Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Arpit Badkul
Damoh470661

नवरात्रि पर महिला सुरक्षा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने उठाया बड़ा कदम

Arpit BadkulArpit BadkulOct 09, 2024 13:47:37
Damoh, Madhya Pradesh:

इस पहल के तहत नवरात्र पर्व पर महिला सुरक्षा को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने अच्छा कदम उठाया है। दरअसल नवरात्रि पर्व पर गरबा पडालों में महिलाओं के साथ कुछ लोग छेड़छाड़ या आने-जाने में परेशान करने की कोशिश करते हैं। इन अपराधों को रोकने और स्कूली छात्राओं को उनके अधिकारों से रूबरू कराने के उद्देश्य से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिक ने करीब 1 दर्जन से ज्यादा छात्राओं को सिटी कोतवाली थाने का भ्रमण कराया। इस बीच छात्राओं ने थाना परिसर में बने हर एक कमरे में किये जाने वाले कामकाज को जाना समझा।

1
comment0
Report
Damoh470661

रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के नौरादेही अभ्यारण्य की सर्रा में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Arpit BadkulArpit BadkulOct 09, 2024 13:34:03
Damoh, Madhya Pradesh:

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के सर्रा गांव में स्थानीय ग्रामीणों सहित वनकर्मियों ने मिलकर बस स्टैंड और आस पास फैली गंदगी को साफ कर स्वच्छता अभियान का आगाज किया। जिसमें ग्रामीणों को जागरूक करने वीरेंद्र सिंह गेम परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की सहभागिता ही ग्रामों को स्वच्छ बना सकती तब हम सभी स्वस्थ रह सकते हैं। वन्य प्राणी क्षेत्र में पालिथीन व प्लास्टिक में हम अपने खाने की सामग्री लाते और वन्य प्राणी क्षेत्र में फेंकने पर पालतू पशु व वन्यजीव खा जाते हैं।

0
comment0
Report
Damoh470880

बटियागढ़ पुलिस ने पकड़ा बिना नंबर प्लेट वाला भैंसों से भरा ट्रक

Arpit BadkulArpit BadkulOct 01, 2024 05:43:21
Tendukheda, Madhya Pradesh:

यह पूरा मामला जिला मुख्यालय से करीब 40 km दूर बटियागढ़ थाना क्षेत्र के बाईपास का है, जहां मुखबिर की सूचना पर बटियागढ़ पुलिस ने एक भैंसों से भरे आयशर ट्रक को पकड़ लिया। ये आयशर कम्पनी का ट्रक बिना नंबर प्लेट के ही सड़क पर दौड़ रहा था। जो कि दमोह से लोड होकर उत्तरप्रदेश के कानपुर जा रहा था। जिसे बटियागढ़ पुलिस ने बीच रास्ते में ही पकड़ लिया, जिसमें से करीब 32 से ज्यादा नग भैंसो को जब्त कर बटियागढ़ थाने लाया गया। संदेह के तौर पर पुलिस 4 लोगों से पूछताछ कर रही है।

0
comment0
Report
Damoh470661

दमोह में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विद्यालयों में स्वच्छता संबंधी पेंटिंग का कार्य

Arpit BadkulArpit BadkulOct 01, 2024 02:03:44
Damoh, Madhya Pradesh:

दमोह जिले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा के निर्देशन में सभी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी विद्यालयों की बाउंड्री वॉल पर स्वच्छता संबंधी पेंटिंग का कार्य चल रहा है। इस पेंटिंग के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं और आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत "जन-जन तक स्वच्छता ही सेवा है" कार्यक्रम के तहत स्वच्छता रखने के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभावों के बारे में कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।

0
comment0
Report
Advertisement
Damoh470880

एकता परिषद की पर्यावरण एवं शांति न्याय पदयात्रा, गांव-गांव में जनसंवाद

Arpit BadkulArpit BadkulSept 22, 2024 05:57:32
Tendukheda, Madhya Pradesh:

एकता परिषद द्वारा गाँव-गाँव में चलायी गई पर्यावरण एवं शांति न्याय पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य विश्व शांति, न्याय और आजीविका के प्रति जागरूकता फैलाना था।

यात्रा के दौरान लोगों के बीच जाकर उनके हक, अधिकार और आपसी भाईचारे पर संवाद किया गया। इसके अलावा, जनसत्ता से देव सत्ता की हितरवा कॉलोनी से तहसील जबेरा प्रांगण में बिराजे हनुमान जी के लिए ज्ञापन सौंपा गया।

0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top