इंदौर जेल में महिलाओं ने मनाया करवा चौथ, पति-पत्नी की हुई मुलाकात!
इंदौर सेंट्रल जेल में बंद महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा, जिसके चलते जेल प्रबंधन ने पति-पत्नी के बीच सामान्य मुलाकात की व्यवस्था की। इंदौर की सेंट्रल जेल में 21 ऐसे जोड़े हैं जो एक-दूसरे के पति-पत्नी हैं। जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि करवा चौथ के अवसर पर सभी तैयारियां की गई थीं। पति-पत्नी आपस में मिलकर खुश नजर आए, जो इस खास दिन का जश्न मनाने का मौका था।
इंदौर मैं खिला चमत्कारी ब्रह्म कमल, हजारों लोगों ने किया दर्शन
हिंदू परंपराओं के अनुसार, भगवान के पूजन के दौरान पुष्प समर्पित किए जाते हैं। इस संदर्भ में ब्रह्म कमल पुष्प का विशेष महत्व है। मान्यता है कि ब्रह्म कमल पुष्प से भगवान का पूजन करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। ब्रह्म कमल साल में केवल एक बार खिलता है और वह भी कुछ घंटों के लिए। जहां यह खिलता है, वहां का व्यक्ति अपने आप को सौभाग्यशाली मानता है और उस घर में लक्ष्मी का निवास होता है। परिवार में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है।
बीडी शर्मा का दिग्विजय पर तीखा तंज: क्या है ड्रग्स का पुराना अनुभव?
मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा इंदौर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा ड्रग्स मामले में दिए गए बयान पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लगता है दिग्विजय सिंह को ड्रग्स मामले में पुराना अनुभव है तभी उन्हें मालूम है कि ड्रग्स कहां से आती है और कैसे बेची जाती है। उन्होंने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव को लेकर कहा कि जिस तरह से हमने हरियाणा के चुनाव जीते हैं इन दोनों प्रदेशों में भी भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी।
BSF के नव आरक्षकों कि दीक्षांत परेड हुई संपन्न , 490 आरक्षकों ने लिया भाग
सीमा सुरक्षा बल के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, इंदौर में नव आरक्षक बैच संख्या 198 एवं 199 के कुल 490 नव आरक्षको की शपथ परेड का आयोजन किया गया। उपरोक्त बैच का शपथ परेड संस्थान के परेड ग्राउंड में बड़े हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि श्री राम प्रसाद मीणा, भापुसे, विशेष महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल रायपुर ने परेड की सलामी ली। नव आरक्षको ने मुख्य अतिथि के समक्ष राष्ट्रीय ध्वज को साक्षी मानकर देश के संविधान के प्रति एकता, अखंडता एवं संप्रभुता को बनाये रखने की शपथ ली।
विजयदशमी पर्व मनाने के तरीके, विशेषज्ञ ज्योतिष आचार्य की सलाह
पूरे देश में विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा, जो बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। इस अवसर पर आचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक ने इस पर्व को मनाने के विशेष तरीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दिन पूजा-अर्चना, रावण दहन और परिवार के साथ मिलकर त्योहार मनाने का महत्व है। विजयदशमी पर सामाजिक और धार्मिक एकता को बढ़ावा देने के लिए इसे समारोह के रूप में मनाने की सलाह दी गई है।
इंदौर में रेडीमेड रावण की मंडी, 3 से 51 फीट तक के पुतले बिक्री के लिए उपलब्ध
इंदौर में रावण की मंडी सज गई है, जहां बड़े पैमाने पर रेडीमेड रावण बनाए जा रहे हैं। मालवा मिल और पंचम की फेल में दुकानों पर 3 फीट से लेकर 51 फीट तक के रावण उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत ₹500 से लेकर ₹1 लाख तक है। इनकी एडवांस बुकिंग की जा रही है, और ऑर्डर पर भी पुतले तैयार किए जा रहे हैं। रावण के अलावा कुंभकरण, मेघनाथ और सूर्पनखा के पुतले भी यहां बनाए जा रहे हैं, जिससे त्योहार की रौनक बढ़ गई है।
इंदौर में 25-29 नवंबर को आयोजित होगी अंतरराष्ट्रीय यूरेशियन ग्रुप की बैठक
