Back
मां की ममता: मुर्गी ने नाग से अपने अंडों की रक्षा की!
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowJul 03, 2025 03:35:59
Korba, Chhattisgarh
एंकर - मां तो मां होती है। अपने बच्चों की तकलीफ भला वो कैसे सहन कर सकती है। यह संवेदना मानव जाति तक ही सीमित नही है। जानवर भी अपने बच्चों की सुरक्षा में अपना सब कुछ न्यौछावर करने के लिए तैयार रहते है। मां की ममता और संवेदना का एक दुखद नजारा कोरबा के नकटीखार मे देखने मे आया। यहाँ एक ऐसी घटना घटी, जिसने माँ के त्याग का ज़िंदा उदाहरण पेश किया। दरअसल यहाँ रात को एक जहरीला नाग एक घर में घुस आया, जिस घर में कुछ मुर्गिया अपने अंडों के साथ थी। नाग ने जैसे ही अंडों को अपना निवाला बनाना चाहा वैसे ही एक मुर्गी ने माँ का फर्ज निभाते बिना अपनी जान की परवाह किए नाग से भिड़ गयी जबकि दूसरी मुर्गी अंडों के उपर चढ़कर उन्हे प्रोटेक्ट् करती रही। रात को खाना खाने के बाद बचे खाने को मुर्गियों को देने जब घर मालिक उस ओर गया तो देखा की नाग उसे देखकर एक जगह छिप गया जिसके डसने से एक मुर्गी की जान चली गई है। क्योंकि नाग से चूजों को बचाने मुर्गी अंतिम सांस तक लड़ती रही और दूसरी मुर्गी नाग से बिना डरे अभी भी अंडों के उपर बैठकर उन्हे प्रोटेक्ट् कर रही है। दोनों मुर्गियों के साहस के कारण सभी अंडे सुरक्षित बच गए।
इस घटना से घर में अफरातफरी मच गई। तुरंत स्नैक रेस्क्यु टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही स्नैक रेस्क्युअर अविनाश यादव अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए विषैले नाग का सफल रेस्क्यू किया। नाग के रेस्क्यु के बाद घरवालों ने राहत की साँस ली।
नाग का रेस्क्यु तो कर लिया गया लेकिन मुर्गी का अपने अंडों के प्रति प्रेम भाव को जिसने भी देखा उसका हृदय भाव विभोर हो गया।
बाइट - द्वारिका एक्का, घर मालिक
बाइट -अविनाश यादव, स्नैक रेस्क्यूअर
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JSJitendra Soni
FollowJul 15, 2025 14:32:18Jalaun, Uttar Pradesh:
स्लग- जालौन में सन्दिग्ध परिस्तिथियों में मिला चीतल हिरण का शव, जांच में जुटा वन विभाग
रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी
प्लेस-जालौन यूपी
डेट-15-07-2025
एंकर
जालौन के सिरसाकलार थाना क्षेत्र में सन्दिग्ध परिस्तिथियों में एक चीतल हिरण का शव पड़ा मिला। शव पड़ा देख इलाकाई ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस व वन विभाग को दी। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
मामला न्यायमतपुर वन रेंज के कोढ़ा किर्रही गांव का है। जहां मंगलवार को ग्रामीणों ने झाड़ियों में एक चीतल हिरन का शव पड़ा देखा। जिसके शरीर पर घाव भी थे। जिस पर उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस व वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर सिरसाकलार थाना पुलिस व न्यामतपुर वन रेंज की टीम मौके पर पहुंची जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मौके पर मौजूद ग्रामीणों से भी पूंछतांछ की गई।
मामले को लेकर डीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्तिथि साफ होगी कि चीतल की मौत कैसे हुई है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि स्थानीय लोगों द्वारा कुछ बहेलियों को वनरोजो को भगाने के लिए रखा गया है। मामले के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
बाइट:- प्रदीप कुमार--डीएफओ जालौन
0
Share
Report
ASAVNISH SINGH
FollowJul 15, 2025 14:32:08Fatehpur, Uttar Pradesh:
स्लग- कोटेदार संघ ने प्रदर्शन कर रखी मांग , आंदोलन की दी चेतावनी
एंकर- फतेहपुर जिले में कोटेदार संघ के द्वारा जिला पूर्ति कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया गया और अपनी मांगों को पूरा किए जाने की सरकार से वह शासन से मांग की गई मांगे पूरी न होने पर लखनऊ जवाहर भवन घेराव की चेतावनी दी गई है वहीं इस मामले पर कोटेदार संघ के जिला अध्यक्ष उमेश त्रिवेदी ने बताया की जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा जो आपका 6 महीने का पैसा है वह आ जाएगा कुछ दिन में लेकिन यह पता नहीं कितने दिन में आएगा 22 जनवरी से आज जुलाई चल रही है 15 जुलाई तक आज तक पैसा नहीं आया हम लोग इसलिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और 18 तारीख को लखनऊ में जवाहर भवन का घेराव करेंगे उसके विषय में हमारे पूरे प्रदेश आवाहन पर हम लोग धरना प्रदर्शन हर जिला मुख्यालय पर कर रहे हैं जिलाधिकारी के माध्यम से प्रमुख मांगे हैं हमारी करे मिनिमम वेतन 20 हजार रुपए कर दिया जाए या 200 रुपए कुंतल कमीशन कर दिया जाए और ठेकेदार द्वारा जो हमारा हमको जो गीला गेहूं दिया जा रहा 50 किलो सरकार तौल कर दे रहे लेकिन वह लोग 52 किलो हमको दे रहे हैं जब सरकार उनको 50 किलो तौल के दे रही अपने गोदाम में तो हमको वह लोग 52 किलो कैसे दे रहे हैं 51 किलो कैसे दे रहे हैं वजन मतलब गिला करके गेहूं हमको दे रहे हैं वह जब हमारे यहां 8 दिन 10 दिन रखा रहता है तो सूखकर 50 किलो से 48 किलो हो जाता 47 किलो हो जाता है अगर मांगे नहीं मानेंगे तो लखनऊ जवाहर भवन का घेराव करेंगे
बाइट- उमेश त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष कोटेदार संघ
0
Share
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 15, 2025 14:32:00Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। अटरू उपखंड क्षेत्र के आटोन से काचरी तक का सड़क निर्माण अधूरा छोड़ देने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधूरे सड़क निर्माण के चलते काचरी गांव में सड़क पर पानी भरा रहता है जिससे कईं दुपहिया वाहन गंदे पानी में गिर जाते हैं, मिट्टी व गंदा पानी जमा होने से बाइक फिसलकर गिर जाती है।आपको बता दें कि सार्वजनिक निर्माण विभाग अटरू के द्वारा गत वर्ष ऑटोन से काचरी तक डामरीकरण किया था मगर काचरी गांव के अंदर सीसी सड़क बनानी थी जो कि ठेकदार द्वारा अधूरी छोड़ दी गई जिसके कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
ऑटोन निवासी प्रेमनारायण नागर ने बताया कि यह सड़क बनाने से हमे कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि यह एक किलोमीटर जो सीसी सड़क बनानी थी वो ठेकदार द्वारा अधूरी छोड़ दी गई है। ऐसे में हमे अटरू जाने के लिए कीचड़ व गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है।
बाइट _प्रेमनारायण नागर।
0
Share
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowJul 15, 2025 14:31:41Delhi, Delhi:
दिल्ली में लगभग 350 कांवड़ शिविर की हुई शुरुआत
कांवड़ शिविर में मुस्लिम समाज के लोग कर रहे हैं सेवा....
