Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462001

पवित्र सावन का महीना और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने झूले का आनंद लिया

Aug 12, 2024 13:51:59
Bhopal, Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का अनोखा अंदाज सामने आया है। सीएम हाउस में लगे झूले को देखकर मोहन यादव खुद को रोक नहीं पाए। सावन के चौथे सोमवार पर 12 अगस्त को मोहन यादव ने झूले का आनंद लिया है। खड़े होकर सीएम ने उत्साह और उमंग के साथ झूला झूला। सावन में झूला झूलते हुए का CM मोहन यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDurag singh Rajpurohit
Nov 01, 2025 11:10:06
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 01, 2025 11:09:51
Noida, Uttar Pradesh:एयरपोर्ट की तर्ज पर बना गोमतीनगर रेलवे स्टेशन । यहाँ आकर आपको लगेगा कि आप रेलवे स्टेशन पर नहीं बल्कि एयरपोर्ट पर है । ये यूपी का पहला स्टेशन है जो आपको एयरपोर्ट का फील ही नहीं देगा बल्कि यहाँ सुविधाएं भी एयरपोर्ट जैसी ही मिलेगी । और सुरक्षा भी । इसका उद्घाटन राजनाथ जी ने किया था जो सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है । सीएम योगी का सपना कि ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिल सके । डीआरएम गौरव अग्रवाल बाइट इस स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन, सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे की होगी। टिकटिंग, सफाई, फूड प्लाजा, पार्किंग, मेंटेनेंस का काम प्राइवेट एजेंसी संभालेगी।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Nov 01, 2025 11:09:42
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... - बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए रेलवे महकमा अलर्ट - आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम को चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता - अमृतसर- हावड़ा एक्सप्रेस के S-1 कोच से जीआरपी आरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक युवक को लिया हिरासत में - वाराणसी से बिहार जा रहे एक युवक के बैग से भारी मात्रा में कैश बरामद - तलाशी में युवक के पास झोले में मिला ₹24 लाख 40 हजार रुपये कैश - पूछताछ के दौरान युवक नकदी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं कर सका प्रस्तुत - जीआरपी आरपीएफ की संयुक्त टीम ने युवक को हिरासत में लिया - बरामद नकदी को बिहार चुनाव में खपाने की थी तैयारी - पकड़ा गया युवक मऊ जिले क्या बताया गया है निवासी - आयकर विभाग को सूचना देकर अगली कार्यवाई में जुटी जीआरपी - डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आई अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस से मिली कामयाबी.
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 01, 2025 11:09:24
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूरे प्रदेश में रजत जयंती राज्योत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस गौरवशाली अवसर पर रेलवे विभाग ने भी प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर में अपनी सहभागिता निभाई है। राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर आज का दृश्य विशेष रहा—पूरे स्टेशन परिसर में छत्तीसगढ़ राज्य गीत और छत्तीसगढ़ी लोक गीतों की मधुर धुनें गूंज उठीं। यात्रियों और स्थानीय लोगों ने इस अद्भुत माहौल का आनंद लेते हुए प्रदेश की समृद्ध लोक परंपरा को महसूस किया। रेलवे स्टेशन अधीक्षक आर. के. बर्मन ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष पर रेलवे के उच्च अधिकारियों द्वारा प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों पर छत्तीसगढ़ राज्य गीत एवं लोक गीतों के प्रसारण के निर्देश जारी किए गए हैं। यह पहल छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और परंपराओं को सम्मान देने के साथ-साथ राज्य की पहचान को और मजबूती देने का प्रतीक है। राज्य गीत की गूंज के बीच यात्रियों के चेहरों पर गर्व और खुशी स्पष्ट झलक रही थी। कुछ यात्री इस पल को मोबाइल में कैद करते नजर आए तो कुछ ने गीतों की लय पर कदम भी थिरकाए। राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति का यह संगम न सिर्फ यात्रियों के लिए एक यादगार अनुभव बना बल्कि यह संदेश भी दिया कि छत्तीसगढ़ की पहचान उसकी मातृभाषा, संगीत और लोक परंपराओं में बसी है।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 01, 2025 11:09:04
