Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
East Singhbhum831001

राष्ट्रपति मुर्मू के जमशेदपुर आगमन के लिए प्रशासनिक तैयारी युद्धस्तर पर

RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 23, 2025 12:26:25
Jamshedpur, Jharkhand
jamshhedpur 29 december ko mahamahim rashtra pati ke aagman ko lekar rajya v jila stariya prashasanik mahakma ki taiyari yuddh star par jaari hai, isi kram mein rajya ke vaanijya kar sachiv e d g samet jile ke variyan prashasanik padadhikari ne karandih sthit jaahreethan ka nirikshan kiya gaya . aap ko bata den ki ol chiki lipi ke 100 ve varsh poore hone par desh ke har kone ko ne me karyakram 22 december se shuru ho chuka hai karyakram ka samapan jamshhedpur ke karandih sthit jaahreethan mein aayojit kiya gaya hai jismein bathar mukhya atith ke taur par mahamahim rashtrapati dropti murmu shirkat karengi aur samapan samaaroh ko sambodhit karengi saath hi saath unke haath se kai logon ko puraskrit bhi kiya jaayega unke aagman ko lekar rajya stariya v jila stariya prashasanik mahakma poori tarah se yuddh star par taiyari mein jutaa hai, unke aagman ki taiyari ka jaayza lene sachiv amitabh kaushal, e d g manoj kaushik jamshhedpur pahunche is dauran dono jilon ke variyan prashasanik padadhikari vibhinn vibhaghon ke prashasanik padadhikari shamil the jahan unke dvara sabha sthaal ka nirikshan kiya gaya, poore sabha sthaal ko CCTV kamera se laaisd kiya ja raha hai chappe chappe ki prashasanik padadhikari har taiyari ka jaayza le rahe hai suraksa se le kar, rashtrapati ke sabha sthal tak jaane v nikalne wale marg, aam logon ke baithne, media karmiyon ke sthaan, mahamahim ke praarmbh se lekar ant tak ke saare karyakramon ki jankari lekar uski taiyari ka jaayza liya aur avashyak nirdesh diye gaye.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDeepesh Kumar
Dec 23, 2025 14:02:56
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ, UP: यूनिवर्सिटी में कथित ज़बरदस्ती धर्म बदलने पर, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के स्पोक्सपर्सन केके सिंह ने कहा, "वाइस-चांसलर ने एक विशाखा कमेटी बनाई थी, जिसने अपनी रिपोर्ट दे दी है। उस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर, आरोपी डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है और कैंपस में आने पर रोक लगा दी गई है। उसे तभी आने दिया जाएगा जब जांच के लिए बुलाया जाएगा... पुलिस ने FIR भी दर्ज कर ली है... हम रिक्वेस्ट करते हैं कि विक्टिम को सिक्योरिटी दी जाए... एक और बात जो इस केस को सीरियस बनाती है, वह यह है कि आरोपी ने पहले किसी का धर्म बदलकर उससे शादी की थी। अब वह इस औरत के साथ रह रहा था और उसका ब्रेनवॉश करके उसका भी धर्म बदलने की कोशिश कर रहा था। पहले यह जांच की जाएगी कि यह सच है या नहीं, फिर इसमें कौन-कौन शामिल हैं, उसके साथी कौन थे, और किसे इस बारे में पता था लेकिन उसने एडमिनिस्ट्रेशन से इसे छिपाया। सबकी जांच की जाएगी, और एक्शन लिया जाएगा..."
