Mandi - अथर्व राणा ने प्रदेश में पाया 9वां स्थान, जोगिंद्रनगर में खुशी की लहर
असेंट पब्लिक स्कूल, जोगिंद्रनगर के छात्र अथर्व राणा ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 700 में से 688 अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में 9वां स्थान हासिल किया। पंजालतर गांव के निवासी अथर्व की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में गर्व और खुशी का माहौल है। अथर्व के पिता नाग देव ट्रेज़री विभाग में कार्यरत हैं और माता सोनिका ठाकुर जेबीटी अध्यापिका हैं। अथर्व ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल निदेशक लक्की ठाकुर को दिया।भविष्य में सिविल सर्विस में जाने का सपना देखने वाले अथर्व की मेहनत और अनुशासन ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है। स्कूल और परिवार ने उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अथर्व अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|