Azamgarh, Uttar Pradesh:स्थान - Azamgarh चलती कार बनी आग का गोला, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 237 नंबर पर हुई घटना, चालक की सूझबूझ से उसकी बची जान। जनपद आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र में स्थित गांव दुल्लापार के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 237 नंबर पॉइंट पर आज एक बड़ी घटना हुई, जहां मऊ से लखनऊ की ओर जा रही एक डस्टर कार में अचानक आग लग गई। उस दौरान चालक ने अपनी जान बचाने के लिए तुरंत गाड़ी रोककर बाहर निकल लिया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन देखते ही देखते पूरी कार धू-धूकर जल उठी और खाक हो गई। घटना स्थल पर मौजूद अन्य वाहन के चालक तथा स्थानीय लोगों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में कार में सवार कोई भी व्यक्ति बच नहीं पाता, लेकिन चालक की फुर्ती से बड़ा हादसा टल गया और उसकी जान बच गई। बताया गया कि उस कार में एक ही व्यक्ति ड्राइव कर रहा था। उस घटना के दौरान ट्रैफिक कुछ देर के लिए प्रभावित हो गई थी। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन घटना के पौन घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वाहन में घटना का कारण शॉर्ट सर्किट के चलते होना बताया गया।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 01, 2025 11:08:50
Siwan, Bihar:एंकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनावी सभा को लेकर सीवान के रघुनाथपुर पहुंचे। रघुनाथपुर विधानसभा के राजपुर खेल मैदान में तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया।वहीं राजद प्रत्याशी ओसामा सहाब के समर्थन में वोट करने की अपील की।तेजस्वी यादव ने ओसामा सहाब को मंच पर जीत का माला पहनाया।तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सीवान सहित बिहार में कही किसी को गोली मार दी जा रही, कही कोई कारवाई नहीं हो रही है।सत्ता में बैठे लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं।बिना घुस दिए कोई काम नहीं हो रही है।नौजवानों आप तैयार रहो,14 के बाद हमारी सरकार बनेगी। 20 दिन के बाद हम लोग कानून बनाएंगे,जिस घर में सरकारी नौकरी नहीं होगी उसको हम लोग नौकरी देंगे।आप लोग सभी महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताइए ताकि महागठबंधन सरकार बन सके。
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Nov 01, 2025 11:08:38
0
comment0
Report
HHHarvinder Harvinder
Nov 01, 2025 11:08:05
Mahendragarh, Haryana: नारनौल में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) एक बार फिर खतरनाक स्तर की ओर बढ़ रहा है। शनिवार को शहर का AQI 211 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। बढ़ता प्रदूषण आमजन के स्वास्थ्य के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है。 हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विजय चौधरी ने बताया कि इस समय हवा का ठहराव और मौसम में नमी प्रदूषण बढ़ने के प्रमुख कारण हैं। इन परिस्थितियों में हवा में मौजूद धूलकण नीचे की ओर ठहर जाते हैं, जिससे AQI का स्तर बढ़ जाता है。 हालांकि अधिकारी ने यह भी कहा कि स्टोन क्रशरों से निकलने वाले डस्ट पार्टिकल भारी होते हैं और वे लगभग 500 मीटर से अधिक दूरी तक नहीं जा पाते, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टोन क्रशरों के आस-पास धूल की मोटी परत जमी रहती है, जो हवा में उड़कर आसपास के इलाकों में प्रदूषण बढ़ा रही है。 कच्चे और टूटे हुए रास्तों पर लगातार वाहनों की आवाजाही से उड़ने वाली धूल भी प्रदूषण का एक बड़ा कारण बन गई है。 विजय चौधरी ने बताया कि AQI सुधारने के लिए विभाग ने नई योजना तैयार की है। अब सड़कों पर केवल पानी का छिड़काव नहीं, बल्कि रोड पर जमी मिट्टी की सफाई करवाई जाएगी। साथ ही, वाहनों की नियमित जांच के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि धुआं उत्सर्जन को कम किया जा सके。 स्थानीय लोगों की मांग: नारनौल के नागरिकों का कहना है कि प्रशासन को स्टोन क्रशरों पर निगरानी बढ़ानी चाहिए और शहर के आसपास धूल उड़ाने वाले कच्चे रास्तों को जल्द पक्का करवाना चाहिए。 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का दावा है कि सख्त कार्रवाई और नियमित निगरानी से जल्द ही वायु गुणवत्ता में सुधार लाया जाएगा。 बाइट: विजय चौधरी, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नारनौल
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 01, 2025 11:07:40
Saharanpur, Uttar Pradesh:रेड शुरू: सहारनपुर में मेरठ विजिलेंस ने रिटायर इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा के ब्रिजेश नगर आवास पर छापेमारी की. यह कॉलोनी में 20 कदम दूरी पर दो आवास हैं, जिनपर भी छापेमारी की गई. विजिलेंस की टीम वीडियोग्राफी कर रही है, कागज कंगाल हो रहे हैं. सुबह से छापेमारी जारी है. सितंबर 2025 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत इनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, इनके पास आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज है. छापेमारी के दौरान उनके पास से 2 करोड़ 92 लाख रुपए बरामद हुए थे. इसके बाद से यह कार्रवाई चल रही है. आज सहारनपुर में भी छापेमारी मेरठ विजिलेंस टीम ने की है. घर के बाहर स्थानीय पुलिस तैनात है. प्रेमवीर सिंह राणा मेरठ, शामली, सहारनपुर और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रहते हैं.
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Nov 01, 2025 11:07:17
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर- पीलीभीत के लथपुरा गांव में एक तेंदुआ फंदे में फंसा मिला है आशंका है की शिकार के उद्देश्य से शिकारी ने इस घटना को अंजाम दिया। वन विभाग को सूचना मिलते ही विभाग ने आनन-फानन में पहुंचकर तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया है और जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है गांव में खेतों के पास चक रोड पर तेंदुआ फंदे में फंसा हुआ था, गश्त के दौरान वनकर्मियों ने यह नजारा देखा। इसके बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डॉक्टर दक्ष गंगवार ने पहुंचकर तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया। अब तेंदुए का मेडिकल चेकअप होगा और शासन के निर्देश के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा। तेंदुए की उम्र 4 साल बताई जा रही है। मामले में वन मंत्री का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पर्यटन बढ़ने से खुद रुक जाएगी।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 01, 2025 11:07:07
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव – ठाकरेंच्या शिवसेनेला आज मोठा धक्का बसला आहे. शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) गटातील अनेक पदाधिकारी, माजी नगरसेवक आणि शेकडो शिवसैनिकांनी आज भारतीय जनता पक्षात प्रवेश केला. हा प्रवेश सोहळा राज्याचे मंत्री गिरीश महाजन यांच्या उपस्थितीत जल्लोषात पार पडला. या प्रवेश सोहळ्यात जळगाव शहराच्या दोन माजी महापौरांनी अधिकृतरीत्या शिवसेनेला रामराम ठोकत भाजपाचा झेंडा हाती घेतला. यामध्ये माजी महापौर जयश्री महाजन आणि माजी महापौर नितीन लढ्ढा यांचा समावेश आहे. तसेच कृषी उत्पन्न बाजार समितीचे विद्यमान चेअरमन सुनील महाजन यांनी देखील आपल्या समर्थकांसह भाजप प्रवेश केला. महाविकास आघाडीच्या वतीने नुकत्याच पार पडलेल्या विधानसभा निवडणुकीत जयश्री महाजन यांनी शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पक्षाकडून उमेदवारी दिली होती. मात्र, निवडणुकीनंतर पक्षातील वाढत्या अंतर्गत मतभेदांमुळे आणि स्थानिक पातळीवरील कार्यकर्त्यांमधील नाराजीनंतर त्यांनी अखेर भाजपात प्रवेश करण्याचा निर्णय घेतला. या कार्यक्रमात जळगाव शहरातील शिवसेनेचे अनेक माजी नगरसेवक, पदाधिकारी आणि शेकडो कार्यकर्त्यांनी मोठ्या उत्साहात भाजप प्रवेश केला. या प्रसंगी मंत्री गिरीश महाजन यांनी नवीन कार्यकर्त्यांचे स्वागत करताना म्हटले, या प्रवेशानंतर जळगावमधील राजकीय समीकरणांमध्ये मोठा बदल होण्याची शक्यता आहे. ठाकरेंच्या शिवसेनेसमोर आता संघटनात्मक आव्हान निर्माण झाले असून, भाजपासाठी मात्र हा मोठा राजकीय लाभ मानला जात आहे. गिरीश महाजन पत्रकार परिषद, गिरीश महाजन ऑन भाजप पक्ष प्रवेश, जळगाव शहरातील सूचना ठाकरे गटाचे सर्व प्रमुख पदाधिकारी दोन माजी महापौर व 14 ते 15 नगरसेवकांनी भाजपमध्ये प्रवेश केला आहे. महापालिकेच्या गेल्या निवडणुकीत 74 पैकी 57 नगरसेवक भाजपची निवडून आले होते या वेळेला महाराष्ट्रामध्ये आम्ही विक्रम करू व सर्वात जास्त नगरसेवक जळगाव महापालिकेमध्ये महायुती विक्रम करणार. गिरीश महाजन ऑन जळगाव महापालिका महायुती, जळगाव महापालिका निवडणुकीत महायुतीतील पक्षांचा आम्ही योग्य सन्मान करू जागा देण्याबाबत अद्याप चर्चा झालेली नाही. महायुतीबाबत पालकमंत्री गुलाबराव पाटील यांच्याशी चर्चा केली त्यामुळे महायुतीबाबत इथे कुठेही अडचण नाही. महाराष्ट्रात महायुतीबाबत सर्वात आधी एकमत हे जळगाव मध्ये. पाचोरा मध्ये आमदार किशोर पाटील यांनी स्वतंत्र लढण्याची भूमिका घेतली आहे त्यामुळे येथे स्वतंत्र लढण्याचा निर्णय आम्हालाही करावा लागला. जळगाव महापालिका निवडणुकीत महायुतीतील