धीमी गति से चल रहा है। वहीं शैक्षणिक सत्र शुरू होने के एक माह बाद भी जिला शिक्षा समिति ने कोई ठोस कार्य योजना नहीं बनाई है।

0
Report