
मुरादाबाद में मदर्स डे पर निडस्को फैशन इवेंट की धूम
मुरादाबाद मे निडस्को फैशन इवेंट की तरफ़ से मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया, बड़ी संख्या मे महिलाओं एवं बच्चो ने किया प्रतिभाग।
बांग्लादेश को लेकर वीएचपी नेता राजकमल गुप्ता का बयान,8 दिसंबर को मुरादाबाद मे होंगी हिन्दुओ की जनसभा
बांग्लादेश मे हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचारो पर भड़के वीएचपी केंद्रीय प्रबंधन समिति के सदस्य ,डॉ. राजकमल गुप्ता का बड़ा बयान बांग्लादेश मे हिन्दुओ पर अत्याचार पर विपक्षी पार्टियों को घेरा, साथ ही भारत सरकार से अपील है की UNO पर दबाव बनाकर वहां शांति सेना भेजें। मुरादाबाद मे 8 दिसंबर को 12 बजे हिंदू धर्म रक्षा समिति के नेतृत्व मे अम्बेडकर पार्क मे होगा विरोध प्रदर्शन एवं हिन्दुओ की जनसभा।
मुरादाबाद में रामलीला ग्राउंड पर 112 फुट ऊंचे रावण का धूमधाम से दहन
मुरादाबाद के रामलीला ग्राउंड लाइन पार में हर वर्ष की भांति इस बार भी 112 फुट ऊंचे रावण का धू-धू कर दहन किया गया। इस समारोह में लाखों लोग शामिल हुए। जिले के DM, SSP, SP सिटी और एडीएम सिटी ने भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए थे। समारोह के दौरान लोगों ने भव्य नज़ारे का आनंद लिया और रावण के दहन के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया।
मुरादाबाद में रिश्वत लेते खनन लिपिक रंगे हाथ पकड़ा गया!
मुरादाबाद में खनन विभाग के लिपिक शाहरुख पाशा को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित से मिट्टी उठाने की परमिशन के लिए जिला खनन अधिकारी राहुल सिंह ने 3 लाख की रिश्वत मांगी थी। शाहरुख ने पीड़ित के साथ 2 लाख 20 हजार में सौदा तय किया। जब पीड़ित ने जिला खनन अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर 20 हजार की रिश्वत दी, तभी एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने शाहरुख और खनन अधिकारी राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मुरादाबाद में VHP नेता एवं केंद्रीय प्रबंधन समिति सदस्य का भड़काऊ बयान
हसन नसरल्ला की जान जाने के बाद भारत में प्रदर्शन पर VHP नेता ने प्रदर्शनकारियों को आतंकवादी बताते हुए कार्यवाही की बात कही, वही नवरात्री में गरबा को लेकर VHP नेता ने हिंदू समाज को सचेत कर बोले कुछ जिहादी मानसिकता के लोग घुस जाते है। उनकी पहचान करके बहन-बेटियों की रक्षा करें, इनका इलाज स्वयं करे तो वहीं त्योहारों से पहले हिंदू समाज से अपील करते कहा सामान खरीदने से पहले उसका आधार कार्ड चेक करो तब दूध, सब्जी और फल खरीदो। जिनकी हमारे अंदर आस्था नहीं उनके साथ कोई भी व्यापार का औचित्य नहीं है।