Back
दमोह में सरकारी कॉलेज की चार छात्राएं एक साथ हुई लापता वहीं जांच जारी
Damoh, Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में सरकारी कमला नेहरू गर्ल्स कॉलेज की चार छात्राएं एक साथ लापता हो गईं। तीन छात्राएं एक ही गांव की हैं, जबकि चौथी दूसरे गांव की है। सभी घर से कॉलेज के लिए निकली थीं, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:
नैमिषारण्य तीर्थ के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना में नई प्रगति हुई है। मिश्रिख के एसडीएम शैलेन्द्र मिश्रा और उप पर्यटन निदेशक कल्याण सिंह ने चक्रतीर्थ क्षेत्र का निरीक्षण किया।पर्यटन विभाग की भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया है। स्थानीय लोगों के लिए पीछे की ओर से वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है। चक्रतीर्थ के पास नए कुंड के निर्माण के लिए चिह्नित भूमि से अवैध निर्माण को हटाया गया है।गायत्री पीठ की अतिरिक्त दीवार को भी हटाया गया है। इस दौरान लगभग चार मीटर अंदर तक की दीवार को गिराया गया। यह कार्रवाई क्षेत्र के पर्यटन विकास को गति देने के लिए की गई है।इस अभियान में लेखपाल कुलदीप सिंह, लेखपाल दीपक मिश्रा और अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
*शाहिद पिच्चा गैंग के शातिर अपराधियों से पुलिस की हुई मुठभेड़*
*पुलिस को देखकर पुलिस पर किया फायरिंग 2 शातिर अपराधी पुलिस की मुठभेड़ में घायल*
*जीशान कुरैशी और फैजल नाम के 2 अपराधी जिनसे हुई पुलिस की मुठभेड़*
0
Share
Report
Jamui, Bihar:
जमुई: शहर स्थित महाराजगंज में पत्नी को तलाक नहीं दिया तो बुधवार को सनकी पिता ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर अपने ही पुत्र प्रेम चंद्र गुप्ता को लोहे कि रड से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस टीम को दी गई। उसके बाद मौके पर पहुंची 112 की पुलिस टीम द्वारा फौरन घायल प्रेमचंद गुप्ता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्रेमचंद गुप्ता की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। वहीं घायल प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी भावना कुमारी ने मारपीट का आरोप अपने ससुर संजय प्रसाद गुप्ता ,सुधांशु कुमार, सास संगीता देवी , ननद खुशबू कुमारी नेहा कुमारी और नंदोसी सूरज कुमार गुप्ता पर लगाया है।
0
Share
Report
Sitamarhi, Bihar:
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सीतामढ़ी जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की शुरुआत कर दी गई है इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग और चुस्त दिखाई दे रहा है सीतामढ़ी डीएम रिची पांडे खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और गांवों का दौरा कर रहे हैं डीएम रिची पांडे घर घर लोगों से मिल कर कार्यों की अद्यतन जानकारी ले रहे हैं डीएम ने कहा कि इस गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल हो, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
1
Share
Report
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:
मिश्रिख पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर ग्रामीण सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता कोतवाल अरविन्द सिंह ने की। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूक नागरिक, सम्मानित सदस्य, व समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।
कोतवाल अरविन्द सिंह ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक समिति का गठन किया गया है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के जागरूक सदस्यों को समिति में शामिल किया गया है जिसमें सदस्य अपने क्षेत्र में निगरानी रखने व संदिग्ध गतिविधियों की पुलिस को देंगे जिससे समय रहते अपराधों को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा सके । प्रशासन का सक्रिय रूप सहयोग करने वाले सदस्यो को बेहतर कार्य के लिए क्षेत्र में सुरक्षा की समीक्षा करके सम्मानित किया जाएगा।
1
Share
Report
Munger, Bihar:
हाईवा और मोटरसाइकिल के धक्के से दो बच्ची समेत तीन लोग जख्मी मायागंज अस्पताल रेफर।
मुंगेर: सुल्तानगंज असरगंज मुख्य मार्ग में थाना चौक के इमली पेड़ के समीप एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर ट्रीपर से टकरा गया। टक्कर में मोटरसाइकिल सवार पति पत्नी एवं दो बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर गस्ती दल के पीटीसी नरेंद्र कुमार ने तीनों जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज लाया । जहां डॉ कामनी कुमारी ने बच्ची और उसके पिता को प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि थाना क्षेत्र के छोटी कोरियन के नरेश यादव का पुत्रविकास कुमार पत्नी एवं 6 वर्षीय बेटी पल्लवी कुमार, 3 महीने कीपीहू कुमारी को लेकर घर जा रहे थे। असरगंज थाना चौक के पास पहुंचने पर खड़ी ट्रिपर को ड्राइवर आगे पीछे कर रहा था इसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर टकरा गया।
0
Share
Report
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा शहर के डूंगरपुर-उदयपुर लिंक रोड पर बुधवर रात एक बैटरी के शोरुम में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि थोड़ी ही देर में पूरे शोरुम परिसर में फैल गई। धुआं उठता देख मौके पर लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में दमकल के वाहन भी पहुंचे और पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया।
हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। शॉर्टसर्किट से आग लगने की आशंका है। लेकिन असल वजह जांच के बाद ही पता चल पाएगी। बताया जा रहा है कि शाम को थोड़ी दूर स्थित होटल लेंडमार्क के कर्मचारियों ने शोरूम से धुआं उठात देखा तो हादसे का पता चला। फायर ब्रिगेड के वाहन आए लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी। शोरुम में तीन शटर थे, जिनके ताले बारी-बारी से तोड़कर पानी की बौछार की गई। रात 11 बते तक चार गाड़ी दमकल से बौछार करने के बाद आग पर - काबू पाया जा सका।
वीओ - आग
बाइट- शोरूम के पडोसी
0
Share
Report
Korba, Chhattisgarh:
एंकर - मां तो मां होती है। अपने बच्चों की तकलीफ भला वो कैसे सहन कर सकती है। यह संवेदना मानव जाति तक ही सीमित नही है। जानवर भी अपने बच्चों की सुरक्षा में अपना सब कुछ न्यौछावर करने के लिए तैयार रहते है। मां की ममता और संवेदना का एक दुखद नजारा कोरबा के नकटीखार मे देखने मे आया। यहाँ एक ऐसी घटना घटी, जिसने माँ के त्याग का ज़िंदा उदाहरण पेश किया। दरअसल यहाँ रात को एक जहरीला नाग एक घर में घुस आया, जिस घर में कुछ मुर्गिया अपने अंडों के साथ थी। नाग ने जैसे ही अंडों को अपना निवाला बनाना चाहा वैसे ही एक मुर्गी ने माँ का फर्ज निभाते बिना अपनी जान की परवाह किए नाग से भिड़ गयी जबकि दूसरी मुर्गी अंडों के उपर चढ़कर उन्हे प्रोटेक्ट् करती रही। रात को खाना खाने के बाद बचे खाने को मुर्गियों को देने जब घर मालिक उस ओर गया तो देखा की नाग उसे देखकर एक जगह छिप गया जिसके डसने से एक मुर्गी की जान चली गई है। क्योंकि नाग से चूजों को बचाने मुर्गी अंतिम सांस तक लड़ती रही और दूसरी मुर्गी नाग से बिना डरे अभी भी अंडों के उपर बैठकर उन्हे प्रोटेक्ट् कर रही है। दोनों मुर्गियों के साहस के कारण सभी अंडे सुरक्षित बच गए।
इस घटना से घर में अफरातफरी मच गई। तुरंत स्नैक रेस्क्यु टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही स्नैक रेस्क्युअर अविनाश यादव अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए विषैले नाग का सफल रेस्क्यू किया। नाग के रेस्क्यु के बाद घरवालों ने राहत की साँस ली।
नाग का रेस्क्यु तो कर लिया गया लेकिन मुर्गी का अपने अंडों के प्रति प्रेम भाव को जिसने भी देखा उसका हृदय भाव विभोर हो गया।
बाइट - द्वारिका एक्का, घर मालिक
बाइट -अविनाश यादव, स्नैक रेस्क्यूअर
0
Share
Report
Goreya Pipar, Chhattisgarh:
सरगुजा ब्रेकिंग
तेज रफ्तार का कहर, स्कूटी और बाइक की जबरदस्त टक्कर। महिला सहित 3 गंभीर रूप से घायल। राहगीरों की मदद से ई रिक्शा में घायलों नजदीक के अस्पताल में कराया गया भर्ती। गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवापारा ग्रामीण बैंक के पास की घटना।
0
Share
Report
Bhagalpur, Bihar:
INTRO - भागलपुर के एक शिक्षक ऐसे जो हैं तो नेत्रहीन लेकिन अंधकार को शिक्षा की रौशनी से दूर कर रहे हैं।
खुद के आंखों में रौशनी नहीं है लेकिन बच्चों की ज़िंदगी रौशन कर रहे हैं। तस्वीर देख आप भी कहेंगे वाह मास्टर साहब कमाल हैं आप...
भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर टोला में एक ऐसे शिक्षक पहुँच गए जिन्हें देख बच्चों को भी लगा कि सर कैसे पढ़ाएंगे। अन्य शिक्षक भी सोच में पड़ गए लेकिन जैसे ही सर ने दसवीं और नौवीं की हिंदी कक्षा ली सब आश्चर्य चकित हो गए। बच्चे उन्हें कनेक्ट कर पाते हैं अच्छे से समझते हैं जैसे सामान्य शिक्षक उन्हें समझाते हैं। दरअसल हम बात बिहपुर के रहने वाले नेत्रहीन शिक्षक कंचन कुमार की कर रहे हैं। जिनके ज़िन्दगी में बचपन से अंधेरा है लेकिन बचपन मे ही उन्होंने शिक्षा का अलख जगाने का ठाना कई डिग्रियां ली बड़े बड़े संस्थानों में पढाई की फिर कई स्कूलों में पढ़ाना शुरू किया जो बदस्तूर जारी है। कंचन कुमार मूल रूप से नवगछिया के बिहपुर के रहने वाले हैं चार भाई तीन बहनें हैं। दोनों आँख से दिव्यांग होने के कारण परिजन परेशान रहते थे लेकिन कंचन ने आगे बढ़ने की ठानी उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा भीखनपुर स्थित नेत्रहीन विद्यालय से की इसके बाद पटना के कदमकुआं नेत्रहीन उच्च विद्यालय गए। 12 वीं की पढाई मध्यप्रदेश से की, देवघर स्थित सरसकुंज से संगीत की शिक्षा ली। जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्विद्यालय चित्रकूट में बीएड , एमएड किया फिर बाँका के करझौसा में बतौर नियोजित शिक्षक बहाल हुए इतना ही नहीं उन्होंने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की सरकार ने बीपीएससी के जरिये शिक्षक बहाली लायी तो BPSC TRE 2 के तहत बहाल हुए। इसके बाद पहली पोस्टिंग पीरपैंती रानिदियारा में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विधालय में डेढ़ साल पढ़ाया हाल ही में कंचन सर का ट्रांसफर नवगछिया भवानीपुर टोला स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में हो गया।
यहां दो किलोमीटर दूर रूम लिया इसके बाद विद्यालय के शैक्षणिक प्रभारी प्रधानाचार्य सुभाष कुमार उन्हें अपने साथ स्कूल लाने लगे ऐसे मे कंचन सर की चिंता कम हुई धीरे धीरे दो तीन दिनों में ही बच्चे कनेक्ट करने लगे। zee media टीम जब स्कूल पहुँची तो सर ब्रेल लिपि के जरिये नौवीं कक्षा के बच्चों को कथाकार शिवपूजन सहाय द्वारा रचित कहानियां पढा रहे थे बच्चे मन लगाकर पढाई कर रहे थे।
कंचन सर ने कहा कि बचपन से पढ़ने और पढ़ाने का शौक था पहले ट्यूशन की तरह बच्चों को पढ़ाते थे कई जगह शिक्षा ग्रहण की शिक्षक बने। इसके बाद बीपीएससी के तहत बहाल हुए यहां स्कूल पहुँचे हैं कोई परेशानी नहीं होती है अनुभव के जरिये ब्रेल लिपि के जरिये बच्चों को पढ़ाते हैं बच्चे देवनागरी लिपि के जरिये समझते हैं।
उन्होंने सरकार की बीपीएससी से शिक्षक बहाली स्कीम को सराहा साथ ही कहा कि अब मेहनतकश युवाओं को आसानी से शिक्षक की नौकरी मिल रही है।
निश्चित रूप से कंचन कुमार जैसे शिक्षक समाज के लिए प्रेरणादायक हैं जो बच्चों को शिक्षित कर उनके भविष्य को चमका रहे हैं।
Wt - अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर
Byte- कंचन कुमार, नेत्रहीन शिक्षक
Byte- सुभाष कुमार, प्रभारी प्रधानाचार्य, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर टोला नवगछिया
Byte - शिवानी कुमारी, छात्रा, नौंवीं कक्षा
Byte- श्रीशंत कुमार, छात्रा ,नौवीं कक्षा
0
Share
Report