बालाघाट, आज मदर्स-डे है, वैसे तो मां का हर दिन होता है लेकिन 11 मई रविवार का दिन पूरी तरह मां के सम्मान, स्नेह, त्याग और उसके योगदान के लिए समर्पित है। एक मां जीवन भर अपने बच्चो के प्यार और आशीर्वाद हमेशा बना रहता है, मां, प्रताड़ित होकर भी अपने बच्चे की सलामती की दुआ करती है। ऐसे ही कुछ माताएं स्थानीय वृद्धाश्रम में रहकर अपना शेष जीवन गुजार रही है। जो वृद्धाश्रम में अपनी मर्जी से नहीं बल्कि परिस्थितिवश, जीवन गुजारने मजबूर है अपनो की प्रताड़ना और अनदेखी से वह बच्चों से दूर रहने मजबूर है। ऐसी ही दो माताएं, सहारा वृद्धाश्रम में मिली। जिनकी अपनी संताने तो है लेकिन वह उनके पास ना रहकर वृद्धाश्रम में रह रही है। जिन्हें अपने संतानों की याद तो आई लेकिन उनसे मिलने कोई भी नहीं पहुंचा।

Balaghat - मदर्स- डे पर वृद्धाश्रम में माताओं की दर्दभरी कहानी
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Hoshangabad - शोभापुर के हनुमान मंदिर में गुप्त नवरात्रि में रखें देवी माँ के ज्वारों का हुआ विसर्जन
पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 में लगी आग. केमिकल फैक्ट्री मैं आग लगने से हड़कंप मच गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद।
बहराइच जिले के साईबर थाने की टीम ने एक बड़े साइबर ठगों के गैंग का पर्दाफाश किया है, पुलिस की गिरफ्त में आया ये गैंग सरकारी योजनाओं के लाभ का प्रलोभन देकर भोले भाले लोगों का बैंक में खाता खुलवाते था, और फिर खाताधारक के एकाउंट की सारी किट ATM, चेकबुक,पासबुक, नेट बैंकिंग दस्तावेज के साथ ही OTP वाला मोबाईल सिम सब अपने पास रख लेते थे, उसके बाद साईबर ठगी का रैकेट चलाते थे, साईबर ठगों के गैंग के 6 शातिर ठगो को बहराइच के साईबर थाने की टीम ने गिरफ्तार किया है, आरोपियों के पास से भारी मात्रा में बैंक से सम्बंधित तमाम दस्तावेज बरामद हुए है।
भारत- पाकिस्तान तनाव के बीच जिला प्रशासन एलर्ट होकर काम कर रहा है. ऐसे में संदिग्ध रूप से गतिविधियां करने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही हैं. इसी क्रम में बीएसएफ क्षेत्र टेकनपुर के पास मकोड़ा गांव में एक संदिग्ध युवक बीएसएफ की वर्दी में बिलोआ पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े गए युवक से जब पूछताछ की गई तो उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, लेकिन जब पुलिस ने शक्ति बरती और उसका आई कार्ड मांगा तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. युवक फर्जी तरीके से बीएसएफ की वर्दी पहनकर घूम रहा था. हालांकि फिलहाल पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम राहुल जाटव निवासी खीरदपुर जिला मुरैना उत्तरप्रदेश का निवासी बताया. आगे संदिग्ध युवक ने बताया कि उसका भाई बीएसएफ में है और उसने उसकी वर्दी पहन रखी है. युवक के पास से एक बैग भी मिला है, जिस पर राहुल सिंह HC यूनिट HTC लिखा है. बैग में दो जोड़ी कपड़े भी पुलिस को मिले हैं. फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर BNS की धाराओं के तहत कार्रवाई कर उससे आगे की पूछताछ भी की जा रही है।
भरतपुर पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाही, 2000 किलो मादक पदार्थ (डोडा पोस्त) से भरे ट्रक कंटेनर सहित साथ 4 तस्कर गिरफ्तार,जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत 2 करोड़ रुपये,भरतपुर -आगरा हाइवे पर ऊंचा नगला पर चिकसाना थाना पुलिस की कार्रवाही,रेंज आईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन में कार्रवाही,मादक पदार्थ रांची झारखंड से लाकर पश्चिमी राजस्थान में सप्लाई होना था,तस्करों द्वारा जंगी एप का इस्तेमाल किया जा रहा था. पकड़े गए तस्कर फलौदी व जोधपुर जिले के रहने वाले है. जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार की टीम ने भी कार्रवाही में मदद की. एसपी भरतपुर मृदुल कच्छावा ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा।
नर्मदा पुरम शहर के कोठी बाजार स्थित श्री हनुमान धाम मंदिर प्रांगण में 5 में से प्रारंभ हुई जनकल्याण किसान श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का समापन आज 12 में दिन सोमवार को पूर्ण आहुति के साथ किया गया जिसमें विप्रजन और शहर के गढ़ गणमान्य नागरिक और श्रद्धालु मौजूद रहे आयोजक समिति के सदस्य पंडित अजय दुबे द्वारा सोमवार को शाम 6:30 बजे जानकारी देते हुए बताया गया कि आज कोठी बाजार स्थित हनुमान धाम मंदिर प्रांगण में जनकल्याण अर्थ किस श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का समापन कर शाम 6:00 बजे श्री लक्ष्मी नारायण विसर्जन शोभायात्रा निकल गई।
झुंझुनूं, शहीद की अंतिम विदाई के दौरान बेहद भावुक करने वाला पल आया सामने, शहीद वीरांगना पति की पार्थिव देह को देखकर पत्नी ने लव यू बोलकर किया विदा. पहले कहा- उठ जा एक बार, फिर सेल्यूट देकर कहा 'जय हिंद', शहीद वीरांगना के दर्द के शब्दों में बयां कर पाना बेहद मुश्किल , मेहरादासी गांव में आज राजकीय सम्मान के साथ हुई है एयर फोर्स के मेडिकल सारजेंट शहीद सुरेंद्र कुमार मोगा की अंत्येष्टि।