Back
हमीरपुर में टीसीपी के फर्जी एनओसी का खुलासा, हस्ताक्षर जाली
ASARVINDER SINGH
Jan 09, 2026 05:46:45
Hamirpur, Himachal Pradesh
हमीरपुर में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीसीपी) विभाग के मंडलीय नगर योजनाकार कार्यालय के नाम से फर्जी अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) तैयार कर उसे विभिन्न विभागों में प्रसारित करने के मामले में नया खुलासा हुआ है। विभागीय जांच में यह सामने आया है कि संबंधित एनओसी पर अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे, जबकि जिस क्षेत्र के लिए यह एनओसी जारी होने का दावा किया गया है, वह टीसीपी विभाग के अंतर्गत आता ही नहीं है। यह क्षेत्र नगर निगम के तहत शहर का एक वार्ड है।जानकारी के अनुसार शातिरों ने टीसीपी विभाग के नाम से फर्जी एनओसी तो तैयार कर ली, लेकिन नगर निगम क्षेत्र के लिए टीसीपी की एनओसी बनाकर बड़ी चूक कर बैठे। यही गलती विभागीय जांच के दौरान पकड़ में आ गई। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि यह फर्जी एनओसी कहां तैयार की गई और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।
आपको बता दें कि बीते वर्ष 29 दिसंबर को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग मंडलीय कार्यालय हमीरपुर की ओर से सदर थाना हमीरपुर में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत में विभागीय अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले एक अज्ञात व्यक्ति उनके कार्यालय पहुंचा और एक एनओसी प्रस्तुत की, जिसे उसने कार्यालय द्वारा जारी बताया। जब अधिकारियों ने दस्तावेज की जांच की तो कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।जांच में यह स्पष्ट हुआ कि एनओसी पर प्लानिंग ऑफिसर के हस्ताक्षर फर्जी थे। इसके अलावा एनओसी पर अंकित डिस्पैच नंबर भी कार्यालय के आधिकारिक रिकॉर्ड से मेल नहीं खाता था। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि यह फर्जी एनओसी हमीरपुर शहर से दर्शाई गई है। इतना ही नहीं, इस एनओसी की एक प्रति प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, हमीरपुर के सहायक अभियंता को भी भेजी गई थी, जिससे सरकारी अधिकारियों को गुमराह करने की मंशा साफ झलकती है।
वहीं हमीरपुर नगर योजनाकार अधिकारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि विभागीय जांच में यह एनओसी पूरी तरह फर्जी पाई गई है। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र के लिए एनओसी जारी होने का दावा किया गया है, वह टीसीपी विभाग के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता, बल्कि नगर निगम के अंतर्गत आता है। साथ ही दस्तावेज पर किए गए हस्ताक्षर भी जाली पाए गए हैं।
बाइट हरजिंद्र सिंह
नगर योजनाकार अधिकारी
वहीं एसपी हमीरपुर बलवीर ठाकुर ने बताया कि टीसीपी विभाग के अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि यह फर्जी एनओसी किसने और कैसे तैयार की तथा इसे किन-किन विभागों में भेजा गया। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाइट बलबीर ठाकुर
पुलिस अधीक्षक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowJan 09, 2026 19:00:400
Report
HSHITESH SHARMA
FollowJan 09, 2026 19:00:130
Report
0
Report
0
Report
0
Report
VSVishnu Sharma
FollowJan 09, 2026 18:46:230
Report
MJManoj Jain
FollowJan 09, 2026 18:46:020
Report
HSHITESH SHARMA
FollowJan 09, 2026 18:45:310
Report
0
Report
सोनभद्र: जीवन देने वाले ने ही छीन ली सांसे, प्रेम प्रसंग से नाराज थे मां बाप,आरोप प्रेमी पर डाल दिया
0
Report
RSRakesh Singh Thaku
FollowJan 09, 2026 18:32:040
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJan 09, 2026 18:31:510
Report