बांग्लादेश को लेकर वीएचपी नेता राजकमल गुप्ता का बयान,8 दिसंबर को मुरादाबाद मे होंगी हिन्दुओ की जनसभा
बांग्लादेश मे हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचारो पर भड़के वीएचपी केंद्रीय प्रबंधन समिति के सदस्य ,डॉ. राजकमल गुप्ता का बड़ा बयान बांग्लादेश मे हिन्दुओ पर अत्याचार पर विपक्षी पार्टियों को घेरा, साथ ही भारत सरकार से अपील है की UNO पर दबाव बनाकर वहां शांति सेना भेजें। मुरादाबाद मे 8 दिसंबर को 12 बजे हिंदू धर्म रक्षा समिति के नेतृत्व मे अम्बेडकर पार्क मे होगा विरोध प्रदर्शन एवं हिन्दुओ की जनसभा।
मुरादाबाद में रामलीला ग्राउंड पर 112 फुट ऊंचे रावण का धूमधाम से दहन
मुरादाबाद के रामलीला ग्राउंड लाइन पार में हर वर्ष की भांति इस बार भी 112 फुट ऊंचे रावण का धू-धू कर दहन किया गया। इस समारोह में लाखों लोग शामिल हुए। जिले के DM, SSP, SP सिटी और एडीएम सिटी ने भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए थे। समारोह के दौरान लोगों ने भव्य नज़ारे का आनंद लिया और रावण के दहन के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया।
मुरादाबाद में रिश्वत लेते खनन लिपिक रंगे हाथ पकड़ा गया!
मुरादाबाद में खनन विभाग के लिपिक शाहरुख पाशा को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित से मिट्टी उठाने की परमिशन के लिए जिला खनन अधिकारी राहुल सिंह ने 3 लाख की रिश्वत मांगी थी। शाहरुख ने पीड़ित के साथ 2 लाख 20 हजार में सौदा तय किया। जब पीड़ित ने जिला खनन अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर 20 हजार की रिश्वत दी, तभी एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने शाहरुख और खनन अधिकारी राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मुरादाबाद में VHP नेता एवं केंद्रीय प्रबंधन समिति सदस्य का भड़काऊ बयान
हसन नसरल्ला की जान जाने के बाद भारत में प्रदर्शन पर VHP नेता ने प्रदर्शनकारियों को आतंकवादी बताते हुए कार्यवाही की बात कही, वही नवरात्री में गरबा को लेकर VHP नेता ने हिंदू समाज को सचेत कर बोले कुछ जिहादी मानसिकता के लोग घुस जाते है। उनकी पहचान करके बहन-बेटियों की रक्षा करें, इनका इलाज स्वयं करे तो वहीं त्योहारों से पहले हिंदू समाज से अपील करते कहा सामान खरीदने से पहले उसका आधार कार्ड चेक करो तब दूध, सब्जी और फल खरीदो। जिनकी हमारे अंदर आस्था नहीं उनके साथ कोई भी व्यापार का औचित्य नहीं है।
मुरादाबाद के पूर्व सांसद एवं सपा नेता एस टी हसन का बड़ा बयान
मुरादाबाद के पूर्व सांसद एवं सपा नेता एस टी हसन का बड़ा बयान, गरबा में आइडेंटिटी चेक करके एंट्री पर मुस्लिम नौजवानो से ना जाने की नसीहत देते हुए मुस्लिम नौजवानो से फिर से हिंदू लड़कियों को अपनी बहन मानने और उनको उसी तरह ट्रीट करें की अपील की है। यूपी सरकार के नवरात्री में मिट की दुकानों को बंद करने के आदेश को बताया गलत, तो वहीं बाबा बागेश्वर के हवस के पुजारी और हवस के मौलाना वाले बयान पर पलटवार किया, साथ ही वहीं इजराइल हमास के युद्ध पर बड़ी प्रतिक्रिया दी।
मुरादाबाद में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का बड़ा प्रदर्शन
मुरादाबाद में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बड़ा प्रदर्शन किया। हजारों कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर कमिश्नर मुरादाबाद के कार्यालय के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया। प्रदर्शनकारियों ने कमिश्नर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा और राष्ट्रपति से देश के मंदिरों को सरकार के अधीन से मुक्त कर साधु-संतों, मठों और शंकराचार्यों को सौंपने की मांग की। इसके साथ ही तिरुपति मंदिर के प्रसाद मामले में जल्द कार्रवाई की भी अपील की गई।
योगी आदित्यनाथ के ज्ञानव्यापी बयान पर VHP नेता की मुस्लिम समाज से अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ज्ञानव्यापी को बाबा विश्वनाथ का मंदिर कहने पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के वरिष्ठ नेता राजकमल गुप्ता ने स्वागत किया। गुप्ता ने मुस्लिम समाज से अपील की कि वे इस बात को स्वीकार करें और मंदिर हिंदू समाज को स्वेच्छा से दे दें। उन्होंने कहा कि यह एक मिसाल बनेगी और जोर देकर कहा कि यह मंदिर था, है और रहेगा।
दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर चलती कार में लगी आग, युवक ने कूदकर बचाई जान
दिल्ली-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। यह घटना मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के लोदीपुर राजपूत इलाके की है। कार चला रहे युवक ने बमुश्किल कूदकर अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मुरादाबाद से वीएचपी के केंद्रीय प्रबंधन समिति सदस्य एवं वीएचपी नेता राजकमल गुप्ता का बड़ा बयान
असम के मुख्यमंत्री द्वारा नमाज के लिए दिए जाने वाले 2 घंटे के ब्रेक को खत्म करने के फैसले का विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता राजकमल गुप्ता ने स्वागत किया है। उन्होंने देश के सभी मुख्यमंत्रियों से इसे लागू करने की मांग की। सपा के पूर्व सांसद डॉ. एस. टी. हसन द्वारा बीजेपी पर मुस्लिमों को टॉर्चर करने के आरोप पर वीएचपी नेता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत में मुस्लिम सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं और अगर किसी को टॉर्चर महसूस हो रहा है तो वह दूसरे देश में जाकर नागरिकता ले सकता है।
मुरादाबाद में कोचिंग सेंटर टीचर द्वारा छेड़ाखानी व हरकतों से परेशान छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने कोचिंग सेंटर के टीचर की छेड़खानी और हरकतों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। छात्रा को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया। SP ग्रामीण संदीप मीणा ने बताया कि सूचना मिलते ही पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
मुरादाबाद पुलिस ने धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
मुरादाबाद में पुलिस ने पारंपरिक तरीके से धूमधाम के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया। पुलिस लाइन और जिले के सभी थानों में भव्य सजावट के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस लाइन में कमिश्नर, डीआईजी, एसएसपी मुरादाबाद समेत जिले के सभी अधिकारी, सपा सांसद रूचि वीरा और बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की।
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए हिंसक मामले में मुरादाबाद में डॉक्टर्स का कैंडिल मार्च
बीते रविवार रात कोलकाता घटना को लेकर मुरादाबाद में सड़कों पर उतरे डॉक्टर्स का बड़ा कैंडल मार्च देखने को मिला था। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर मृत्यु दंड के साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग की जा रही है, महिला डॉक्टर बोली पहले हमें रात में ड्यूटी पर डर लगता था लेकिन अब सोच कर भी नए बच्चों के लिए रुहु कांप जाती है। डॉक्टर्स ने सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागु करने और रात में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर्स को हॉस्पिटल मे रुकने की व्यवस्था और सुरक्षा देने की भी मांग की है।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुरादाबाद जगमगाया
आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुरादाबाद को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया। मुख्य बाजार में ऊंचाई पर लहराता राष्ट्रीय ध्वज बहुत सुंदर दिखाई दे रहा है। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन, जिलाधिकारी कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, एसएसपी कार्यालय और जिले के सभी थानों को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है। हर थाने में राष्ट्रीय ध्वज और रंग-बिरंगी लाइटों की सजावट की गई है। कई थानों में तिरंगे के साथ सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं।
नई मोदी कैबिनेट में मुस्लिम मंत्री न होने पर पूर्व सपा सांसद एस टी हसन की नाराजगी
पूर्व सपा सांसद डॉ. एस टी हसन ने नई मोदी कैबिनेट में मुस्लिम मंत्री न होने को अफसोसनाक बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के चुनावी बयानों से मुस्लिम समुदाय को बहुत तकलीफ हुई और उनका दिल टूटा है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर मुसलमानों ने वोट नहीं दिया तो क्या उनसे बदला लिया जाएगा। एस टी हसन ने यह भी स्वीकार किया कि रामपुर से लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला उनकी गलती थी।