Back
भिवानी के रेलवे अंडरपास में पानी भरने से पांच गांव परेशान: किसानों का धरना चेतावनी
NSNAVEEN SHARMA
Jan 22, 2026 06:01:35
Bhiwani, Haryana
भिवानी
-ग्रामीणों के लिए अंडर पास बने जी का जंजाल!
-खेतों जाने को तरस रहे भूमिपुत्र किसान
-तीन से 4 फुट तक भरा पानी, 5 गांवों का रास्ता भी बाधित
-बैलगाडी पानी से गुजरने के कारण पशु भी हो रहे बीमार
-ग्रामीणों ने दिया 10 दिन का अल्टीमेटम
-समस्या का समाधान नहीं हुआ तो रेलवे लाइन पर देंगे धरना:ग्रामीण
भिवानी। करीबन 10 साल पहले बने रेलवे अंडरपास इन दिनों 5 गांवों के ग्रामीणों व किसानों के लिए जी का जंजाल बने हुए हैं। न बारिश , न ही इस इलाके में कहीं से पानी आया,लेकिन रेलवे अंडर पास आज भी पानी से लबालब है। हालात ये बने है कि अंडरपास में करीब तीन से चार फुट तक पानी जमा है। जिस वजह से किसान अपने खेतों में भी नहीं जा पा रहे हैं। यह मामला गांव लोहारी जाटू का है। जहां रेलवे गेट संख्या 60 सी व 62 के नीचे बने अंडर पास में करीब तीन से चार फुट तक चौव्वे (भूमिगत)पानी जमा है। इनमें से एक गांव सूई तो दूसरा गांव बलियाली,बापोड़ा तथा सुमड़ा खेड़ा को जाटू लोहारी के साथ जोड़ता है। इन दोनों गेट से करीब एक दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों का आवागमन के साथ साथ रोजाना सैकड़ों किसान अपने खेतों में पहुंचते है। हैरानी की बात यह है कि इस समस्या को लेकर ग्रामीणों व पंचायत ने रेलवे के एडीईएनआर व डीआरएम बीकानेर से समाधान की गुजारिश की,लेकिन समस्या जस की तस है। हालात ये बने है कि किसानों ने इन अंडर पास से अपने ट्रैक्टर व बैलगाड़ी लानी बंद कर दी। अब वे पैदल ही जैसे तैसे रेल की लाइनों को पार कर खेतों में पहुंच रहे है।क्योंकि गंदे पानी से गुजरने के कारण पशु भी बीमार हो रहे थे。
दूसरी तरफ आज इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने अंडर पास पर पहुंचकर रेलवे व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और चेतावनी दी है कि अगर उनकी इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं होता तो वे एक फरवरी को बवानीखेड़ा तहसील में तहसीलदार कार्यालय में धरना देंगे और उसी दिन अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान करेंगे। साथ ही कहा कि उनकी इस समस्या पर गौर नहीं किया तो वे रेलवे लाइन पर बैठकर धरना देने को मजबूर होंगे。
दरअसल गांव लोहारी जाटू से सूई बापोड़ा को जोड़ने वाले रास्ते पर रेलवे ने अंडर पास बनाया हुआ है। यहां पर पहले रेलवे फाटक थी,जिसको बंद कर दिया। हालांकि अभी भी फाटक के पाइप लगे है,लेकिन उनको स्थाई रूप से बंद किया हुआ है। वर्ष 2015 में इस रास्ते पर रेलवे ने अंडर पास बनाया था। उसी दिन से इस अंडर पास में भूमिगत चौवे की समस्या बनी है। बारिश के वक्त में यहां पर पानी ज्यादा जमा हो जाता है,लेकिन अन्य दिनों में पानी में थोड़ी सी कमी होती है। फिलहाल अंडर पास में करीब साढ़े चार फुट तक पानी जमा है। अगर इस पानी को निकाल भी दिया जाए तो दो घंटे के भीतर उतना ही पानी फिर से जमा हो जाता है। यही स्थिति जाटू लोहारी से बलियाली वाले रास्ते की बनी है। यहां पर भी इतना ही पानी जमा है। पानी की वजह से लोगों का खेतों में आना जाना छूट गया है। हालांकि रेलवे विभाग ने रेल की पटरियों के नीचे बने पुल में करीब चार फुट तक रोडी आदि डालकर पानी को कम करने का प्रयास किया,लेकिन चौव्वा ज्यादा बढने की वजह से अंडर पास में जमा है।जिसे तस्वीरों में साफ देखा जा सकता।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए भिवानी के उपायुक्त, विधायक, सांसद, रेलवे के एडीईएनआर व बीकानेर डिविजन के डीआरएम को शिकायत भेजी गई। उनको शिकायत भेजकर अण्डर पास में जमा होने वाले पानी का स्थाई समाधान या फिर पहले की तरह ओपन फाटक स्थापित करवाने की मांग की गई,लेकिन समस्या का समाधान करना तो दूर की बात अभी तक रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी तक नहीं ली है।
ग्रामीण राजेंद्र, कृष्ण,लवकुश, मदन, सतबीर , श्रीभगवान अनिल व ईश्वर बलियाली गांव के अनेक लोगों ने बताया कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे दस दिन बाद पहली फरवरी को बवानीखेड़ा तहसील में धरना देंगे। फिर भी समाधान नहीं हुआ तो वे रेलवे लाइनों के पास
अनिश्चितकालीन धरना देने पर मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी。
बाइट्स:ग्रामीणों की。
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
AVArun Vaishnav
FollowJan 22, 2026 07:01:170
Report
SKSunny Kumar
FollowJan 22, 2026 07:01:070
Report
MKMukesh Kumar
FollowJan 22, 2026 07:00:430
Report
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowJan 22, 2026 07:00:130
Report
0
Report
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJan 22, 2026 06:51:200
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJan 22, 2026 06:50:520
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJan 22, 2026 06:50:340
Report
KKKRISNDEV KUMAR
FollowJan 22, 2026 06:50:200
Report
PPPraveen Pandey
FollowJan 22, 2026 06:50:040
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJan 22, 2026 06:49:530
Report
MKMukesh Kumar
FollowJan 22, 2026 06:49:190
Report