Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Unnao209801

कुत्ते के भौकने पर कुत्ते को गली देना किशोर पर पड़ा भारी

Oct 24, 2025 04:52:12
Unnao, Uttar Pradesh
कोतवाली सदर के हिन्दू खेड़ा गाँव में 14 साल के किशोर ने कथित तौर पर आत्म हत्या कर ली मदऊ खेड़ा निवासी संजू यादव का बेटा ऋतिक 17 अक्टूबर को बरगदीहा बाबा से भागवत सुन लौट रहा था रास्ते में हिंदुखेड़ा निवासी विषम्भर त्रिपाठी का कुत्ता भौकने लगा तभी ऋतिक के चाचा सरवन ने कुत्ते को गली दी विषमभर ने खुद के लिए समझा विवाद 18 अक्टूबर को कृष्ण और शिवांशु ऋतिक को विसंभर के घर ले गए पतिजनों के अनुसार ऋतिक को प्रताड़ित किया गया जिससे उसने जहर खा लिया 19 अक्टूबर को अस्पताल में उसकी मौत हो
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TCTanya chugh
Oct 24, 2025 07:07:38
Delhi, Delhi:दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जी मीडिया से बात करते हुए बताया कि किस तरीके से सरकार आने वाले छठ पर्व की तैयारी कर रही है। दिल्ली में इस बार छठ बहुत ही भाव और दिव्या होने वाली है पूरी दिल्ली में लगभग 1500 छठ घाटों की तैयारी की गई है जो अलग-अलग स्थान में अलग-अलग एरियाज में है बहुत ही दिव्यता के साथ वर्षों बाद यमुना के तट पर भी छठ छठ मनाई जाएगी जो 17 जगह पर हमने लगभग एक-एक किलोमीटर के कैंप लगाए हैं छत की तैयारी के लिए और दिल्ली वासियों के लिए अभूतपूर्व रहने वाला है पूरी दिल्ली छठ में ही होगी मां छठी की कृपा हम सब पर बने रहे पूर्वांचल के भाई-बहन हमेशा दिल्ली के लिए मेहनत करते हैं और अपनी मेहनत के द्वारा दिल्ली को आगे बढ़ा रहे हैं तो इस बार हमारा करने का समय आया है तो दिल्ली सरकार ने अपना दायित्व निभाते हुए पूरी तैयारी की है कि कुछ भी दिक्कत ना आए पूरी स्वच्छता के साथ पूरी सफाई और हरियाली के साथ इस बार दिल्ली की छत को तैयारी है ऐसा कंपैरिजन में नहीं कर सकती कि बिहार में कैसी छठ मनाई जाती है पर दिल्ली ने ऐसी छठ कभी नहीं देखी होगी यह मैं विश्वास से कह सकती हूं हमने तो कहा नहीं की यमुना पूरे तरीके से साफ है यमुना की सफाई का काम एक लंबा प्रोजेक्ट है लगातार चल रहा है पिछले 8 महीना से यमुना सफाई के नियमित जितने भी कार्य होने चाहिए उनको शुरू किया इनीशिएट किया टेंडर प्रक्रिया को पूरा किया नए एसपी बनने का काम पुराने एसपीएस के रिनोवेशन का काम सब काम चल रहे हैं यमुना पूरी साफ हो गई है या हमने ऐसी कोई डेडलाइन दी है ऐसा नहीं है यमुना रोजाना प्रगति पर है सफाई की और स्वच्छता की ओर उसे काम को करने के लिए पूरी ताकत के लिए सरकार काम कर रही है पर छत के पावन पर्व पर यमुना पर जो घाटों पर स्वच्छता होनी चाहिए उसे काम को हमने पूरा किया है पूरे तरीके से सॉफ्टवेयर छठ भारतीयों के लिए अपनी व्यवस्थाओं के साथ निश्चित रूप में हम उसे रूप को देखते हैं कि यमुना