पक्षांचा आम्ही योग्य सन्मान करू जागा देण्याबाबत अद्याप चर्चा झालेली नाही. गिरीश महाजन ऑन जुने कार्यकर्ते नाराज. शिवसेना ठाकरे गटाच्या पदाधिकाऱ्यांना पक्षात घेतल्याने कुठल्याही कार्यकर्त्यांची नाराजी नाही. सर्वात सुखर प्रवेश प्रक्रिया ही जळगाव मध्ये झाली, कुणाचीही नाराजी नाही. कुणाला काही वाटत असेल तर सर्वांचा आम्ही शंकेचे निरसन करू. जुने कार्यकर्ते असो वा नवे सर्वांना आम्ही न्याय देऊ. ज्यांनी बंडखोरी केली त्यांनाही पक्षात प्रवेश देणार जे कोणी राहिलेले आहेत तेही लवकरच पक्ष प्रवेश करणार. प्रमुख पदाधिकाऱ्यांचे समर्थक यांना पक्षा त घ्यावं लागेल. गिरीश महाजन ऑन महापालिकेच्या पार्श्वभूमीवर तडजोड. शिवसेनेच्या माजी महापौरांना पक्षात घेण्याबाबत कुठलीही तडजोड केलेली नाही. जळगाव जिल्हा हा भाजप व ओरिजनल शिवसेनेवर प्रेम करणारा जिल्हा आहे. सुरेश दादा जैन हे शिवसेनेत नंतर आले , जळगाव हा भाजपचा गड आहे. लोकसभा निवडणुकीच्या वेळी राज्यात चुकीच्या गोष्टी पसरवल्या गेल्या मात्र जळगाव जिल्ह्यातील दोन्हीही लोकसभेच्या जागा या तीन लाखांच्यावर निवडून आल्या. जळगाव जिल्हा हा भाजप व महायुतीचा गड असल्याने आमच्या नेतृत्वावर विश्वास ठेवून ठाकरे गटाचे माजी महापौर व नगरसेवकांनी भाजप प्रवेश केला. जुनी नवीन असा कुठलाही वाद दिसणार नाही सर्वजण एकमताने काम करतील. पक्षात गटबाजी बंडखोरी कोणी करणार नाही. गिरीश महाजन ऑल विधानसभा बंडखोरी.
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 01, 2025 11:06:45
Ranchi, Jharkhand:बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की उम्मीद को झटका लगा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा राजद और कांग्रेस के फैसले से आहत है लेकिन बिहार चुनाव के दौरान कोई भी अड़चन नहीं चाहती। झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव ने कहा कि हमें इस बात का दुख है कि मुक्ति़ मोर्चा के साथ सौतेला व्यवहार किया गया। हमारे मुख्यमंत्री चुनाव के दौरान किसी भी तरीके का कोई डिस्टरबेंस नहीं चाहते इसीलिए कोई चर्चा नहीं हो रही है। लेकिन चुनाव के बाद झारखंड में उच्च स्तरीय बैठक होगी समीक्षा होगी और उचित निर्णय भी लिए जाएंगे। झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने बिहार की परिस्थिति में कहा कि हमें इस बात का दुख है कि म मुल्ति मोर्चा के साथ सौतेला व्यवहार किया गया। हमारे मुख्यमंत्री चुनाव के दौरान किसी भी तरीके का कोई डिस्टरबेंस नहीं चाहते इसीलिए कोई चर्चा नहीं हो रही है। लेकिन चुनाव के बाद झारखंड में उच्च स्तरीय बैठक होगी समीक्षा होगी और उचित निर्णय भी लिए जाएंगे। इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि बिहार चुनाव के संदर्भ में झारखंड मुक्ति मोर्चा एक्सपोज हो चुकी है जहां तक समीक्षा की बात है तो यह भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि झारखंड में जो गठबंधन है उनके बीच में करप्शन का रिश्ता है इसीलिए कोई समीक्षा नहीं होगी। मामले पर कांग्रेस का कहना है कि समीकरण के आधार पर सीटों का बंटवारा होता है और कोई भी समीक्षा करने में स्वतंत्र है। गठबंधन को चलाने के लिए सैक्रिफाइस की जरूरत होती है प्रेशर पॉलिटिक्स नहीं की जा सकती। हालांकि जब हमारे साथ ही डाल हैं तो झारखंड मुक्ति मोर्चा का बिहार में सम्मान होना चाहिए था और जमीन को भी सहयोग करना चाहिए था इधर राजद का कहना है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा क्या करेगा नहीं करेगा राष्ट्रीय जनता दल इंटरफेयर नहीं कर रहा है। रही बात नाराजगी की तो परिस्थितियों जैसे उत्पन्न होती है उसी मुताबिक फैसले लिए जाते हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं के बयान आहत करने वाले हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top