राजधानी दिल्ली में कावड़ियों का आना शुरू हो गया है और दिल्ली में लगने वाले करीब 350 कैंप भी शुरू हो चुके हैं। दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा पर लगने वाले कावड़ शिविर में सैकड़ो की संख्या में शिव भक्त कावड़ियों का आगमन होना शुरू हो चुका है। शिविर के संचालक और पूर्व दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने बताया कि उनका 29वा कैंप है लेकिन कावड़ियों की सेवा करते हुए 31 वर्ष हो गए है परन्तु कोरोना के कारण 2 वर्षो तक कैंप का आयोजन नहीं हो सका था। वही इस कैंप की सबसे बड़ी बात है यहाँ हिन्दू-मुस्लिम एकता देखने को मिल रही है। इस कैंप में कई मुस्लिम धर्म के लोग कावड़ियों की सेवा कर रहे है। दिल्ली पहुंचे एक भोले ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सड़क पर चलने की खुली छूट है लेकिन दिल्ली में ट्रैफिक जाम के चलते उनको काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है।
4
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 15, 2025 14:30:43Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ निवासी इंडियन आर्मी के जवान जितेंद्र सिंह हाडा कि कल जिले के पनवाड़ क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में उस समय मौत हो गई थी, जब वह हरिगढ़ की ओर जा रहे थे। इस दौरान मवेशी को बचाने के दौरान उनकी कार सड़क किनारे पुलिया से टकरा गई। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रशासन द्वारा शव जिला अस्पताल के डीप फ्रीजर में रखवाया गया था। आज सुबह हादसे में शहीद हुए इंडियन आर्मी के जवान जितेंद्र सिंह हाडा की पार्थिव देव को जिला अस्पताल से इंडियन आर्मी के वाहन में उनके झालावाड़ स्थित आवास लाया गया। जहां मौजूद परिजनो तथा शहर वासियों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने सेना, पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंचे और दिवंगत आर्मी जवान को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इसके पश्चात दिवंगत आर्मी जवान की सेना के वाहन से शहर में अंतिम यात्रा निकाली गई और मुक्तिधाम पहुंचकर उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
सैन्य सम्मान हेतु पहुंची आर्मी टीम के कमांडर ने बताया जितेंद्र सिंह जम्मू के राजौरी में पोस्टेड थे, जो 28 जून को छुट्टी लेकर झालावाड़ आए थे। दिवंगत आर्मी जवान के परिजनों को नियमानुसार समस्त लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 15, 2025 14:30:36Morena, Madhya Pradesh:
प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें नशे मुक्ति के पोस्टर जारी किए गए शाम को एक रेली का आयोजन किया गया, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ कलेक्टर अंकित अस्थान सहित पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी कर्मचारियो ने भाग लिया इस रैली का उद्देश्य समाज में व्याप्त नशे के विरुद्ध जन जागृति लाना है उक्त रैली को को कलेक्टर अंकित अस्थान एवं पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस रैली मे सैकड़ो की संख्या में पुलिसकर्मी सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे,इस अवसर पर कलेक्टर मुरैना एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी लोगों को नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई गई, यह अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई तक निरंतर जारी रहेगा इस अभियान के तहत स्कूल कॉलेज एवं प्रमुख स्थलों पर रैलियां निकालकर युवाओं को नशे के विरुद्ध संदेश दिया जाएगा।
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 15, 2025 14:30:28Nagaur, Rajasthan:
SYORY FOR TV AND HYPER LOCAL
STORY SLUG -
ASSEMBLY - MAKRANA