अविरल रूप में बह यहां पर उसे रूप में काम करने के लिए सरकार पूरे तरीके से लगी है हमें केंद्र का पूरा सहयोग मिल रहा है और माननीय प्रधानमंत्री और अमित शाह जी का मार्गदर्शन उनका पूरा समर्पण हमें मिल रहा है और दिल्ली अपना काम कर रही है जो वर्षों से लंबित काम था यमुना सफाई के नियमित इस बार सरकार ने उन सबको उठाया है और अपनी ओर से प्रयास कर रही है यूपीआई हरियाणा का सहयोग भी पूरा मिल रहा है पूरा का पूरा सहयोग और मैं कहती हूं ऐसा क्षण नहीं हो सकता जब पूरे देश के लोग चाहते हैं कि यमुना साफ हो और दिल्ली सरकार का सहयोग करें
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Oct 24, 2025 07:07:24
New Delhi, Delhi:संगम विहार बीजेपी विधानसभा के विधायक चंदन चौधरी छठ घाट बनवा रहे हैं वही साथ में वही पुराने छठ घाट गंदगी से भरा हुआ है और पार्क में भी गंदगी का अम्बार लगा हुआ है. लोकेशन: संगम विहार (साउथ डिस्टिक). विजुअल: गंदगी से भरे हुए छठ घाट के, पार्क के अंदर गंदगी लगे हुए अम्बर के. खबर पर Zee मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट. जहां पूरा देश दुनिया त्योहारों को बड़ी धूमधाम से बनता है वही बिहार के लोगों के लिए छठ पूजा का त्योहार बहुत महत्वपूर्ण है जिसमें कई घंटे पानी में खड़े हो गए सूर्य को जल अर्पित करते हैं और प्रार्थना करते हैं. संगम विहार विधायक बीजेपी चंदन चौधरी ने बत्रा रोड पर थाने के साथ में पुराने छठ घाट के अंदर तो गंदगी का अम्बर लगा हुआ है और उसी पार्क के अंदर जगह-जगह गंदगी हो रखी है और वही साथ ही में नया छठ घाट बनवा रहे हैं. Zee मीडिया की टीम ने स्थानीय लोगों से बात की और लोगों ने बताया कि यह पार्क में भी काफी गंदगी और छठ घाट के जो ऑलरेडी पुराना बना हुआ है फिर उसके बाद जी मीडिया की टीम ने विधायक चंदन चौधरी बीजेपी से हैं उनको संपर्क करने की कोशिश करें कॉल द्वारा मैसेज द्वारा कॉल रिसीव नहीं कर मैसेज बैंक का जवाब आया कि कल बात करूंगा फिर उसके बाद उनका कोई रिप्लाई नहीं आया. तस्वीरों में आप देख सकते हैं जिस तरीके से छठ घाट के अंदर पानी है और उसमें गंदगी का अम्बर लगा हुआ है और पार्क में जगह-जगह गंदगी कूड़ा पड़ा हुआ है विधायक साहब उसको नजरअंदाज करते हुए छठ घाट पुराने वाले के साथ में नया बनवा रहे हैं. देखने वाली बात यह है कि विधायक बीजेपी से चंदन चौधरी संगम विहार विधानसभा से बत्रा रोड पर थाने के बगल में जो पार्क है उसके अंदर गंदगी का जगह-जगह अम्बर लगा हुआ है और पुराने छठ घाट में भी गंदगी भरी हुई है उसको नजरअंदाज करते हुए बगल में साथ में नया छठ घाट बना रहे हैं छठ पूजा के लिए. वहीं स्थानीय लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह गंदगी छठ घाट के अलावा पार्क में भी भरी हुई है और फिर भी बीजेपी विधायक संगम विहार विधानसभा से नया छठ घाट बनवा रहे हैं. बाइट स्थानीय जनता.
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 24, 2025 07:06:27
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में सरकारी टीचर का हैवान चेहरा: मासूम पर बरसी हैवानियत! मुक्का मारकर तोड़ा दांत, कमरे में किया बंद: गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है… जहां एक सरकारी टीचर ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं! कक्षा 3 के मासूम बच्चे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा चेहरे पर दस से ज्यादा थप्पड़ मारे गर्दन पकड़कर घर के अंदर ले गया और मुक्का मारकर उसका दांत तोड़ दिया! हाँ, सुनकर रूह कांप जाएगी आपकी ये हैवानियत सिर्फ इसलिए कि इस बच्चे ने नाली में पड़ी हुई एक क्रिकेट की बॉल उठा ली थी! घटना तिवारीपुर थाना क्षेत्र के संकटमोचन नगर में 21 अक्टूबर को हुई लेकिन उसका वीडियो 24 अक्टूबर को सामने आया है। दयानंद शर्मा तिवारीपुर थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर में रहते हैं। वह बैंक रोड स्थित डॉक्टर के यहां एकाउंटेंट का काम करते हैं। उन्होंने बताया की 'मेरे 3 बेटे हैं। सबसे छोटा 8 साल का बेटा सूर्यांश शर्मा कक्षा-3 में पढ़ता है। 21 अक्टूबर को वह कॉलोनी में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था तभी उसे एक क्रिकेट बॉल नाली में पड़ी हुई दिखी। उसने नाली से बॉल निकाली। इसी बीच सूर्यांश के साथ खेलने वाला पड़ोस का एक बच्चा वहां पहुंच गया। बॉल को लेकर सूर्यांश का उससे विवाद हो गया। इस दौरान उसके पिता वहां आ गए। वह बिहार में सरकारी टीचर है। उसने सूर्याश को दौड़ाकर पकड़ लिया। किसी तरह सूर्याश उसके चंगुल से छूटकर भागा। सूर्याश चिल्लाते हुए भाग रहा था। मगर आरोपी टीचर ने मेरे बेटे को दौड़ा कर पकड लिया। टीचर ने पहले सड़क पर गिरा कर सूर्यांश को जमकर पीटा। इसके बाद सूर्याश के बाल पकड़कर उसके चेहरे पर 10 से अधिक थप्पड़ मारे फिर उसकी गर्दन पकड़कर मारते हुए अपने घर ले गया। तो पिता… जो बिहार के सरकारी स्कूल में टीचर है वो क्लासरूम का नहीं, सड़क का ‘टीचर’ बन गया! टीचर ने सूर्यांश को दौड़ाकर पकड़ लिया… बच्चे के बाल नोचे थप्पड़ पे थप्पड़ जड़ दिए फिर गर्दन पकड़कर घसीटते हुए अपने घर ले गया कमरे में बंद कर दिया और 30 मिनट तक पीटता रहा! मुक्का मारकर उसके दांत तोड़ दिए,हाथ, पैर, और कान पर भी आईं चोटें। कहता रहा मां-बाप को बुलाओ तभी छोड़ूंगा! किसी तरह मौका देखकर मासूम भाग निकला और घर पहुंचा। तो डर से कांपता बच्चा रोते हुए परिजनों को सब घटना बताया。 बाईट: दयानन्द शर्मा,पिता बच्चे के पिता दयानंद शर्मा का कहना है कि जब मैं और मेरी पत्नी शिकायत करने पहुंचे तो वह मुझे धमकी देने लगा। अभद्रता की और झगड़ा करने लगा। इसके बाद मैंने 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई। आरोपी टीचर वेदप्रकाश, मेरे घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर अपने परिवार के साथ किराए के घर में रहता है。 मेरे बेटे को उसने कमरे में बंद कर दिया…चेहरे पर मुक्का मारकर दांत तोड़ दिया…अब मेरा बेटा दर्द से अब तक कराह रहा है और इतना डर गया है कि वह घर से बाहर नहीं निकलता。 घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। तिवारीपुर थाना प्रभारी पंकज सिंह ने कहा है। बच्चे का मेडिकल कराया गया है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी。 सोचिए… जो शख्स बच्चों को सिखाने की कसम खाता है। वो ही किसी बच्चे को इतनी बेरहमी से पीट दे तो क्या ऐसे शिक्षक पर "शिक्षक" कहलाने का हक बचता है? गोरखपुर पुलिस अब इस हैवान टीचर पर शिकंजा कसने की तैयारी में है… लेकिन सवाल यही कब तक मासूमों पर टूटेगा बड़ों का कहर? गोरखपुर में टीचर बना हैवान —मासूम पर बरसी बेरहमी।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 24, 2025 07:05:59
Aligarh, Uttar Pradesh:इगलास के कान चिरौली गांव में चोरों ने रात में 30 कुंतल से अधिक धान चोरी किया। कीमत लगभग 50 हजार रुपये। पुलिस जांच में जुटी। थाना इगलास क्षेत्र के गांव कान चिरौली में अज्ञात चोरों ने खेत से करीब 30 कुंतल से अधिक धान चोरी कर लिया। जानकारी के अनुसार किसान रात में धान पीटने के बाद अपने घर चला गया था। इसी दौरान रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने खेत में रखे धानों को ट्रॉली में भरकर फरार हो गए। सुबह जब किसान खेत पर पहुंचा तो धान गायब देखकर उसके होश उड़ गए। चोरी गए धान की कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है। किसान ने तत्काल इस घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से किसान परेशान हैं, लेकिन अब तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है।