इंदौर में 25 से 29 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूरेशियन ग्रुप प्लेनरी और वर्किंग ग्रुप्स की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लगभग 150 डेलीगेट्स विभिन्न देशों से भाग लेंगे, साथ ही भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश के मंत्रियों की भी मौजूदगी होगी। बैठक की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के संचालक श्री स्मारक स्वैन वर्चुअल रूप से शामिल हुए, और कलेक्टर आशीष सिंह ने भी भाग लिया।
इंदौर के मां वैष्णो धाम में पारंपरिक गुजराती गरबे का आयोजन
इंदौर के मां वैष्णो धाम मंदिर में शारदीय नवरात्र के मौके पर पारंपरिक गुजराती गरबे का आयोजन हो रहा है। भक्त सुंदर गुजराती परिधान में माता की आराधना कर रहे हैं। आयोजन की अगुवाई रेखा जनक गांधी कर रही हैं, जहां पारंपरिक गरबे के साथ विभिन्न विशेष प्रस्तुतियां भी दी जा रही हैं। बड़ी संख्या में भक्त इस अवसर पर मंदिर पहुंचकर माता को प्रसन्न करने का प्रयास कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की ने मीडिया से चर्चा की, राहुल गांधी पर कसा तंच
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक साल के अंदर नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प लिया है। उन्होंने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी की संभावित जीत को लेकर भी विश्वास जताया है। राहुल गांधी के "जलेबी की फैक्ट्री" वाले बयान पर तंज कसते हुए विजयवर्गीय ने कहा, "राहुल बाबा पता नहीं कहां से अनुसंधान करते हैं। पहले वह आलू से सोना निकालने की बात करते थे और अब जलेबी की फैक्ट्री लगाने की।"
इंदौर एयरपोर्ट को मिली उड़ाने की धमकी, सुरक्षा कड़ी
इंदौर एयरपोर्ट को एक बार फिर उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एयरपोर्ट सिक्योरिटी इंचार्ज के आधिकारिक ईमेल पर आई है, जिसके बाद सुरक्षा उपायों को और कड़ा कर दिया गया है। यात्रियों और उनके सामान की सघन जांच की जा रही है। एरोड्रम पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने मेल में लिखा है, "हम दुनिया के ताकतवर देशों से अकेले ही लड़ रहे हैं।" इंदौर एयरपोर्ट को पिछले 10 महीनों में यह पांचवीं धमकी मिली है।
इंदौर क्लॉथ मार्केट में आग, दमकल ने समय पर पाया काबू
मध्य प्रदेश के इंदौर में आज सुबह प्रदेश के सबसे बड़े क्लॉथ मार्केट की एक दुकान में आग लग गई। घटना गोवर्धन चौक पर स्थित चार मंजिला इमारत के तीसरी और चौथी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। दमकल कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। यदि समय पर आग नहीं बुझाई जाती, तो कई दुकानें चपेट में आ सकती थीं और करोड़ों का नुकसान हो सकता था।
इंदौर में नवरात्रों में पारंपरिक गुजराती गरबो का किया आयोजन
नवरात्रि शुरू होते ही माता की आराधना की जा रही है। कुछ भक्त उपवास और कठिन साधना कर माता को प्रसन्न करते हैं। वही इन नौ दिनों में स्त्रियां माता जी को प्रसन्न करने के लिए गरबे और डांडिया खेलते हैं। इंदौर में कई स्थानों पर गुजरात के पारंपरिक गरबा का आयोजन किया जा रहा है, वही इंदौर के ग्रामीण इलाकों में भी गरबे के आयोजन किया जा रहे हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं, लड़कियां और बच्चे गरबा पंडाल में पहुंच रहे हैं, और देर रात तक गरबे के आयोजन हो रहे हैं।
इंदौर में 35,000 किलो शक्कर और ट्रक की चोरी, 4 आरोपी गिरफ्तार
इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 35,000 किलो शक्कर से भरे एक ट्रक की चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। DCP विनोद कुमार मीणा के मुताबिक, पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस चोरी की साजिश ट्रक मालिक के भाई ने रची थी। उसने ड्राइवर को 5 लाख रुपये का लालच देकर अपने साथ मिला लिया था। पुलिस ने चोरी की गई शक्कर को बरामद कर लिया है और आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है।
इंदौर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने की मुहिम, 11 महिलाएं और नाबालिग बच्चे किए रेस्क्यू
इंदौर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के लिए लगातार मुहिम जारी है। इस मुहिम के तहत भिक्षावृत्ति में संलग्न व्यक्तियों और बच्चों को रेस्क्यू कर पुनर्वासित किया जा रहा है। हाल ही में चाइल्ड हेल्पलाइन से मिली शिकायत पर प्रशासन ने एक होटल में रुकी 11 महिलाओं और 11 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया जो भिक्षावृत्ति के लिए राजस्थान से आए थे। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें राजस्थान भेज दिया।
इंदौर में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर जताया विश्वास
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन इंदौर पहुंचे जहां उन्होंने हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा एक बार फिर हरियाणा और जम्मू कश्मीर में सरकार बनाएगी। हुसैन ने जम्मू कश्मीर में लोगों के भाजपा के प्रति बढ़ते विश्वास का उल्लेख करते हुए कहा कि हरियाणा में भी भाजपा हैट्रिक बनाएगी और बहुमत में आकर सरकार बनाएगी।
राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर बरसे भाजपा नेता, हरियाणा चुनाव को बताया फेल
भाजपा नेता ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में पूर्ण अंतर्द्वंद्व है। उन्होंने हरियाणा चुनाव में राहुल और प्रियंका को असफल बताते हुए टिप्पणी की कि जिन लोगों ने इमरजेंसी लगाई और संविधान की धज्जियां उड़ाई, उन्हें संविधान पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। राहुल गांधी के जलेबी वाले बयान पर भी तंज कसते हुए कहा कि इतने कारीगरों से जलेबी बनवाने पर उन्हें बांटने के लिए जगह नहीं मिलेगी।
इंदौर विकास प्राधिकरण की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय, 100 करोड़ से अधिक की राशि प्रस्तावित
इंदौर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इंदौर संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने बताया कि सुपर कॉरिडोर पर विकास कार्यों के लिए 100 करोड़ से अधिक की राशि प्रस्तावित की गई है। बैठक में नायता मुंडला के बस स्टैंड को एआईएसएल को सौंपने का निर्णय भी लिया गया। इसके अलावा कुमेडी इंटर स्टेट बस स्टैंड को आगामी दो माह में शुरू करने के लिए एजेंसी पर संचालन के लिए टेंडर शीघ्र निकाले जाएंगे।
सोशल मीडिया पोस्ट पर विवाद: भाजपा ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लेकर सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट पर विवाद खड़ा हो गया है। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह द्वारा महिलाओं की सुरक्षा पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा विधि प्रकोष्ठ संयोजक निमेष पाठक ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है। मितेंद्र ने पोस्ट में लिखा था कि प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित हैं और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं जिसके लिए मोहन सरकार जिम्मेदार है। भाजपा ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।
इंदौर में मौजूद अति प्राचीन बिजासन माता मंदिर, लाखों की संख्या में पहुंच रहे हैं भक्त
नौ दिवसीय माता की आराधना का पर्व नवरात्र शुरू हो गया है, जिसमें माता के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है। इंदौर के प्रमुख मंदिरों में बिजासन माता मंदिर विशेष महत्व रखता है, जिसका इतिहास 1760 से जुड़ा है। इसे महाराजा शिवाजीराव होलकर ने मराठा शैली में बनवाया था। किंवदंती है कि यहां अनुष्ठान और पूजा करने पर देवी बिजासन ने क्षेत्र को सौभाग्य और समृद्धि का आशीर्वाद दिया। मंदिर में देवी बिजासन के नौ रूप हैं, जिन्हें सौभाग्य और संतान की माता के रूप में पूजा जाता है।
इंदौर में मकान में लगी आग, एक शख्स की गई जान, तीन अन्य लोगों को बचाया
इंदौर के भंवरकुवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत टॉवर चौराहे के समीप देर रात आग लगने की घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति की जान चले गई। आग मकान के ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुई और ऊपरी मंजिल तक जा पहुंची। उपरी मंजिल पर रहने वाले परिवार भी आग की चपेट में आ गया कमरे में मौजूद तीन लोगों को सीढ़ियों के माध्यम से सुरक्षित निकाला गया, वहीं एक व्यक्ति जिसका नाम अब्दुल कादिर उम्र 55 वर्ष बताया जा रहा है कि हादसे में जान चले गई। पुलिस पूरी मामले की जांच कर रही है।
