Narmadapuram - पिपरिया में चोरी का खुलासा: शादी समारोह के दौरान चोरों ने किया हाथ साफ
पिपरिया के स्टेशन रोड थाना पुलिस क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लोहिया वार्ड में अज्ञात चोर ने सुने घर को अपना निशाना बनाकर गृहस्थी का सामान सहित रकम चोरी कर चंपत हो गए. घटना के समय पीड़ित परिवार किसी शादी समारोह में गया हुआ था, घटना करीबन 9 से 11 बजे के बीच की बताई गई है. पीड़ित परिवार की महिला मोना कहार ने बताया कि मंगलवार शाम घर में एक शादी थी सब लोग पास ही में बने अपने दूसरे घर गए हुए थे, इसके बाद शादी समारोह में चले गए रात्रि करीबन 11:30 बजे जब घर वापस आए तो घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था. पीड़ितों द्वारा इस घटना की खबर तुरंत पुलिस को दी गई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|