गुना में मातृशक्ति गुना द्वारा अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भारत विकास परिषद अहिल्या शाखा ने एक लघु नाटिका के माध्यम से अहिल्या बाई के सामाजिक, आर्थिक और न्याय से जुड़े कार्यों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती आशा किरण कौर (अभिभाषक) और विशिष्ट अतिथि श्रीमती निवेदिता शर्मा मौजूद रहीं। साथ ही श्री गिरिराज अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष तुलसीदास दुबे और प्रांतीय संयोजक श्री आनंद कृष्णानी भी शामिल हुए।
नाटिका का लेखन और निर्देशन डॉ. आभा दहीभाते ने किया, जबकि मंच संचालन शाखा अध्यक्ष श्रीमती इंदु सोनी ने किया। नाटिका में शाखा सचिव समेत अन्य सदस्यों ने अभिनय किया।