Back
Vipan Sharma
Kangra176215blurImage

जालंधर के युवक से बरामद किया चिट्ठा, पालमपुर पुलिस को मिली कामयाबी

Vipan SharmaVipan SharmaAug 24, 2024 16:13:40
Jhikli Barol, Himachal Pradesh:

पालमपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जालंधर के दो युवकों में से एक से 256 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। ये युवक राजपुर में किराए के मकान में रह रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। दोनों युवक चिट्टा सप्लाई का काम कर रहे थे और पुलिस को उनकी काफी दिनों से तलाश थी। मकान मालिक ने बिना शिनाख्त के कमरा किराए पर दिया था। फरार युवक की तलाश जारी है।

0
Report
Kangra176215blurImage

बीड़-बिलिंग में 2 से 9 नवंबर तक होगा पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन

Vipan SharmaVipan SharmaAug 24, 2024 16:06:23
Jhikli Barol, Himachal Pradesh:

बीड़-बिलिंग में 2 से 9 नवंबर तक पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने बीड़ स्थित आपास होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला, विशेषकर बैजनाथ के लिए यह बड़े गौरव की बात है कि पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आयोजन यहां हो रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी का दर्जा देकर पर्यटन को बढ़ावा देने का अनुकरणीय निर्णय लिया है।

0
Report
Kangra176215blurImage

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में 20 विदेशी छात्रों ने किया प्रवेश के लिए आवेदन

Vipan SharmaVipan SharmaAug 24, 2024 16:04:15
Jhikli Barol, Himachal Pradesh:

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए विभिन्न देशों के 20 छात्रों ने आवेदन किया है। सीयू प्रशासन ने 50 विदेशी छात्रों को प्रवेश देने का लक्ष्य रखा है। हालांकि अभी तक सीयू का अपना भवन नहीं बन पाया है और कक्षाओं का संचालन किराए के भवनों में किया जा रहा है। शाहपुर, धर्मशाला, और देहरा में भी इसी तरह की उधारी व्यवस्था के तहत कक्षाएं चल रही हैं। सीयू का अपना भवन बनने के बाद विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ने की संभावना है। 

0
Report
Kangra176215blurImage

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड सीईटी प्रवेश परीक्षा में किया आवेदन शुल्क में कटौती

Vipan SharmaVipan SharmaAug 24, 2024 16:02:09
Jhikli Barol, Himachal Pradesh:

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड सीईटी प्रवेश परीक्षा और सभी विषयों की टैट परीक्षाओं के आवेदन शुल्क में कटौती कर दी है। यह निर्णय अभ्यर्थियों के विरोध के चलते लिया गया है, जिन्होंने बढ़ी हुई फीस के खिलाफ सरकार से हस्तक्षेप की मांग की थी। अब सामान्य कैटेगरी के लिए शुल्क 1600 रुपए से घटाकर 1200 रुपए कर दिया गया है, जबकि ओबीसी, एससी, एसटी, और पीएचएच के लिए 1000 रुपए से घटाकर 700 रुपए कर दिया गया है।

0
Report
Kangra176215blurImage

पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ने जाने पर किया हंगामा!

Vipan SharmaVipan SharmaAug 22, 2024 07:24:06
Jhikli Barol, Himachal Pradesh:

घर से बाहर रह रहे पति को उसकी प्रेमिका के साथ पत्नी रंगे हाथ पकड़ा। जहां प्रेमिका के घर पहुंचकर पत्नी और बेटी ने जूतों और चप्पलों से पिटाई की। पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन उन्होंने महिलाओं को प्रेमिका की पिटाई करते हुए देखा। महिलाओं ने प्रेमिका को बुरी तरह से पीटा।

0
Report
Kangra176215blurImage

2036 से 2047 तक ओलंपिक के लिए तैयार होने वाले खिलाड़ियों का मूल्यांकन शुरू

Vipan SharmaVipan SharmaAug 08, 2024 12:30:22
Jhikli Barol, Himachal Pradesh:

देशभर में खेल प्रतिभा की पहचान और ओलंपिक 2036 से 2047 के लिए तैयारी के तहत 20 लाख 9 से 18 वर्ष तक के स्कूली बच्चों का मूल्यांकन किया जा रहा है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 5 से 8 अगस्त तक "खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन (कीर्ति)" कार्यक्रम के तहत खेलों की अस्सेसमेंट की जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश में हॉकी, एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, वॉलीबॉल, खो-खो और कबड्डी की प्रतिभा की पहचान की जा रही है। 

1
Report
Kangra176215blurImage

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में डोगरी भाषा का प्रमोशन समिति के गठन की घोषणा

Vipan SharmaVipan SharmaAug 07, 2024 08:01:01
Jhikli Barol, Himachal Pradesh:

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (नेशनल एजुकेशन पॉलिसी) के तहत डोगरी भाषा प्रमोट समिति का गठन किया गया है। केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के वाइस चांसलर प्रो. सत प्रकाश बंसल को चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। प्रो. बंसल के साथ दस अन्य वाइस चांसलर्स डोगरी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए काम करेंगे। नई नीति के तहत विभिन्न भाषाओं को प्रमोट करने के लिए समितियों का गठन किया गया है, जिससे डोगरी भाषा की प्रमोशन के कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है।

2
Report
Kangra176215blurImage

880 सीनियर सेकेंडरी व हाई-स्कूल शिक्षकों को उद्यमशीलता प्रशिक्षण दिया जा रहा है

Vipan SharmaVipan SharmaAug 07, 2024 05:45:29
Jhikli Barol, Himachal Pradesh:

कांगड़ा के 880 सीनियर सेकेंडरी व हाई-स्कूलों के शिक्षकों को उद्यमशीलता मानसिकता प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस कड़ी में डाइट धर्मशाला की ओर से परियोजना अधिकारी नीना पुन के नेतृत्व में 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षित शिक्षक 9वीं से 12वीं तक छात्रों को उद्यमशीलता के महत्व-विकल्पों के बारे में जानकारी देंगे। प्रोजेक्ट नोडल ऑफिसर मिलंत डोगरा ने कहा कि 70 शिक्षक ट्रेनिंग में शामिल नहीं हुए, जिनके लिए धर्मशाला व देहरा में अतिरिक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी हैं।

1
Report
Kangra176215blurImage

समग्र शिक्षा और नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राइटस पर कार्यशाला आयोजित

Vipan SharmaVipan SharmaAug 07, 2024 05:38:39
Jhikli Barol, Himachal Pradesh:

डाइट धर्मशाला द्वारा धर्मशाला कॉलेज के प्रयास भवन में समग्र शिक्षा और नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कांगड़ा के 23 शिक्षा खंडों के लगभग 120 हैडमास्टर्स व प्रिंसिपल ने भाग लिया। समग्र शिक्षा परियोजना अधिकारी नीना पुन ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी व निजी स्कूलों के प्रशासन को साइबर बुलिंग-साइबर सिक्योरिटी के मुद्दों पर जागरूक करना है। NCPCR से इवेंट कोआर्डिनेटर सागर व प्रोग्राम कोआर्डिनेटर सुमन विशेष रूप से मौजूद थे।

0
Report
Kangra176215blurImage

ज्वालामुखी मंदिर में श्रावण अष्टमी पर भव्य आरंभ! देखें तस्वीरें

Vipan SharmaVipan SharmaAug 06, 2024 12:53:57
Jhikli Barol, Himachal Pradesh:

बीते दिन शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्रों का भव्य आगाज हुआ। मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है लेकिन सुबह हुई बारिश के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ अपेक्षाकृत कम रही। जहां भक्तों ने मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए। MLA संजय रत्न, तहसीलदार मनोहर लाल व अन्य सदस्यों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कन्या पूजन के साथ शुरुआत की। वहीं मंदिर में धारा 144 के तहत सुरक्षा व्यवस्था में 50 होमगार्ड तैनात हैं ताकि किसी भी प्रकार के हथियार या आग्नेय वस्तु प्रवेश ना कर सके।

0
Report
Kangra176215blurImage

देश के बजट में पिछले एक दशक में तीन गुणा वृद्धि हुई: मीनाक्षी लेखी

Vipan SharmaVipan SharmaAug 06, 2024 12:45:42
Jhikli Barol, Himachal Pradesh:

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता में कहा कि पिछले एक दशक में देश के बजट में 3 गुणा वृद्धि हुई है। जहां 2014 में देश का बजट 16 लाख करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर 48 लाख करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार के तहत राज्यों को अधिक अनुदान मिल रहा है तथा PM मोदी द्वारा 2014 में रखी गई फाउंडेशन के अनुसार देश निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने लघु उद्योगों, गरीब, किसान, महिलाओं व युवाओं के लिए किए गए कार्यों का वर्णन किया।

0
Report
Kangra176215blurImage

प्रदेश भर के निजी स्कूल संचालकों ने क्वालिटी एजुकेशन पर की चर्चा, एनईपी और टीचर्स ट्रेनिंग पर जोर

Vipan SharmaVipan SharmaAug 05, 2024 05:57:35
Jhikli Barol, Himachal Pradesh:

प्रदेश भर के निजी स्कूल संचालकों ने क्वालिटी एजुकेशन पर चर्चा करने के लिए इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित एजुकेशनल कांफ्रेंस में भाग लिया। इस सम्मेलन में श्रीनगर से जीएन वार और दिल्ली से नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के सीईओ एंटनी थॉमस भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। हिमाचल प्रदेश के इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. गुलशन कुमार ने बताया कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत टीचर्स की ट्रेनिंग पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि वे एनईपी को प्रभावी ढंग से लागू कर सकें। 

0
Report
Kangra176215blurImage

कांगड़ा घाटी रेललाइन को पर्यटक की दृष्टि से ब्रॉडगेज करना जरूरी : डॉ. राजीव भारद्वाज

Vipan SharmaVipan SharmaAug 04, 2024 12:05:11
Jhikli Barol, Himachal Pradesh:

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल लाइन की समस्याओं को लोकसभा में जोरदार तरीके से उठाया है। कांगड़ा घाटी रेललाइन पर रेल यातायात में समस्या उत्पन्न हो रही है क्योंकि चक्की खडड पर बने रेलवे पुल का कुछ हिस्सा टूटा हुआ है। इस रेललाइन को ब्रॉडगेज में बदलने का भी मुद्दा संसद में उठाया गया है। डॉ. भारद्वाज ने कहा कि वे केंद्रीय रेल मंत्री से भी इस मुद्दे पर समय मांगेंगे। 

0
Report
Kangra176081blurImage

जण्डपुर में मुख्य संसदीय सचिव ने वन महोत्सव के दौरान पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Vipan SharmaVipan SharmaAug 04, 2024 11:45:26
Jandpur, Himachal Pradesh:

मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने रविवार को जण्डपुर में 75वें परिक्षेत्र स्तरीय वन महोत्सव के दूसरे चरण में जामुन का पौधा रोपित किया। विभिन्न प्रजातियों के लगभग 150 पौधे रोपित किए गए। सीपीएस ने लोगों को वन महोत्सव की बधाई देते हुए पौधारोपण के महत्व पर जोर दिया और कहा कि प्रदेश में हर खुशी के मौके पर पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मुख्यमंत्री वन विस्तार योजना की तारीफ करते हुए कहा कि यह योजना प्रदेश के हरित आवरण को बढ़ाने में मददगार साबित हो रही है।

0
Report
Kangra176215blurImage

एसपी बंसलकेंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में कवि सम्मेलन का आयोजन

Vipan SharmaVipan SharmaAug 04, 2024 11:10:06
Dharamshala, Himachal Pradesh:

राष्ट्रीय कवि संगम के संस्थापक अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने बताया कि संगठन नए कवियों को तलाशने और तराशने का काम करता है जिससे उन्हें उचित मंच और कार्यक्रम मिल सकें। यह बात उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में आयोजित कवि सम्मेलन के दौरान कही। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर आयोजकों को इस कवि सम्मेलन के लिए बधाई दी।

0
Report
Kangra176077blurImage

बीड़ में एक दिवसीय मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ कैम्प का आयोजन

Vipan SharmaVipan SharmaAug 03, 2024 16:28:58
Bir, Himachal Pradesh:

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीड़ में एक दिवसीय मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ कैम्प आयोजित किया गया। मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने कैम्प का उद्घाटन किया। इस कैम्प में मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, रेडियोलॉजी, हड्डी रोग, स्किन, आंख, ईएनटी और बच्चों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लगभग 350 लोगों की जांच की। किशोरी लाल ने स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और लोगों के उपचार की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए।

0
Report
Kangra176215blurImage

मैक्लोडगंज में बिना वीजा रह रहे रसियन 15 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर

Vipan SharmaVipan SharmaAug 03, 2024 15:45:31
Jhikli Barol, Himachal Pradesh:

मैक्लोडगंज में पुलिस ने बिना वीजा के रह रहे रूसी नागरिकों, एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ विदेशी पंजीकरण के तहत मामला दर्ज किया गया है। शनिवार को ज्यूडिशियल कोर्ट ने उन्हें 15 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा। पुलिस अब इनकी जांच शुरू करेगी और रसियन दूतावास को भी सूचित किया जाएगा।

0
Report
Kangra176215blurImage

कांगड़ा पुलिस ने इंटर स्टेट चोर गिरोह का किया, 18 गिरफ्तार

Vipan SharmaVipan SharmaAug 03, 2024 15:43:12
Jhikli Barol, Himachal Pradesh:

जिला कांगड़ा पुलिस ने इंटर स्टेट चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये चोर देहरा, ऊना, ज्वालामुखी, रक्कड़, नूरपुर, पालमपुर, डाढ सहित अन्य क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में शामिल थे। पुलिस ने इन चोरों को बनखंडी के समीप एक निजी रेस्ट हाउस से पकड़ा। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक और उपमंडलीय पुलिस अधिकारी की नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। सीसीटीवी विश्लेषण से चार लोगों की संलिप्तता सामने आई थी।

0
Report
Kangra176215blurImage

मैक्लोडगंज में चौंकाने वाला मामला: विदेशी यात्री बिना वीजा रह रहे

Vipan SharmaVipan SharmaAug 03, 2024 15:07:29
Jhikli Barol, Himachal Pradesh:

पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में बिना वीजा रह रहे विदेशी महिला और पुरुष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विदेशी महिला यूलिया जुलानोवा का वीजा 9 साल पहले समाप्त हो चुका है, जबकि पुरुष डेनिस लारिन का वीजा करीब 6 महीने पूर्व समाप्त हो चुका है। यूलिया जुलानोवा और डेनिस लारिन पिछले दो महीने से जंगल के समीप हरी बावरी में रह रहे थे। यूलिया का वीजा 3 सितंबर 2015 को समाप्त हुआ था, और डेनिस का वीजा 11 जनवरी 2024 को समाप्त हुआ था। वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद यूलिया करीब 9 साल से भारत में रह रही हैं।

0
Report
Kangra176215blurImage

भाजपा विधायक ने जन्मदिन पर किया धार्मिक कार्यक्रम, जानिए विवरण

Vipan SharmaVipan SharmaAug 02, 2024 18:16:35
Jhikli Barol, Himachal Pradesh:

भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने शुक्रवार अपने जन्मदिन की शुरुआत श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करके की। उन्होंने मां का आशीर्वाद प्राप्त कर तथा प्रेस संग बातचीत में कहा कि प्रदेश में आई आपदा को देखते हुए धर्मशाला भाजपा मंडल 10 हजार फलदार पौधे वितरित करेगा व उनकी देखभाल सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही "एक पेड़ मां के नाम" अभियान भी शुरू किया जाएगा। CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नीति आयोग की बैठक में न जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन का निर्णय था लेकिन ममता बनर्जी वहां गई थीं।

0
Report
Kangra176215blurImage

आयुष्मान भारत योजना में मरीज के साथ धोखाधड़ी होना बहुत संगीन मामला: आरएस बाली

Vipan SharmaVipan SharmaAug 02, 2024 17:29:29
Jhikli Barol, Himachal Pradesh:

नगरोटा विधायक और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर.एस. बाली ने शुक्रवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता में बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत फोर्टिस कांगड़ा में 2020 से अब तक 22 मरीजों की जांच की गई है। इसमें कुल 4 लाख 85 हजार 500 रुपए का खर्च आया है। बाली ने कहा कि यह योजना गरीब और जरूरतमंद मरीजों को इलाज प्रदान करती है और टैक्स के पैसों से चलती है। यदि किसी अस्पताल ने धोखाधड़ी की है, तो यह गंभीर मामला है।

0
Report
Kangra176215blurImage

सर्दियों में नहीं घटेगा एयरपोर्ट का ट्रैफिक, हैदराबाद से पर्यटक एक दिन में पहुंचेंगे धर्मशाला

Vipan SharmaVipan SharmaAug 01, 2024 05:15:10
Jhikli Barol, Himachal Pradesh:

कांगड़ा एयरपोर्ट पर इस सर्दियों में ट्रैफिक में कमी नहीं आएगी क्योंकि यहां इवनिंग फ्लाइट्स जल्द शुरू की जाएंगी। इन फ्लाइट्स से हैदराबाद से आने वाले पर्यटक एक ही दिन में दिल्ली होकर धर्मशाला पहुंच सकेंगे। इसके अलावा, धर्मशाला से दिल्ली जाकर उसी दिन वापस लौटना भी संभव होगा। सर्दियों में आमतौर पर 3 से 4 फ्लाइट्स कम हो जाती हैं, लेकिन इस बार सनसेट तक फ्लाइट्स प्रस्तावित हैं, जिससे ट्रैफिक में कमी नहीं होगी।

0
Report
Kangra176215blurImage

सफाई कर्मचारी ऐसे सेवक हैं, जो कि हमें सुबह उठते ही स्वच्छ वातावरण देते है: चटवाल

Vipan SharmaVipan SharmaAug 01, 2024 05:12:00
Jhikli Barol, Himachal Pradesh:

अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव व भाजपा SC मोर्चा प्रवक्ता पीएम चटवाल ने धर्मशाला स्थित कम्यूनिटी हॉल में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उनके सेवा की सराहना की। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी सुबह उठते ही हमें स्वच्छ वातावरण देते हैं तथा उनका कार्य समाज को महत्वपूर्ण संदेश देता है। उन्हें उनका मान-सम्मान मिलना चाहिए। पूरे देश में 31 जुलाई को राष्ट्रीय सफाई दिवस मनाया जाता है व धर्मशाला में पिछले 4 वर्षों से इस दिन कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

0
Report
Kangra176215blurImage

गनोह चौक में हमला: बाप-बेटे ने 2 युवाओं पर किया हमला

Vipan SharmaVipan SharmaJul 30, 2024 13:31:40
Jhikli Barol, Himachal Pradesh:

नूरपुर में बीते शनिवार को गनोह चौक पर बाप-बेटे ने हथियारों से 2 युवाओं पर जानलेवा हमला किया था। जहां हमले में एक युवक को गहरी चोट आई थी जबकि दूसरे युवक की बाजू पर चोट लगी। जहां उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई थी। पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही घायल युवाओं को उनके परिवार ने प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया। सिर पर गंभीर चोट वाले युवक का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है, जबकि बाजू में चोट लगे युवक को इलाज के बाद छुट्टी मिल गई।

0
Report
Kangra176215blurImage

विद्यार्थियों का विरोध: ABVP कार्यकर्ताओं ने बोर्ड परिसर में जताया विरोध

Vipan SharmaVipan SharmaJul 30, 2024 13:27:54
Jhikli Barol, Himachal Pradesh:

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टेट व डुप्लीकेट सर्टिफिकेट की फीस में की गई वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को ABVP कार्यकर्ताओं ने बोर्ड परिसर में प्रदेश सरकार व बोर्ड प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की तथा ज्ञापन सौंपकर फीस वृद्धि को वापस लेने की मांग की। ABVP के राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा ने कांग्रेस पर युवाओं को निराश करने का आरोप लगाया कि टेट परीक्षा शुल्क दोगुना कर दिया गया है और डुप्लीकेट सर्टिफिकेट की दरें भी बहुत बढ़ा दी गई हैं।

0
Report
Kangra176215blurImage

31 जुलाई से एक अगस्त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान पहाड़ी भागों में जाने से परहेज

Vipan SharmaVipan SharmaJul 30, 2024 13:24:08
Jhikli Barol, Himachal Pradesh:

जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा ने भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 31 जुलाई से 1 अगस्त तक भारी बारिश की अलर्ट जारी किया। उन्होंने कहा कि बारिश के समय भूस्खलन संभावित क्षेत्रों व पहाड़ी भागों में जाने से बचें तथा खराब मौसम में ट्रैकिंग करना भी खतरनाक हो सकता है। नदी व नालों के आसपास भी न जाए। वहीं सभी पंचायत प्रतिनिधियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। जिलाधीश ने नागरिकों से आग्रह किया कि भारी बारिश की स्थिति में अनावश्यक यात्रा से बचें, सुरक्षित रहें व किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएं।

0
Report