Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chatra825401
चतरा के सदर अस्पताल में दवा स्टॉक की जाँच, ऑर्डर व खर्च डेटा माँगा गया
DPDharmendra Pathak
Oct 24, 2025 02:17:14
Chatra, Jharkhand
चतरा : स्वास्थ्य विभाग के मिशन डायरेक्टर शशि प्रकाश झा गुरुवार की देर शाम को चतरा पहुंचे। इस दौरान वे सदर अस्पताल चतरा पहुंचे। जहां उन्होंने सदर अस्पताल के स्टोर का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधक प्रियरंजन नीरज से दवा का सम्पूर्ण स्टॉक का संधारण संबंधित मामले में पूछताछ करते हुवे बिगत 3 माह کا दवा आपूर्ति के लिये दिए गए ऑर्डर तथा उसकी आपूर्ति और खर्च से संबंधित डाटा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्टोर में दवा रखने के लिए रखे गए रैक की गुणवत्ता पर सवाल उठाया। साथ ही एक्सपायर हो रहे दवाओं पर भी उन्होंने निर्देश दिए। इसके अलावा मिशन डायरेक्टर ने सहिया हेल्प डेस्क, डेंटल विभाग, आयुष्मान सेंटर, ममता वाहन कॉल सेंटर, ओपीडी, आईसीयू, दवा भंडार, जेनरल और इमरजेंसी वार्ड आदि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऊपरोक्त सेवाओं और बेहतर बनाने से संबंधित कई सुझाव दिए। मौके पर सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद, डीएस डॉ पंकज कुमार, के अलावा मिशन डायरेक्टर कार्यालय के प्रधान लेखपाल सहित अन्य लिपिक भी शामिल थे
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBIRENDRA SINHA
Oct 24, 2025 04:54:09
Banka, Bihar:बांका जिले में तीन प्रत्याशी ने लिया नाम वापस 58 प्रत्याशी मैदान में बांका जिले के अमरपुर से दो एबं बेलहर बिधानसभा से एक प्रत्याशी शामिल है बांका जिले के पांच बिधानसभा में अब 58 प्रत्याशी मैदान बचे हैं बांका जिलाधिकारी सह जिला निर्बाचन पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा बांका के पांच बिधानसभा के लिए 61 प्रत्याशी ने नामांकन किया था जिसमे तीन प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया है अब 58 उम्मीदवार मैदान बचे हैं बांका जिले में पांच बिधानसभा के लिए 1855 बूथ बनाये गये जिनमें 10 आदर्श मतदान केंद्र 25 महिला मतदान केंद्र 5 दिब्यांग मतदान केंद्र एबं 1 युवा मतदान केंद्र बनाया गया है नवदीप शुक्ला. DM बांका रिपोर्ट- बिरेंद्र बांका
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 24, 2025 04:53:49
Pratapgarh, Rajasthan:जिला संवादाताहितेष उपाध्याय, 9079154796 दीपावली के बाद अरनोद नगर में पारंपरिक गुब्बारा उड़ान कार्यक्रम का इस वर्ष भी भव्य आयोजन हुआ। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में नगरवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और उत्सव का आनंद लिया। यह आयोजन वर्षों से दीपावली के बाद अरनोद की एक खास पहचान रहा है। लेकिन इस बार बजट के अभाव में कार्यक्रम रुकने की स्थिति बन गई थी, जिससे नगर में निराशा का माहौल था। ऐसे में समाजसेवी एवं भामाशाह आगे आए और अपने खर्चे पर इस पारंपरिक आयोजन को संपन्न करवाने का निर्णय लिया। उनकी इस पहल से नगरवासियों में फिर से उत्साह और उमंग लौट आई। कार्यक्रम की तैयारियों की जिम्मेदारी कन्हैयालाल तेली, हरीश तेली और मनोहर दास को सौंपी गई, जिन्होंने पूरे समर्पण से आयोजन को सफल बनाया। विद्यालय परिसर में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी — महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी इस मनमोहक दृश्य को देखने पहुंचे। कार्यक्रम के during पांच विशाल गुब्बारे तैयार किए गए। ढोल-नगाड़ों की थाप पर अग्नि प्रज्वलित कर गैस भरी गई और जैसे ही गुब्बारे आसमान की ओर उड़ान भरने लगे, पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट और जय अरनोद के नारों से गूंज उठा। रोशनी से जगमगाते ये गुब्बारे जब आसमान में ऊँचाई तक पहुंचे, तो नगरका दृश्य अद्भुत हो गया। नगरवासियों ने इस आयोजन के लिए भामाशाह कैलाश भाटी का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी पहल ने अरनोद की वर्षों पुरानी परंपरा को जीवित रखा।
0
comment0
Report
Oct 24, 2025 04:52:50
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Oct 24, 2025 04:52:14
Agra, Uttar Pradesh:आगरा के खंदौली में फायरिंग से दहशत फैलाने वाले युवक का एक और वीडियो आया सामने dabangii के गानों पर फायरिंग करते हुए वीडियो बनाने का शौकीन है गोलू उर्फ आयुष्मान चौहान देवा ठाकुर का दोस्त है गोलू,क्षेत्र में दबंगई के लिए मशहूर है दोनों युवक इंस्टाग्राम पर भरे पड़े है ऐसे ही दबंगई और फायरिंग के वीडियो हालांकि वायरल वीडियो साल 2024 का बताया जा रहा कल दो पक्षों में विवाद के दौरान भी इन्हीं युवकों पर है फायरिंग का आरोप आगरा पुलिस ने कल हुए विवाद में देवा ठाकुर और गोलू उर्फ आयुष्मान चौहान को मुकदमे में किया है नामजद कल की घटना के बाद से दहशत में है ग्रामीण ऐसे युवकों के दबंगई के गानों पर रील बनाना पुलिस को खुली चुनौती आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र का है पूरा मामला
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 24, 2025 04:51:51
0
comment0
Report
Oct 24, 2025 04:51:45
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Oct 24, 2025 04:51:33
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जनपद में मामूली कहासुनी ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। दुद्धी थाना क्षेत्र के मलदेवा गांव में एक कार्यक्रम देखने जाने के दौरान हुए विवाद में बीच-बचाव करना एक व्यक्ति को इतना भारी पड़ गया कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। शराब के नशे में धुत दामाद ने अपनी ही रिश्तेदारी को खून से लाल कर दिया। यह दर्दनाक वारदात सोनभद्र जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, 23 अक्टूबर की देर रात करीब साढ़े 11 बजे मलदेवा गांव निवासी उमेश पठारी (52 वर्ष) अपने घर से रामलीला मैदान बिरहा कार्यक्रम सुनने के लिए निकल रहे थे। इसी दौरान, उनकी चचेरी बहन लालती देवी का दामाद दारा पठारी, जो नशे में धुत था, अपनी सास की मां से गाली-गलौज कर रहा था। घर में शोर-शराबा सुनकर उमेश ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन यही कोशिश उसकी जिंदगी की आखिरी गलती साबित हुई। गुस्से में तमतमाए दारा पठारी ने बांस के टुकड़े से उमेश के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे उमेश मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव करने पहुंची उमेश की पत्नी तारा देवी को भी आरोपी ने बेरहमी से पीटा, जिससे उन्हें भी गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को CHC दुद्धी पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उमेश ने दम तोड़ दिया। वहीं तारा देवी की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही दुद्धी थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। रिश्तों की मर्यादा और इंसानियत पर सवाल खड़ा करती यह घटना फिर एक बार दिखाती है कि नशे का असर इंसान को हैवान बना देता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, जबकि गांव में मातम का माहौल है। मृतक के परिजन
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Oct 24, 2025 04:51:00
Hazaribagh, Jharkhand:जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पेलावल ओपी क्षेत्र के छड़वा डैम के पास छापेमारी कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2.7 किलोग्राम अफीम, तीन मोटरसाइकिल, एक छः चक्का वाहन और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसके अलावा 20 अक्टूबर को पेलावल ओपी गेट के पास वाहन जांच के दौरान दो लोगों से 40 ग्राम ब्राउन शुगर और एक गाड़ी जब्त की गई। वहीं, 11 अक्टूबर को बरही थाना क्षेत्र में भी एक व्यक्ति से 360 ग्राम अफीम बरामद हुआ था। सभी मामलों में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस जिले में सघन अभियान चला रही है, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके。
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 24, 2025 04:50:43
Ranchi, Jharkhand:पूरा झारखंड भले ही छठ पूजा आस्था में होते लगा रहा हो पर घाटशिला में लोकतंत्र का महापर्व के कारण सभी राजनीतिक पार्टियों की सियासत घाटशिला में केंद्रित हो गई है। मुख्य मुकाबला सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच है । एक तरफ जहां झामुमो अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी है तो बीजेपी ने भी इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाया है पर झामुमो का दावा है , झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोकप्रियता के सामने बीजेपी कहीं नहीं टिकेगी भारतीय जनता पार्टी अपनी जीत को लेकर अश्वस्थित है। बीजेपी का कहना है कि मुकाबला क्लियर है हम अच्छी तरीके से घाटशिला का चुनाव जीत रहे हैं आम जनता का सरकार के प्रति रुझान खत्म हो रहा है। पूरे झारखंड में एनडीए की तरफ जनता का रुझान बढ़ रहा है जिसका फायदा हमें घाटशिला में मिलेगा। सरकार अपने हर तंत्र को लगाए हुए हैं लेकिन हमारी जीत वहां पर सुनिश्चित है। बाइट....