बालाघाट में 4 आदिवासी बालिकाओं के सामूहिक दुष्कर्म पर न्याय की तेज़ प्रक्रिया
बालाघाट, हट्टा थाना क्षेत्र में 4 आदिवासी बालिकाओं से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 दिन में 40 पेज का चालान न्यायालय में पेश किया है। साथ ही मामले की डे-टू-डे सुनवाई के लिए जिला न्यायाधीश को पत्र लिखा गया है। रविवार को सीएसपी वैशाली सिंह कराहलिया ने बताया कि मामले की संपूर्ण विवेचना के उपरांत चालान न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है और न्याय की प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए साहब को डे-टू-डे हियरिंग हेतु पत्र लिखा गया है। मामले में सात आरोपी गिरफ्तार कर बालाघाट जेल भेजे जा चुके हैं। गौरतलब हो कि बीते 7 मई को आदिवासी समाज ने न्याय जनाक्रोश रैली निकालते हुए दोषियों को फांसी और पीड़िताओं को एक-एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग की थी। पुलिस अधीक्षक ने भी मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की बात कही थी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|