Back
झाबुआ से गुजरात तक मजदूरों की भूख और वेतन-PF के बिना शोषण का सच
UCUmesh Chouhan
Nov 16, 2025 10:17:49
Jhabua, Madhya Pradesh
झाबुआ जिले के भोले-भाले आदिवासी मजदूरों की मजबूरी और उनकी पीड़ा एक बार फिर पूरे प्रदेश को हिला देने वाली घटना के रूप में सामने आई है। मंडियों में मजदूरी खत्म, पंचायतों में मनरेगा में काम बंद… ऐसे माहौल में झाबुआ के आदिवासी मजदूर घर में बैठे-ब Bots भूखे मरने की कगार पर पहुँच जाते हैं और यही मजबूरी उन्हें गुजरात जैसे महानगरों में धक्के खाने पर मजबूर कर देती है।
ऐसा ही एक दर्दनाक और तीखा मामला झाबुआ जिले के ग्राम मालखंडवी में सामने आया, जिसने जिले की व्यवस्था पर कई कटु प्रश्न खड़े कर दिए हैं।
वेतन नहीं, PF नहीं… उल्टा नौकरी से निकालने की तैयारी — मजदूरों का फूटा गुस्सा
अहमदाबाद के बेहरमपुरा क्षेत्र में कचरा वाहनों पर काम कर रहे थांदला तहसील के मालखंडवी और आसपास के गांवों के दर्जनों आदिवासी ड्राइवर महीनों से वेतन और PF के इंतजार में थे। इनका आरोप है कि किसी का 3 महीने, किसी का 4 महीने का वेतन नहीं दिया गया। PF का एक रुपया तक नहीं मिला। वादा किया था—“सब मिलेगा, सिर्फ काम करो।” अब ठेकेदार नए ड्राइवर रख रहा था, पुराने को निकालने की तैयारी में था।ड्राइवरों को जब यह पता लगा, तो दर्द और गुस्से में उन्होंने गुजरात से एक साथ 12 कचरा वाहन लेकर सीधे अपने गांव वापस आने का फैसला कर किया।
सुपरवाइजर भी गुजरात से पीछे-पीछे पहुंचा — GPS काटने से चली पकड़
जैसे ही ड्राइवर गाड़ियां लेकर निकल पड़े, वाहनों की GPS लोकेशन गायब हो गई।
बेहरमपुरा के सुपरवाइजर ने बताया “दो गाड़ियों का GPS नहीं चल रहा था। इंक्वायरी की तो पता चला कि सभी गाड़ियां गांव की तरफ जा चुकी हैं। हम गुजरात से सीधे झाबुआ तक आए, तो मालखंडवी में 12 गाड़ियां खड़ी मिलीं।”
सोकड़िया नामक ठेकेदार के अंडर में काम करते थे सभी
ड्राइवरों का कहना है कि वे सोकड़िया नाम के ठेकेदार के अंडर में कचरा वाहन चलाते थे। वहीं गांव पहुँचने वाले सुखराम गरवाल ने बताया मेरे अंडर 35 गाड़ियां काम करती थीं। अब इन सबका करीब 55 लाख रुपए वेतन और PF बन रहा है। मैं गरीब इंसान हूं, ये रकम कहां से दूं? ठेकेदार इनकी पूरी रकम दे, तब गाड़ियां वापस ले जाए। उन्होंने यह भी बताया कि सभी गाड़ियों की चाबियाँ उनके पास रख दी गई हैं, जब तक मजदूरी नहीं मिलेगी वाहन वापस नहीं होंगे।
गांव में सरपंच, पटेल, तड़वी को भी सूचना — पुलिस को भी मामला बताया गया
ड्राइवरों ने गांव पहुँचकर सबसे पहले इस स्थिति की जानकारी सरपंच, तड़वी, पटेल और ग्रामीणों को दी। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई। गांव के लोग भी मजदूरों के साथ खड़े दिखाई दिए।
झाबुआ के आदिवासियों की सबसे बड़ी समस्या — काम नहीं, मजबूरी अधिक
1. मंडी पूरी तरह ठप
पहले मंडी में मजदूरों को भरपूर काम मिलता था। आज स्थिति यह है कि न दुकाने लगती हैं, न मंडी में खरीदी होती है, न मजदूरी मिलती है。
2. पंचायतों में मनरेगा बंद जैसा हाल
मनरेगा सिर्फ कागजों में चल रही है।
गांवों में महीनों से एक भी मजदूरी का काम नहीं खुला।
3. मजबूरी में गुजरात जाना पड़ता है
काम नहीं → भूख
भूख → पलायन
और पलायन → शोषण
गुजरात की कंपनियों में इन्हें, कम वेतन, देर से भुगतान, PF न देना, रात-दिन काम करना, ऊपर से नौकरी से निकालने की धमकी, यह सब इन भोलेभाले लोगों को सहना पड़ता है。
क्यों उठाना पड़ता है इतना बड़ा कदम?
छोटे-छोटे गांवों के भोलेभाले आदिवासी गुजरात जाते हैं सिर्फ पेट पालने के लिए。
लेकिन जब वहां महीनों की मेहनत का पैसा न मिले…, काम से निकालने की धमकी मिले…, वादा करके PF तक न दिया जाए, तो फिर उनके पास कोई रास्ता नहीं बचता।
मालखंडवी के मजदूरों ने भी यही किया—
न्याय न मिला, तो 12 गाड़ियां उठाकर गांव ले आए। अब वे साफ-साफ कह रहे हैं, कि हमारी पगार दो… और गाड़ी ले जाओ!”
गुजरात में प्रताड़ना, झाबुआ में बेरोजगारी — किसकी जिम्मेदारी?
इस घटना ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं, क्या झाबुआ के मजदूर सिर्फ शोषण के लिए पैदा हुए हैं? मंडी, मनरेगा, रोजगार सभी बंद… सरकार किसका भला कर रही है..?आदिवासियों पर गुजरात में बढ़ता अत्याचार किसकी चिंता है? झाबुआ से रोज़गार खत्म करने वाले अधिकारी–जनप्रतिनिधि मौन क्यों हैं?
139
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowNov 16, 2025 11:50:050
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowNov 16, 2025 11:49:5217
Report
RSRanajoy Singha
FollowNov 16, 2025 11:49:1292
Report
84
Report
ADAnup Das
FollowNov 16, 2025 11:49:0125
Report
ADAnup Das
FollowNov 16, 2025 11:48:5077
Report
ATAlok Tripathi
FollowNov 16, 2025 11:48:3017
Report
82
Report
RVRaunak Vyas
FollowNov 16, 2025 11:48:25105
Report
IAImran Ajij
FollowNov 16, 2025 11:48:1486
Report
47
Report
PCPranay Chakraborty
FollowNov 16, 2025 11:47:5755
Report