Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Latehar829206
तापा पहाड़ी नेचुरल पार्क बनते ही पर्यटकों के लिए नया आकर्षण, लातेहार
SGSANJEEV GIRI
Dec 29, 2025 03:31:26
Latehar, Jharkhand
एंकर :- लातेहार जिला मुख्यालय के तापा पहाड़ी की तलहटी में बन रहा नेचुरल पार्क अभी से ही पर्यटकों को भाने लगा है । तापा पहाड़ी को संरक्षित करने के साथ-साथ जिला मुख्यालय के बगल में एक बड़ा पर्यटक स्थल विकसित करने की योजना के तहत बनाए जा रहे है । इस पार्क में अभी से ही पर्यटकों की भीड़ लगने लगी है पहाड़ी के ऊपर सनसेट व्यू प्वाइंट को भी डेवलप किया जा रहा है । जहां से नेतरहाट की तरह सनसेट का नजारा देखा जा सकेगा लातेहार जिला मुख्यालय में एक भी ऐसा स्थान नहीं था, जहां लोग अपने परिवार के साथ घूमने जा सके । हालांकि, लगभग 5 वर्ष पहले लातेहार जिला प्रशासन के द्वारा जिला मुख्यालय के बगल में स्थित ललमटिया डैम को पार्क के रूप में विकसित किया गया था, जिससे लातेहार जिला मुख्यालय में पर्यटन स्थल की कमी काफी हद तक दूर हो गई थी । लेकिन बाद में प्रशासनिक लापरवाही और उदासीनता के कारण ललमटिया डैम का पार्क बदहाल हो गया । इस स्थिति में लोगों को घूमने के लिए बेतला अथवा नेतरहाट जैसे स्थानों पर जाना पड़ता है । जिला मुख्यालय की इस कमी को दूर करने के लिए वन विभाग द्वारा एक योजना तैयार की गई और तापा पहाड़ी के इलाके को नेचुरल पार्क के रूप में डेवलप किया जाने लगा । यहां विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे भी लगाए जा रहे हैं इसके अलावा वाटर सोर्स को भी डेवलप किया जा रहा है । पहाड़ी के एरिया को नेचुरल पार्क के रूप में डेवलप किए जाने की प्रक्रिया अभी जारी ही है, इसके बावजूद यहां पर्यटकों की भारी भीड़ लगने लगी है । प्रत्येक दिन यहां सैकड़ों पर्यटक पहुंच रहे हैं और नेचुरल पर्यटन का लुत्फ उठा रहे हैं । पर्यटक हिमांशु कुमार ने बताया कि तापा पहाड़ी का यह पार्क वाकई काफी आकर्षक है । उन्होंने कहा कि लातेहार जिला मुख्यालय में पर्यटन स्थल नहीं होने के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी होती थी । परंतु यह पार्क बन जाने के बाद अब पर्यटन स्थल की कमी भी दूर हो गई है । लोग अब तापा पहाड़ी की चोटी से सनसेट का आकर्षक नजारा भी देख सकेंगे । वहीं बिट्टू उरांव ने कहा कि पहाड़ी के इलाके को पार्क के रूप में डेवलप किए जाने से लातेहार जिले में जो पर्यटन स्थल की कमी थी, वह खत्म हो गई । पर्यटक और युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव साजन कुमार ने कहा कि पहाड़ी के इलाके को पार्क के रूप में डेवलप करना काफी अच्छा प्लान है. यह इलाका अब बड़ा पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होगा । इस संबंध में लातेहार डीएफओ प्रवेश अग्रवाल ने कहा कि पहाड़ी को नेचुरल पार्क के रूप में डेवलप करने के पीछे जहां इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है, वहीं इससे पहाड़ी को सुरक्षित भी किया जा सकेगा । उन्होंने कहा कि पहाड़ी के चारों ओर घेराबंदी भी कर दी गई है, ताकि पेड़ों की कटाई पूरी रुक सके । इसके अलावा पूरे इलाके को प्राकृतिक रूप से ही डेवलप किया जा रहा है, ताकि यह अपने वास्तविक रूप में विकसित हो सके । बाइट :- विटू उराव स्थानीय ग्रामीण बाइट :- साजन कुमार स्थानीय ग्रामीण बाइट :- दिनेश कुमार स्थानीय ग्रामीण बाइट :- सुरेंद्र कुमार स्थानीय ग्रामीण बाइट :- प्रवेश अग्रवाल वन प्रमंडल पदाधिकारी लातेहार संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 29, 2025 05:15:34
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 05:11:44
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 05:08:19
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 29, 2025 05:03:37
Noida, Uttar Pradesh:प्रचंड ठंड में भी जारी रहा सीएम योगी का जनसेवा अनुष्ठान गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री ने किया जनता दर्शन का आयोजन, करीब 150 लोगों से मुलाकात कर सुनीं समस्याएं जनता से बोले सीएम - घबराइए मत, हर समस्या का कराएंगे समाधान, सबकी होगी भरपूर मदद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, संवेदनशीलता और तत्परता से करें जन समस्याओं का निराकरण गोरखपुर, 29 दिसंबर। जनता के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचंड ठंड में भी सोमवार को जनसेवा का अनुष्ठान जारी रखा। प्रतिकूल मौसम के बावजूद उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन का आयोजन कर लोगों से मुलाकात की। उनकी समस्याएं सुनीं। समस्या लेकर आए लोगों से आत्मीयता से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘घबराइए मत, हर समस्या का समाधान कराएंगे, सरकार सबकी भरपूर मदद करेगी।’ जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और तत्परता से उसका समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण कराएं। सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 150 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका समाधान करने का निर्देश दिया। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे। एक-एक कर सबकी समस्याएं सुनीं। उन्हें आश्वस्त किया कि वह सभी की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएंगे। किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। प्रार्थना पत्रों को उन्होंने अधिकारियों को हस्तगत करते हुए निर्देश दिया कि हर समस्या का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए। कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा अगर कोई दबंग, माफिया किसी की जमीन जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। गरीबों को उजाड़ने वाले कतई न बख्शे जाएं। जहां पैमाइश की जरूरत हो, वहां पैमाइश कराकर विवाद का निस्तारण कराया जाए। पारिवारिक विवाद के मामलों में उन्होंने उभयपक्षों के साथ संवाद कर समाधान की राह निकालने के लिए निर्देशित किया। जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि इलाज में धन की कमी बाधक नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराकर शासन में भेजें। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी।
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 05:03:15
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 05:03:12
Orai, Uttar Pradesh:जालौन | ब्रेकिंग न्यूज़ चुंगी नम्बर चार पर खुले शराब ठेके के पास दबंगों का तांडव, लाठी-डंडों से युवक पर बेरहमी से हमला जालौन जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत औरैया मार्ग स्थित चुंगी नम्बर चार पर खुले शराब ठेके के समीप दबंगई की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार सवार हमलावर लाठी-डंडों से युवक पर ताबड़तोड़ वार करते हुए गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि हमलावर युवक पेशेवर अपराधी बताए जा रहे हैं, जो मारपीट के बाद घायल युवक को सड़क पर बेसहारा छोड़कर कार से फरार हो गए। वीडियो में उनकी बेरहमी और बेखौफ अंदाज क्षेत्र में दहशत फैला रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के समय मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन हमलावरों का आतंक ऐसा था
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 29, 2025 05:02:25
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में शराब ठेके के पास कार सवार दबंगों की दबंगई आई सामने, कार सवार दबंगों ने लाठी डंडों और लात-घूसों से हमला कर युवक की बेरहमी से की मारपीट, युवक की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर फिल्मी स्टाईल में फरार हुए कार सवार दबंग, बेरहम दबंगों ने लाठी-डंडों और लात-घूंसे से ताबड़तोड़ वार करते हुए युवक को बुरी तरह पीटा, पिटाई के दौरान लोगों ने नहीं की युवक को बचाने की कोशिश, तमाशबीन बने रहे लोग, पिटाई के बाद घायल युवक को तड़पता हुआ छोड़कर कार लेकर भागे दबंग, दबंगों द्वारा की गई युवक की पिटाई का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जालौन कोतवाली क्षेत्र के औरैया रोड स्तिथ चुंगी नंबर 4 का मामला।
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Dec 29, 2025 05:01:53
Motihari, Bihar:पूर्वी चंपारण जिले का शिक्षा विभाग अपने कारनामे को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है।इसी क्रम में एक बार फिर से जिले के शिक्षा विभाग के एक रंगीन मिजाज गुरु जी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गुरुजी बार बालाओं के साथ जमकर ठुमका लगाते और पैसा उड़ाते नजर आ रहे हैं।वही वायरल वीडियो के बाद जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। मास्टर साहब के रंगीन मिजाज की चर्चा जमकर इलाके भर में हो रही है।हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि चैनल नहीं करता है।दरअसल इस वायरल वीडियो के संदर्भ में बताया जाता है कि पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत कनछेदवा गांव के एक कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं का डांस चल रहा था। बार बालाओं को डांस करता देख प्राथमिक विद्यालय कन्छेदवा के रंगीन मिजाज गुरुजी मधुसूदन प्रसाद को रहा नहीं गया और वह भी महफिल में कूद पड़े, और बार बालाओं के साथ ठुमके लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान आप वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे रंगीन मिजाज गुरुजी बार बालाओं के साथ डांस कर रहे हैं और गंदे-गंदे इशारे भी कर रहे हैं।जो अब इनका डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक शिक्षक जो छात्रों का आदर्श होते है उसने अच्छे व्यवहार और चरित्र की उम्मीद की जाती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग रंगीन मिजाज गुरुजी पर क्या कार्रवाई करती है।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 29, 2025 05:01:37
Begusarai, Bihar:जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक साइकिल सवार बुजुर्ग व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे साइकिल सवार बुजुर्ग व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना तेघड़ाथाना क्षेत्र के तेघरा कांग्रेस भवन के पास की है। मृतक बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र के बजलपुरा गांव के रहने वाले स्वर्गीय मुंशी शाह का पुत्र रंजीत कुमार शाह के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि रंजीत सा घर से साइकिल पर सवार होकर बाजार सामान खरीदने जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कांग्रेस भवन के पास साइकिल सवार बुजुर्ग व्यक्ति रंजीत सह को कुचल दिया। जिससे रंजीत शाह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल इस घटना सूचना मिलते ही तेघड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बाइट परिजन
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Dec 29, 2025 05:01:04
Bettiah, Bihar:जहाँ संवेदक ने पुल नहीं बनाया तो ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर हरहा नदी पर चचरी पुल का निर्माण किया है यह अजब गजब मामला योगापट्टी के सिसवा मंगलपुर गांव की है गांव के हरहा नदी पर पुल बनाने का बोर्ड लगा है जिस कंपनी ने टेंडर लिया है उसका बोर्ड नदी किनारे लगा है लेकिन पुल अभी तक नही बना है ग्रामीणों का आरोप है की सिसवा मंगलपुर श्रीनगर बैसीया गांवों में जाने के लिए पुल बनाने का टेंडर पास हुआ संवेदक के द्वारा बोर्ड भी लगाया गया लेकिन अभी तक पुल नहीं बना है अब ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर आने-जाने के लिए हर नदी पर चचरी का पुल बनाया है आवागमन भी जारी रहे ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि जिस संवेदक ने पुल के किनारे बोर्ड लगाया है उससे जल्द से जल्द पुल बनवाया जाए
0
comment0
Report
JPJai Pal
Dec 29, 2025 05:00:41
Haldwani, Uttar Pradesh:काशी के सबसे व्यस्ततम और पुराने मार्केट में से एक दालमंडी में इन दिनों भारी बेचैनी और सन्नाटा पसरा हुआ है। लोक निर्माण विभाग द्वारा कल सड़क चौड़ीकरण को लेकर दी गई मुनादी के बाद इलाके की दुकानों के शटर गिर गए हैं। विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सात दिनों के भीतर अवैध अतिक्रमण और चिन्हित निर्माणों को खाली कर दिया जाए。 7 दिन का अल्टीमेटम, दहशत में कारोबारी :- काफी समय तक शांत रहने के बाद पीडब्ल्यूडी एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आ रहा है। विभाग ने दालमंडी इलाके में मुनादी कराई है जिसमें लोगों को 7 दिन का समय दिया गया है। इस चेतावनी के बाद आज सुबह से ही दालमंडी की गलियों में सन्नाटा देखा गया। डर के मारे व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी हैं और इलाके में भारी गहमागहमी का माहौल हैः अब 181 मकानों पर चलेगा विभाग का हथौड़ा :- सड़क चौड़ीकरण की इस परियोजना की जद में कुल 187 मकान और दुकाने आ रही हैं। पीडब्ल्यूडी ने इन सभी को चिन्हित कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई सड़क को तय मानक के अनुसार चौड़ा करने के लिए अनिवार्य है। PWD विभाग अब तक 6 मकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर चुका है। शेष 181 मकानों और दुकानों के उन हिस्सों को ढहाया जाना है जो सड़क की सीमा में आ रहे हैं। क्यों हो रही है यह कार्रवाई :- दालमंडी वाराणसी का बेहद संकरा और भीड़भाड़ वाला इलाका है। यहाँ अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। स्मार्ट सिटी और सुगम यातायात के तहत पीडब्ल्यूडी सड़क को चौड़ा करने की योजना पर काम कर रहा है। हालांकि, स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में इस कार्रवाई को लेकर गहरा आक्रोश और दुख है, क्योंकि कई पीढ़ियों से चल रहे उनके कारोबार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। प्रशासन की तैयारी :- कार्रवाई के दौरान किसी भी विरोध की स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की जाती है। जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सात दिनों की मियाद पूरी होते ही बुलडोजर और मजदूरों की टीम ध्वस्तीकरण की کارروाई फिर से शुरू करेगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top