इंदौर सेंट्रल जेल से 6 कैदियों की रिहाई, गांधी जयंती पर परंपरा जारी
इंदौर की सेंट्रल जेल से 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के अवसर पर 6 कैदियों को रिहा किया गया। पिछले साल से विभिन्न जेलों में बंद कैदियों को इस दिन रिहा करने की परंपरा शुरू हुई थी। सेंट्रल जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि इनमें कुछ कैदी अपनी सजा पूरी कर चुके थे, जबकि अन्य को शासन की तरफ से बची हुई सजा की माफी मिली थी। रिहाई के बाद सभी कैदी खुशी का इजहार करते नजर आए।
इंदौर में किसानों ने अहिल्या पथ योजना के विरोध में किया प्रदर्शन
इंदौर में किसानों ने गांधी प्रतिमा पर अहिल्या पथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि 25 साल पहले उनकी जमीनें अधिग्रहित की गई थीं, जिनका आज तक सही उपयोग नहीं हुआ। संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री ने कहा कि नई योजनाओं के तहत उनकी बची हुई जमीनें भी छीनी जा रही हैं, जिससे किसानों में गहरा आक्रोश है। योजना में ग्राम भंवरासाला, रेवती, बरदरी, पालाखेड़ी, बड़ा बांगड़दा, जंबूडी हप्सी, नैनोद, रिंजलाई समेत कई गांवों के किसानों की जमीनें अधिग्रहित की जा रही हैं।
इंदौर में केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने सफाई मित्रों का किया सम्मान
इंदौर में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने इंदौर में आयोजित सफाई मित्र सम्मान समारोह में सफाई मित्रों का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया।
इस कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद, विधायक और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंत्री सावित्री ठाकुर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान को सभी ने जन आंदोलन के रूप में लिया है। उन्होंने बताया कि इंदौर ने स्वच्छता में सात बार देश में नंबर वन का तमगा हासिल किया है जो पूरे देश के लिए एक मिसाल है।
इंदौर में महात्मा गांधी की 155वीं जयंती मनाई गई, कांग्रेस ने किया माल्यार्पण
2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की 155वीं जयंती का पर्व इंदौर में धूमधाम से मनाया गया। इंदौर शहर कांग्रेस ने रीगल चौराहे पर स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा के रास्ते पर चलकर हमें आजादी दिलाई थी। इस अवसर पर एक सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन भी किया गया, जिसमें कई वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम ने गांधी जी के सिद्धांतों को याद करते हुए उनकी शिक्षाओं को जीवित रखने का संदेश दिया।
गांधी जयंती पर रीगल चौराहा में स्वच्छता कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री ने किया माल्यार्पण
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज गांधी जयंती के अवसर पर रीगल चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर जी ने स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया और माल्यार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। इस अवसर पर श्रीमती सावित्री ठाकुर ने प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान की भी तारीफ की।
महू कैंटबोर्ड ने बनाया सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट विजन पार्क, देश की पहली कैंट
महू कैंटबोर्ड ने अपने कार्यालय परिसर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट विजन पार्क का उद्घाटन किया है। इस पार्क की विशेषता यह है कि यहां लगी सभी मशीनें वेस्ट मटेरियल से तैयार की गई हैं। करीब पांच हजार स्क्वेयर फीट में फैले इस विजन पार्क को देशभर में कैंटबोर्ड के बीच पहली बार विकसित किया गया है। इसका लोकार्पण स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर एल के भारद्वाज द्वारा किया गया। यह पार्क स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत तैयार किया गया है, जिससे स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया है।