Back
करनाल के अनीश बनवाला ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता
KSKAMARJEET SINGH
Dec 29, 2025 12:02:40
Bassi Akbarpur, Haryana
शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में करनाल के बेटे ने रचा इतिहास, सिल्वर मेडल जीतकर बढ़ाया देश का मान इजिप्ट में आयोजित प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन, विधानसभा स्पीकर ने घर पहुंचकर दी बधाई करनाल।
इजिप्ट में आयोजित शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के युवा खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। इस उपलब्धि से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा करनाल और हरियाणा गौरवान्वित महसूस कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर तिरंगा लहराने वाली इस सफलता को खेल जगत में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। खिलाड़ी के स्वदेश लौटने पर बधाइयों का तांता लगा और खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल बना।
विधानसभा स्पीकर पहुंचे बधाई देने
हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर लौटे अनीश बनवाला को बधाई देने उनके निवास पर पहुंचे। उन्होंने अनीश को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पल पूरे करनाल और प्रदेशवासियों के लिए गर्व का क्षण है। अनीश ने विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन किया है और उनकी यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
प्रदेश और देश के लिए गौरव का क्षण
हरविंद्र कल्याण ने कहा कि प्रभु से कामना है कि अनीश आगे भी इसी तरह देश का नाम रोशन करता रहे। आज देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और जब कोई युवक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करता है तो वह सोने पर सुहागा जैसा होता है। ऐसी सफलताएं समाज को नई दिशा देती हैं और युवाओं में आत्मविश्वास भरती हैं।
परिवार और सरकार की भूमिका अहम
विधानसभा स्पीकर ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी की सफलता के पीछे उसके परिवारजनों की कड़ी मेहनत और त्याग होता है। सरकार भी हर वर्ग के लिए लगातार काम कर रही है। हरियाणा न सिर्फ कृषि और उद्योग में बल्कि खेलों में भी अग्रणी राज्य बनकर उभर रहा है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए बनाई गई नीतियों में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता और हर प्रतिभा को बराबर अवसर दिया जाता है।
15 साल की मेहनत का नतीजा है सफलता
अनीश बनवाला ने बताया कि उन्होंने करीब 15 साल पहले रनिंग और फिटनेस से खेल जीवन की शुरुआत की थी। उनके चाचा स्वीमर थे, जिन्हें देखकर उन्हें पहले स्वीमिंग में भेजा गया। धीरे-धीरे रास्ता अपने आप बनता चला गया। जब वह किसी बच्चे को शूटिंग करते देखते थे तो उनका भी मन करता था कि गोली चलाएं। मेहनत का नतीजा यह रहा कि उनका रिजल्ट और परफॉर्मेंस लगातार बेहतर होती चली गई।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान
अनीश ने बताया कि वह पिछले 7-8 साल से नेशनल टीम का हिस्सा हैं। खेलों इंडिया से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों तक उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल ही में दोहा में आयोजित प्रतियोगिता में भी उन्होंने सिल्वर मेडल जीता। इसके बाद वह सीधे देहरादून में एक सप्ताह तक ट्रेनिंग में रहे और फिर घर लौटे।
मेडल नहीं, तैयारी पर रहता है फोकस
अनीश ने कहा कि उनका पूरा ध्यान हमेशा कंपीटिशन और तैयारी पर रहता है, चाहे मेडल मिले या न मिले। वह लगातार अभ्यास करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि टूटकर भी जो मुस्कुरा दे, उसे कोई हरा नहीं सकता। अनीश ने यह भी बताया कि नीरज चोपड़ा की रिसेप्शन पार्टी में उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से हुई थी, जहां उन्हें आशीर्वाद मिला था।
बाइट हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण
बाइट शूटर अनीश
बाइट अनीश के पिता जगपाल सिंह
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
JSJitendra Soni
FollowDec 29, 2025 13:27:330
Report
AMALI MUKTA
FollowDec 29, 2025 13:27:210
Report
PKPRASHANT KUMAR1
FollowDec 29, 2025 13:27:040
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowDec 29, 2025 13:26:440
Report
MGMOHIT Gomat
FollowDec 29, 2025 13:25:250
Report
KBKulbir Beera
FollowDec 29, 2025 13:25:090
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowDec 29, 2025 13:23:570
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowDec 29, 2025 13:23:390
Report
0
Report
0
Report
0
Report
PKPravesh Kumar
FollowDec 29, 2025 13:21:530
Report