
MP news- नर्मदापुरम में लापता युवती का शव मिला, आत्महत्या का संदेह
नर्मदापुरम के तवानदी में 3 दिन से लापता 20 वर्षीय युवती का शव मिला है। युवती की पहचान पवारखेड़ा निवासी पूनम धुर्वे के रूप में हुई है। युवती 6 जून से घर से लापता थी, और 7 जून को उसकी गुमशुदगी माखननगर थाने में दर्ज की गई। पुलिस और परिजन लगातार उसकी तलाश में जुटे रहे। रात में तलाशी के दौरान बागड़ा गांव से 2 किमी दूर डैम रोड पर जंगल में उसकी स्कूटी लावारिश हालत में मिली। साइड में नदी होने के कारण पुलिस ने एसटीआर अमले के साथ नदी में सर्चिंग शुरू की। उसका शव तवा नदी में मिला। मछुआरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। माखननगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या का मान लिया है। जानकारी के अनुसार, पिंकी धुर्वे कॉलेज की छात्रा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|