LOCATION - MAKRANA
DISTRICT - DIDWANA KUCHAMAN
REPORTER - ABDUL RAHIM GESAWAT
----------------//--------------//----------------‐-
HEADLINE - मकराना में दो दिन से हुई बारिश से नीचे इलाके जलमग्न,
नगर परिषद का नाला टूटने से कब्रिस्तान में भी पानी पहुंचने से कब्रों को हुआ नुकसान,
नगर परिषद कार्यालय, राजकीय उपजिला चिकित्सालय, न्यायालय व राउमावि क्षैत्र में 2 फिट से अधिक पानी भरा
INTRO - डीडवाना-कुचामन जिले के मकराना उपखंड में दो दिन से श्रावण माह की तेज बारिश से जहां किसानों चेहरे खिले हैं वहीं यह राहत की बारिश मकराना शहर के नीचे इलाकों में बसे लोगों के लिए आफत बन गई।
BODY- वही नगर परिषद का नाला जो संपूर्ण शहर का पानी कालानाड़ा की ओर जाता है वह भी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होकर टूट गया है। जिससे शहर का पूरा पानी के कब्रिस्तान में जा रहा है जिससे काफी कब्रों को भी नुकसान नुकसान हुआ है। वहीं शहर के मुख्य मार्ग नगर परिषद कार्यालय रोड़, राजकीय उपजिला चिकित्सालय, न्यायालय व राउमावि क्षेत्र में 2 फिट से अधिक पानी भराव होने से इन रास्तों पर आवागमन प्रभावित हो गया। एक तरहां से बंद सा हो गया है जबकि शहर के मुख्य राजकीय उपजिला चिकित्सालय होने से मजबूरन लोगों को इस पानी भराव से गुजरना भी पड़ रहा है। वर्षों से चली आ रही समस्या पर चुनावों के समय चर्चा भी होती है तथा शहरवासियों की मुख्य मांग भी होने के कारण राजनेता वादे व कसमें भी लेते हैं पर धरातल पर आज तक इस पानी निकासी को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया। विधायक जाकिर हुसैन ने इस समस्या को लेकर पिछली सरकार में नागौर जिलाध्यक्ष होने के नाते ध्यानाकर्षित करवाया जिस पर सरकार ने बजट भी स्वीकृत किया। मगर धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ। विधायक गैसावत ने बताया कि सोमवार कि जिला कार्यालय में हुई दिशा बैठक में भी इस पानी भराव की समस्या को लेकर मुद्दा रखा गया जिस सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी समस्या पर कार्य शुरू करने की बात रखी। हालांकि ऐसा नहीं है किसी ओर राजनेता ने यह समस्या सरकार के सामने नहीं रखी। मुख्य समस्या होने से रखी जरूर होगी पर धरातल पर आज तक इस पानी की निकासी को लेकर कोई कार्य नहीं हुआ जिससे यहां के निवासियों को नारकीय जीवन जीने के साथ शहर वासियों को भी पानी भराव होने से आवागमन में परेशानी होती है।
----------------//-------------//-----------------
ABDUL RAHIM GESAWAT
ZEE MEDIA
MAKRANA
MOB.9252705391, 8619120314
@GesawatRahim
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 15, 2025 14:30:20Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,बाइट
अलवर की पॉक्सो कोर्ट संख्या एक ने एक अहम निर्णय सुनाते हुए नाबालिग बालक से अप्राकृतिक मैथुन के दोषी युवक को 20 वर्ष की कठोर कारावास और 10 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है.
यह फैसला विशेष न्यायाधीश जगेंद्र अग्रवाल ने सुनाया. मामले में अभियोजक विनोद शर्मा ने बताया कि 11 दिसंबर 2024 को पीड़ित के परिजनों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित बालक स्कूल से घर लौट रहा था. तभी आरोपी टिल्लू उर्फ यश ने उसे बहला-फुसलाकर एक खंडहर में ले जाकर उसके साथ अप्राकृतिक मैथुन की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. और सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. आज कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार देते हुए सख्त सजा सुनाई है. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है. कोर्ट के इस फैसले से पीड़ित परिवार को न्याय मिला है. और समाज को एक सख्त संदेश गया है.
