दमोह के तेंदूखेड़ा में स्कूली बच्चों ने कृष्ण बनकर मनाई जन्माष्टमी
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा नगर स्थित एम बी के स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सभी का मनोरंजन किया और अंत में कान्हा बनकर मटकी फोड़ी। स्कूल के प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
दमोह सांसद राहुल सिंह ने मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, समय पर पूरा करने के निर्देश
दमोह सांसद राहुल सिंह ने आज दमोह में बन रहे मेडिकल कॉलेज परिसर का स्थल निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता की समीक्षा की। निरीक्षण के बाद, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और मेडिकल कॉलेज सागर के प्रोफेसर डॉ. रमेश पांडेय के साथ अधिकारियों के साथ बैठक की। सांसद ने अधिकारियों से निर्माण की डेडलाइन के बारे में पूछा और निर्देश दिए कि निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने निर्माण के दौरान सामग्री और गुणवत्ता की जांच की भी सख्त हिदायत दी ताकि बाद में कोई समस्या न हो।
दमोह में रानी अवंती बाई लोधी की जयंती पर तिरंगा पद यात्रा और बाइक रैली
दमोह में रानी अवंती बाई लोधी की जयंती पर मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी और सांसद राहुल सिंह ने लगभग 1000 लोगों के काफिले के साथ तिरंगा पद यात्रा और बाइक रैली निकाली। यह यात्रा नारी शक्ति के बलिदान की गाथा को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से थी। यात्रा के दौरान महिलाएं भी पुरुषों के साथ तिरंगा झंडा थामे हुए नजर आईं। यह यात्रा लगभग 5 किलोमीटर लंबी थी।
मध्य प्रदेश के दमोह में बाढ़ में फंसी प्रसव पीड़ा से जूझती महिला
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। हटा जनपद पंचायत के पाटन गांव में लमती नाले ने प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक महिला का मार्ग रोक दिया। मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश से ग्रामीण इलाकों में पुल-पुलिया डूब गए हैं और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।
दमोह में बासनी गांव में डायरिया का फैला प्रकोप वहीं 50 से अधिक बीमार
मध्य प्रदेश के दमोह जिले के बासनी गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। दूषित पानी पीने से महिलाओं और बच्चों सहित 50 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप लगाकर इलाज शुरू कर दिया है। तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। गांव दमोह जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित है।
MP के दमोह से लापता छात्राएं मुंबई में मिलीं
मध्य प्रदेश के दमोह से लापता हुई चार छात्राएं मुंबई के दादर हवेली स्टेशन पर मिली हैं। जीआरपी पुलिस की सुरक्षा में रखी गई छात्राओं को लेने दमोह पुलिस और परिजन मुंबई रवाना हो गए हैं। दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के अनुसार, पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा होगा।
दमोह में सरकारी कॉलेज की चार छात्राएं एक साथ हुई लापता वहीं जांच जारी
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में सरकारी कमला नेहरू गर्ल्स कॉलेज की चार छात्राएं एक साथ लापता हो गईं। तीन छात्राएं एक ही गांव की हैं, जबकि चौथी दूसरे गांव की है। सभी घर से कॉलेज के लिए निकली थीं, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दमोह जिला अस्पताल में 5 प्रसूता महिलाओं की जान जाने के बाद सिविल सर्जन का तबादला
दमोह जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते 5 प्रसूता महिलाओं की जान चली गई। महिलाओं की जान जाने के बाद सियासत गर्मा गई और जिला कांग्रेस पार्टी ने भाजपा कार्यालय के पास धरना दिया जिसमें दो मंत्रियों, स्थानीय विधायक के इस्तीफे और सिविल सर्जन डॉ. राकेश नामदेव को पद से हटाने की मांग की गई। इस मामले में स्वास्थ्य संचालनालय भोपाल ने डॉ. राकेश राय को नया सिविल सर्जन नियुक्त किया और डॉ. राजेश नामदेव को शिशुरोग विशेषज्ञ के पद पर स्थानांतरित कर दिया।
दमोह मै बकरियों से भरा ट्रक पलटा वहीं 300 से अधिक बकरियों की गई जान
दमोह में बकरियों से भरा ट्रक पलटा, लगभग 300 बकरियों की जान चली गई । सूचना के अनुसार ट्रक उत्तर प्रदेश से हैदराबाद जा रहा था। सात ही जबेरा थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे 37 पर यह हादसा हुआ था।
दमोह में भारी बारिश से जलमग्न कालोनियों का निरीक्षण, कलेक्टर ने जलनिकासी योजना की बात की
दमोह में हाल ही में भारी बारिश के कारण दमोह शहर की कई कालोनियां जलमग्न हो गई थीं और लोगों को घरों से निकालने के लिए जिला प्रशासन को नाव का सहारा लेना पड़ा था। कुछ मकान भी ढह गए थे। इस स्थिति को देखते हुए कलेक्टर सुधीर कोचर सुभाष कॉलोनी पहुंचे और भविष्य में जलभराव की स्थिति से बचने के लिए जलनिकासी की कार्ययोजना तैयार करने की बात की।
दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर का अनोखा अंदाज, सरकारी स्कूलों का किया दौरा
दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर अक्सर अपने अनोखे अंदाज और नियम संगत कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं। दरसअल, बीते कुछ दिनों पहले दमोह शहर में संचालित मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील खाने में गड़बड़ी की खबरे सामने आई थी जिसके बाद से कलेक्टर ने ठान लिया कि अब हफ्ते के किसी खास दिन वे सरकारी स्कूलों का ना केवल दौरा करेंगे बल्कि वहां की शिक्षा व्यवस्था को परखेंगे।
ऑपरेशन से डिलीवरी के बाद 5 महिलाओं ने तोड़ा दम
MP के दमोह जिले की सरकारी अस्पताल में 2 महिलाओं न बच्चों कोे जन्म देते ही दम तोड़ दिया तो वहीं 2 की मौत इलाज के दौरान जबलपुर मेडिकल कॉलेज में हो गई। वहीं एक और महिला की भी मौत हुई है, जिसकी खोजबीन करने में जिला प्रशासन लगा हुआ है। करीब 20 दिनों में जिला अस्पताल की लापरवाही के चलते 5 महिलाओं ने एक-एक कर दम तोड़ दिया।
दमोह जिले में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। ताजा तस्वीरें हटा ब्लॉक के मड़ियादो क्षेत्र से आई हैं जहां बर्धा मार्ग पर बना बमनी नाला उफान पर है। नाले का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी करने पर जिला प्रशासन तटीय इलाकों और नदी-नालों के पास निगरानी के लिए एक सिपाही तैनात करता है लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं देखा गया।