5 जनवरी तक वृंदावन न आएं श्रद्धालु, बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन की अपील
वृंदावन में नए साल के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने अहम अपील जारी की है। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे 5 जनवरी तक वृंदावन आने से परहेज करें। छुट्टियों और उत्सव के चलते मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में अत्यधिक भीड़ जमा हो रही है, जिससे दर्शन व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। प्रबंधन का कहना है कि भीड़ अधिक होने से श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर भी खतरा बढ़ सकता है। प्रशासन दर्शन को सुचारु रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। श्रद्धालुओं से संयम और सहयोग बनाए रखने की अपील की गई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|