दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर चलती कार में लगी आग, युवक ने कूदकर बचाई जान
दिल्ली-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। यह घटना मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के लोदीपुर राजपूत इलाके की है। कार चला रहे युवक ने बमुश्किल कूदकर अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मुरादाबाद से वीएचपी के केंद्रीय प्रबंधन समिति सदस्य एवं वीएचपी नेता राजकमल गुप्ता का बड़ा बयान
असम के मुख्यमंत्री द्वारा नमाज के लिए दिए जाने वाले 2 घंटे के ब्रेक को खत्म करने के फैसले का विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता राजकमल गुप्ता ने स्वागत किया है। उन्होंने देश के सभी मुख्यमंत्रियों से इसे लागू करने की मांग की। सपा के पूर्व सांसद डॉ. एस. टी. हसन द्वारा बीजेपी पर मुस्लिमों को टॉर्चर करने के आरोप पर वीएचपी नेता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत में मुस्लिम सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं और अगर किसी को टॉर्चर महसूस हो रहा है तो वह दूसरे देश में जाकर नागरिकता ले सकता है।
मुरादाबाद में कोचिंग सेंटर टीचर द्वारा छेड़ाखानी व हरकतों से परेशान छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने कोचिंग सेंटर के टीचर की छेड़खानी और हरकतों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। छात्रा को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया। SP ग्रामीण संदीप मीणा ने बताया कि सूचना मिलते ही पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
मुरादाबाद पुलिस ने धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
मुरादाबाद में पुलिस ने पारंपरिक तरीके से धूमधाम के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया। पुलिस लाइन और जिले के सभी थानों में भव्य सजावट के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस लाइन में कमिश्नर, डीआईजी, एसएसपी मुरादाबाद समेत जिले के सभी अधिकारी, सपा सांसद रूचि वीरा और बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की।
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए हिंसक मामले में मुरादाबाद में डॉक्टर्स का कैंडिल मार्च
बीते रविवार रात कोलकाता घटना को लेकर मुरादाबाद में सड़कों पर उतरे डॉक्टर्स का बड़ा कैंडल मार्च देखने को मिला था। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर मृत्यु दंड के साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग की जा रही है, महिला डॉक्टर बोली पहले हमें रात में ड्यूटी पर डर लगता था लेकिन अब सोच कर भी नए बच्चों के लिए रुहु कांप जाती है। डॉक्टर्स ने सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागु करने और रात में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर्स को हॉस्पिटल मे रुकने की व्यवस्था और सुरक्षा देने की भी मांग की है।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुरादाबाद जगमगाया
आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुरादाबाद को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया। मुख्य बाजार में ऊंचाई पर लहराता राष्ट्रीय ध्वज बहुत सुंदर दिखाई दे रहा है। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन, जिलाधिकारी कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, एसएसपी कार्यालय और जिले के सभी थानों को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है। हर थाने में राष्ट्रीय ध्वज और रंग-बिरंगी लाइटों की सजावट की गई है। कई थानों में तिरंगे के साथ सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं।
नई मोदी कैबिनेट में मुस्लिम मंत्री न होने पर पूर्व सपा सांसद एस टी हसन की नाराजगी
पूर्व सपा सांसद डॉ. एस टी हसन ने नई मोदी कैबिनेट में मुस्लिम मंत्री न होने को अफसोसनाक बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के चुनावी बयानों से मुस्लिम समुदाय को बहुत तकलीफ हुई और उनका दिल टूटा है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर मुसलमानों ने वोट नहीं दिया तो क्या उनसे बदला लिया जाएगा। एस टी हसन ने यह भी स्वीकार किया कि रामपुर से लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला उनकी गलती थी।