Hoshangabad - बाघ के हमले से चौकीदार घायल, साथी ने बचाई जान
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई में लगदा कैंप में बुधवार रात को एक बाघ ने फॉरेस्ट चौकीदार पर हमला कर दिया। इस हमले में चौकीदार के कंधे पर गंभीर चोट आई। साथी चौकीदार ने अपनी जान को जोखिम में डालकर उसे बचाया। यह घटना बुधवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। रात 8 बजे चौकीदार बृजेंद्र तेकाम और रामदास इवने ड्यूटी पर थे, तभी अचानक एक बाघ कैंप के अंदर घुस आया और बृजेंद्र पर झपट पड़ा। बृजेंद्र की चीख सुनकर रामदास बाहर आया और किसी तरह बाघ को भगाकर अपने साथी की जान बचाई। सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद घायल चौकीदार को मढ़ई लाया गया और फिर सोहागपुर अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया गया, जहाँ घायल का त्वरित उपचार किया गया। गुरुवार सुबह घायल को जिला अस्पताल भेजा गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|