Back
RANDHIR CHANDEL
Guna473001blurImage

भाजपा के सदस्यता काउंटर पर महिलाओं की लगी भीड़

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSep 13, 2024 13:45:00
Guna, Madhya Pradesh:

गुना में भाजपा का सदस्यता अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। शुक्रवार को पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने बूढ़े बालाजी क्षेत्र में सदस्यता स्टाल लगाया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने सदस्यता ली और भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने खुद सदस्यों को जोड़ा। 20 कार्यकर्ताओं की टीम भी कम पड़ गई। महिलाओं में सदस्य बनने की होड़ और उत्साह देखने लायक था। जिले के सभी 1092 बूथों पर यह अभियान जारी है।

0
Report
Guna473001blurImage

नगर पालिका उप चुनाव में रमेश भील की जीत पर भाजपा ने मनाया जश्न

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSep 13, 2024 10:32:15
Guna, Madhya Pradesh:

गुना नगर पालिका गुना के उप चुनाव में वार्ड क्रमांक 30 से भाजपा प्रत्यासी रमेश भील की 379 मतों से हुई इतिहासिक जीत। मिडिया प्रभारी विकास जैन ने बताया की वार्ड 30 के उप चुनाव में 1876 लोगों ने मतदान किया, जिसमें से 1116 मत भाजपा प्रत्यासी रमेश भील को मिले तो वही 737 मत निर्दलीय प्रत्यासी हेमलता सितारा को मिले और 23 लोगों ने नोटा को पसंद किया। और 379 बोट से भाजपा की जीत हुई ।

0
Report
Guna473001blurImage

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सीएम के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSep 12, 2024 11:06:00
Guna, Madhya Pradesh:

मध्यप्रदेश के माननीय प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर जिया फातिमा को मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ गुना जिला इकाई द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा, संभागीय उपाध्यक्ष विकास दीक्षित, संभागीय सचिव रीतेश राजपूत के नेतृत्व में स्वास्थ्य बीमा की बड़ी हुई प्रीमियम राशि तथा उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर शून्य करने एवं बीमा की अंतिम तिथि 20 सितंबर को बढ़ाकर 30 सितंबर करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।

0
Report
Guna473001blurImage

नानाखेड़ी में तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, चालक की गई जान

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSep 11, 2024 14:02:14
Guna, Madhya Pradesh:

नानाखेड़ी मंडी पुलिया के पास एक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की जान चली गई। अमन पुत्र हरी सिंह तड़के म्याना से शहर की ओर कार से आ रहा था। नानाखेड़ी पुलिया के पास उसकी तेज रफ्तार कार आगे चल रहे एक ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चालक अमन की मौके पर ही जान चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे युवक को निकालकर जिला अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Guna473001blurImage

इंदौर में छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपियों का निकाला गया जुलूस, 6 गिरफ्तार

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSep 11, 2024 07:08:55
Guna, Madhya Pradesh:

इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी में एक छात्रा और उसके साथियों के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता का मामला सामने आया। घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। गुना के रहने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों का जुलूस निकाला गया और उन्हें माफी मांगते हुए देखा गया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

0
Report
Guna473001blurImage

जिले के 1092 बूथ केंद्रों के घर-घर पहुंच कार्यकर्ता बना रहे है भाजपा के सदस्य

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSep 10, 2024 13:31:13
Guna, Madhya Pradesh:

गुना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत और समृद्ध भारत बनाने के उद्देश से भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 को सर्वव्यापी बनाने हेतु भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार के निर्देशन में जिले के सभी 1092 बूथों पर सदस्यता अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर वरिष्ठ लोगों के साथ साथ गणमान्य जनों को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।

0
Report
Guna473001blurImage

गुना में युवक की नदी में डूबने से गई जान, परिजनों ने किया चक्काजाम

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSep 09, 2024 11:13:03
Guna, Madhya Pradesh:

गुना के रुठियाई में चोपट नदी में डूबने से युवक की जान चली गई। परिजनों ने युवक के साथियों पर जान लेने का आरोप लगाते हुए हाइवे बायपास पर शव रखकर चक्काजाम किया। उनका कहना है कि साथी लौट आए, लेकिन सूचना नहीं दी। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस बल तैनात किया गया। एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

0
Report
Guna473001blurImage

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार ने युवाओं को ऑनलाइन सदस्यता दिलाई

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSep 08, 2024 09:02:17
Guna, Madhya Pradesh:

गुना में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान 2024 जारी है। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने रविवार को घोषीपुरा में सदस्यता स्टाल पर पहुंचकर युवाओं से संवाद किया और उन्हें 8800002024 पर मिस्ड कॉल कर भाजपा की नवीन सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी गोपाल आर्चाय भी मौजूद रहे। भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत जिले के सभी 1092 बूथों पर स्टाल लगाकर लोगों को सदस्यता दी जा रही है।

0
Report
Guna473001blurImage

गुना में भाजपा सदस्यता अभियान 2024 का जोरदार आगाज

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSep 07, 2024 01:47:47
Guna, Madhya Pradesh:

गुना जिले में भारतीय जनता पार्टी का संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 शुरू हो गया है। सोमवार से शुरू हुए इस अभियान के तहत जिले के सभी 1092 बूथों पर सदस्यता अभियान जारी है। नगर में अलग-अलग स्थानों पर स्टाल लगाकर लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया जा रहा है। शुक्रवार को इसी अभियान के तहत पूर्व राज्य मंत्री गोपीलाल जाटव को भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने सरस्वती शिशु मंदिर के बाहर लगे स्टाल पर भाजपा की सदस्यता दिलाई। 

0
Report
Guna473001blurImage

गुना में LIC ने स्थापना की 68वीं वर्षगांठ पर बीमा सप्ताह का आयोजन

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSep 05, 2024 05:46:33
Guna, Madhya Pradesh:

गुना में भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपनी 68वीं स्थापना वर्षगांठ के अवसर पर बीमा सप्ताह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत बड़े हर्ष और उल्लास के साथ की गई। मुख्य अतिथि प्रो. सतीश चतुर्वेदी और जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री एच.के. मीना ने इस अवसर पर भाग लिया। बीमा सप्ताह के तहत, LIC शाखा गुना ने स्कूल के छात्रों के लिए एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें सफल छात्रों को शाखा प्रबंधक ज्ञानेन्द्र सिंह भादौरिया और सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप फालके द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।

0
Report
Guna473001blurImage

गुना में भगवान लव-कुश जयंती पर धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSep 02, 2024 09:13:03
Guna, Madhya Pradesh:

गुना में कुशवाह समाज ने भगवान लव-कुश की जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा आयोजित की गई जिसमें लव-कुश की झांकी मुख्य आकर्षण रही। शोभायात्रा कोल्हुपुरा शनि मंदिर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई वहीं समाप्त हुई। इस दौरान डीजे और गाजे-बाजे के साथ बेटियां घोड़े पर सवार होकर धर्म पताकाएं फहरा रही थीं जबकि अन्य समाजजनों ने पीछे-पीछे चलकर शोभायात्रा का हिस्सा बने। शहर भर में शोभायात्रा का स्वागत किया गया और कुशवाह समाज के लोग इसमें बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए।

0
Report
Guna473001blurImage

गुना में रोटरी नि:शुल्क नेत्र शिविर में 115 रोगियों की जांच

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELSep 01, 2024 12:20:38
Guna, Madhya Pradesh:

गुना में रविवार को रोटरी क्लब और सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर द्वारा नि:शुल्क नेत्र, शुगर व बीपी जांच शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी भवन में आयोजित इस शिविर में सदगुरु संकल्प नेत्र चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉ. अनिल पटेल और उनकी टीम ने 115 से अधिक रोगियों का परीक्षण किया। शिविर संयोजक विकास जैन नखराली ने बताया कि 58 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिह्नित कर सदगुरु संकल्प नेत्र चिकित्सालय लटेरी भेजा गया। यह शिविर जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति के अंतर्गत आयोजित किया गया।

0
Report
Guna473001blurImage

गुना जिला अस्पताल में साफ-सफाई अभियान, नागरिकों ने श्रमदान में दिखाई सहभागिता

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELAug 31, 2024 17:24:52
Guna, Madhya Pradesh:

गुना जिला प्रशासन की पहल पर आज जिला चिकित्सालय गुना में साफ-सफाई अभियान के तहत श्रमदान किया गया। प्रशासन ने नागरिकों से खिड़कियों और रैलिंग की रंगाई-पुताई में सहयोग की अपील की थी, जिसका शहर के नागरिकों ने पूरे उत्साह के साथ समर्थन किया। ट्रामा सेंटर में खिड़कियों और रैलिंग की पेंटिंग में शहर के नागरिकों, अनुविभागीय अधिकारी शिवानी पांडे, डिप्टी कलेक्टर जिया फातिमा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया। अस्पताल की नर्स ने भी स्वप्रेरणा से पेंटिंग में हिस्सा लिया जिसकी सराहना की गई।

