Back
कांगड़ा एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी बनी सबसे बड़ी समस्या
Kangra, Himachal Pradesh
प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा एयरपोर्ट पर सबसे बड़ी समस्या विजिबिलिटी की है, खासकर बरसात के मौसम में एयर क्राफ्ट कैंसिलेशन बढ़ जाते हैं। वर्तमान में कांगड़ा एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी का क्राइटेरिया 5 किलोमीटर है यानी इतनी विजिबिलिटी होने पर ही एयर क्राफ्ट लैंड कर सकते हैं। एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट विजुअल फ्लाइट रूल्स के तहत काम करता है। स्पेशल विजुअल फ्लाइट्स रूल्स के तहत विजिबिलिटी को 5000 मीटर से 2500 मीटर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश का मंदसौर आज बंद है ,, गैंग रेप के आरोपियों की फांसी की सजा उम्र कैद में तब्दील किए जाने के अदालत के फैसले के चलते इस बंद का आव्हान किया गया है ,, दुष्कर्मियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की जा रही है ,,
wt
मंदसौर में 26 जून 2018 को स्कूली छात्रा से हुए दुष्कर्म मामले के आरोपी इरफान और आसिफ को मंदसौर कोर्ट ने अब उम्र कैद की सजा सुनाई है,,, इस मामले में ट्रायल और हाई कोर्ट में आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी ,,,लेकिन आरोपियों की तरफ से मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई थी ,,,सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी 2025 में मामला निचली अदालत में भेजा था जिस पर 30 जून 2025 को यह फैसला आया है
क्या था मामला
मंदसौर शहर के एक स्कूल में पढ़ने वाली 7 वर्ष की स्कूली छात्रा जब स्कूल से अपने घर जा रही थी तब 26 जून 2018 को आरोपी इरफान और आसिफ अपहरण करके ले गए थे ,,,इन्होंने बच्ची के साथ गैंगरेप किया और उसे गंभीर रूप से घायल भी किया था,, इसके बाद उसे मरा समझ कर झाड़ियों में छोड़ कर चले गए थे ,,इस घटना में बच्ची के प्राइवेट पार्ट और आते गंभीर रूप से चोटिल हुई थी ,,उसके गले में भी सात टांके आए थे,, इसके अलावा इसके शरीर पर भी जगह-जगह दांतों के निशान थे,, घटना के विरोध में मंदसौर सहित पूरे देश भर में प्रदर्शन हुए थे,,, तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बच्ची का ट्रीटमेंट कराया था और परिवार के रोजगार ओर उसकी पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की थी
दोनों आरोपी पर 8 जुलाई 2018 को मंदसौर पुलिस ने आरोप तय किए थे इस मामले में 21 अगस्त 2018 को पॉक्सो कोर्ट ने आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई थी,,, जिसे हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने कंफर्म किया था,,, उसके बाद 16 जनवरी 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा टालकर मामला निचली अदालत में भेजा था,, जहां सोमवार 30 जून 2025 को अदालत ने दोनों को जीवन पर्यंत जेल में रहने की सजा सुनाई,,, दोनों आरोपी अभी उज्जैन की केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में है,, इस मामले में इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की जाएगी ,,
0
Share
Report
Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी में देर रात फायरिंग, शराब ठेके पर दहशत का माहौल
गुढ़ागौड़जी के चंवरा रोड स्थित शराब ठेके पर देर रात दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने 5 राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कारतूस के खोल बरामद किए। सीआई राममनोहर ने बताया कि फायरिंग हरिसिंह ठेकेदार की दुकान पर हुई। फायरिंग के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, पुलिस जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामलेकी जांच में जुट गई है।
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद मेरठ रोड पर आज हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कांवड़ मार्ग पर स्थित नॉनवेज दुकानों का दौरा किया और दुकानदारों से सावन मास के दौरान अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की। साथ ही, उन्होंने उन होटलों को चेतावनी दी, जो हिंदू नामों का उपयोग करके मुस्लिम संचालकों द्वारा चलाए जा रहे हैं। संगठन ने ऐसे होटल संचालकों से अपने असली नाम और पहचान स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने की मांग की, ताकि कांवड़ियों को भोजन की शुद्धता के बारे में कोई भ्रम न हो। इसके अलावा, हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने हिंदू होटलों की पहचान को और स्पष्ट करने के लिए उन पर भगवा झंडे लगाए। यह अभियान कांवड़ यात्रा के दौरान खाने की शुद्धता और धार्मिक भावनाओं को बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।हालांकि, इस तरह की गतिविधियों ने कुछ विवाद भी उत्पन्न किया है। कुछ लोगों का कहना है कि यह सामाजिक सौहार्द को प्रभावित कर सकता है, जबकि हिंदू रक्षा दल का दावा है कि वे केवल धार्मिक शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित कर रहे है
