Back
हरियाणा की कानून-व्यवस्था पर विपक्ष का तीखा हमला
KSKULWANT SINGH
Dec 19, 2025 03:32:00
Yamuna Nagar, Haryana
हरियाणा की कानून व्यवस्था को लेकर सियासत एक बार फिर गरमा गई है। जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने देर शाम जगाधरी पहुंचकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। कानून व्यवस्था, अपराध, धान घोटाला, तहसीलों की कार्यप्रणाली और शराब नीति को लेकर उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए।
दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से बातचीत के دوران कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है और न तो लोगों की सुरक्षा की गारंटी है और न ही अपराधियों पर कोई प्रभावी नियंत्रण दिखाई देता है।
कानून व्यवस्था पर सीधा हमला:
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में अपराध बेलगाम हो चुके हैं और आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उनके अनुसार प्रदेश में गुंडाराज जैसी स्थिति बन चुकी है और सरकार अपराधियों के सामने बेबस नजर आ रही है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस का डर खत्म हो चुका है, जिससे बदमाश खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
डिप्टी सीएम ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों को यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि अपराध करने पर कार्रवाई तय है, जबकि हरियाणा में स्थिति इसके बिल्कुल उलट है।
चौटाला ने व्यापारी वर्ग की स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि व्यापारी लगातार धमकियों का सामना कर रहे हैं और हालात इतने खराब हैं कि जिन व्यापारियों को पुलिस सुरक्षा दी गई, उनके प्रतिष्ठानों पर भी फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। उनके अनुसार यह स्थिति सरकार की नाकामी को साफ तौर पर उजागर करती है।धान घोटाले को लेकर दुष्यंत चौटाला ने सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह कोई साधारण चोरी नहीं, बल्कि एक सुनियोजित और संगठित डकैती है, जिसमें कई लोग और बड़े अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि इतने बड़े घोटाले के बावजूद आज तक किसी भी राइस मिल या सेलर की फिजिकल वेरिफिकेशन क्यों नहीं करवाई गई।
पूर्व डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर धान घोटाले की जांच को कमजोर कर रही है। उनका कहना है कि यदि निष्पक्ष जांच हुई तो बड़े नाम सामने आएंगे, इसी डर से जांच एजेंसियों पर दबाव बनाया जा रहा है और कार्रवाई को लटकाया जा रहा है।तहसीलों में पेपरलेस रजिस्ट्री को लेकर सरकार के दावों पर भी दुष्यंत चौटाला ने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि कागजों पर भले ही डिजिटल व्यवस्था की बात की जा रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि तहसीलों में आज भी फाइलों का अंबार लगा है और आम आदमी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया से बातचीत करत
0
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowDec 19, 2025 05:05:430
Report
VCVikash Choudhary
FollowDec 19, 2025 05:05:230
Report
MDMahendra Dubey
FollowDec 19, 2025 05:05:050
Report
PTPreeti Tanwar
FollowDec 19, 2025 05:04:530
Report
NPNavratan Prajapat
FollowDec 19, 2025 05:04:370
Report
PKPradeep Kumar
FollowDec 19, 2025 05:03:240
Report
0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowDec 19, 2025 05:02:520
Report
BSBhanu Sharma
FollowDec 19, 2025 05:02:330
Report
0
Report