Back

डिपुओं से राशन लेना बना परेशानी का अड्डा वहीं डिपो संचालक भी परेशान*
Joginder Nagar, Himachal Pradesh:
राज्य सरकार द्वारा राशन वितरण को पारदर्शी बनाने के लिए शुरू की गई फेस स्कैन और ओटीपी वेरिफिकेशन प्रणाली अब उपभोक्ताओं और डिपो संचालकों दोनों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। जिला मंडी में इन दिनों उपभोक्ताओं को राशन लेने में कई तरह की तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक न होने के कारण ओटीपी नहीं पहुंच पा रहा, वहीं कई मामलों में परिवार के अन्य सदस्यों के नंबर लिंक होने से समस्या उत्पन्न हो रही है
14
Report
पधर के सियूण गांव के राकेश कुमार को अदालत से मिली आजीवन कारावास की सजा* उप जिला न्यायवादी राजीव शर्म
Joginder Nagar, Himachal Pradesh:
बिना वॉयस ओवर से अपलोड करें।
स्क्रिप्ट
*पधर के सियूण गांव के राकेश कुमार को अदालत से मिली आजीवन कारावास की सजा*
उप जिला न्यायवादी राजीव शर्मा की बाईट
14
Report
स्थानीयों ने पत्थर लगाकर किया चिह्नित, ई. अंकित गिल ने टीम संग किया सुधार कार्य स्थायी समाधान की मां
Joginder Nagar, Himachal Pradesh:
पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे-154 पर गुरुद्वारा साहिब से आगे वाले मोड़ पर सड़क का एक किनारा धंस गया है, जिससे इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों की आवाजाही खतरे में पड़ गई है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि यदि समय रहते उचित कदम न उठाए गए, तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।
स्थानीय लोगों ने हादसे की आशंका को देखते हुए अस्थाई रूप से पत्थर लगाकर धंसे हिस्से को चिह्नित किया ताकि वाहन चालकों को सतर्क किया जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि दिन में तो खतरा कुछ हद तक दिख जाता है,
14
Report
आपदा में मदद करें, राजनीति नहीं करें: जीवन ठाकुर
Joginder Nagar, Himachal Pradesh:
पूर्व प्रत्याशी जीवन ठाकुर ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मानसून आपदा में राजनीति नहीं, मदद की भावना जरूरी है। उन्होंने विधायक और सांसद से अपील की कि वे अपनी निजी आय से पीड़ितों की सहायता करें।उन्होंने बताया कि जोगिंदरनगर में कई गांवों को नुकसान हुआ है और सरकार राहत कार्यों में जुटी है। 17 सड़कों को पीएमजीएसवाई में मंजूरी मिली है, 85 लिंक सड़कों के प्रस्ताव भेजे गए हैं।
14
Report
Advertisement
अमरनाथ यात्रा से लौट रहे जोगिंदरनगर के श्रद्धालु, जत्था 7 या 8 जुलाई तक पहुंचेगा घर
Joginder Nagar, Himachal Pradesh:
जोगिंदरनगर क्षेत्र से 30 जून को रवाना हुआ दस श्रद्धालुओं का जत्था 4 जुलाई को पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन कर सकुशल वापसी के लिए रवाना हो गया है। जत्था 7 या 8 जुलाई तक जोगिंदरनगर लौटने की संभावना है।
इस धार्मिक यात्रा में मनोज ठाकुर, राजीव बहल, सोनू शर्मा, प्रताप ठाकुर सहित अन्य श्रद्धालु शामिल थे। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दरबार में हाजिरी लगाई और क्षेत्रवासियों की सुख-शांति व समृद्धि के लिए
0
Report