
Damoh - भरी दोपहरी में दंड भरकर मां के दरबार पहुंचे श्रद्धालु
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लाक के दासोंदा की बलखंडन माता मंदिर के दरबार में श्रद्धालु दंड भरते हुए माता के दरबार में पहुंचे। सोमवार को नवमी तिथि पर चैत्र की नवरात्र में हर साल श्रद्धालु इसी तरह दंड भरकर शरीर पर तोलिया लपेटकर जाते हैं। इस समय 40 डिग्री तापमान है इसके बाद भी सड़क के कंकड़ की परवाह न करते हुए शरीर पर तौलिया लपेटे दंड भरकर पंडा पुजारी माता के दरबार जाने के लिए निकले। मंदिर तक का रास्ता कंकड़-पत्थर से भरा है, लेकिन ये श्रद्धालु मीलों की दूरी हर साल ऐसे ही तय करते है।
Damoh- निजी अस्पताल में काम करने वाले फर्जी डॉक्टर पर सात मौतों का आरोप, कलेक्टर बोले चल रही है जांच
दमोह शहर के निजी मिशन अस्पताल में फर्जी डॉक्टर की सर्जरी से सात हृदय रोगी मरीजों की मौत आरोप लगा है। शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रियंक कानून गो ने इस मामले से जुड़ी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसमें लिखा था दमोह मध्यप्रदेश मिशनरी के अस्पताल में नक़ली डॉक्टर द्वारा हृदय रोग के उपचार के नाम पर रोगियों के ऑपरेशन किए जाने के दौरान 7 लोगों की अकाल मृत्यु का मामला प्रकाश में आया है। कलेक्टर सुधीर कोचर ने कहा मामले की जांच चल रही है।
Damoh - निजी अस्पताल में काम करने वाले फर्जी डॉक्टर पर सात मौतों का आरोप
दमोह शहर के निजी मिशन अस्पताल में फर्जी डॉक्टर की सर्जरी से सात हृदय रोगी मरीजों की मौत आरोप लगा है। मामले में उस समय तूल पकड़ लिया जब राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रियंक कानून गो ने इस मामले से जुड़ी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसमें लिखा था दमोह मध्यप्रदेश मिशनरी के अस्पताल में नक़ली डॉक्टर द्वारा हृदय रोग के उपचार के नाम पर रोगियों के ऑपरेशन किए जाने के दौरान 7 लोगों की अकाल मृत्यु का मामला प्रकाश में आया है। कलेक्टर सुधीर कोचर का कहना है मामले की जांच जारी है।
Damoh - 80 लाख रुपए कीमत की 700 पेटी अवैध शराब जब्त
Damoh - तीन दिन की समाधि से बाहर निकले ब्रह्मचारी बाबा
Damoh - 19 वर्षीय युवक की गायब होने से गांव में हड़कंप
दमोह जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र में आने वाले आनू गांव निवासी पुलिस की तैयारी कर रहा युवक गुरुवार से लापता है. 24 घंटे बीतने पर कोई सुराग न लगने परिजनों ने शुक्रवार दोपहर दमोह कटनी स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया. जिससे काफी देर यातायात बाधित रहा, सूचना मिलने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया. 19 वर्षीय राजकुमार ठाकुर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। गुरुवार सुबह करीब 5:00 बजे रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकला था, लेकिन फिर वापस घर नहीं पहुंचा। गांव से कुछ दूर सड़क पर सड़क उसका मोबाइल और कपड़े मिले। जिसके बाद परिजनों ने गुरुवार दोपहर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई।
Damoh - अतिक्रमण हटाने गये वनकर्मियों का ग्रामीणों से विवाद
दमोह जिले के तारादेही थाने अंतर्गत कोटखेड़ा गांव में शुक्रवार दोपहर अतिक्रमण हटाने गए वनकर्मियों का ग्रामीणों से विवाद हो गया. विवाद में दो महिलाएं घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए तेंदुखेडा सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र लाया गया. जहां उनका उपचार जारी है. महिलाओं ने वन कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है।