Back
Lalit Sharma
Indore452001blurImage

इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर भव्य चल समारोह, कैलाश विजयवर्गीय के भजनों पर झूमे लोग

Lalit SharmaLalit SharmaSep 18, 2024 09:45:09
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर में ऐतिहासिक परंपरा के अनुसार अनंत चतुर्दशी का भव्य चल समारोह निकाला गया। भगवान श्री गणेश की आरती के बाद यह समारोह शुरू हुआ। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, हर साल की तरह इस बार भी विशेष वाहन पर सवार होकर समारोह में शामिल हुए। वह भजन गाते नजर आए जिन पर लोग खूब थिरके। कैलाश विजयवर्गीय के भजनों को सुनने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं।

0
Report
Indore452001blurImage

रतलाम मंडल में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान की शुरुआत, नुक्कड़ नाटक का आयोजन

Lalit SharmaLalit SharmaSep 18, 2024 09:21:55
Indore, Madhya Pradesh:

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रतलाम मंडल के रेलवे कर्मचारियों और कलाकारों द्वारा मंडल कार्यालय रतलाम और इंदौर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसका समापन स्वच्छ भारत दिवस पर होगा। स्वच्छता अभियान के 10 साल पूरे होने पर इस वर्ष की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता (4एस)’ रखी गई है।

0
Report
Indore452001blurImage

इंदौर में अनंत चतुर्दशी के समारोह के दौरान मंच पर मारपीट

Lalit SharmaLalit SharmaSep 18, 2024 06:07:03
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर में अनंत चतुर्दशी के उत्सव के दौरान जेल रोड के नॉवेल्टी मार्केट के पास लगे मंच पर कुछ लोगों के बीच हाथापाई की घटना सामने आई है। वीडियो में दिख रहा है कि विवाद के चलते लात-घूंसे चले और मारपीट हुई जिससे मंच भी टूट गया और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने बदमाशों को हिरासत में लिया और स्थिति को नियंत्रित किया।

0
Report
Indore452001blurImage

इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर भव्य चल समारोह, लाखों लोग हुए शामिल

Lalit SharmaLalit SharmaSep 18, 2024 04:48:41
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर में अनंत चतुर्दशी के खास मौके पर एक विशाल चल समारोह का आयोजन किया गया। यह परंपरा इंदौर में लगभग 101 साल पुरानी है। इस साल के समारोह में 26 से ज्यादा झांकियां निकाली गईं जिनके साथ 90 से अधिक अखाड़े भी शामिल हुए। लाखों लोग इन झांकियों को देखने के लिए इंदौर और आसपास के जिलों से यहां पहुंचे। पूरे मार्ग पर सुरक्षा के लिए 2000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए। झांकियां शाम 6:30 बजे शुरू हुईं और यह कारवां सुबह तक चलता रहेगा।

0
Report
Indore452001blurImage

स्वच्छता में आठवीं बार नंबर एक बनने के लिए इंदौर तैयार, नए स्वच्छता गीत का अनावरण

Lalit SharmaLalit SharmaSep 17, 2024 09:05:25
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर, जो सात बार स्वच्छता में देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है, अब आठवीं बार भी नंबर एक बनने की तैयारी में है। इसी कड़ी में मंगलवार को रविंद्र नाट्य गृह में इंदौर नगर निगम द्वारा स्वच्छता के नए गीत का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, एमआईसी सदस्य और शहर के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे। मौके पर स्वच्छता की मशाल जलाकर गीत की लांचिंग की गई और सफाई मित्रों का सम्मान किया गया।

0
Report
Indore452001blurImage

इंदौर में भाजपा नेता नंदकिशोर वर्मा के खिलाफ बहू ने दर्ज कराई शिकायत

Lalit SharmaLalit SharmaSep 17, 2024 07:25:25
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त भाजपा नेता नंदकिशोर वर्मा के खिलाफ उनकी बहू ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि नंदकिशोर वर्मा ने अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ बदसलूकी और गाली-गलौज की। विवाद राऊ स्थित यश ढाबे से जुड़ा है और नंदकिशोर वर्मा का अपने भतीजों और भाई की पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। राऊ पुलिस ने नंदकिशोर वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

0
Report
Indore452001blurImage

इंदौर में गणेश उत्सव भंडारे में विवाद, छात्र की धारदार हथियार से ली गई जान

Lalit SharmaLalit SharmaSep 16, 2024 11:00:46
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में रविवार रात को गणेश उत्सव के दौरान आयोजित भंडारे में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद में 20 वर्षीय अभिजित की धारदार हथियार से जान ले ली गई। उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

