Back

गुना में वकीलों ने अनोखा प्रदर्शन किया। वकीलों ने सड़क पर घूम रहे एक कुत्ते को 'कलेक्टर' लिखकर पट्टा पहनाकर घुमाया
Guna, Madhya Pradesh:
गुना में वकीलों ने अनोखा प्रदर्शन किया। वकीलों ने सड़क पर घूम रहे एक कुत्ते को 'कलेक्टर' लिखकर पट्टा पहनाकर घुमाया। चक्काजाम प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को भूमाफियाओं की कठपुतली बताया।दरअसल, गुना कोर्ट को जगनपुर चक में शिफ्ट किया जा रहा है। जिसका सभी वकील विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस मामले को लेकर वह जिला कलेक्टर के पास ज्ञापन देने गए थे लेकिन वह नहीं आए। जिसके बाद कलेक्टर के विरोध में शहर के हनुमान चौराहे पर वकीलों ने जाम लगा दिया। वकीलों के प्रदर्शन की वजह से हनुमान चौराहे पर यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया। 2 घंटे तक जाम लग रहा। जिला कलेक्टर की जगह ADM वकीलों से बात करने पहुंचे नाराज वकीलों ने उनसे बात करने से मना कर दिया। 2 घंटे इंतजार करने के बाद आक्रोशित वकीलों ने कुत्ते
0
Report
भोपाल मंडल के शिवपुरी,गुना,अशोकनगर,बीना,विदिशा व भोपाल स्टेशनों पर होगा ठहराव,यात्रियों को लंबी दूरी की बेहतर सुविधा
Guna, Madhya Pradesh:
गुना रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की लंबी दूरी की यात्रा को सुगम बनाने एवं मध्यप्रदेश से दक्षिण भारत के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी को सशक्त करने हेतु ग्वालियर–एसएमवीटी बेंगलुरु के लिए एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत की जा रही है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि गाड़ी संख्या 11086/11085 ग्वालियर–बेंगलुरु–ग्वालियर साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित संचालन प्रत्येक शुक्रवार को ग्वालियर से एवं प्रत्येक रविवार को एसएमवीटी बेंगलुरु से किया जाएगा।
0
Report
*धरनावदा थाना पुलिस ने 2.30 लाख की स्मैक ओर बाईक के साथ किया गिरफ्तार
Guna, Madhya Pradesh:
गुना पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों के क्रय-बिक्रय व तस्करी में संलिप्त माफियाओं, तस्करों, कारोबारियों आदि पर कार्यवाही हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत जिले में पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाहियां कर नशा माफियाओं को धरासायी किया जा रहा है । जिले के धरनावदा थाना पुलिस को खास मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि हाईवे पर गोरा गांव की पुलिया और रेलवे ट्रेक के बीच बिना नंबर की होण्डा साईन मोटर सायकिल पर एक व्यक्ति स्मैक लेकर उसे बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है । थाना क्षेत्र में स्मैक तस्करी की उक्त सूचना के मिलते ही सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु धरनावदा थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल गोरा की पुलिया पर पहुंची और जहां मुखबिर की बताई जगह पर जाकर देखा तो वहां
0
Report
धरनावदा कस्बे में एक दर्दनाक हादसा गाय के बछड़े को बचाने के प्रयास में 5 लोगों की मौत*
Guna, Madhya Pradesh:
गुना जिले के धरनावदा कस्बे में एक दर्द नाक हादसा एक गाय के बछड़े को बचाने के प्रयास में 6 लोग एक के बाद एक कुएं में उतरे, लेकिन कुएं में दम घुटने से सभी बेहोश हो गए। इस दर्दनाक घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया जानकारी के अनुसार, घटना 12 बजे की है जब धरनावदा कस्बे में स्थित एक पुराने कुएं में एक गाय का बछड़ा गिर गया। बछड़े को बचाने की कोशिश में सबसे पहले मन्नू कुशवाह कुएं में उतरा, लेकिन कुछ ही देर में वह चिल्लाने लगा कि नीचे दम घुट रहा है और फिर बेहोश हो गया। मन्नू को बचाने के लिए उसका साथी सोनू कुशवाह कुएं में उतरा, लेकिन वह भी बेहोश होने लगा। लगातार संपर्क न होने पर उनके परिवार का एक अन्य सदस्य पवन कुशवाह भी मदद के लिए कुएं में
0
Report
Advertisement
कोहन नदी मैं ट्रैक्टर-ट्रॉली वेहने से हुआ बड़ा हादसा दो की मौत
Guna, Madhya Pradesh:
गुना जिले के फतेहगढ़ क्षेत्र में कोहन नदी के तेज बहाव में ट्रैक्टर ट्रॉली पानी के तेज बहाव में डूवे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार दो लोगों की मौत पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची एसडीईआरएफ टीम द्वारा शवों को नदी से बहार निकाला गया।
मामला गुना जिले के फतेहगढ़ क्षेत्र का बताया जा रहा है दोनों सगे भाई ट्रैक्टर-ट्रॉली से छबड़ा मंडी से लहसन बेचकर वापस लोट रहे थे दोनों भाईयों के नाम करन और सागर बताए गए हैं। उनके पिता हीरालाल भी मंडी गए थे. लेकिन वह ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे-पीछे जीप से आ रहे थे। इस दौरान छबड़ा और फतेहगढ मार्ग पर पढ़ने वाली कोहन नदी लगातार बारिश ये उफान पर थी, इसी नदी में रात के समय दोनों भाईयों ने पानी के बहाव का अनुमान लगए बिना ट्रैक्टर-ट्रॉली को उतार दिया और तेज बहाव में ट्रैक्टर
0
Report