Back
Betul460551blurImage

Betul- मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलनन का नवविवाहिताओं को नहीं मिला चेक

Durgaprasad Jounjare
Apr 29, 2025 08:34:50
Amla, Madhya Pradesh

शासन के आदेश पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था. ग्राम काजली में मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह की नवविवाहिताएं 49 हजार की राशि का चेक लेने के लिए भटक रही है, जनपद कार्यालय की चक्कर काट रही है. काजली में ज्योतिष के हाथों से एक वधू को चेक बांटा गया था. शेष वधुओं को जिला पंचायत के अधिकारी द्वारा सोमवार जिला आमला से चेक वितरण की जानकारी दी गई थी. इसलिए बड़ी संख्या मे नवविवाहिताएं जनपद कार्यालय पहुंची पर उन्हें चेक नहीं मिला है. घोड़ाडोगरी ब्लॉक से आई अनीता काजले, रोशनी कविता,लांजेवार, दिव्या आहके नेररा ने बताया की आज हमें चेक नहीं मिला है. संजीत श्रीवास्तव सीईओ ने कहा कि हमें नहीं मालूम कितने चेक वितरण की गए है, इसकी जानकारी लेकर आगे की जांच करता हूँ। 

1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|