0
Report
Guna473001blurImage

गुना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रदर्शन

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELAug 31, 2024 16:20:48
Guna, Madhya Pradesh:

गुना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव मनोहर मिरोठा ने बताया कि राज्यव्यापी आंदोलन के तहत जिले की पार्टी ने जज्जी बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया। मिरोठा ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में रेल सेवाएं बहुत पिछड़ी हुई हैं और कई जिले रेल सेवा से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि चल रही ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेनों में बदलकर उनका किराया चार गुना बढ़ा दिया गया है, जिससे आम लोगों की पहुंच से रेल यात्रा दूर हो गई है। 

0
Report
Guna473001blurImage

गुना में मेजर ध्यानचंद की 119वीं जयंती पर मैत्री मैच का आयोजन

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELAug 31, 2024 06:23:11
Guna, Madhya Pradesh:

गुना में 'हॉकी के जादूगर' मेजर ध्यानचंद की 119वीं जयंती 29 अगस्त 2024 को संजय गांधी हॉकी स्टेडियम में एक मैत्री मैच खेलकर मनाई गई। इस अवसर पर अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मैच के पहले, नगरवासियों और खिलाड़ियों ने मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग की। मंच पर उपस्थित अतिथियों ने जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों से परिचय लेकर मैच का शुभारंभ किया। मैच के बाद विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

0
Report
Guna473001blurImage

गुना में अडानी समूह 3500 करोड़ का निवेश करेगा

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELAug 29, 2024 06:14:47
Guna, Madhya Pradesh:

गुना और शिवपुरी में अडानी समूह द्वारा 3500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिसमें गुना जिले में 1000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इस घोषणा पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद ज्ञापित किया। ग्वालियर इंडस्ट्री समिट में अडानी समूह के प्रतिनिधियों ने गुना लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए एक बड़ी योजना की घोषणा की।

0
Report
Guna473001blurImage

आरोन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पेट्रोल पंप लूट के मुख्य आरोपी गिरफ्तार

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELAug 29, 2024 04:44:21
Guna, Madhya Pradesh:

आरोन थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप संचालक से 7 लाख की लूट और गल्ला व्यापारी से 17 लाख रुपये लूट के असफल प्रयास के मामले में पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने इन सनसनीखेज घटनाओं के सूत्रधार दो मुख्य कुख्यात आरोपियों सहित तीन को गिरफ्तार कर करीब 5 लाख रुपये का माल बरामद किया है। बरामद सामान में लूट के 1,00,500 रुपये, 3 मोटरसाइकिलें और 315 बोर का एक कट्टा मय जिंदा राउंड शामिल है।

0
Report
Guna473001blurImage

गुना में विधायक जयवर्धन सिंह का चोर गिरोह के खिलाफ प्रदर्शन

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELAug 27, 2024 16:28:14
Guna, Madhya Pradesh:

गुना जिले के राघौगढ़ शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हथियारबंद चोर गिरोह की सक्रियता, मादक पदार्थों का कारोबार और जुए-सट्टे के खिलाफ विधायक जयवर्धन सिंह ने आम नागरिकों के साथ एसबीआई शाखा राघौगढ़ के सामने प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। विधायक ने बताया कि क्षेत्र में अपराधी बेखौफ हैं और हाल ही में बरखेड़ी, साडा, और विजयपुर में चोरियों की घटनाएं हुई। ये अपराधी पारदी समुदाय से हैं और नर्सरी की बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण कर चुके। लोग रात में हाथों में लाठियां लेकर अपनी सुरक्षा कर रहे।

0
Report
Guna473001blurImage

गुना के रुठियाई जंक्शन पर गंदगी से परेशान यात्री, स्थानीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELAug 27, 2024 09:05:09
Guna, Madhya Pradesh:

गुना के सुनील आचार्य ने बताया कि रुठियाई जंक्शन स्टेशन पर यात्री भारी गंदगी में बैठने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय अधिकारियों की मनमानी के कारण स्टेशन पर पिछले कई महीनों का कचरा जमा होकर सड़ रहा है जिससे बदबू आ रही है और मवेशी स्टेशन पर घूम रहे हैं। एनएफएल और गेल जैसे बड़े उद्योग संस्थान स्टेशन की सुविधाओं के लिए डोनेशन देते हैं लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। आचार्य ने इस मुद्दे को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाया है।