0
Report
Indore452001blurImage

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगी मुख्य अतिथि

Lalit SharmaLalit SharmaSep 16, 2024 07:41:12
Indore, Madhya Pradesh:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितंबर को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी। उनके आगमन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय सभागार को सजाया जा रहा है और छात्र-छात्राओं की रिहर्सल भी कराई जा रही है। इंदौर कमिश्नर, जिला कलेक्टर, और पुलिस कमिश्नर ने भी सभागार का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।

0
Report
Indore452001blurImage

पितृपक्ष श्राद्ध 2024: श्राद्ध पक्ष में कैसे प्रसन्न करें अपने पूर्वजों को जानिए

Lalit SharmaLalit SharmaSep 16, 2024 07:33:29
Indore, Madhya Pradesh:

हिंदू धर्म में पूर्वजों के निमित्त किए जाने वाले कर्म को श्राद्ध कहते हैं। ऐसा माना जाता है कि श्राद्ध पक्ष में पितृ अपने पितृलोक से पृथ्वी पर आते हैं और परिजनों द्वारा किए गए श्राद्ध से प्रसन्न होकर आशीर्वाद देकर पुनः पितृलोक लौट जाते हैं। हर साल भाद्रपद माह की पूर्णिमा से श्राद्ध पक्ष शुरू होता है और सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या को समाप्त होता है। आचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक के अनुसार, पितरों को प्रसन्न करने के लिए श्राद्ध कर्म कैसे किया जाए, इस पर सलाह दी जा रही है।

0
Report
Indore452001blurImage

इंदौर में मनाया जा रहा है ईद मिलाद उन नबी का पर्व

Lalit SharmaLalit SharmaSep 16, 2024 07:27:24
Indore, Madhya Pradesh:

आज मुस्लिम समाज ने पैगंबर मोहम्मद के जन्म की खुशी में ईद-मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाया। यह पर्व इस्लाम में अंतिम नबी पैगंबर मोहम्मद के जन्म के दिन 12 रबी-उल-अव्वल को मनाया जाता है। इंदौर में भी मुस्लिम समुदाय ने एकत्रित होकर एक-दूसरे को बधाई दी और मिठाइयां वितरित की। इस दिन को मुस्लिम समुदाय के लोग बेहद शुभ मानते हैं।

0
Report
Indore452001blurImage

इंदौर में BMW की टक्कर से दो युवतियों की गई जान

Lalit SharmaLalit SharmaSep 16, 2024 07:24:21
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में हिट एंड रन का मामला सामने आया है जहां BMW कार चालक ने एक्टिवा सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवतियों की उपचार के दौरान जान चली गई। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने आरोपी गजेंद्र प्रसाद गुर्जर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

0
Report
Indore452001blurImage

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर इंदौर की रेसीडेंसी कोठी में व्यापक तैयारी

Lalit SharmaLalit SharmaSep 15, 2024 12:09:42
Indore, Madhya Pradesh:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय इंदौर दौरे के मद्देनजर, 205 साल पुरानी इंदौर की रेसीडेंसी कोठी को भव्य रूप से सजाया और संवारा जा रहा है। राष्ट्रपति के ठहरने के कक्ष को राष्ट्रपति भवन के अंदाज में तैयार किया जा रहा है, जिसमें नई टाइल्स, बेड, फर्नीचर, पंखे, और एसी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, पूरे परिसर में नई LED लाइटें लगाई जा रही हैं और कारपेट बदले जा रहे हैं। इन तैयारियों में लगभग एक करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है।

0
Report
Indore452001blurImage

इंदौर में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने

Lalit SharmaLalit SharmaSep 15, 2024 10:32:16
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर में फिर एक बार महिला के साथ दुष्कर्म और क्रूरता का मामला सामने आया है। महिला थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने बताया कि असम में पदस्थ आर्मी जवान छुट्टी पर इंदौर आया हुआ था, और वह एक होटल में रुका हुआ था। परिचित महिला उससे मुलाकात करने पहुंची जवान द्वारा होटल में पीड़िता के साथ जोर जबरदस्ती कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिय। पीड़िता महिला थाने पहुंची और शिकायत की, तुरंत पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए जवान को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के बयान भी दर्ज किए गए हैं।

0
Report
Indore452001blurImage

इंदौर पहुंचे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, जल्द निकालेंगे पद यात्रा

Lalit SharmaLalit SharmaSep 15, 2024 09:12:57
Indore, Madhya Pradesh:

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री आज इंदौर पहुंचे और वहां से उज्जैन के लिए रवाना हुए जहां वे भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे। इंदौर विमानतल पर उनके अनुयायियों ने उनका भव्य स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि वे जल्द ही सनातनियों को एकजुट करने के लिए पद यात्रा शुरू करेंगे। वक़्फ बोर्ड पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने भारत में अति कर रखी है, अब उनकी मनमानी नहीं चलेगी।

0
Report
Indore452001blurImage

मुख्यमंत्री ने सांसद सेवा संकल्प अभियान "हेल्थ ऑफ इंदौर" कार्यक्रम में लिया भाग

Lalit SharmaLalit SharmaSep 15, 2024 02:12:57
Indore, Madhya Pradesh:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज "सांसद सेवा संकल्प अभियान - हेल्थ ऑफ इंदौर" कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में ऋषि-मुनियों और संतों ने हमें स्वस्थ जीवनशैली का महत्व सिखाया है, और उनके सिद्धांतों पर चलकर हम स्वस्थ जीवन प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि सांसद शंकर लालवानी की पहल पर "हेल्थ ऑफ इंदौर" अभियान के तहत पिछले दो दिनों में 50,000 से अधिक युवाओं के प्रीवेंटिव हेल्थ केयर टेस्ट किए गए हैं।

0
Report
Indore452001blurImage

इंदौर में ऑनलाइन अवैध क्रिकेट सट्टा संचालन में 5 गिरफ्तार

Lalit SharmaLalit SharmaSep 14, 2024 10:52:40
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच पर सट्टा चला रहे थे। लसुड़िया थाना क्षेत्र के प्लेटिनम पैराडाइस के एक फ्लैट में यह गतिविधि संचालित हो रही थी। पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों से एक लैपटॉप, 19 मोबाइल, दो आईपैड, एक जिओ डोंगल और करोड़ों के हिसाब-किताब की डायरी जब्त की गई।

0
Report
Indore452001blurImage

इंदौर पुलिस ने आगामी त्योहारों की सुरक्षा के लिए फ्लैग मार्च निकाला

Lalit SharmaLalit SharmaSep 14, 2024 10:08:12
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर पुलिस ने गणेशोत्सव, डोल ग्यारस, मिलादुन्नबी, ईद और अनंत चतुर्दशी जैसे आगामी त्योहारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खजराना और सदर बाजार जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02, अभिनव विश्वकर्मा ने अपने अधिकारियों के साथ RAF, रिजर्व बल और स्थानीय पुलिस बल के साथ यह मार्च किया। पुलिस का उद्देश्य त्योहारों के दौरान आमजन की सुरक्षा को सुनिश्चित करना और शांति बनाए रखना है। सभी थाना क्षेत्रों में इस समय कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

0
Report
Indore452001blurImage

इंदौर क्राइम ब्रांच को मिली सफलता, वाहन कटिंग कर बेचने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

Lalit SharmaLalit SharmaSep 14, 2024 07:04:38
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चार पहिया वाहन काटने वाली गैंग के दो हजार के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी राजगढ़, देवास, और धार जिलों से फरार थे। मुख्य आरोपी मोहम्मद शकील ने ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारी आजम अली उर्फ अज्जू के साथ मिलकर वाहन काटने की बात कबूल की है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

0
Report
Indore452001blurImage

खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही , नकली घी के साथ दुकानदार गिरफ्तार

Lalit SharmaLalit SharmaSep 13, 2024 01:55:17
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर के मल्हारगंज स्थित छोगालाल श्याम ट्रेडिंग कंपनी पर खाद्य विभाग ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली घी बरामद किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष स्वामी के अनुसार, गोदाम से 900 किलोग्राम निम्न स्तर का मेवाड़ा घी और 110 किलोग्राम नकली सांची घी पकड़ा गया। इस कार्रवाई के तहत दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

0
Report
Indore452001blurImage

इंदौर के MY अस्पताल और MGM मेडिकल कॉलेज परिसर से चंदन के पेड़ हुए चोरी

Lalit SharmaLalit SharmaSep 12, 2024 10:08:34
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर शहर में इन दिनों चंदन तस्कर ने आतंक मचा रखा है। इंदौर के संयोगिता गंज थाना क्षेत्र में प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल एमवाय अस्पताल के पीछे से चार चंदन के पेड़ चोरी हो गए। अगर पिछले कुछ महीनों की बात की जाए तो चंदन चोरी तीसरी घटना है। इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र के एमवाय के एमजीएम मेडिकल कॉलेज की है। जहां गार्ड को गन पॉइंट लगाकर चोर चार चन्दन के पेड़ काट कर ले गए। एडिशनल DCP राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है।

0
Report
Indore452001blurImage

इंदौर में ऑपरेशन ईगल के तहत 30 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

Lalit SharmaLalit SharmaSep 12, 2024 05:41:26
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर शहर में नशे और नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए पुलिस का ऑपरेशन ईगल लगातार जारी है। एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए तस्कर मुशर्रफ उर्फ मोइन को जूना रिसाला इलाके से 30 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस ब्राउन शुगर की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है।

0
Report
Indore452001blurImage

जाम गेट में आर्मी ट्रेनी अधिकारियों और महिला मित्रों से बदमाशों ने मारपीट कर फिरौती मांगी

Lalit SharmaLalit SharmaSep 12, 2024 05:39:08
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर जिले के बड़गोंदा थाना क्षेत्र के जाम गेट के पास देर रात दो आर्मी ट्रेनी अधिकारियों और उनकी महिला मित्रों पर बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। आर्मी अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं और आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।

0
Report
Indore452001blurImage

इंदौर के रहने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार,13 महीने में तीन शादियां कर चुकी

Lalit SharmaLalit SharmaSep 12, 2024 05:00:40
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर सहित मुंबई और राजस्थान सहित अन्य राज्य में लुटेरी दुल्हन ने आतंक मचा रखा है। वहीं लुटेरी दुल्हन ने 13 महीने में, 3 राज्यों में, 3 शादियां कर दूल्हे को लाखो की चपत लगा चुकी है । वहीं पूरा मामला इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा है। जहां फरियादी के बयान लेकर लुटेरी दुल्हन और उसकी तीन महिला साथी और पुरुष को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

0
Report
Indore452001blurImage

इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर चल समारोह मार्ग का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

Lalit SharmaLalit SharmaSep 11, 2024 13:11:08
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर निकाले जाने वाले झांकियों के चल समारोह के मार्ग का कलेक्टर ने आज निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पैदल और सिटी बस से निरीक्षण करते हुए मार्ग से अतिक्रमण हटाने, पेंच वर्क, और नालियों को ढकने के निर्देश दिए। इंदौर में पिछले 100 वर्षों से कपड़ा मिल मजदूरों द्वारा झांकियां तैयार की जाती हैं, और यह समारोह देश भर से दर्शकों को आकर्षित करता है।

0
Report
Indore452001blurImage

राहुल गांधी के बयान पर सिख समाज का विरोध, राष्ट्रपति से कार्रवाई की मांग

Lalit SharmaLalit SharmaSep 10, 2024 15:30:26
Indore, Madhya Pradesh:

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वर्जीनिया में दिए गए बयान पर सिख समाज ने कड़ी आपत्ति जताई है। गांधी ने भारत में सिखों की धार्मिक स्वतंत्रता पर सवाल उठाए, जिसमें उन्होंने पगड़ी, कड़ा पहनने और गुरुद्वारे जाने की अनुमति के मुद्दे को उठाया। सिख यूथ फोरम ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सिख समाज का कहना है कि भारत में हर धर्म को मानने की पूरी स्वतंत्रता है।

0
Report
Indore452001blurImage

नशे में धुत्त युवक ने की यातायात पुलिस कर्मी की पिटाई

Lalit SharmaLalit SharmaSep 10, 2024 11:17:43
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर शहर में एक बार फिर यातायात पुलिस कर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमे एमजी रोड थाना क्षेत्र स्थित नगर निगम चौराहे पर ड्यूटी कर रहे एसआई के साथ शराब के नशे में गाड़ी चला रहे युवक रवि कश्यप ने मारपीट की। युवक ने पहले ऑटो चालक को टक्कर मारी और फिर समझाइश देने वाले पुलिस कर्मी के साथ विवाद करने लगा। पुलिस ने आरोपी युवक रवि कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है और ड्रिंक एंड ड्राइव सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

0
Report