Back
मालपुरा में Disturb Area Protection Act की मांग पर हिंदू समरसता मंच की रैली
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 23, 2025 14:00:35
Tonk, Rajasthan
मालपुरा टोंक
मालपुरा में डिस्टर्ब एरिया प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर सर्व समाज का प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने कहा अब तक मालपुरा में क्षेत्र विशेष में 800 परिवारों का हो चुका है पलायन
मालपुरा में आजादी के बाद से अब तक 42 लोगो की हो चुकी है साम्प्रदायिक दंगों में मौत
लगभग 68 मामले साम्प्रदायिक घटनाओं के है दर्ज 35 में हुआ है चालान
मालपुरा ओर दंगो का इतिहास :-
आजादी के बाद से मालपुरा में अब तक हुए साम्प्रदायिक दंगों में अलग अलग घटनाओं में 42 लोगो ने अपनी जान गवाई है जिनमे 1950 में 2 लोगो ने वही 1992 में 28 लोगो ने वह 2000 में 12 लोगो ने अपनी जान गवाई वही लगभग 68 मामले साम्प्रदायिक घटनाओं के अब तक सामने आए है जिनमे से 35 में चालान भी पेश हुए है वही तिरंगा यात्रा,दशहरा जुलूस ओर कांवड़ यात्राओं में पथराव ओर मारपीट जैसे मामले में पेश आये है यही नही मालपुरा में आईएसआई जिंदाबाद के नारे भी लग चुके है हालात यह है कि पिछले दो साल से दुबारा शुरू हुई कांवड़ यात्रा निकालने को मालपुरा को छावनी में बदलकर 1 हजार से ज्यादा पुलिस के जवान और अधिकारी तैनात करने पड़ते है जब पिछली दो कांवड़ यात्राएं सम्पन हुई है ।
मालपुरा के वह मोहल्ले जंहा से हुआ पलायन ओर बिक रहे मकान :-
साम्प्रदायिक दंगों से बदनाम मालपुरा के लिए 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद का दंगा काला इतिहास है जिसमे 28 लोगो की मौत हुई थी और उसी के बाद से
बारागांव मोहल्ला,चोबियों की हवेली,गुनाडियो की हवेली, रेगरो का मोहल्ला खातियो को मोहल्ला पुरानी तहसील गुजरो का मोहल्ला पुरानी तहसील मालियों को मोहल्ला ट्रक स्टैंड खातीयो का मोहल्ला ट्रक रटैड सोतियो का मोहल्ला ट्रक स्टैंड जामडो की हवेली आगरा वालों की हवेली पानी की टंकी दोराई , सिधि मोहल्ला ट्रक स्टैंड धोबियों का मोहल्ला तालाब की पाल झालरा तालाब सीताराम जी की बगीची रामद्वारा केकड़ी रोड़ हथाई जहां कभी पूर्णतया खंडेलवाल समाज का मोहल्ला हुआ करता था उनका मंदिर भी ही आज की तारीख में बंद पड़े हैं जिन पर मुसलमानों का कब्जा है पूर्व में Racवाले रहते थे दादाबाड़ी के बाहर वाला इलाका टोडा रोड ऐसे क्षेत्र है जंहा से लगभग 600 से 800 परिवारों का पलायन हुआ है ।
टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में धर्म विशेष की बस्तियों से जुड़ी हिंदू बस्तियों से हो रहे हिंदूओं के पलायन का मामला एक बार फिर से गर्माता नज़र आ रहा है.यहां आज हिंदू समरसता मंच के बैनर तले विभिन्न हिंदू संगठनों व समाजों ने कस्बे में बड़ी रैली निकालते हुए राजस्थान सरकार से इस संवेदनशील मुद्दे पर डिस्टर्ब एरिया प्रोटेक्शन कानून बनाये जाने की मांग की है.पुरानी तहसील से एसडीएम कार्यालय तक निकाली गयी इस रैली में बड़ी संख्या में पुरुष,महिलायें व युवा शामिल हुए जो यह नया कानून बनाये जाने की मांग को लेकर तख्तियां व बैनर अपने हाथों में लिये हुए थे.ख़ास बात यह कि इस कानून को बनाये जाने की मांग को लेकर पूरा हिंदू समाज एकजुट नज़र आया और विभिन्न समाज अपने अपने समाज का बैनर लिये रैली में शामिल हुए.रैली निकाले जाने के बाद सभी लोगों द्वारा एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना भी दिया गया.सभी ने एक सुर में राजस्थान सरकार से इस संबंध में जल्द से जल्द कानून बनाये जाने की मांग की.इस संदर्भ में मुख्यमंत्री के नाम वाला ज्ञापन एसडीएम कपिल शर्मा को सोंपा गया.