देवेंद्र स्वामी,बीजेपी नेता बीजेपी पर जेएमएम हमलावर है, प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि चुनाव परिणाम आने तक बढ़ बोले लोगों का बयान सुना ही पड़ेगा कोई भी राजनीतिक दल परिणाम आने से पहले तो हार मानेगा नहीं। घाटशिला की जनता संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ हमें वोट करेंगे। क्योंकि उन लोगों ने रामदास सोरेन के कार्यों को देखा है और उनके अधूरे सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी उनके बेटे को दी गई है जिसे जनता ने मन बना लिया है। हमारे प्रतिद्वंद्वी कहीं नहीं टिक पाएंगे बड़ी मार्जिन से हम चुनाव जीतने जा रहे हैं। बाइट....मनोज पांडेय,जेएमएम,प्रवक्ता बीजेपी पर इरफान अंसारी हमलावर हैं।घाटशिला में कहीं कोई मुद्दा नहीं संथाल परगना में बांग्लादेशी का लांछन झेलते-झिलते आज जनता जागरूक हो गई है। मुद्दे पर कहां घर का रहे हैं। जनता को चकमा नहीं दिया जा सकता घाटशिला में तो बीजेपी को उम्मीदवार उतारना ही नहीं चाहिए था। पॉलिटिक्स हेल्दी होना चाहिए द्वेष से राजनीति नहीं चलती है। वोट पोलराइज करने की कोशिश की जाती है लेकिन कामयाब नहीं होंगे। कैंपेनिंग में बीजेपी के नकली नेता ही प्रचार कर रहे हैं। घाटशिला रामदास सोरेन जी की सीट है हम वो सीट जीतने का काम करेंगे बाइट...इरफान अंसारी,मंत्री
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 24, 2025 04:50:12
Pratapgarh, Rajasthan:भारत की विविधता भरी सांस्कृतिक परंपराओं में आदिवासी समाज का योगदान अनोखा है। यहां हर त्योहार सिर्फ पूजा या उत्सव नहीं, बल्कि परंपरा, एकता और सामूहिक जीवन का प्रतीक होता है। दीपावली जैसे पर्व पर जहां आमतौर पर घरों में दीये जलाए जाते हैं, वहीं दक्षिण राजस्थान और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में आदिवासी समाज वॉरी नृत्य के माध्यम से अपनी आस्था और संस्कृति को जीवंत बनाए रखता है। यह परंपरा आज भी गांव-गांव में उत्साह, भक्ति और गौरव की भावना से निभाई जाती है। प्रतापगढ़ जिले के अरनोद उपखंड क्षेत्र के खरखड़ा गांव सहित आसपास के कई आदिवासी बहुल गांवों में दीपावली का त्योहार सिर्फ दीपों का पर्व नहीं, बल्कि पारंपरिक वॉरी नृत्य का उत्सव भी होता है। यह नृत्य आदिवासी समाज की प्राचीन परंपरा, धार्मिक आस्था और सामूहिक एकता का प्रतीक माना जाता है। जानकारी के अनुसार, वॉरी नृत्य की शुरुआत मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के फनाखेड़ी गांव से होती है, जहां फना बावजी का प्रसिद्ध स्थल स्थित है। दीपावली से पूर्व वहां से पाती (धार्मिक प्रतीक चिन्ह) लाने की रस्म निभाई जाती है। इसके बाद गोवर्धन पूजा के दिन से ही गांवों में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो जाती है। गांव के युवक और श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा धारण कर उंट वाले बालाजी मंदिर पहुंचते हैं। यहां सामूहिक पूजा-अर्चना के बाद वॉरी नृत्य का शुभारंभ होता है। नर्तक कमर में घुंघरू, हाथों में झाड़ू व हाकल (लाठी) और माथे पर झाड़ू लगी पगड़ी पहनते हैं। जैसे ही ढोल और मांदल की थाप गूंजती है, पूरा वातावरण भक्ति और उल्लास से भर उठता है। नर्तक पूरे गांव में घूम-घूमकर नृत्य करते हैं। ढोल-मांदल की लय पर कदम मिलाते हुए श्रद्धालु जब आस्था से झूमते हैं, तो यह दृश्य पूरे गांव को एक रंग में रंग देता है। हर घर, हर चौक और हर रास्ता इस नृत्य से जीवंत हो उठता है। नृत्य के समापन पर श्रद्धालु पुनः पैदल यात्रा कर फनाखेड़ी स्थित फना बावजी के स्थान पर पहुंचते हैं। वहां विधिवत पूजा-अर्चना के साथ वॉरी का समापन किया जाता है। यह यात्रा न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि सामूहिक आस्था और परंपरा की एकता का भी संदेश देती है। वॉरी नृत्य की यह परंपरा वर्षों पुरानी है, जिसे आदिवासी समाज आज भी उसी श्रद्धा और गौरव के साथ निभा रहा है। बुजुर्ग बताते हैं कि यह परंपरा सिर्फ नृत्य नहीं, बल्कि सामूहिकता और अपने देवस्थलों से जुड़ाव का माध्यम है.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top