ओवरस्पीड हादसा: ऋषिकेश में 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत
उत्तराखंड के ऋषिकेश में दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। हादसे में चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो हादसे से ठीक पहले का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक चारों दोस्त XUV कार से तेज रफ्तार में जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर अचानक एक गाय आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। तेज स्पीड के कारण कार सीधे सामने चल रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और ओवरस्पीड को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|