बाइट, गौरव सिसोदिया हिंदू रक्षा दल
0
Share
Report
Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर: - रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बैस्कीमुड़ा मे धान और जमीन बंटवारे का विवाद के चलते बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त औजार बसूला भी बरामद कर लिया है।मामले में थाना प्रभारी लैलूंगा को एक जुलाई की सुबह सूचना मिली थी कि ग्राम बैस्कीमुड़ा में अर्जुन पैकरा की किसी व्यक्ति ने बसूला से हमला कर हत्या कर दी है। सूचना पर थाना प्रभारी लैलूंगा ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से पूछताछ की।परिजनों ने बताया कि 27 जून की रात अर्जुन पैकरा अपने भाई अरविंद पैकरा के घर जाकर धान और जमीन के बंटवारे की मांग कर रहा था। पूर्व में भी अर्जुन द्वारा घर के धान को बेचने की बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी अरविंद ने गुस्से में आकर घर में रखे लोहे के बसूला से अर्जुन के पेट में वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन अर्जुन को उपचार के लिए रायगढ़ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना पर थाना लैलूंगा में आरोपी अरविंद पैकरा बैस्कीमुड़ा के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूलते हुए हत्या में प्रयुक्त बसूला को घर से बरामद कराया। पुलिस ने आरोपी अरविंद पैकरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
शॉर्ट्स :- लैलूंगा थाना के शॉर्ट्स ,आरोपी के फोटो वीडियो।
0
Share
Report
Morena, Madhya Pradesh:
गुना में लगातार हो रही बारिश के चलते शहर की कई कॉलोनी में जलभराव देखने को मिल रहा है, बारिश के चलते नदी और नाले उफान पर हैं,गुना भोरा नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने से गुना से राजस्थान वाली सड़क मार्ग पूर्णरूप से बंद हो गया बही फतेहगढ़ मार्ग भी बंद हो गया हे।
0
Share
Report
Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर,,
यात्री बस ड्राइवर के लापरवाही से महिला की मौत,,,
बस में चढ़ने के दौरान ड्राइवर ने बस को बढ़ाया आगे, महिला चक्का के नीचे दबी,,
इलाज के दौराज जिला अस्पताल में हुई पंडो महिला की मौत,,
घटना के बाद ड्राइवर मौके से बस लेकर हुआ फरार,,
ओडगी थाना क्षेत्र के पाल दलौनी इलाके का मामला,,
पुलिस बस की तलाश में जुटी,,
0
Share
Report
Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले के ब्यावरा देहात थाना क्षेत्र कचनारिया जोड़ पर आईटीआई के समीप ट्रक की चपेट में आने से 3 साल की बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कचनारिया कॉलोनी निवासी संजू भाई अपनी 3 साल की बेटी अनीता के साथ पैदल घर जा रही थी इस दौरान खड़े ट्रक के आगे से निकलने लगी तभी ट्रक चालक ने ट्रक को चालू कर दिया। जिससे ट्रक की चपेट में आने से बालिका की मौत हो गई और महिला गंभीर घायल हो गई। जिसे रेफर किया।
0
Share
Report
Shahdol, Madhya Pradesh:
एमपी का "ऑयल पेंट घोटाला": 24 लीटर पेंट में 3 लाख का खर्च!
शहडोल जिले में दो स्कूलों के बिल सोशल मीडिया पर वायरल, शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल
एंकर - "एमपी अजब है, गजब है"—यह कहावत एक बार फिर पूरी तरह से चरितार्थ हो गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक नहीं बल्कि दो शासकीय विद्यालयों के बिल ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली और भ्रष्टाचार की परतें खोल दी हैं।
पहला मामला: हाई स्कूल सक्कन्दी, व्यौहारी
इस स्कूल में सिर्फ 4 लीटर ऑयल पेंट खरीदा गया जिसकी कीमत महज ₹784 बताई गई है (₹196 प्रति लीटर)। लेकिन इस पेंट को लगाने में जो मजदूर और मिस्त्री लगाए गए उनकी संख्या और भुगतान सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
168 मजदूर लगाए गए, जिन्हें ₹400 प्रतिदिन के हिसाब से कुल ₹67,200 का भुगतान किया गया।
65 मिस्त्री लगाए गए, जिन्हें ₹600 प्रति दिन के हिसाब से ₹39,000 भुगतान किया गया।
यानी ₹106,984 खर्च सिर्फ 4 लीटर पेंट लगाने में कर दिए गए!
सवाल उठता है कि 4 लीटर पेंट में आखिर क्या रंग दिया गया? पूरे गांव की दीवारें?
दूसरा मामला: उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, निपानिया
यहां स्थिति और ज्यादा चौंकाने वाली है। कुल 20 लीटर ऑयल पेंट की खरीदी दिखाई गई है, लेकिन:
275 मजदूर लगाए गए (₹400 प्रति मजदूर) = ₹1,10,000
150 मिस्त्री (₹600 प्रति मिस्त्री) = ₹90,000
10 खिड़कियां रंगी गईं ₹170 प्रति नग
दरवाजे रंगाई (नाग) ₹2,300 प्रति दरवाजा
इस स्कूल में कुल बिल बना ₹2,31,650!
जबकि पेंट केवल 20 लीटर ही था!
एक ही कांट्रेक्टर, एक ही तरीका
दोनों मामलों में ठेकेदार का नाम "सुधाकर कंस्ट्रक्शन" सामने आया है, जो इन कार्यों के लिए भुगतान पा चुका है। यही नहीं, दोनों बिलों में संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य और जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर और सरकारी सील भी लगी है।
बड़े सवाल, जो प्रशासन से पूछे जाने चाहिए:
1. क्या 4 या 20 लीटर पेंट में वास्तव में इतनी बड़ी संख्या में मजदूर और मिस्त्री काम कर सकते हैं?
2. क्या यह सब कागजों में ही रंगाई-पुताई हुई है?
3. प्रशासन, विशेषकर जिला शिक्षा अधिकारी, इस पर अब तक चुप क्यों हैं?
4. क्या इस "पेंट घोटाले" की जांच होगी या फाइलें दबा दी जाएंगी?
बाइट 01- सुग्रीव शुक्ला (प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल सक्कन्दी)
बाइट 02-फूल सिंह मारपाची( जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल)
0
Share
Report
Charkhi Dadri, Haryana:
धान खेती छोड़कर दूसरी फसलों की बिजाई पर किसानों को मिलेगा दोहरा लाभ
: दादरी में किसान का धान की बजाए दूसरी फसलों की ओर रूझान बढ़ा
: ‘मेरा पानी मेरी विरासत' योजना के तहत किसानों को मिलेंगे 8 हजार प्रति एकड़
चरखी दादरी। धान की खेती छोड़कर दूसरी फसलों की बिजाई करने पर हरियाणा के किसानों को दोहरा लाभ मिलेगा। हरियाणा सरकार की ‘मेरा पानी मेरी विरासत' योजना के तहत किसानों को धान की बजाये दूसरी फसल बिजाई करने पर 8 हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। दादरी जिला में किसानों का धान की बजाये कपास, बाजरा, ग्वार, मूंंग सहित अन्य फसलों की ओर रूझान बढ़ा है। बारिश के बाद खरीफ फसलों में काफी फायदा मिलेगा वहीं कृषि विभाग द्वारा किसानों को सरकार की योजना बारे जागरूक किया जा रहा है।
बता दें कि इस बार मानूसन शुरू होने के साथ ही दादरी जिला में अच्छी बारिश हुई है। बारिश के बाद खरीफ फसलों की बिजाई जोरों पर है वहीं पहले से बिजाई की गई फसलों को काफी फायदा होने की उम्मीद है। कृषि विभाग के वरिष्ठ विषय विशेषज्ञ डा. चंद्रभान श्योराण ने बताया कि इस बार मानसून शुरू होने के साथ ही बारिश भी अच्छी हुई है। बारिश से खरीफ फसलों को काफी फायदा होगा। वहीं किसानों को हरियाणा सरकार की ‘मेरा पानी मेरी विरासत' योजना का फायदा उठाना चाहिए। योजना के तहत किसान धान की फसल छोड़कर दूसरी फसलों की बिजाई करता है तो उसे 8 हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि मिलेगी वहीं खेतों में लगातार पानी जमा होने पर फसलों में नुकसान भी नहीं होगा। उन्होंने बताया कि दादरी में किसानों का धान की बजाए दूसरी फसलों की ओर रूझान बढ़ा है। धान की खेती को छोड़कर अन्य फसलों की खेती करने के लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पोर्टल से प्राप्त सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर ही किसानों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
इनपुट : धान की बिजाई करते किसान, बाजरा व कपास की खेती के शाटस
बाइट : डा. चंद्रभान श्योराण, कृषि अधिकारी
0
Share
Report
Gumla, Jharkhand:
*BIG BREAKING:*
*जमीन विवाद में खून की होली, भरनो में युवक को मारी गई 3 गोलियां! हालत नाजुक*
गुमला - भरनो थाना क्षेत्र के बारंदा गांव में बीती रात जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया। रात्रि लगभग 9:15 बजे जमीनी विवाद को लेकर हेमंत साहू (उम्र 33 वर्ष) को अज्ञात हमलावरों ने तीन गोलियां मारी। एक गोली पीठ में फंसी हुई है और उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। फिलहाल हेमंत का इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद भरनो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हेमंत साहू का अपने चचेरे भाइयों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, और गोलीकांड इसी रंजिश का नतीजा बताया जा रहा है।
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में जुट गई है।
0
Share
Report