
HIMACHAL PRADESH-किसान मेले का शुभारंभ: उपमुख्यमंत्री ने की भव्य पूजा अर्चना!
पधर में मनाए जाने वाले 5 दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेले का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज विधिवत रूप से देव श्री सूत्रधारी ब्रह्मा जी महाराज व अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने मेला स्थल पर मेले का ध्वज फहराया और जल शक्ति विश्राम गृह डलाह से मेला मैदान तक निकाली गई भव्य शोभा यात्रा में भी भाग लिया।उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल प्रदेश की समृद्ध देव संस्कृति की अपनी एक अलग पहचान है।
Jogindernagar - अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी, आपात सेवाएं संकट में
नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी से ओपीडी और आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। 19 स्वीकृत पदों में से 12 खाली हैं और तीन और डॉक्टरों के जाने की संभावना है। हालात ऐसे रहे तो अस्पताल में सिर्फ चार डॉक्टर ही रह जाएंगे। भाजपा विधायक ने इसे सरकार की उपेक्षा बताया, जबकि कांग्रेस नेता ने जल्द सुधार का आश्वासन दिया है।
Mandi - मच्छयाल और तलकेहड़ बैसाखी मेले का धूमधाम से समापन
जोगिंद्रनगर उपमंडल के मच्छयाल और तलकेहड़ में बैसाखी पर्व के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेले का समापन हर्षोल्लास और धूमधाम से हुआ। इस दौरान पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी जीवन ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और मेले के आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं दी।मच्छयाल पंचायत में आयोजित बैसाखी मेले का समापन सोमवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जीवन ठाकुर ने मेला कमेटी और स्थानीय लोगों का उत्साहवर्धन किया। मेला कमेटी और तहसीलदार डॉ. मुकुल अनिल शर्मा ने मुख्य अतिथि का शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। समापन समारोह के दौरान पधारे देवी-देवताओं की विधिवत पूजा-अर्चना की गई, मच्छयाल मेला कमेटी की मांग पर क्षेत्र में भव्य स्टेडियम निर्माण के लिए प्रयास करने का आश्वासन भी दिया।
Joginder nagar - पुलिस ने लापता महिला व उसकी बेटी को दिल्ली से सकुशल बरामद किया
थाना जोगिंदरनगर पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए लापता महिला और उसकी नाबालिग पुत्री को दिल्ली से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिल्पा पत्नी राकेश कुमार, उम्र 29 वर्ष, निवासी गांव सामण, डाकघर बिहूं, तहसील जोगिंदरनगर, एक अप्रैल को अपनी नाबालिग पुत्री साक्षी को साथ लेकर घर से बिना बताए चली गई थी। इस संबंध में उनके पति ने बारह अप्रैल को थाना जोगिंदरनगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ कि महिला नई दिल्ली के जंगपुरा स्थित शक्ति शालिनी घरेलू परामर्श एवं विधिक परामर्श केंद्र में रह रही है। थाना प्रभारी जोगिंदरनगर के निर्देशन में पुलिस पुलिस चौकी बस्सी से मुख्य आरक्षी कमलेश कुमार एवं महिला आरक्षी आशा की एक टीम गठित की गई।
Jogindernagar - ड्रीम इलेवन में किस्मत की जोरदार जीत: जोगिंद्रनगर के राजकुमार बने 2 करोड़ के मालिक
जोगिंद्रनगर उपमंडल की जिमजिमा पंचायत के गांव पंचजन निवासी 27 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजा की किस्मत ने एक ऐसा पलटा खाया कि वह रातोंरात करोड़पति बन गए. ड्रीम इलेवन नामक फैंटेसी क्रिकेट ऐप पर बनाई गई टीम ने उन्हें दो करोड़ रुपये का इनाम दिलाया है. यह खुशी तब और भी खास बन गई जब अनंत ज्ञान की टीम उनसे मिलने पहुंची और पाया कि राजकुमार उस समय हर दिन की तरह खेतों में काम कर रहे थे. राजकुमार ने जमा दो तक की पढ़ाई करने के बाद जोगिंद्रनगर स्थित डोहग आईटीआई से प्लम्बिंग का कोर्स किया. इसके बाद उन्होंने प्लम्बर के रूप में काम करना ।
Jogindernagar - पार्टी के बाद हुई हिंसक झड़प, एक घायल, टांडा रेफर
जोगिंद्रनगर में एक लड़की की जॉब की खुशी में आयोजित पार्टी के बाद हिंसक झड़प हुई, जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं और उसे टांडा अस्पताल रेफर किया गया. सूत्रों के अनुसार विपिन सोनी निवासी चौंतडा ने अपनी दोस्तों संतोष वालिया, सजल और रैंबो के लिए चौगान में पार्टी आयोजित की थी. पार्टी के बाद जब सभी चौंतडा लौटे तो किसी बात को लेकर संतोष ने सजल को थप्पड़ मार दिया. विपिन ने इसका विरोध किया, जिसके बाद संतोष ने विपिन पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया. विपिन को गंभीर चोटें आईं और उसे तुरंत जोगिंद्रनगर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली।