Back
मां की ममता: मुर्गी ने नाग से अपने अंडों की रक्षा की!
Korba, Chhattisgarh
एंकर - मां तो मां होती है। अपने बच्चों की तकलीफ भला वो कैसे सहन कर सकती है। यह संवेदना मानव जाति तक ही सीमित नही है। जानवर भी अपने बच्चों की सुरक्षा में अपना सब कुछ न्यौछावर करने के लिए तैयार रहते है। मां की ममता और संवेदना का एक दुखद नजारा कोरबा के नकटीखार मे देखने मे आया। यहाँ एक ऐसी घटना घटी, जिसने माँ के त्याग का ज़िंदा उदाहरण पेश किया। दरअसल यहाँ रात को एक जहरीला नाग एक घर में घुस आया, जिस घर में कुछ मुर्गिया अपने अंडों के साथ थी। नाग ने जैसे ही अंडों को अपना निवाला बनाना चाहा वैसे ही एक मुर्गी ने माँ का फर्ज निभाते बिना अपनी जान की परवाह किए नाग से भिड़ गयी जबकि दूसरी मुर्गी अंडों के उपर चढ़कर उन्हे प्रोटेक्ट् करती रही। रात को खाना खाने के बाद बचे खाने को मुर्गियों को देने जब घर मालिक उस ओर गया तो देखा की नाग उसे देखकर एक जगह छिप गया जिसके डसने से एक मुर्गी की जान चली गई है। क्योंकि नाग से चूजों को बचाने मुर्गी अंतिम सांस तक लड़ती रही और दूसरी मुर्गी नाग से बिना डरे अभी भी अंडों के उपर बैठकर उन्हे प्रोटेक्ट् कर रही है। दोनों मुर्गियों के साहस के कारण सभी अंडे सुरक्षित बच गए।
इस घटना से घर में अफरातफरी मच गई। तुरंत स्नैक रेस्क्यु टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही स्नैक रेस्क्युअर अविनाश यादव अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए विषैले नाग का सफल रेस्क्यू किया। नाग के रेस्क्यु के बाद घरवालों ने राहत की साँस ली।
नाग का रेस्क्यु तो कर लिया गया लेकिन मुर्गी का अपने अंडों के प्रति प्रेम भाव को जिसने भी देखा उसका हृदय भाव विभोर हो गया।
बाइट - द्वारिका एक्का, घर मालिक
बाइट -अविनाश यादव, स्नैक रेस्क्यूअर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement