Back
Lalit Sharma
Indore452001

MP News: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में आरोपी विशाल चौहान के घर की गई पुलिस द्वारा सर्चिंग

LSLalit SharmaJun 10, 2025 14:26:36
Indore, Madhya Pradesh:
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में अब पुलिस ने जांच तेज कर दी है इंदौर के नंद बाग क्षेत्र में आरोपी विशाल चौहान, आकाश और आनंद एक ही गली में निवास करते हैं आज मेघालय पुलिस आरोपी विशाल को लेकर उसके घर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया, पुलिस ने घर की चाबी नहीं मिलने पर घर का ताला तोड़कर विशाल को घर के अंदर ले जाकर सर्च ऑपरेशन किया । इस तलाशी में पुलिस को वे कपड़े बरामद हुए हैं, जिन्हें पहनकर विशाल ने राजा रघुवंशी की हत्या की थी। पुलिस के अनुसार इन आरोपियों ने राजा की हत्या करना कबूला है।
1
Report
Indore452001

MP - राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में राज कुशवाह के परिजन राज को निर्दोष बता रहे हैं

LSLalit SharmaJun 10, 2025 13:46:43
Indore, Madhya Pradesh:
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मुख्य किरदार राज कुशवाहा को माना जा रहा है राज कुशवाहा ने ही इस पूरे हत्याकांड की साजिश रची थी राज कुशवाहा की माताजी चुन्नी देवी का मानना है कि राज कभी भी इस तरीके की हरकत नहीं कर सकता है वे बार-बार कह रही है कि निर्दोष है उनके परिजनों का कहना है की राज को साजिश में फसाया जा रहा है सोनम से उसका कभी भी प्रेम प्रसंग नहीं रहा है।
1
Report
Indore452001

MP News: किन्नर समाज के 11 सदस्यों ने किया अपना पिंडदान

LSLalit SharmaJun 10, 2025 05:30:51
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर में किन्नर समाज ने भक्तिमय वातावरण में किन्नरों के एक गुट के 11 सदस्यों ने विधिपूर्वक अपना पिंडदान कर सनातन धर्म की दीक्षा ली और स्वयं को धर्ममार्ग के प्रति समर्पित कर दिया। किन्नर गुरु पायल नंद गिरी ने बताया कि अपना स्वयं का पिंडदान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और दूसरा जन्म मिलता है। इस अवसर पर किन्नर समाज के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए और ढोल-नगाड़ों की धुन पर पुष्पवर्षा करते हुए सनातन पथ पर अग्रसर हुए साथियों का भव्य स्वागत किया।

0
Report
Indore452001

MP - राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम रघुवंशी के चित्र जलाए गए

LSLalit SharmaJun 09, 2025 13:26:28
Indore, Madhya Pradesh:
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में खुलासा होने और उसमें उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी का नाम आने के बाद पूरा इंदौर शहर स्तब्ध है सोनम रघुवंशी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की थी सोनम और उसके चार साथी गिरफ्तार हो चुके हैं राजा रघुवंशी मित्रों और उनके रिश्तेदारों ने विरोध स्वरूप सोनम रघुवंशी के चित्र जलाएं और सोनम रघुवंशी और उनके साथियों को कड़ी सजा देने की मांग की
0
Report
Advertisement
Indore452001

राजा रघुवंशी हत्या मामले में सोनम रघुवंशी का नाम सामने आने पर पिता ने बताया निर्दोष, उठाई CBI जांच की मांग

LSLalit SharmaJun 09, 2025 11:46:12
Indore, Madhya Pradesh:

राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम रघुवंशी का नाम सामने आने पर उसके पिता ने उसे निर्दोष बताया और सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि सोनम को साजिश के तहत फंसाया गया है। शिलांग पुलिस सोनम को लेने गाजीपुर पहुंच चुकी है और उसे ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जाया जा रहा है। चार अन्य साथियों को भी इंदौर से शिलांग लाया जा रहा है।

0
Report
Indore452001

MP News: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया खुलासा, मां ने सोनम पर लगाए गंभीर आरोप

LSLalit SharmaJun 09, 2025 11:24:06
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर एक नया खुलासा सामने आया है। राजा की मां उमा रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि राजा को शिलांग ले जाने की योजना सोनम रघुवंशी की ही थी। उन्होंने बताया कि सोनम ने शिलांग के जाने का टिकट तो बुक कराया था, लेकिन वापसी का कोई टिकट नहीं लिया गया था। उमा रघुवंशी के अनुसार, सगाई के बाद सोनम राजा से फोन पर बात भी नहीं करती थी। यहां तक कि एक बार राजा रघुवंशी ने शादी से इनकार भी कर दिया था। इस नए बयान से मामले में कई सवाल खड़े हो गए हैं और सोनम की मंशा पर गंभीर शक जताया जा रहा है।

0
Report
Indore452001

MP News: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड का खुलासा, पत्नी सोनम समेत 5 गिरफ्तार

LSLalit SharmaJun 09, 2025 10:46:46
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर के नवविवाहित राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई थी। यह वारदात शिलांग में हनीमून के दौरान अंजाम दी गई। हत्या के बाद सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर कर चुकी है। उसके साथ शामिल चार आरोपी – राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फिलहाल शिलांग पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

0
Report
Indore452001

MP- इंदौर में 'चलो मम्मा' वॉकाथन: जल संरक्षण की शपथ लेने वाली मातृशक्ति!

LSLalit SharmaJun 08, 2025 06:45:18
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर में जल संरक्षण और बचाओ को लेकर चलो मम्मा "वॉक" (चलना) और "मैराथन आयोजन किया गया मुख्यमंत्री जी के जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर जल गंगा संवर्धन अभियान के क्रम में वर्षा जल बचाने और जल संरक्षण के संदेश को घर घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत चलो मम्मा  का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शामिल सभी मातृशक्ति द्वारा जल संरक्षण की शपथ ली।

0
Report
Indore452001

MP- इंदौर में सड़क सुरक्षा पर मंत्री ने दिया सख्त निर्देश!

LSLalit SharmaJun 08, 2025 05:23:38
Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर शहर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर स्ट्रीट लाइट और बदहाल सड़कों को लेकर शहरवासी लगातार सवाल उठा रहे हैं। बायपास पर स्थित कालोनियों के रहवासी एक्सीडेंट के शिकार हो रहे हैं जिसे लेकर मंत्री तुलसीराम सिलावट ने जिला प्रशासन, नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अलावा निगम और पुलिस के अधिकारियों बैठक की ओर दस दिन में समस्याओं को हल कर करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों और NHI को निर्देशित किया है कि सभी विभाग आपस में सामंजस करके इसका समाधान जल्द से जल्द निकले.
0
Report
Indore452007

MP News- इंदौर में हथियार तस्कर गिरफ्तार, 2 लाख रुपये के हथियार बरामद

LSLalit SharmaJun 07, 2025 13:01:12
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से आठ पिस्तौल के मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत 2 लाख रुपये से अधिक है। आरोपी बड़वानी जिला का रहने वाला है और इंदौर में अवैध फायर आर्म्स की तस्करी करने के लिए आया था। आरोपी का नाम अशोक बताया जा रहा है और फिलहाल क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ कर रही है। क्राइम ब्रांच के एसपी राजेश त्रिपाठी ने जानकारी दी कि आरोपी हथियारों की तस्करी के माध्यम से शीघ्र अमीर बनने की इच्छा रखता था।

0
Report
Indore452001

MP News- दुर्घटना में घायल अब मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकेंगे

LSLalit SharmaJun 07, 2025 12:21:22
Indore, Madhya Pradesh:

दुर्घटना में घायलों को अब पैसे और इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। घायल किसी भी अस्पताल में केंद्र सरकार की कैशलेस ट्रीटमेंट योजना के तहत 2025 में एक लाख पचास हजार रुपये तक मुफ्त इलाज करा सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत सभी अस्पतालों को तीन दिनों के भीतर अपडेट रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही, इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड होने पर पुलिस को अपने आप जानकारी मिल जाएगी। इंदौर में यह सेवा सात दिनों में शुरू हो जाएगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने निजी अस्पताल के संचालकों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने इस योजना के संबंध में जानकारी दी।

0
Report
Indore452001

MP News- इंदौर का पोहा दिवस, विश्व स्तर पर बना पहचान

LSLalit SharmaJun 07, 2025 11:09:17
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर और मालवा का प्रसिद्ध अल्पाहार, जिसे पोहा कहा जाता है, अब विश्वस्तर पर इंदौर की पहचान बन चुका है। इसी क्रम में इंदौरी नागरिक अब पोहे की मार्केटिंग के लिए एक विशेष अवसर, पोहा दिवस, मना रहे हैं। 7 जून को इंदौर में पोहा दिवस मनाया जा रहा है, जहाँ सभी लोग दिन की शुरुआत पोहा खाकर कर रहे हैं। इस अवसर का मुख्य आयोजन राजवाड़ा पर हुआ, जिसमें नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव आदि ने एक साथ पोहा खाते हुए पोहा दिवस की शुरुआत की।

0
Report
Indore452001

MP News- इंदौर में अवैध कट्टे सप्लाई करने वाला शातिर गिरफ्तार

LSLalit SharmaJun 07, 2025 11:02:24
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर की आजाद नगर पुलिस ने अवैध देसी कट्टे की सप्लाई करने की फिराक में खड़े एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 4 देशी कट्टे और जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। एसीपी रविंदर बिलवाल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी चंबल से हथियारों को इंदौर में बेचता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

