इंदौर क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए 11 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले नर्मदा एक्सटूशन्स लिमिटेड के दो मालिकों की गिरफ्तारी की है. क्राइम ब्रांच ने जेबीबी मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रिषभ सचदेवा की शिकायत पर प्रवीण मित्तल,प्रणव मित्तल और वरुण मित्तल के खिलाफ 11 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया है. डीसीपी क्राइम राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पोलीक्रोन और पोलीयान की ट्रेडिंग में मितल बंधुओ ने कंपनी के शर्तों का उल्लघंन करते हुए धोखधड़ी में पाया गया है ,जिसके बाद कारवाई की गई।

इंदौर में आया 11 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जनपद झांसी के समथर थाना क्षेत्र में बीते दिनो खेतों के बीच चोरी छिपे बनाये जा रहे पटाखों में विस्फोट हो गया था, उक्त विस्फोट में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुये थे।आठ घायलों में से एक आरोपी महिला सहित चार घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।बारूदी बिस्फोट के इस मामले में 9 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुकदमे में न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस ने वांछित चल रहे अभियुक्तों के मकानों पर मुनादी कराते हुये नोटिस चस्पा करते हुए आरोपी न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुये तो कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।
उल्दन थाना क्षेत्र में आज मंगलवार को समय करीब शाम के 6 बजे बंगरा से भसनेह शादी में अपनी मां ममता एवं छोटी बहन के साथ जा रहे बाईक सवार को बदमाशों ने निशाना बना कर उन्हें रोक कर पहले गाली गलौज कर महिला के कानों से झुमके झपट कर मंगलसूत्र सोने का हार एवं पर्स में से 20 हजार रुपए मोबाइल फोन एवं बाइक की चाबी लेकर अज्ञात बदमाश रफ्फूचक्कर हो गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर पीड़ितों से बात कर निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है, बताया जा रहा है कि तीन बदमाश अपाचे गाड़ी पर सवार होकर आए थे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।
महराजगंज स्थित सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग में बाघों की आबादी बढ़ाने का प्रयास शुरू हो गया है। वन विभाग ने एक मादा बाघ और दो शावकों को सफलतापूर्वक जंगल में छोड़ा है. लखीमपुर खीरी वन्य जीव प्रभाग और महराजगंज वन विभाग के संयुक्त अभियान के तहत 24 अप्रैल को शिवपुर रेंज में एक मादा बाघ और एक शावक को छोड़ा गया। इसके बाद लखीमपुर खीरी से लाए गए दूसरे शावक को भी इसी क्षेत्र में स्थानांतरित किया गया। =वन विभाग की टीम इन बाघों की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है। टीम उनके स्वास्थ्य और नए वातावरण में ढलने की प्रक्रिया का भी आकलन कर रही है. सोहगीबरवा की भौगोलिक स्थिति बाघों के लिए अनुकूल है। यह क्षेत्र नेपाल के चितवन नेशनल पार्क और वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से जुड़ा हुआ है।
नगर क्षेत्र के खड्डवा खुद की आकांक्षा उपाध्याय ने क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने स्कूल लिटिल फ्लावर में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है। आकांक्षा के पिता अनिल कुमार उपाध्याय एक इंटर कालेज में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। आकांक्षा के घर में आज खुशी का माहौल है. सब लोग सुबह से ही रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। सुबह जब रिजल्ट आया तो आकांक्षा की खुशी का ठिकाना न रहा। 98.6% अंक के साथ उसने अपने स्कूल में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किया। आकांक्षा के पिता अनिल कुमार भी उपाध्याय कहते हैं कि स्कूल के प्रधानाचार्य ने उन्हें बताया कि जिले में कर उसका सबसे ज्यादा नंबर है लेकिन बल अभी सभी स्कूलों की सूची आ जाने के बाद ही उसकी पुष्टि की जा सकती है।
बुरहानपुर जिले के खकनार क्षेत्र में मानव तस्करी जैसा गंभीर मामला सामने आया है। समाजसेवी दशरथ वास्कलेने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर इस मामले की शिकायत की। दशरथ वास्कले ने बताया कि क्षेत्र की नाबालिग बेटियों को काम दिलाने का झांसा देकर अन्य राज्यों में ले जाया जा रहा है। वहां ले जाने के बाद न तो बेटियों को घर लौटने दिया जा रहा है और न ही माता-पिता को उनसे मिलने की इजाजत दी जा रही है। इस गंभीर मामले को लेकर वास्कले ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि बच्चियों को सुरक्षित घर लाया जाए और ऐसे गिरोहों पर रोक लगाई जाए जो भोले-भाले परिवारों को ठग कर उनके बच्चों का भविष्य अंधकार में धकेल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अंतर्गत मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप एंड प्रोफेशनल स्किल्स काउंसिल (MEPSC) ने आज जिला उद्योग एंव उद्यमियता प्रोत्साहन केंद्र, पीलीभीत सहयोग से जनपद में MSME विकास पर ESG जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य MSME क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देना और उद्यमियों को आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करना था।कार्यशाला में पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ESG) जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
अड्डा चौंकी अन्तर्गत जंगल से सटे सेमरहवा चखनी,कजरी,रामनगर, कई गावों में अवैध शराब का कारोबार जोरों से चल रहा था। आबकारी विभाग के अधिकारी भी अवैध शराब का कारोबार रोकने में नाकाम हो गए,वही अड्डा चौकी प्रभारी गोविंदर यादव के द्वारा लगातार गस्त की जा रही है. जिससे अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ हैं वहीं आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज के बाद शराब के अवैध करोबार पर अंकुश लग गया है।