0
Report
Guna473001blurImage

गुना में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELAug 27, 2024 08:46:36
Guna, Madhya Pradesh:

गुना के हनुमंता धाम में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण के बालस्वरूप की सुंदर झांकी सजाई गई जिसके बाद आरती और पूजन किया गया। इसके बाद प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण के भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसमें सभी भक्त झूमते और गाते हुए कृष्ण जन्मोत्सव में मग्न हो गए। हजारों भक्तों ने इस उत्सव में शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित किया।

0
Report
Guna473001blurImage

गुना के सानई गांव में बुनियादी सुविधाओं का संकट

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELAug 27, 2024 04:05:23
Guna, Madhya Pradesh:

गुना जिले के कुंभराज तहसील के सानई गांव में बुनियादी सुविधाओं का घातक संकट बना हुआ है। आजादी के 78 साल बाद भी गांव के लोग विकास की बाट जोह रहे हैं। गांव में शव यात्रा के लिए कीचड़ भरे रास्तों से गुजरना पड़ता है और श्मशान घाट तक सड़क न होने के कारण बरसात के दौरान ग्रामीण परेशान होते हैं। प्रशासन और शासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

0
Report
Guna473001blurImage

गुना में कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELAug 27, 2024 02:53:57
Guna, Madhya Pradesh:

गुना में भारतीय जनता पार्टी के पितृपुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार सहित अन्य नेताओं ने ठाकरे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। सिकरवार ने कहा कि ठाकरे जी का व्यक्तित्व करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने सभी से ठाकरे जी के सहज और सरल व्यक्तित्व से सीख लेने का आह्वान किया। भाजपा नगर मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

0
Report
Guna473001blurImage

बीनागंज के 150 साल पुराने श्री राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी की धूम

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELAug 26, 2024 09:34:22
Guna, Madhya Pradesh:

गुना के चाचौड़ा तहसील के बीनागंज में स्थित 150 साल पुराने श्री राधा कृष्ण मंदिर में इस साल भी जन्माष्टमी की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। पूरे देश की तरह यहां भी कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।

1
Report
Guna473001blurImage

गुना में लोधा लोधी समाज ने अवंतीबाई का जन्मदिन वाहन रैली और समारोह के साथ मनाया

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELAug 25, 2024 15:43:08
Guna, Madhya Pradesh:

गुना में लोधा लोधी समाज ने अमर शहीद और 1857 की स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधा का 193वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया। समाज ने एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया, जो हनुमान टेकरी से शुरू होकर बूढ़े बालाजी हनुमानता मंदिर, ख्यावदा चौरहा, भगतसिंह चौरहा, लक्ष्मीगंज, जयस्तंभ चौरहा, वस स्टैंड, पुलिस चौकी, अवंतीबाई लोधा रोड और धर्मशाला कुशमोदा से होते हुए समाप्त हुई। रैली के बाद धर्मशाला में पहुंचकर अवंतीबाई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप जलाए गए। 

0
Report
Guna473001blurImage

गुना के हनुमान टेकरी मंदिर में फिर हुई बड़ी चोरी

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELAug 25, 2024 09:53:13
Guna, Madhya Pradesh:

गुना के कैंट थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान टेकरी मंदिर में एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात हुई है। चोरों ने सिर्फ 6 मिनट में मंदिर में धावा बोलते हुए सुरक्षा में लगे एक गार्ड को बंधक बना लिया जबकि दूसरा गार्ड डर के मारे भाग निकला। चोरों ने आभूषण और अन्य जरूरी सामान के साथ-साथ डीबीआर भी चोरी कर ली। सूत्रों के अनुसार, इस वारदात में 6 चोर शामिल थे। हनुमान टेकरी मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है और यहां पहले भी चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। 

0
Report
Guna473001blurImage

गुना कैंट क्षेत्र में पुलिस की बड़ी सफलता, 5 लाख रुपये का माल बरामद

RANDHIR CHANDELRANDHIR CHANDELAug 25, 2024 01:45:03
Guna, Madhya Pradesh:

गुना कैंट क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरियों का खुलासा किया है। पुलिस ने 5 आरोपियों और 3 नाबालिग चोरों को गिरफ्तार किया है। कैंट थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया ने बताया कि चोरी का सामान आरोपियों के घरों से बरामद किया गया जिसमें पांच बाइक, कॉपर वायर और भाजपा नेता नीरज निगम के घर से चोरी की गई चीजें शामिल हैं। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है और और भी खुलासे होने की संभावना है।

0
Report