दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा तीन क्योस्क सेंटर पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। यहां से शासकीय दस्तावेज भारी मात्रा में जप्त किए गए हैं. जिसमें डोंगल, बिल वाउचर और सील भी शामिल है. प्रशासन के द्वारा सामग्री को जप्त कर जांच प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपने की बात कही है लेकिन जिस प्रकार से शासकीय दस्तावेज कम्प्यूटर सेंटर पर मिले हैं. उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस काम में पंचायत सचिव की भी मिलीभगत है।

Damoh - कियोस्क सेंटर पर पकड़े गए शासकीय डोंगल और पंचायतों की सील
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
भैरुंदा नगर के अशासकीय शिक्षण संस्थान भारती विद्या मंदिर इंटरनेशनल स्कूल का CBSE परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। 10वीं में कु. आशी अग्रवाल ने 95% प्राप्त किए तो वही कु. कनक पंवार 93%, कु . हर्षिता सोलंकी 92.2 %, कु. मान्या पंवार 86%, कु. ध्रुविका चौहान 85%, कुलश्रेष्ठ मालवीय 85%, प्रताप धावरे 84%, कु. सिद्धि साहू 82% एवं करण पाल ने 82% अंक प्राप्त किए एवं कक्षा 12वीं में कु. समीक्षा मालवीय 91%, कु. संतोषी यादव 91%, गौरव विश्वकर्मा 90%, अंशुमन चौहान 89%, स्वयं आहूजा 89%, प्रनल पाण्डे 88%, सुमित सोलंकी 87%, युग माहेश्वरी 83%, कु.श्रष्टि मांझी 83% एवं कु.हर्षिका कीर ने 80% अंक प्राप्त कर विद्यालय साथ परिवार का नाम रोशन किया।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए 11 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले नर्मदा एक्सटूशन्स लिमिटेड के दो मालिकों की गिरफ्तारी की है. क्राइम ब्रांच ने जेबीबी मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रिषभ सचदेवा की शिकायत पर प्रवीण मित्तल,प्रणव मित्तल और वरुण मित्तल के खिलाफ 11 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया है. डीसीपी क्राइम राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पोलीक्रोन और पोलीयान की ट्रेडिंग में मितल बंधुओ ने कंपनी के शर्तों का उल्लघंन करते हुए धोखधड़ी में पाया गया है ,जिसके बाद कारवाई की गई।
महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर दो पक्षों में मारपीट के साथ -साथ पत्थरबाजी भी हुई. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर कोतवाली पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिन लोगों के बीच झगड़ा हुआ वो कहां के है उन्हें कोई जानता ही नहीं। स्थानीय प्रशासन को ऐसी घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।
सिवनी मालवा में करोड़ों की लागत से बन कर तैयार हुआ सीएम राईज स्कूल भवन नया शिक्षण सत्र शुरू होने के बाद भी अधूरा है। लगभग दो माह पूर्व सीएम राईज भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण नर्मदापुरम संभाग कमीश्नर केजी तिवारी ने किया था। निरीक्षण कर निर्माण कार्य देख रहे पीआईयू के अधिकारियों तय समय सीमा में नया भवन हेडओवर करने के निर्देश दिए थे लेकिन कमिश्नर के निरीक्षण के दो माह बीतने के बाद भी सीएम राईज स्कूल भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है।
लहरपुर नगर क्षेत्र में हो रहे हैं नाला निर्माण कार्य को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में लहरपुर उपजिलाधिकारी व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को सौंपा गया ज्ञापन।आपको बताते चलें कि मानक विहीन व पक्षपाती रवैया के साथ नगर के मुख्य बाजार में होने वाले नाला निर्माण कार्य को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में लगभग आधा सैकड़ा पीड़ित दुकानदारों ने उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
पिपरिया के स्टेशन रोड थाना पुलिस क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लोहिया वार्ड में अज्ञात चोर ने सुने घर को अपना निशाना बनाकर गृहस्थी का सामान सहित रकम चोरी कर चंपत हो गए. घटना के समय पीड़ित परिवार किसी शादी समारोह में गया हुआ था, घटना करीबन 9 से 11 बजे के बीच की बताई गई है. पीड़ित परिवार की महिला मोना कहार ने बताया कि मंगलवार शाम घर में एक शादी थी सब लोग पास ही में बने अपने दूसरे घर गए हुए थे, इसके बाद शादी समारोह में चले गए रात्रि करीबन 11:30 बजे जब घर वापस आए तो घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था. पीड़ितों द्वारा इस घटना की खबर तुरंत पुलिस को दी गई।
रतलाम जिले के ताल तहसील के पटवारी प्रभु कुमार गरवाल को 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दरअसल पटवारी प्रभु कुमार गरवाल ने किसान किशन लाल आंजना से सीमांकन पंचनामा देने के लिए 5000 रुपये की रिश्वत मांगी. लोकायुक्त की ट्रैप टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया. 5 मई 2025 को पटवारी प्रभु कुमार को 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पुरानी तहसील कार्यालय में पकड़ा गया. इस कार्रवाई में डीएसपी राजेश पाठक एवं ट्रैप टीम शामिल थी।
छतरपुर जिले के नोगांव थाना क्षेत्र में छात्रा अपहरण का मामला सामने आया है। जहां जिले के नौगांव से अपहृत हुई छात्रा की बहन ने बताई पूरी घटना की दास्तां, कैसे आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। रिपोर्ट