बाइट__विनोद शर्मा ,विशिष्ट लोक अभियोजक
0
Share
Report
Sheikhpura, Bihar:
जाति आधारित गणना के अनुसार सभी वर्गों के आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के आर्थिक उत्थान के लिए विशेष अभियान के तहत बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत जिले के 270 लाभुकों के खाते में 50-50 हजार रुपए की पहली राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया गया. जबकि इस मौके पर समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम में डीएम आरिफ अहसन ने बिहार उद्यमी योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया. पहली किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से मिलने और स्वीकृति पत्र पाने पर लाभुको ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त जताया . लाभुकों ने कहा कि पहले दूसरे के यहां बेहद कम मजदूरी पर किसी तरह से काम कर जीवन बसर कर रहे थे. लेकिन आज खुद का रोजगार का अवसर मिला है. इससे अब खुद कमाने के साथ दूसरे को रोजगार दे सकेंगे . इस योज
0
Share
Report
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के दिवाकर नगर बाजार में इंडियन बैंक के पीछे लगा ट्रांसफार्मर जमीन में पड़ा होने से दस दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित है। वहीं इसके जिम्मेदार विभागीय अफसर मौन बने हुए हैं। ग्रामीण लक्ष्मण गुप्ता ने बताया कि बीते चार जुलाई से मुहल्ले की विद्युत आपूर्ति बाधित है। 63 केवीए ट्रांसफार्मर बीते दस दिनों से जमीन पर पड़ा है। भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ताओं की परेशानियां बढ़ी हुई है। जेई विद्या सागर ने फोन पर कहा कि मामला संज्ञान में है। कार्रवाई की जा रही है।
14
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 15, 2025 14:11:03Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां
लोकेशन- नावां शहर
रिपोर्टर- मनीष पारीक
मो 9928382887
@manishpurohit9
HEADLINE_ रूकमणी देवी रामदेव लढा राजकीय महाविद्यालय में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
BODY_ डिडवाना जिले के नावां में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार द्वारा महिलाओं और शसक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए रानी लक्ष्मी बाई आत्म प्रशिक्षण योजना कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। शहर के श्रीमती रूकमणी देवी रामदेव लढा राजकीय महाविद्यालय में राज्य सरकार की फ्लेगशीप योजना रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य वंदना चौधरी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय डीडवाना- कुचामन द्वारा नियुक्त दक्ष प्रशिक्षक किस्तुरी देवी (कांस्टेबल) एवं सरिता देवी (कास्टेबल) द्वारा स्थानीय महाविद्यालय में प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को आत्म रक्षा की अवधारणा के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया। इसके बाद सार्वजनिक स्थानों पर संकट के समय आत्मरक्षा से संबंधित तरीके सिखाए गए। दोनों दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा महाविद्यालय के सेमीनार हॉल में छात्राओं को विभिन्न स्थानों पर संकटपूर्ण स्थिति का सामना करने के तौर-तरीके और संकट पैदा करने वाले अवांछित तत्वों से निपटने से संबंधित आत्मरक्षा संबंधी प्रतिक्रियाओं का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा दोनों दक्ष प्रशिक्षकों को मोंमेंटो स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए तैयार करना और उन्हें विभिन्न संकटपूर्ण स्थितियों से निपटने के लिए सशक्त बनाना है ।
3
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 15, 2025 14:10:48Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में ट्रक के तहखाने से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद,ट्रक का मालिक समेत दो गिरफ्तार पानी की बोतलों की आड़ में की जा रही थी तस्करी
Anchor - मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से विदेशी शराब की भारी खेप बरामद की है.तस्करों ने विभाग को चकमा देने के लिए ट्रक के पीछे पानी की बोतलों को लोड कर रखा था और चालक के केबिन में बने एक गुप्त तहखाने में शराब छिपाई गई थी,हालांकि टीम की सतर्कता के चलते तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके और मौके पर ही ट्रक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक से विदेशी शराब की तस्करी कर मुजफ्फरपुर लायी जा रही है.सूचना के आधार पर उन्होंने टीम के साथ कांटी थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ के पास छापेमारी कर ट्रक को पकड़ा और जब ट्रक की तलाशी ली गई,तो चालक के केबिन में बना तहखाना मिला,जिसमें शराब की खेप छिपाकर रखी गई थी और बरामदा शराब आसाम का निर्मित है.
गिरफ्तार ट्रक चालक, जो खुद ट्रक का मालिक है और उसने पूछताछ में बताया कि उसने हाजीपुर के पास पासवान चौक स्थित इंडस्ट्रियल एरिया से पानी की बोतलें लोड की थीं और कुछ ही दूरी पर एक सुनसान जगह से शराब की खेप ट्रक में छिपाई थी.उसे यह खेप मुजफ्फरपुर के दिल्ली मोड़ के पास डिलीवर करनी थी,लेकिन इससे पहले ही वह पकड़ लिया गया.
उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ जारी है.यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शराब की डिलीवरी किसे दी जानी थी और इसके पीछे कौन-कौन शामिल हैं.