0
comment0
Report
Dec 23, 2025 14:01:51
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में सुशासन सप्ताह के तहत जिला प्रशासन गांव पहुंचा, जनमानस की समस्याओं के निस्तारण के लिए लगाई गई जनचौपाल, डीएम राजेश कुमार पांडेय और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, गाँव की गलियों में घूमकर डीएम-एसपी ने ग्रामीणों से किया संवाद, ग्रामीणों ने प्रमुख रूप से जल निकासी की उठाई समस्या, बोले बारिश के समय गलियों में भर जाता है कीचड़, प्रशासनिक अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी और कमियों को सुधारने के अधिकारियों को निर्देश दिए, जालौन के कालपी तहसील क्षेत्र के नूरपुर गांव का मामला। बाइट:- राजेश कुमार पांडेय--डीएम जालौन
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 23, 2025 14:01:17
Chittorgarh, Rajasthan:एंकर - वीरता, त्याग और स्वाभिमान की ऐतिहासिक धरती चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव का भव्य और ऐतिहासिक शुभारंभ स्वदेशी चेतना, सांस्कृतिक गौरव और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ हुआ। सुभाष चौक से इंदिरा गांधी स्टेडियम तक निकली विशाल और रंग-बिरंगी शोभायात्रा ने पूरे शहर को स्वदेशी के रंग में रंग दिया। पारंपरिक वेशभूषा, लोककलाओं, सांस्कृतिक झांकियों और देशभक्ति के नारों के बीच आमजन का उत्साह देखते ही बन रहा था। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने स्वदेशी को आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला बताते हुए लोगों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया और उपस्थित जनसमूह को स्वदेशी का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण, सांसद सी.पी. जोशी, मंत्रीगण, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। महोत्सव में स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी, देशभर के कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, विशाल घूमर कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोग्ताएं आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Dec 23, 2025 14:00:59
Ghazipur, Uttar Pradesh:गाजीपुर डबल मर्डर केस में बड़ा फैसला, आरोपी रविंद्र बिंद को उम्रकैद अपर सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह की अदालत ने सुनाया फैसला 50 हजार रुपये के अर्थदंड से भी किया दंडित आर्म्स एक्ट 4/25 में 2 साल की सजा, 5 हजार जुर्माना 28 जून 2023 को मोहम्मदाबाद के बढ़ईपुर गांव में हुआ था डबल मर्डर सगाई समारोह के दौरान खेत में चाकू से की गई थी हत्या विकास बिंद और सुनील बिंद की हुई थी निर्मम हत्या सुदामा बिंद था घटना का एकमात्र प्रत्यक्षदर्शी एडीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव ने फैसले की पुष्टि की गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बढ़ईपुर गांव में हुए सनसनीखेज डबल मर्डर मामले में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। करीब दो साल पुराने इस मामले में मुख्य आरोपी रविंद्र बिंद को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इस बात की पुष्टि एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव ने की है। बता दें कि  28 जून 2023 को बढ़ईपुर गांव में सगाई समारोह के दौरान दो युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आज अपर सत्र जनपद न्यायाधीश शक्ति सिंह की अदालत ने आरोपी रविंद्र बिंद को हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा के साथ 50 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। वहीं आर्म्स एक्ट کی धारा 4/25 के तहत भी आरोपी को 2 साल की सजा और 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस पूरे मामले की पुष्टि एडीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव ने की है। दरअसल पूरा मामला मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बढ़ईपुर गांव का है, जहां वादी रामलाल बिंद की बेटी खुशबू की सगाई थी। सगाई में शामिल होने के लिए रिश्तेदार विकास बिंद और सुनीল बिंद गांव आए हुए थे। रात के समय विकास बिंद, सुनील बिंद और उनका साथी सुदामा बिंद शौच के लिए खेत की ओर गए थे। इसी दौरान आरोपी रविंद्र बिंद अपने दो अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और चाकू से गोदकर विकास बिंद और सुनील बिंद की निर्मम हत्या कर दी। घटना को देखकर तीसरा युवक सुदामा बिंद किसी तरह जान बचाकर मौके से फरार हो गया। सुदामा बिंद इस दोहरे हत्याकांड का एकमात्र प्रत्यक्षदर्शी था। अदालत में गवाही और साक्ष्यों के आधार पर अभियोजन की कहानी को पूरी तरह सही मानते हुए अदालत ने आरोपी को दोषी ठहराया。 पुलिस ने इस मामले में केवल एक आरोपी रविंद्र बिंद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जबकि अन्य दो आरोपी अब तक ट्रेस नहीं हो सके。 इसी वजह से अदालत ने रविंद्र बिंद को ही सजा सुनाई है। बाइट- नीरज श्रीवास्तव- एडीजीसी क्रिमिनल, गाजीपुर
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 23, 2025 14:00:35
Tonk, Rajasthan:मालपुरा टोंक मालपुरा में डिस्टर्ब एरिया प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर सर्व समाज का प्रदर्शन प्रदर्शनकारियों ने कहा अब तक मालपुरा में क्षेत्र विशेष में 800 परिवारों का हो चुका है पलायन मालपुरा में आजादी के बाद से अब तक 42 लोगो की हो चुकी है साम्प्रदायिक दंगों में मौत लगभग 68 मामले साम्प्रदायिक घटनाओं के है दर्ज 35 में हुआ है चालान मालपुरा ओर दंगो का इतिहास :- आजादी के बाद से मालपुरा में अब तक हुए साम्प्रदायिक दंगों में अलग अलग घटनाओं में 42 लोगो ने अपनी जान गवाई है जिनमे 1950 में 2 लोगो ने वही 1992 में 28 लोगो ने वह 2000 में 12 लोगो ने अपनी जान गवाई वही लगभग 68 मामले साम्प्रदायिक घटनाओं के अब तक सामने आए है जिनमे से 35 में चालान भी पेश हुए है वही तिरंगा यात्रा,दशहरा जुलूस ओर कांवड़ यात्राओं में पथराव ओर मारपीट जैसे मामले में पेश आये है यही नही मालपुरा में आईएसआई जिंदाबाद के नारे भी लग चुके है हालात यह है कि पिछले दो साल से दुबारा शुरू हुई कांवड़ यात्रा निकालने को मालपुरा को छावनी में बदलकर 1 हजार से ज्यादा पुलिस के जवान और अधिकारी तैनात करने पड़ते है जब पिछली दो कांवड़ यात्राएं सम्पन हुई है । मालपुरा के वह मोहल्ले जंहा से हुआ पलायन ओर बिक रहे मकान :- साम्प्रदायिक दंगों से बदनाम मालपुरा के लिए 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद का दंगा काला इतिहास है जिसमे 28 लोगो की मौत हुई थी और उसी के बाद से बारागांव मोहल्ला,चोबियों की हवेली,गुनाडियो की हवेली, रेगरो का मोहल्ला खातियो को मोहल्ला पुरानी तहसील गुजरो का मोहल्ला पुरानी तहसील मालियों को मोहल्ला ट्रक स्टैंड खातीयो का मोहल्ला ट्रक रटैड सोतियो का मोहल्ला ट्रक स्टैंड जामडो की हवेली आगरा वालों की हवेली पानी की टंकी दोराई , सिधि मोहल्ला ट्रक स्टैंड धोबियों का मोहल्ला तालाब की पाल झालरा तालाब सीताराम जी की बगीची रामद्वारा केकड़ी रोड़ हथाई जहां कभी पूर्णतया खंडेलवाल समाज का मोहल्ला हुआ करता था उनका मंदिर भी ही आज की तारीख में बंद पड़े हैं जिन पर मुसलमानों का कब्जा है पूर्व में Racवाले रहते थे दादाबाड़ी के बाहर वाला इलाका टोडा रोड ऐसे क्षेत्र है जंहा से लगभग 600 से 800 परिवारों का पलायन हुआ है । टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में धर्म विशेष की बस्तियों से जुड़ी हिंदू बस्तियों से हो रहे हिंदूओं के पलायन का मामला एक बार फिर से गर्माता नज़र आ रहा है.