Back
 Lalit Sharma
Lalit Sharmaगुरु पूर्णिमा का पर्व 10 जुलाई को मनाया जाएगा.
Indore, Madhya Pradesh:
गुरु पूर्णिमा का पर्व पूरे देश में 10 जुलाई को मनाया जाएगा. गुरुओं के प्रति आदर और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है., ज्योतिष आचार्य के अनुसार आदमी के जीवन में गुरु ही सही मार्ग दिखता है. आषाढ़ी पूर्णिमा पर इस पर्व का आयोजन होता है वहीं इसी दिन से चातुर्मास भी प्रारंभ होता है. गुरु पूर्णिमा पर्व को लेकर मध्य प्रदेश ज्योतिष एवं विद्वत परिषद के अध्यक्ष आचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक  गुरु पूर्णिमा पर्व और गुरु की महिमा को लेकर बताया.
14
Report
जलकर वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर में निगम द्वारा संपत्ति और जलकर में की गई बढ़ोतरी को लेकर आज कांग्रेस द्वारा शहर के तमाम जोन पर प्रदर्शन कर विरोध जताया गया तो वहीं हरसिद्धि जोन पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कई कार्यकर्ताओं द्वारा निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी का प्रदर्शन किया गया ।
14
Report
म प्र के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर साधा निशान।
Indore, Madhya Pradesh:
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी में पिछले दिनों कांग्रेसियों पर हो रही FIR मामले में अधिकारियों को धमकाया था इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि कुछ नेता सीरियस होते हैं और कुछ नेता नॉन सीरियस होते हैं अधिकारी सीरियस नेताओं की बातों को गंभीरता से लेते हैं वही नॉन सीरियस नेताओं की बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं यही हाल जीतू पटवारी का है उनकी बातों को अधिकारी गंभीरता से नहीं लेते हैं।
0
Report
महाराष्ट्र में हिंदी भाषी लोगों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में मंत्री कैलाश विजयवर्गी का आया बयान।
Indore, Madhya Pradesh:
महाराष्ट्र में इन दोनों मराठी और हिंदी भाषा को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है जहां कुछ लोगो का मानना है कि महाराष्ट्र में रहना है तो आपको मराठी बोलना पड़ेगा और जिन्हें मराठी नहीं आती है उनके साथ मारपीट की जा रही है जिसका वीडियो लगातार मीडिया में देखे जा रहे हैं इसी विवाद को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे देश में सभी भाषाओं का सम्मान होता है यह लोग शॉर्ट पॉलिटिक्स कर रहे हैं ऐसे लोग समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं और उन्हें  इसका भुगतान करना पड़ेगा।
0
Report
Advertisement
इंदौर देवास रोड पर जाम से निपटने के लिए पुलिस ने किया डायवर्सन।
Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर के देवास रोड पर पिछले दिनों लंबा जाम लगा था और इससे कई लोगों को परेशान होना पड़ा था जिसके बाद ग्रामीण पुलिस द्वारा मार्ग डायवर्सन कर दिया गया है जिसके बाद अब यातायात सुचारू रूप से चल रहा है ग्रामीण एसपी ने बताया कि जाम की स्थिति से निपटने के लिए रूट डायवर्जन किया गया था जिसके बाद वहां का यातायात सुचारू रूप से चल रहा है अब किसी तरह का यातायात का दबाव नहीं है पिछले दिनों इंदौर देवास के मध्य 20 घंटे से अधिक का जाम लगा था वही जाम के चलते कई एंबुलेंस भी फस गई थी और तीन लोगों की मौत हो गई थी।
0
Report