बाइट - दिपक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर,उत्पाद विभाग
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 15, 2025 14:10:12Pilibhit, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- पीलीभीत में दामाद के साथ मारपीट का मामला सामने आया है...आरोप है कि ससुर और सालों ने मिलकर एक दामाद की जमकर पिटाई की है
CLOSE PTC- पीड़ित दामाद का कहना है कि शर्मिंदगी के चलते उसने पिटाई की घटना किसी को नहीं बताई थी...लेकिन अब पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 15, 2025 14:10:04Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA CITY
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE -मेडता पंचायत समिति में साधारण सभा की बैठक हुई आयोजित
लम्बे अरसे के बाद शांति और हंसी-खुशी के साथ सम्पन्न बैठक
सर्व सहमति से लिए गए करोड़ों के प्रस्ताव
मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरु रहे उपस्थित
BODY - मेडता पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आज पंचायत समिति सभागार में जनता प्रधान संदीप चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बिजली, सड़क और व्यापार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। विधायक ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा बताए गए कार्यों को नियम अनुसार तुरंत करवाने के निर्देश दिए। मेड़ता पंचायत समिति में लंबे समय से विकास अधिकारी को प्रधान के बीच चली आ रही खिंचतान के पश्चात आज बैठक शांति और हंसी-खुशी के साथ आयोजित की गई, जिसकी चर्चा पंचायत समिति परिसर में सुनने को मिली। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच अच्छा समन्वय देखा गया।इस अवसर पर मेडता के विधायक, नागौर उप जिला प्रमुख शोभाराम जयपाल, पंचायत समिति के उप प्रधान राजवीर जाजडा, पंचायत समिति के विकास अधिकारी और सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
0
Share
Report
SPSohan Pramanik
FollowJul 15, 2025 14:09:31Pakur, Jharkhand:
सलग - सड़क / 15 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - VST
एंकर इंट्रो--पाकुड़ में विकास के दावों के बीच आज भी कई गाँव ऐसे हैं जहाँ बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है... ऐसा ही एक उदाहरण है जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के डुमरचिर पंचायत स्थित बड़ा बासको गाँव का है...जहाँ आज भी लोगों को खटिया पर लाद कर मरीजों को इलाज के लिए ले जाना पड़ता है...अभी एक वीडियो सामने आया जिसमें ग्रामीण एक बीमार व्यक्ति को खटिया पर लिटाकर दो लोग जंगल और ऊबड़-खाबड़ रास्तों से गुजरते हुए मुख्य सड़क तक ला रहे थे..ताकि वाहन से अस्पताल तक पहुँचा जा सके...यह तस्वीर काफी मार्मिक है...यह घटना गाँव की वर्षों पुरानी पीड़ा को फिर से उजागर करती है...जब भी कोई बीमार पड़ता है, तो परिजनों को करीब 2 किलोमीटर कच्चे और पथरीले रास्तों से होकर मरीज को मुख्य सड़क तक पहुँचाना पड़ता है...गाँव में सड़क नहीं होने की वजह से एम्बुलेंस भी नहीं पहुँच पाती, जिससे हर आपात स्थिति में यही दर्दनाक तरीका अपनाना पड़ता है...बरसात के मौसम में यह रास्ता और भी खतरनाक हो जाता है...जिससे कई बार इलाज में देरी के कारण जान भी जा सकती है...
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार सड़क निर्माण की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया...यह सिर्फ एक गाँव की कहानी नहीं है, बल्कि उन सैकड़ों ग्रामीण इलाकों की सच्चाई है जहाँ विकास अब भी दस्तक नहीं दे पाया है...अब सवाल यह है क्या प्रशासन इस दर्द को सुनेगा...क्या बड़ा बासको गाँव को एक पक्की सड़क की सौगात मिलेगी...एक बार भी नहीं बना है रोड...ये रास्ता दरबार से बास्को पहाड़ तक का है...जब की रोड बास्को पहाड़ से पालमंडो मोड़ तक रोड जरूरी है...नापी भी हुआ है लेकिन अभी तक नहीं बना है...
0
Share
Report