यहां आज हिंदू समरसता मंच के बैनर तले विभिन्न हिंदू संगठनों व समाजों ने कस्बे में बड़ी रैली निकालते हुए राजस्थान सरकार से इस संवेदनशील मुद्दे पर डिस्टर्ब एरिया प्रोटेक्शन कानून बनाये जाने की मांग की है.पुरानी तहसील से एसडीएम कार्यालय तक निकाली गयी इस रैली में बड़ी संख्या में पुरुष,महिलायें व युवा शामिल हुए जो यह नया कानून बनाये जाने की मांग को लेकर तख्तियां व बैनर अपने हाथों में लिये हुए थे.ख़ास बात यह कि इस कानून को बनाये जाने की मांग को लेकर पूरा हिंदू समाज एकजुट नज़र आया और विभिन्न समाज अपने अपने समाज का बैनर लिये रैली में शामिल हुए.रैली निकाले जाने के बाद सभी लोगों द्वारा एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना भी दिया गया.सभी ने एक सुर में राजस्थान सरकार से इस संबंध में जल्द से जल्द कानून बनाये जाने की मांग की.इस संदर्भ में मुख्यमंत्री के नाम वाला ज्ञापन एसडीएम कपिल शर्मा को सोंपा गया. क्यों उठायी कानून बनाये जाने की मांग- प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि सांप्रदायिक रूप से बेहद संवेदशील माने जाने वाले मालपुरा कस्बे में अब तक धर्म विशेष की बस्तियों से सटे हिंदू ईकाकों से आज़ादी के बाद अब तक लगभग 800 परिवारों का पलायन हो चुका है.लोगों का कहना था कि यह विषम परिस्थितियां ना सिर्फ मालपुरा में बल्कि पूरे प्रदेश व देश में बनती जा रही है ऐसे में डिस्टर्ब एरिया प्रोटेक्शन एक्ट जल्द से जल्द बनाया जाना चाहिये. पहले भी उठ चुका है पलायन का मुद्दा- ग़ौरतलब है कि मालपुरा में वर्ष 2021में भी हिंदू पलायन का मामले को लेकर लगभग 125 दिन तक धरना दिया गया था.लोगों का कहना था कि आज कई बस्तियों से हिंदूओं के पलायन के चलते उनके धार्मिक स्थान भी पूरी तरह से या तो सूने हो गये हैं या फिर उन्हें अन्यत्र शिफ्ट करना पड़ गया है. विभिन्न समाजों के लोगो ने लिया भाग :- मालपुरा में सोमवार को हुए प्रदर्शन के दौरान सर्व समाज के लोगो ने अलग अलग जगहों पर एकत्र होकर बैठक की वह जुलूस में अलग अलग जगहों से शामिल हुए सोमवार को डिस्टर्ब एरिया प्रोटेक्शन एक्ट की मांग पर हिंदू समरसता मंच की योजना अनुसार प्रदर्शन में खांडल विप्र ब्राह्मण समाज मालपुरा, माली समाज, नामदेव छीपा समाज-व टेलर समाज ,विजयवर्गीय समाज , पारीक समाज , धोबी बसीठा समाज, दिगम्बर जैन सरावगी समाज , खाडेलवाल वैश्य समाज , जीनगर समाज, सेन समाज, माहेश्वरी समाज, सिन्धी समाज, प्रजापति समाज, बाल्मिकी समाज ,खटीक समाज ,गोड ब्राह्मण समाज , गूर्जर गोड़ ब्राह्मण समाज , साहू समाज ,रैगर समाज -- गुर्जर समाज , अग्रवाल समाज ,राजपूत समाज, जाट समाज,गवारिया समाज, ओसवाल समाज , च्वयन गोड़ ब्राह्मण समाज, टाक समाज सहित अन्य कई समाजो के लोगो ने इस प्रदर्शन में भाग लिया । BITE 01करीमा देवी,(पीली लुगड़ी में) BITE 02 रामजी लाल सैनी (मेहरून जर्सी में) BITE 03 जगदीश विजयवर्गीय,(नीली जर्सी पहने हुए) BITE 04:- कृष्ण कांत जैन,संयोजक (व्हाइट जैकेट अंदर चैक शर्ट) Bite 05 :- शशि मोहन पाठक, (सफेद बाल,ब्लेक जैकेट चश्मे में)
