Back
RANDHIR CHANDEL
Guna473001blurImage

गुना में "मैं हूं अभिमन्यु" अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELOct 05, 2024 15:40:47
Guna, Madhya Pradesh:

गुना में "मैं हूं अभिमन्यु" अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने जिले में थाना स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। सभी थाना प्रभारियों और स्टाफ ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थानों, स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए बताया कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए समाज को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है।

0
Report
Guna473001blurImage

गांधी जयंती पर मानव उत्थान सेवा समिति का स्वच्छता अभियान, स्वतंत्रता पार्क में जागरूकता बढ़ाई

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELOct 02, 2024 11:28:53
Guna, Madhya Pradesh:

गांधी जयंती के अवसर पर मानव उत्थान सेवा समिति ने सदगुरु देव सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से स्वतंत्रता पार्क में सफाई अभियान आयोजित किया। समिति के सदस्यों ने महात्मा गिरधारी नंद जी और रघुवीर सिंह यादव के मार्गदर्शन में स्वच्छता के महत्व को बताया और समाज को स्वच्छ बनाने का आह्वान किया। इस आयोजन में सभी ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और लोगों से अपने घरों की सफाई करने की अपील की।

0
Report
Guna473001blurImage

गुना में रामलीला के पांचवे दिन राम विवाह का भव्य मंचन

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELOct 02, 2024 10:55:31
Guna, Madhya Pradesh:

गुना की पुरानी गल्ला मंडी में सार्वजनिक श्रीरामलीला एवं दशहरा पर्व समिति के तत्वाधान में रामलीला के पांचवे दिन राम विवाह की लीला का भव्य मंचन किया गया। इस अवसर पर मंगल साज सजाकर रनिवास की स्त्रियां और सखियाँ शामिल हुईं। मुनि ध्यान छोड़कर सुमधुर गान और नागाड़ों की ध्वनि में मग्न हो गए। गुरुओं द्वारा गौरी-गणेश की पूजा के बाद वेद की रीति से राम-सीता का विवाह सम्पन्न हुआ। राजा जनक और महारानी सुनैना ने प्रेम से राम के चरण धोए, और पूरे मिथिलापुरी में जय ध्वनि और संगीत की गूंज सुनाई दी।

0
Report
Guna473001blurImage

गुना में भाजपा ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि दी

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELOct 02, 2024 10:43:27
Guna, Madhya Pradesh:

गुना में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार और वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बापू पार्क और शास्त्री पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि यह आयोजन सेवा पखवाड़ा के तहत किया गया। इस वर्ष गांधी जी की 154वीं जयंती मनाई जा रही है, जिनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था।

0
Report
Guna473001blurImage

पीएम मोदी के जीवन पर भाजपा जिला मुख्यालय में लगी प्रदर्शनी

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELOct 01, 2024 11:39:32
Guna, Madhya Pradesh:

गुना में PM नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे हैं। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि सोमवार को भाजपा जिला मुख्यालय गुना में नगर पालिका के बाहर PM मोदी की जीवनी व उनके शासनकाल में किए गए विकासकार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई। उन्होंने कहा कि PM मोदी ने आपदा को अवसर में बदलने के लिए आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया।

0
Report
Guna473001blurImage

चाचौड़ा में भारी बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद, विधायक ने मुआवजे की मांग की

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELOct 01, 2024 01:37:35
Guna, Madhya Pradesh:

गुना जिले के चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि और जलभराव के कारण किसानों की खड़ी और कटी खरीफ फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। इस पर चाचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची ने मुख्यमंत्री और जिलाधीश गुना को पत्र लिखकर विशेष सर्वे के जरिए किसानों को उचित मुआवजा और बीमा राशि जल्द से जल्द देने की मांग की है। जटेरी के किसान चैनसिंह गुर्जर सहित अन्य किसानों ने बताया कि पिछले चार दिनों से लगातार बारिश के कारण खेतों में जलजमाव की स्थिति बन गई है।

0
Report
Guna473001blurImage

गुना के रेल यात्रियों ने सुनील आचार्य को दी समस्याओं का ज्ञापन

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSept 30, 2024 01:48:44
Guna, Madhya Pradesh:

गुना के रेल यात्रियों ने विधायक सुनील आचार्य को अपनी परेशानियों को लेकर ज्ञापन सौंपा। यात्रियों का कहना था कि गुना आने के लिए रात 7:20 के बाद सुबह 6:30 तक कोई ट्रेन नहीं होने से उन्हें रातभर लगभग 10-11 घंटे बीना स्टेशन पर रुकना पड़ता है, जिससे उनका समय और धन अनावश्यक खर्च होता है। यात्रियों ने यह भी कहा कि गुना से शाढोरा, अशोकनगर, पिपरई, मुंगावली और बीना जाने के लिए अपरांह 5:50 के बाद रात 3:15 तक कोई ट्रेन नहीं है जिससे उन्हें बहुत परेशानी होती है।

0
Report
Guna473001blurImage

सेवा भारती अन्नपूर्णा भोजनालय सिविल हॉस्पिटल गुना में रक्त परीक्षण शिविर का किया आयोजन

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSept 29, 2024 11:18:37
Guna, Madhya Pradesh:

विश्व हृदय दिवस पर वरिष्ठ नागरिक परिसंघ जिला गुना के सौजन्य से आज सेवा भारती अन्नपूर्णा भोजनालय सिविल हॉस्पिटल गुना में रक्त परीक्षण शिविर अध्यक्ष बृजेश कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में शुभारंभ किया गया। इसमें "लाल "पैथोलॉजी नयापुरा गुना एवं साइंस पैथोलॉजी गुना द्वारा निशुल्क रक्त परीक्षण किया गया। रक्त परीक्षण में हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर एवं कोलेस्ट्रॉल की जांच के सेम्पल लिए गए। डॉ .पी.बुनकर अध्यक्ष आरोग्य भारती जिला गुना द्वारा उपस्थित जनों को बताया बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है।

0
Report
Guna473001blurImage

गुना में राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSept 29, 2024 03:45:03
Guna, Madhya Pradesh:

68वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ गुना के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 28 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 के बीच हुआ। मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन और वंदना के साथ हुई, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसौदिया ने स्वागत भाषण दिया। ग्वालियर संभाग के कप्तान ने खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। इस अवसर पर MLB कन्या विद्यालय और शासकीय कन्या विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।

0
Report
Guna473001blurImage

मध्यप्रदेश के 94000 सरकारी स्कूलो को बंद करने के खिलाफ AIDSO ने किया छात्र प्रदर्शन

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSept 24, 2024 09:15:22
Guna, Madhya Pradesh:

गुना के जयस्तंभ चौराहे पर AIDSO द्वारा 94000 सरकारी स्कूल बंद करने की नीति के खिलाफ छात्र प्रदर्शन किया गया। जिला उपाध्यक्ष शानू भिलाला ने कहा कि आजादी के 76 साल बाद शिक्षा की जर्जर हालत समाज की रीढ़ तोड़ देगी। उन्होंने हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि सरकार शिक्षा को संकुचित कर रही है। उनका कहना है कि हमारे क्षेत्र में 21000 स्कूल हैं, जहां केवल एक शिक्षक है। अब सवाल उठता है, बच्चे अगर स्कूल जाएं तो उन्हें कौन पढ़ाएगा। शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर बनाने की जरूरत है।

0
Report
Guna473001blurImage

बैंक मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जान, परिजनों ने की CBI जांच की मांग

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSept 23, 2024 11:17:03
Guna, Madhya Pradesh:

सहकारिता बैंक के मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में जान जाने के मामले में परिजनों ने मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की मांग की है। मनोज बुधवार शाम को चांचौड़ा से मधुसूदनगढ़ जा रहे थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे। गुरुवार सुबह उनकी कार भैंसुआ नदी में मिली, जिसमें से उनका शव बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना का मामला लग रहा था, लेकिन परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। रविवार को मधुसूदनगढ़ थाने में ज्ञापन सौंपा गया और आज परिजन जिला मुख्यालय पहुंचे हैं। वे उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं।

0
Report
Guna473001blurImage

गुना रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान और जन जागरुकता का आयोजन

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSept 23, 2024 08:48:20
Guna, Madhya Pradesh:

गुना रेलवे स्टेशन पर भारत स्काउट गाइड जिला आयुक्त के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़े के तहत जन जागरुकता हेतु नुक्कड़ नाटक और स्वच्छता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिला कोडिनेटर प्रताप नारायण मिश्र के नेतृत्व में यात्रियों को जलवायु परिवर्तन और स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। स्काउट गाइड के बच्चों ने रद्दी कागज से बने पैकेट वितरित किए और पॉलिथीन के उपयोग से बचने के लिए अपील की। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण में जन सहयोग प्राप्त करना था।

0
Report
Guna473001blurImage

सेवा भारती ने सुपोषण भारत सप्ताह का आयोजन, प्रतियोगिता और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSept 22, 2024 08:51:25
Guna, Madhya Pradesh:

सेवा भारती गुना द्वारा 16 से 22 सितंबर तक सुपोषण भारत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान जैन मिलन के सहयोग से बूढ़े बाला जी स्कूल में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही, शिशु मंदिर गोशाला स्कूल में विद्यार्थियों के लिए आंख, दांत और रक्त जांच हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

0
Report
Guna473001blurImage

सेन समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, प्राचीन सेन महाराज मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSept 22, 2024 08:30:41
Guna, Madhya Pradesh:

बजरंगगढ़ के प्राचीन सेन महाराज मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सेन समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल सेन ने बताया कि मंदिर खंडहर में बदल गया है और शासन-प्रशासन से इसके संरक्षण की मांग की गई है। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री विष्णु सेन, हरिपुर की प्रदेश महिला कार्यकारी अध्यक्ष सीमा जागीरदार, जिला अध्यक्ष दिलीप सेन और अन्य सदस्यों ने ज्ञापन सौंपने में भाग लिया। सभी ने मिलकर मंदिर के पहले जैसा स्वरूप लौटाने की अपील की।

0
Report
Guna473001blurImage

गुना में NSS इकाई द्वारा स्वच्छता रैली और सिंगल यूज प्लास्टिक कलेक्शन का आयोजन

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSept 19, 2024 19:42:35
Guna, Madhya Pradesh:

गुना के शासकीय महाविद्यालय आरोन में (NSS) इकाई ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता रैली और सिंगल यूज प्लास्टिक कलेक्शन का मेगा इवेंट आयोजित किया। महाविद्यालय प्राचार्य सुश्री महाविद्यालय उपाध्याय और जिला संगठक हिन्दू सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। रैली आरोन नगर के विभिन्न चौराहों से होते हुए बस स्टॉप तक गई, जहां विद्यार्थियों और अधिकारियों ने स्वच्छता का संदेश फैलाया और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

0
Report
Guna473001blurImage

गुना भाजपा संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 को सर्वव्यापी बनाने हेतु जिले भर में सदस्यता अभियान जारी

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSept 19, 2024 14:46:22
Guna, Madhya Pradesh:

गुना जिले में भाजपा संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 के तहत बुधवार को 1 लाख 11 हजार नए सदस्य बनाए गए। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने यह सफलता कार्यकर्ताओं की मेहनत को श्रेय देते हुए बधाई दी। उन्होंने आगामी लक्ष्य के रूप में 2 लाख 73 हजार सदस्यों का आंकड़ा पार करने की उम्मीद जताई।

0
Report
Guna473001blurImage

भाजपा के सदस्यता काउंटर पर महिलाओं की लगी भीड़

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSept 13, 2024 13:45:00
Guna, Madhya Pradesh:

गुना में भाजपा का सदस्यता अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। शुक्रवार को पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने बूढ़े बालाजी क्षेत्र में सदस्यता स्टाल लगाया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने सदस्यता ली और भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने खुद सदस्यों को जोड़ा। 20 कार्यकर्ताओं की टीम भी कम पड़ गई। महिलाओं में सदस्य बनने की होड़ और उत्साह देखने लायक था। जिले के सभी 1092 बूथों पर यह अभियान जारी है।

0
Report
Guna473001blurImage

नगर पालिका उप चुनाव में रमेश भील की जीत पर भाजपा ने मनाया जश्न

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSept 13, 2024 10:32:15
Guna, Madhya Pradesh:

गुना नगर पालिका गुना के उप चुनाव में वार्ड क्रमांक 30 से भाजपा प्रत्यासी रमेश भील की 379 मतों से हुई इतिहासिक जीत। मिडिया प्रभारी विकास जैन ने बताया की वार्ड 30 के उप चुनाव में 1876 लोगों ने मतदान किया, जिसमें से 1116 मत भाजपा प्रत्यासी रमेश भील को मिले तो वही 737 मत निर्दलीय प्रत्यासी हेमलता सितारा को मिले और 23 लोगों ने नोटा को पसंद किया। और 379 बोट से भाजपा की जीत हुई ।

0
Report
Guna473001blurImage

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सीएम के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSept 12, 2024 11:06:00
Guna, Madhya Pradesh:

मध्यप्रदेश के माननीय प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर जिया फातिमा को मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ गुना जिला इकाई द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा, संभागीय उपाध्यक्ष विकास दीक्षित, संभागीय सचिव रीतेश राजपूत के नेतृत्व में स्वास्थ्य बीमा की बड़ी हुई प्रीमियम राशि तथा उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर शून्य करने एवं बीमा की अंतिम तिथि 20 सितंबर को बढ़ाकर 30 सितंबर करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।

0
Report
Guna473001blurImage

नानाखेड़ी में तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, चालक की गई जान

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSept 11, 2024 14:02:14
Guna, Madhya Pradesh:

नानाखेड़ी मंडी पुलिया के पास एक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की जान चली गई। अमन पुत्र हरी सिंह तड़के म्याना से शहर की ओर कार से आ रहा था। नानाखेड़ी पुलिया के पास उसकी तेज रफ्तार कार आगे चल रहे एक ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चालक अमन की मौके पर ही जान चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे युवक को निकालकर जिला अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Guna473001blurImage

इंदौर में छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपियों का निकाला गया जुलूस, 6 गिरफ्तार

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSept 11, 2024 07:08:55
Guna, Madhya Pradesh:

इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी में एक छात्रा और उसके साथियों के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता का मामला सामने आया। घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। गुना के रहने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों का जुलूस निकाला गया और उन्हें माफी मांगते हुए देखा गया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

0
Report
Guna473001blurImage

जिले के 1092 बूथ केंद्रों के घर-घर पहुंच कार्यकर्ता बना रहे है भाजपा के सदस्य

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSept 10, 2024 13:31:13
Guna, Madhya Pradesh:

गुना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत और समृद्ध भारत बनाने के उद्देश से भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 को सर्वव्यापी बनाने हेतु भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार के निर्देशन में जिले के सभी 1092 बूथों पर सदस्यता अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर वरिष्ठ लोगों के साथ साथ गणमान्य जनों को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।

0
Report
Guna473001blurImage

गुना में युवक की नदी में डूबने से गई जान, परिजनों ने किया चक्काजाम

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSept 09, 2024 11:13:03
Guna, Madhya Pradesh:

गुना के रुठियाई में चोपट नदी में डूबने से युवक की जान चली गई। परिजनों ने युवक के साथियों पर जान लेने का आरोप लगाते हुए हाइवे बायपास पर शव रखकर चक्काजाम किया। उनका कहना है कि साथी लौट आए, लेकिन सूचना नहीं दी। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस बल तैनात किया गया। एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

0
Report
Guna473001blurImage

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार ने युवाओं को ऑनलाइन सदस्यता दिलाई

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSept 08, 2024 09:02:17
Guna, Madhya Pradesh:

गुना में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान 2024 जारी है। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने रविवार को घोषीपुरा में सदस्यता स्टाल पर पहुंचकर युवाओं से संवाद किया और उन्हें 8800002024 पर मिस्ड कॉल कर भाजपा की नवीन सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी गोपाल आर्चाय भी मौजूद रहे। भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत जिले के सभी 1092 बूथों पर स्टाल लगाकर लोगों को सदस्यता दी जा रही है।

0
Report
Guna473001blurImage

गुना में भाजपा सदस्यता अभियान 2024 का जोरदार आगाज

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSept 07, 2024 01:47:47
Guna, Madhya Pradesh:

गुना जिले में भारतीय जनता पार्टी का संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 शुरू हो गया है। सोमवार से शुरू हुए इस अभियान के तहत जिले के सभी 1092 बूथों पर सदस्यता अभियान जारी है। नगर में अलग-अलग स्थानों पर स्टाल लगाकर लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया जा रहा है। शुक्रवार को इसी अभियान के तहत पूर्व राज्य मंत्री गोपीलाल जाटव को भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने सरस्वती शिशु मंदिर के बाहर लगे स्टाल पर भाजपा की सदस्यता दिलाई। 

0
Report
Guna473001blurImage

गुना में LIC ने स्थापना की 68वीं वर्षगांठ पर बीमा सप्ताह का आयोजन

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSept 05, 2024 05:46:33
Guna, Madhya Pradesh:

गुना में भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपनी 68वीं स्थापना वर्षगांठ के अवसर पर बीमा सप्ताह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत बड़े हर्ष और उल्लास के साथ की गई। मुख्य अतिथि प्रो. सतीश चतुर्वेदी और जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री एच.के. मीना ने इस अवसर पर भाग लिया। बीमा सप्ताह के तहत, LIC शाखा गुना ने स्कूल के छात्रों के लिए एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें सफल छात्रों को शाखा प्रबंधक ज्ञानेन्द्र सिंह भादौरिया और सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप फालके द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।

0
Report