क्यों उठायी कानून बनाये जाने की मांग-
प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि सांप्रदायिक रूप से बेहद संवेदशील माने जाने वाले मालपुरा कस्बे में अब तक धर्म विशेष की बस्तियों से सटे हिंदू ईकाकों से आज़ादी के बाद अब तक लगभग 800 परिवारों का पलायन हो चुका है.लोगों का कहना था कि यह विषम परिस्थितियां ना सिर्फ मालपुरा में बल्कि पूरे प्रदेश व देश में बनती जा रही है ऐसे में डिस्टर्ब एरिया प्रोटेक्शन एक्ट जल्द से जल्द बनाया जाना चाहिये.
पहले भी उठ चुका है पलायन का मुद्दा-
ग़ौरतलब है कि मालपुरा में वर्ष 2021में भी हिंदू पलायन का मामले को लेकर लगभग 125 दिन तक धरना दिया गया था.लोगों का कहना था कि आज कई बस्तियों से हिंदूओं के पलायन के चलते उनके धार्मिक स्थान भी पूरी तरह से या तो सूने हो गये हैं या फिर उन्हें अन्यत्र शिफ्ट करना पड़ गया है.
विभिन्न समाजों के लोगो ने लिया भाग :-
मालपुरा में सोमवार को हुए प्रदर्शन के दौरान सर्व समाज के लोगो ने अलग अलग जगहों पर एकत्र होकर बैठक की वह जुलूस में अलग अलग जगहों से शामिल हुए सोमवार को डिस्टर्ब एरिया प्रोटेक्शन एक्ट की मांग पर हिंदू समरसता मंच की योजना अनुसार प्रदर्शन में खांडल विप्र ब्राह्मण समाज मालपुरा, माली समाज, नामदेव छीपा समाज-व टेलर समाज ,विजयवर्गीय समाज , पारीक समाज , धोबी बसीठा समाज, दिगम्बर जैन सरावगी समाज , खाडेलवाल वैश्य समाज , जीनगर समाज, सेन समाज, माहेश्वरी समाज, सिन्धी समाज, प्रजापति समाज, बाल्मिकी समाज ,खटीक समाज ,गोड ब्राह्मण समाज , गूर्जर गोड़ ब्राह्मण समाज , साहू समाज ,रैगर समाज --
गुर्जर समाज , अग्रवाल समाज ,राजपूत समाज, जाट समाज,गवारिया समाज, ओसवाल समाज , च्वयन गोड़ ब्राह्मण समाज, टाक समाज सहित अन्य कई समाजो के लोगो ने इस प्रदर्शन में भाग लिया ।
BITE 01करीमा देवी,(पीली लुगड़ी में)
BITE 02 रामजी लाल सैनी (मेहरून जर्सी में)
BITE 03 जगदीश विजयवर्गीय,(नीली जर्सी पहने हुए)
BITE 04:- कृष्ण कांत जैन,संयोजक (व्हाइट जैकेट अंदर चैक शर्ट)
Bite 05 :- शशि मोहन पाठक, (सफेद बाल,ब्लेक जैकेट चश्मे में)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DKDeepesh Kumar
FollowDec 23, 2025 15:38:350
Report
AMANIL MOHANIA
FollowDec 23, 2025 15:38:210
Report
AMANIL MOHANIA
FollowDec 23, 2025 15:37:390
Report
YSYatnesh Sen
FollowDec 23, 2025 15:37:110
Report
AMAnurag Mishra
FollowDec 23, 2025 15:34:470
Report
NZNaveen Zee
FollowDec 23, 2025 15:33:370
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowDec 23, 2025 15:33:210
Report
DRDamodar Raigar
FollowDec 23, 2025 15:32:530
Report
AGAdarsh Gautam
FollowDec 23, 2025 15:32:390
Report
GBGovindram Bareth
FollowDec 23, 2025 15:32:150
Report
DKDeepesh Kumar
FollowDec 23, 2025 15:32:020
Report
JSJitendra Soni
FollowDec 23, 2025 15:31:420
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowDec 23, 2025 15:31:240
Report
MTMD. TARIQ
FollowDec 23, 2025 15:31:030
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowDec 23, 2025 15:30:430
Report