0
Report
Indore452007

MP News- इंदौर में ईद-उल-अजहा की धूम, रात भर बाजारों में रौनक

LSLalit SharmaJun 07, 2025 07:14:48
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व शनिवार को मनाया गया। इस पर्व को लेकर उत्साहित मुस्लिम समुदाय के लोग देर रात तक बाजारों में भीड़ में देखे गए। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने ईदगाह और अन्य मस्जिदों में जाकर नमाज की तैयारियों का जायजा लिया। सदर बाजार, बजरिया एवं खजराना ईदगाहों पर नमाज अदा की गई, जबकि बाजारों में रात 2 बजे तक मुस्लिम समुदाय के लोगों की चहल-पहल बनी रही। कुछ लोगों ने कुर्ता-पाजामा और कपड़े खरीदे, जबकि दूसरों ने गिफ्ट आइटम, मिठाई, नमकीन तथा घर की सजावट के सामान खरीदे। इस अवसर पर समुदाय के लोग एक-दूसरे को गले मिलकर बधाइयाँ देते हुए दिखाई दिए।

0
Report
Indore452001

इंदौर मेट्रो का वायरल वीडियो: कलेक्टर ने किया फर्जी का खुलासा!

LSLalit SharmaJun 07, 2025 04:29:18
Indore, Madhya Pradesh:

सोशल मीडिया पर हो रहा एक वायरल वीडियो इंदौर मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा है। इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने स्पष्ट किया है कि वायरल वीडियो जिसमें एक व्यक्ति मेट्रो स्टेशन में फंसे होने का दावा किया जा रहा है, वह इंदौर मेट्रो का नहीं है और पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें साथ ही और उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Indore452001

MP- इंदौर में लगाए जाएंगे ब्लड डोनेशन कैंप.

LSLalit SharmaJun 06, 2025 13:34:52
Indore, Madhya Pradesh:
बालाजी सेवार्थ फाउंडेशन द्वारा पहली बार इंदौर में तीन दिनों में 13 स्थान पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा वही पर्यावरण संरक्षण को लेकर शहर के विभिन्न स्थान पर 5000 से अधिक पौधारोपण किया जाएगा संस्थान के ट्रस्टी तपन अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर में जो रक्त एकत्रित होता उन्हें शहर के विभिन्न अस्पतालों में और शहर के बाहर अन्य जिलों में भेजा जाएगा यह रक्त थैलेसीमिया सिकल सेल सर्जरी एक्सीडेंट और आपातकालीन स्थिति में मरीजों तथा गर्भवती महिलाओं की जान बचाने में काम आएगा
0
Report
Indore452001

MP News: शिलांग में हनीमून के दौरान पति की हत्या, पत्नी अब भी लापता

LSLalit SharmaJun 06, 2025 11:11:50
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर से शिलांग हनीमून गए राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी लापता हुए थे जिसमें से राजा रघुवंशी की शिलांग में हत्या कर दी गई थी वहीं उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी अभी भी लापता है। सोनम का पता लगाने के लिए तमाम अनुष्ठान किए जा रहे हैं और परिजन सरकार से CBI जांच की मांग कर रहे हैं।

0
Report
Indore452001

MP News: इंदौर-दाहोद रेल लाइन की बड़ी बाधा दूर, सुरंग निर्माण में मिली सफलता

LSLalit SharmaJun 05, 2025 15:30:24
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट में बड़ी सफलता मिली है। पीथमपुर के पास 2.95 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। दोनों ओर से सुरंग खुल चुकी है और अब इसमें खास तरह की रेल पटरियां बिछाई जाएंगी। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि यह सुरंग आज़ाद भारत की सबसे लंबी रेल सुरंगों में से एक होगी। सुरंग का निर्माण दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद इंदौर से मुंबई की दूरी 55 किलोमीटर कम हो जाएगी। यह रेल लाइन इंदौर से पीथमपुर, धार, सरदारपुर होते हुए दाहोद तक जाएगी।

1
Report
Indore452001

इंदौर में युवती की बाइक तोड़फोड़ का वायरल वीडियो, पुलिस ने शुरू की जांच!

LSLalit SharmaJun 05, 2025 13:29:39
Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर के चंदननगर थाना क्षेत्र में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती जोर जोर से चिल्ला रही है और एक बाइक में जमकर तोड़फोड़ कर रही है वही चंदननगर पुलिस द्वारा वायरल वीडियो फुटेज की जांच में जुट गई है और पता लगा रही है किसी व्यक्ति द्वारा कोई रिपोर्ट पहले से दर्ज तो नहीं की है और यह वीडियो कहा का है एसीपी शिवेंद्र जोशी ने कहा कि वायरल वीडियो किस क्षेत्र का है यह पता लगाया जा रहा है और अज्ञात युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
0
Report
Indore452001

कलयुगी मां ने ही की 9 साल की मासूम की हत्या

LSLalit SharmaJun 05, 2025 13:25:12
Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर की द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के प्रजापत नगर में रहने वाले एक सभ्य परिवार की महिला ने घरेलू विवाद के चलते अपनी 9 माह की मासूम बालिका को पानी की टंकी में डाल कर ऊपर से ढक्कन लगा कर हत्या कर दी । एसीपी शिवेंद्र जोशी ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य वर्षा पर संदेह जाता रहे थे जब आरोपी माँ वर्षा से पूछताछ की गई तो उसने 9 साल की मासूम की हत्या करना कबूल किया है वर्षा ने बताया कि आए दिन घर में विवाद होते थे और इसी के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है।
0
Report
Indore452001

MP News- इंदौर में विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ लगाने का अनोखा कार्यक्रम

LSLalit SharmaJun 05, 2025 11:48:17
Indore, Madhya Pradesh:

विश्व पर्यावरण दिवस पर इंदौर में कई जागरूकता कार्यक्रम हुए। नेहरू पार्क में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। शहर व जिले में वृक्षारोपण के साथ संरक्षण का संकल्प भी लिया गया।

0
Report
Indore452001

MP News: शिलांग में ट्रांसपोर्ट कारोबारी की हत्या, इंदौर में शव यात्रा के बाद हुआ अंतिम संस्कार

LSLalit SharmaJun 04, 2025 15:21:03
Indore, Madhya Pradesh:

शिलांग घूमने गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद उनकी लाश को ठिकाने लगा दिया गया था। आज उनके परिजन शिलांग से उनका शव लेकर इंदौर पहुंचे। शव यात्रा में बड़ी संख्या में परिजन और स्थानीय लोग शामिल हुए। शोकपूर्ण माहौल में राजा रघुवंशी का अंतिम संस्कार किया गया और उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया गया।

1
Report
Indore452001

MP News: इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई,4 लाख रुपए कीमत की एमडी ड्रग के साथ आरोपी गिरफ्तार

LSLalit SharmaJun 04, 2025 12:38:59
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए जावेद खां नामक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिस पर 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी के पास से 18 ग्राम अवैध MD ड्रग्स जब्त की गई है, जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है। जावेद ने पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी है और सस्ते दामों पर ड्रग्स लाकर शहर में सप्लाई करने की योजना बना रहा था।

0
Report
Indore452001

MP News: इंदौर में अवैध इमारत विस्फोट पर सवाल, महापौर ने जताई चिंता और दिए जांच के आदेश

LSLalit SharmaJun 04, 2025 10:50:33
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर के झोन क्रमांक 22 में नगर निगम ने एक बहुमंजिला मकान को अवैध बताते हुए विस्फोट कर गिरा दिया। लेकिन अब इस कार्रवाई को लेकर सवाल उठने लगे हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी इस पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई नियमों के विरुद्ध लगती है और इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। महापौर ने मकान मालिक से लिखित शिकायत भी मांगी है ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके।

1
Report
Indore452001

MP News-इंदौर से लापता दंपति का शव मिला

LSLalit SharmaJun 03, 2025 10:52:31
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर से शिलांग हनीमून मनाने गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी, जो 23 मई से लापता थे, का शव कल शिलांग के जंगलों में पहाड़ियों की गहराई से मिला। शव की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है। परिजनों का मानना है कि यदि सही समय पर नव दंपति की तलाश की जाती, तो शायद उनका भाई जीवित मिल जाता। राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने राज्य और केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि इस पूरे मामले की CBI जांच कराई जाए और सोनम रघुवंशी को शीघ्र ही ढूंढ निकाला जाए। सोनम अभी भी लापता हैं।

1
Report
Indore452007

MP News- इंदौर में अंतरराज्यीय गैंग के सरगना की गिरफ्तारी, लाखों का माल बरामद

LSLalit SharmaJun 03, 2025 10:21:54
Indore, Madhya Pradesh:

इंदौर कनाड़िया पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गैंग के सरगना को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए दो आरोपी अलीराजपुर की चर्चित गैंग सोमला के शातिर नकबजों के सदस्य हैं। आरोपी बायपास से जुड़ी आउटर कॉलोनियों को निशाना बनाते थे। पुलिस ने लगभग दो लाख चालीस हजार रुपये के माल को बरामद किया है। डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि यह शातिर बदमाशों की गैंग मध्य प्रदेश के अलावा तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, गुजरात और अन्य राज्यों में भी नकबजनी की घटनाएं अंजाम देती थी। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

1
Report