0
comment0
Report
Dec 23, 2025 13:59:57
0
comment0
Report
Dec 23, 2025 13:57:50
1
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 23, 2025 13:53:02
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के सरोदा थानाधिकारी ने बताया कि 21 दिसम्बर को रात के समय सरोदा गांव में चाकूबाजी की घटना हुई थी। सरोदा निवासी चिरायु पंचाल और उसका दोस्त नकुल सेवक दोनों ही खेतों की तरफ गए थे। रात को दोनों खेतो से वापस अपने घर बाइक लेकर लौट रहे थे। इस दौरान सरोदा-नीलकंठ मोड़ के पास बाइक पर 2 बदमाश आएं। बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए बाइक उनके आगे खड़ी कर दी। इसके बाद बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया। ताबड़तोड़ चाकू से 3 बार हमला किया। चाकू चिरायु के सीने के दोनों तरफ कर एक पेट पर लगा। वहीं बीच बचाव में आए दोस्त नकुल के अंगुलिया कट गई। लहूलुहान हालत में चिरायु गिर गया। इसके बाद बदमाश मौके से भाग गए थे। घटना के बाद दोनों को सरोदा अस्पताल से चिरायु की हालत गंभीर होने से उसे रेफर कर दिया था। मामले में पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी गोपाल (26) पुत्र केशवलाल पाटीदार निवासी करियाणा और संजय (19) पुत्र शिवराम पाटीदार निवासी करियाणा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने वारदात कबूल कर ली है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Dec 23, 2025 13:52:41
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Dec 23, 2025 13:52:08
Paradeep, Odisha: ଆଜି ସକାଳୁ ପାରାଦୀପ ନିଷିଦ୍ଧାଞ୍ଚଳ ମେରାଇନ୍ଡକ୍ ରେ ଦୁଇଟି ହରିଣ ପହଁରୁଥିብା ସମ୍ବାଦରେ ଦେଖିବାକୁ ମିଳିଥିଲା। ଖବରପାଇ ପାରାଦୀପ ବନ୍ଦର ସିଆଇଏସ୍ଏଫ୍ ର ଅଗ୍ନିଶମ ବିଭାଗ ଗୋଟିଏ ହରିଣ କୁ ଉଦ୍ଧାର କରିଥିବା ବେଳେ ଅନ୍ୟ ହରିଣ ଟିକୁ ପାରାଦୀପ ମେରାଇନ୍ ବିଭାଗ ତାରିଣୀ ବୋଟ୍ କର୍ମଚାରୀ ମାନଙ୍କ ଦ୍ଵାରା ଉଦ୍ଧାର ହୋଇଥିବା ଜଣାପଡିଛି। ଟଗବୋଟ୍ ର ମାଷ୍ଟର ଓ ସାରଙ୍ଗ ସହାୟତା ରେ ପ୍ଲାଷ୍ଟିକ ଦଉଡି ସାହାଯ୍ୟ ରେ କର୍ମଚାରୀ ମାନେ ହରିଣ ଟିକୁ କୂଳକୁ ଆଣିବା ପରେ କୁଜଙ୍ଗ ବନବିଭାଗ କୁ ଦୁଇ ହରିଣ କୁ ହସ୍ତାନ୍ତର କରାଯାଇଛି। ତେବେ ନିକଟସ୍ଥ କୌଣସି ଜଙ୍ଗଲ ରୁ ହରିଣ ଟି ପଳାଇ ଆସିଥାଇ ପାରେ ବୋଲି ଅନୁମାନ କରାଯାଉଛି। ଏହିପରି ପୂର୍ବରୁ ମଧ୍ୟ ଦୁଇଦୁଇଥର ସମୁଦ୍ରରୁ ହରିଣ ଉଦ୍ଧାର କରା ଯାଇଥିଲା। ତେବେ ଉଦ୍ଧାର ହୋଇଥିବା ଦୁଇ ହରିଣ କୁ କୁଜଙ୍ଗ ବନବିଭାଗ ପ୍ରଥମେ ଚିକିତ୍ସା କରିବା ପରେ ତଣ୍ଡା ଜଙ୍ଗଲ ରେ ଛାଡି ଦିଆଯିବ ବୋଲି ବନବିଭାଗ ତରଫରୁ ସୂଚନା ମିଳିଛି। / ପାରାଦୀପ ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା (ଜୀ ମିଡିଆ)
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Dec 23, 2025 13:51:55
Mandla, Madhya Pradesh:मंडला - अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में मंडला कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बड़ी खैरी क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है । जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ी खैरी में अवैध शराब के संग्रहण की सूचना मिली थी । सूचना की तस्दीक होने पर पुलिस टीम ने स्थानीय निवासी रोहित लाहौरी के ठिकाने पर घेराबंदी कर दबिश दी । तलाशी के दौरान पुलिस ने मौके से लगभग 70 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की । जब्त की गई शराब की बाजार मूल्य में अनुमानित कीमत 30,000 रुपये बताई जा रही है । पुलिस ने आरोपी रोहित लाहौरी को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है । गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ।
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top