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Oct 24, 2025 07:05:39
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- छठ पर्व को लेकर लोहरदगा का बाजार पूरी तरह से तैयार हो चुका है। छठ पर्व को लेकर गेहूं खरीदने के बाद उसकी साफ सफाई ठेकुआ के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही बाजार से सूप दौरा और अन्य बांस की बनी चीजों की खरीदारी हो रही है। लोहरदगा में मुस्लिम समुदाय के लोग करीब तीन दशक से बांस के बने सूप दौरा और बांस से बने सामानों की बिक्री कर रहे हैं। छठ पर्व को लेकर हिंदू समुदाय के लोग खरीदारी करने मुस्लिम समुदाय के दुकानों में पहुंच रहे हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि लोक आस्था का महापर्व छठ में जिस प्रकार स्वच्छता और साफ सफाई का ध्यान रखा जाता है। वही ध्यान इनके द्वारा रखा जा रहा है। ताकि छठ पर्व की आस्था पर किसी प्रकार की ठेस न पहुंचे। वहीं दुसरे जिले के छठव्रति भी लोहरदगा से सूप दौरा खरीद कर अपने यहाँ ले जा रहे हैं। उनका कहना है कि मेरे घर में छठ होता है जिसमें पूरे गांव के और मोहल्ले के लोग शामिल होते हैं छठ को लेकर उनकी परम आस्था है。
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 24, 2025 07:04:43
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Oct 24, 2025 07:04:26
Moradabad, Uttar Pradesh:मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एक मदरसे में पढ़ने वाली सातवी क्लास की छात्रा कें परिजनो ने मदरसा मैनेजमेंट पर बेहद गम्भीर आरोप लगाए है, आरोप है कि जब बच्ची का परिवार अपनी बच्ची को घर से वापस मदरसे मे छोड़ने गए तो मैनेजमेंट ने उनसे उनकी बच्ची और पिता के बीच गलत सम्बन्धों का आरोप लगाते हुए सीधा फरमान सुना डाला की यदि मदरसे मे वापस बच्ची कों भेजना है तो पहले मेडिकल कराओ और उसको लाकर मदरसे मे जमा करने पर ही मदरसे में एंट्री देने की बात कही और परिजनों को मदरसा परिसर से बाहर निकालते हुए उनके साथ अभद्रता एवं गालोच भी की गई। टीसी कटवाने के लिए जो लैटर लिखवाया गया है उसपर भी ये चीज खुद मदरसे मे पढ़ने वाली छात्रा की तरफ़ से लिखी गयी है की मुझे वापस आने पर Medical कराने कों कहा गया है मेरे कैरेक्टर पर ऊँगली उठाई गयी, इसके लिए मेरी माँ और मे हम तैयार नही तो मुझे मेन्टली टॉर्चर किया जा रहा है..... मे स्कूल पढ़ने आयी थी लेकिन बेबुनियाद बातो की वजह से वापस टीसी वापस ले रही हूं मुझे अफ़सोस है की क्या कोई बेटी अपने पिता के साथ नहीं रह सकती। पीड़ित बच्ची चंडीगढ की रहने वाली है, इस घटना के बाद से बच्ची और उसके परिजन बेहद आहत है, पीड़ित परिवार ने मदरसा मैनेजमेंट के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए एसएसपी मुरादाबाद के सामने तहरीर सौपी है।
0
comment0
Report
Oct 24, 2025 07:04:16
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Oct 24, 2025 07:03:57
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के बबुरा गाँव के पास बीती रात सड़क हादसे में मामा-भांजे की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है。 बताया जा रहा है कि मंझनपुर थाना क्षेत्र के कादिराबाद निवासी 25 वर्षीय सूर्यकांत सेन अपने 27 वर्षीय भांजे विकास निवासी अलवारा के साथ बाइक से मंझनपुर आए थे, वापस लौटते समय बबुरा गाँव के पास बाइक अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगो ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहा डाक्टर ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Oct 24, 2025 07:03:41
Azamgarh, Uttar Pradesh:आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र में आज भोर में गोधौरा से बजहां जाने वाले मार्ग पर सीही गाँव के पास पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. हत्या के मामले में वांछित दो अभियुक्त पवन यादव और अभिषेक चौहान पुलिस के जवाबी कार्रवाई में घायल हो गये. दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं एक अन्य अभियुक्त अंकित यादव को मौके से गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस, एक अवैध तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस तथा एक काली स्प्लेन्डर प्लस बाइक बिना नंबर प्लेट बरामद की गई. पुलिस गिरफ्तारी के बारे में जहानगंज थाने की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है. यह मुठभेड़ 20 अक्टूबर 2025 की रात विवेक कुमार की हत्या के मामले से जुड़ी है, जिसमें पहले चरण में एक अभियुक्त विशाल सिंह घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया था, और अन्य नामजद व अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top