Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nitin Chawre
Katni483501

कटनी जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना

NCNitin ChawreAug 03, 2024 04:17:53
Katni, Madhya Pradesh:

मौसम विभाग ने कटनी जिले के लिए आगामी 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 3 और 4 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा। 1 और 2 अगस्त को भी भारी बारिश का पूर्वानुमान था, लेकिन दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही। पिछले वर्ष कटनी शहर में 417 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जबकि इस वर्ष अब तक 544 मिमी वर्षा हो चुकी है। पिछले साल कटनी जिले में 466 मिमी वर्षा हुई थी, और इस साल 514.9 मिमी बारिश हो चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है।

0
comment0
Report
Katni483501

कटनी में बस और कार की टक्कर में चार लोगों की गई जान

NCNitin ChawreAug 02, 2024 08:05:42
Katni, Madhya Pradesh:

कटनी जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ। पौड़ी मोड के पास एक बस का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही एक कार से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1
comment0
Report
Katni483501

कटनी के नवागत कलेक्टर दिलीप यादव ने किया शहर का औचक निरीक्षण

NCNitin ChawreJul 30, 2024 08:01:54
Katni, Madhya Pradesh:

कटनी जिले के नवागत कलेक्टर दिलीप यादव ने आज शहर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। कलेक्टर के साथ एसडीएम, तहसीलदार और नगर निगम का अमला भी मौजूद था। निरीक्षण में फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड, ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड, घंटा घर रोड, कृषि उपज मंडी और गायत्री नगर अंडर पास शामिल थे। उन्होंने डिवाइडर में पूर्व में लगे पौधों के साथ नए पौधे लगाने का निर्देश दिया।

1
comment0
Report
Katni483501

कटनी की कोतवाली पुलिस ने एक महिला से गांजा किया जब्त

NCNitin ChawreJul 27, 2024 12:20:49
Katni, Madhya Pradesh:

कटनी पुलिस को पेट्रोलिंग के समय गायत्री नगर पुलिया के पास संदिग्ध अवस्था में महिला खड़ी मिली। जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो वो घबरा गई व हड़बड़ाते हुए जवाब भी सही से नहीं दे पाई। जिसके बाद महिला के बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 3 पैकेट मिले। जिन्हें खोलकर देखा गया तो हरी पत्तीदार डंठलयुक्त नशीला मादक पदार्थ बरामद हुआ। जिसका वजन करीब 5 किलो 922 ग्राम पाया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60,000 रु बताई जा रही है। आरोपी महिला के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

0
comment0
Report
Advertisement
Katni483501

कटनी जिले के पानउमरिया ओर ढिमरखेडा में बने राहत कैंप पहुंची सांसद

NCNitin ChawreJul 27, 2024 12:14:10
Katni, Madhya Pradesh:

कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के ढिमरखेडा और पान उमरिया में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए। शहडोल सांसद हिमाद्रि सिंह ने बाढ़ राहत केंद्रों का दौरा किया और वहां बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ितों के हाल-चाल पूछे और राहत शिविर में मौजूद परिवारों को कपड़े वितरित किए। सांसद ने बाढ़ राहत कार्यों की स्थिति की समीक्षा की और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top