
जालंधर के युवक से बरामद किया चिट्ठा, पालमपुर पुलिस को मिली कामयाबी
पालमपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जालंधर के दो युवकों में से एक से 256 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। ये युवक राजपुर में किराए के मकान में रह रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। दोनों युवक चिट्टा सप्लाई का काम कर रहे थे और पुलिस को उनकी काफी दिनों से तलाश थी। मकान मालिक ने बिना शिनाख्त के कमरा किराए पर दिया था। फरार युवक की तलाश जारी है।
बीड़-बिलिंग में 2 से 9 नवंबर तक होगा पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन
बीड़-बिलिंग में 2 से 9 नवंबर तक पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने बीड़ स्थित आपास होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला, विशेषकर बैजनाथ के लिए यह बड़े गौरव की बात है कि पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आयोजन यहां हो रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी का दर्जा देकर पर्यटन को बढ़ावा देने का अनुकरणीय निर्णय लिया है।
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में 20 विदेशी छात्रों ने किया प्रवेश के लिए आवेदन
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए विभिन्न देशों के 20 छात्रों ने आवेदन किया है। सीयू प्रशासन ने 50 विदेशी छात्रों को प्रवेश देने का लक्ष्य रखा है। हालांकि अभी तक सीयू का अपना भवन नहीं बन पाया है और कक्षाओं का संचालन किराए के भवनों में किया जा रहा है। शाहपुर, धर्मशाला, और देहरा में भी इसी तरह की उधारी व्यवस्था के तहत कक्षाएं चल रही हैं। सीयू का अपना भवन बनने के बाद विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड सीईटी प्रवेश परीक्षा में किया आवेदन शुल्क में कटौती
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड सीईटी प्रवेश परीक्षा और सभी विषयों की टैट परीक्षाओं के आवेदन शुल्क में कटौती कर दी है। यह निर्णय अभ्यर्थियों के विरोध के चलते लिया गया है, जिन्होंने बढ़ी हुई फीस के खिलाफ सरकार से हस्तक्षेप की मांग की थी। अब सामान्य कैटेगरी के लिए शुल्क 1600 रुपए से घटाकर 1200 रुपए कर दिया गया है, जबकि ओबीसी, एससी, एसटी, और पीएचएच के लिए 1000 रुपए से घटाकर 700 रुपए कर दिया गया है।
पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ने जाने पर किया हंगामा!
घर से बाहर रह रहे पति को उसकी प्रेमिका के साथ पत्नी रंगे हाथ पकड़ा। जहां प्रेमिका के घर पहुंचकर पत्नी और बेटी ने जूतों और चप्पलों से पिटाई की। पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन उन्होंने महिलाओं को प्रेमिका की पिटाई करते हुए देखा। महिलाओं ने प्रेमिका को बुरी तरह से पीटा।