Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back

तीसरे दिन भी अवैध व्यावसायिक भवन ध्वस्त; करौली में पुलिस भारी कार्रवाई

ACAshish Chaturvedi
Jan 22, 2026 06:50:34
तीसरे दिन भी नियम विरुद्ध बने अवैध व्यावसायिक भवन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी रही। नगर परिषद व जिला प्रशासन ने भारी पुलिस सुरक्षा के बीच अवैध निर्माण को तोड़ने का अभियान चलाया। एंकर इंट्रो- ऑनलाइन गेमिंग सट्टा और नवसंवत्सर बाइक रैली से जुड़े दंगे-फसाद के आरोपियों के अवैध परिसर के विरुद्ध कदम उठाए गए। प्रशासन ने अर्थ मूवर, बैकहोल्डर, जेसीबी और हैमर की मदद से अवैध हिस्सों को ध्वस्त करना शुरू किया। निर्माण ऊँचाई के कारण मिट्टी डालकर रैंप बनाकर मशीनें ऊपर तक पहुंचने में सक्षम बनाईं गईं। आरोप है कि आरोपी ने एक शिव मंदिर तोड़कर व्यवसायिक भवन बनवाया और फर्जी पट्टे जारी कर नियमों की अनदेखी की। इसी फर्जी पट्टा मामले के चलते आरोपी की मां और करौली की पूर्व नगरपालिका सभापति रशीदा खातून को पद से निलंबित किया गया था; आरोपी अमीनुद्दीन खान, पूर्व सभापति का पुत्र है। नगर परिषद ने निर्माण स्वीकृति और पट्टा निरस्त कर दिए थे। इसके बाद अवैध निर्माण को चिन्हित कर चरणबद्ध तरीके से हटाने की प्रक्रिया चल रही है। अभियान के दौरान शांति बनाये रखने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा; मौके पर अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियम विरुद्ध निर्माण पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और अवैध अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया नियमानुसार आगे बढ़ेगी।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRANJEET Kumar OJHA
Jan 22, 2026 08:17:34
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर मे भी सरस्वती पूजा की धूम देखने को मिल रहा है, जंहा सिदगोड़ा के विधयापति नगर कुंवा मैदान मे बन रहा है 31 फिट की माँ सरस्वती की प्रतिमा जो लोगों के बिच आकर्षण का केंद्र रहेगा, वंही यंहा एक से बढ़ कर एक संस्कृतिक कार्यक्रम होता है, यंहा माँ सरस्वती की पुरे एक सप्ताह तक पूजा पुरे विधि विधान के साथ किया जाता है, बच्चों से लेलर बड़े लोगों के लिए तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित होता है, साथ ही यंहा विद्युत सज्जा भी लोगों के बिच आकर्षण का केंद्र रहता है, पूजा कमिटी के संग्रक्षक प्रहलाद लोहार ने बराया कि यह मूर्ति पुरे झारखण्ड मे एक प्रतिमा है जो 31 फिट का बना है, माँ सरस्वती को गोल्डन कलर की साड़ी एवं मुकुट और कुण्डल भी गोल्डन कलर से सजाया गया, पंडाल 45 फिट का रहता है, झारखण्ड की संस्कृति के तहत यंहा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, पुरे एक सप्ताह तक यंहा मेले का आयोजन होता है, जंहा हजारों की संख्या मे भक्त आते है, और माँ सरस्वती की पूजा आराधना करते है।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Jan 22, 2026 08:17:08
Patna, Bihar:RJD के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व विधायक शक्ति यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अहंकार की इतनी वशीभूत हो गई है, जब साधु-संतों को भी बख्श नहीं रही है। पर्व स्नान के लिए गए शंकराचार्य को जिस तरह से... उनके शिष्यों पर लाठी मारी गई, चोटियाँ पकड़ी गईं, कि घसीटे गए... इस देश में इन चीजों को अवाम बर्दाश्त नहीं करती है। और अगर शंकराचार्य इन पर आरोप लगाए, इनके अधिकारी पे आरोप लगाए, तब इनसे प्रमाण पत्र खोज रहा है कि आप शंकराचार्य हो कि नहीं हो? इस देश में जब भी कोई सवाल करता है भारतीय जनता पार्टी से, तो प्रमाण खोजती है भाजपा कि आप राष्ट्रभक्त हो कि नहीं हो, देश के हो कि नहीं हो, हिंदू हो कि नहीं हो।
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Jan 22, 2026 08:15:43
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जनपद में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब नवागत जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने एफसीआई गोदाम सिरसिया में औचक निरीक्षण पर पहुंच गए । डीएम के अचानक पहुंचते ही गोदाम में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। गौरतलब है कि बीते दिनों एक 9 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एफसीआई गोदाम खुटेहnaa में गेहूं का वजन बढ़ाने के लिए टुल्लू पंप से पानी डाले जाने का आरोप सामने आया था। वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच शुरू की गई। जिसमें गोदाम प्रभारी को निलंबित कर दिया गया था। अब या मामला सामने आने के बाद से ही अन्य गोदाम की जांच शुरू हो गई है। इसी क्रम में गुरुवार सुबह जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने गोदाम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सूत्रों की माने तो निरीक्षण के दौरान गोदाम में कई कमियां और अनियमितताएं पाई गईं, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोदाम की व्यवस्थाओं, स्टॉक की स्थिति, उठान प्रक्रिया तथा परिवहन व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अनाज उठान हेतु भंडारगृह पर लगी ट्रकों की संख्या की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्धारित ट्रकों की संख्या के अनुरूप ही उठान (Lifting) सुनिश्चित किया जाए तथा यह भी देखा जाए कि उठान की प्रक्रिया समयबद्ध और नियमित रूप से संचालित हो रही है या नहीं। ट्रकों में GPS एवं रूट चार्ट अनिवार्य ट्रकें में GPS अनिवार्य रूप से लगा होना चाहिए तथा प्रत्येक वाहन का रूट चार्ट पूर्व से निर्धारित हो। उन्होंने कहा कि गोदाम से समय से उठान किया जाए, जिससे राशन दुकानों (FPS) तक खाद्यान्न समय पर पहुँचे और वितरण व्यवस्था बाधित न हो। स्टॉक रजिस्टर एवं भंडारण व्यवस्था की जांच निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया तथा भंडारगृह में भंडारित अनाज/स्टॉक की भी जांच की। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि स्टॉक का नियमित मिलान (Stock Reconciliation) किया जाए तथा अभिलेखों का संधारण सही एवं अद्यतन रखा जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि PDS व्यवस्था से जुड़े किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। खाद्यान्न उठान, परिवहन, स्टॉक मिलान एवं वितरण प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता तथा सख्त निगरानी सुनिश्चित की जाए। सूत्रों के अनुसार, एफसीआई गोदाम सिरसिया को लेकर पहले से भी शिकायतें मिल रही थीं। अब जांच के बाद आने वाले दिनों में बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। जनपद में नवागत जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार की जा रही सख्त कार्रवाई को आमजन सराहना की नजर से देख रहा है।
0
comment0
Report
YSYatnesh Sen
Jan 22, 2026 08:15:27
Indore, Madhya Pradesh:इंदौर के पालदा में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें ट्रक के नीचे दबने से एक स्टूडेंट की दर्दनाक मौत हो गई। सबसे बड़ा बात यह रही कि युवक के हेलमेट पहनने के बाद भी उसकी मौत हो गई। घटना पालदा के प्रभु तोल कांटे के पास की बताई जा रही है, जहां ट्रक के नीचे दबने से बाइक सवार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार पालदा क्षेत्र से गुजर रहा था तभी नजदीक से जा रही ट्रक चपेट में आ गया जिसके कारण स्टूडेंट युवक ट्रक के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि इंदौर जैसे शहर में ट्रैफिक नियम और सड़क दुर्घटना से बचने के लिए युवक ने हेलमेट भी लगाया हुआ था, बावजूद उसके मौत हो गई। अब पुलिस पूरे मामले में भंवरकुआ पुलिस जांच में जुटी है!
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 08:13:53
Madhubani, Bihar:MURDER,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी में बेखौफ अपराधियो ने रात में जोमैटो डिलेवरी बॉय के सर में गोली मारकर की हत्या।बारदात सकरी थाना के कन्हौली पंचवटी गांव के पास NH-27 की है।मृतक की पहचान मोहन बढियाम गांव निवासी शिवम साहू उर्फ गोलू के तौर पर हुई है।देर रात पुलिस को सड़क किनारे शव पड़े होने की सूचना मिली थी,पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। सूचना मिलते ही एसपी घटनास्थल पहुंच कर मामले की गहन जांच किये।शव सड़क के नीचे खेत मे काला पॉलिथीन से ढका हुआ था।एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया अपराधी द्वारा नजदीक से सर में गोली मारा गया है।मृतक का भी आपराधिक इतिहास रहा है और हाल में जेल से छूटा था।एसपी ने अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है।
1
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Jan 22, 2026 08:08:18
Dindori, Madhya Pradesh:डिंडोरी जिले के बजाग इलाके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित नशबंदी शिविर में गंभीर लापरवाही और कथित अमानवीयता का मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय महिलाओ में गहरा रोष है। महिलाओं का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र में पहले उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए बुलाया गया, ऑपरेशन के लिए बेहोशी का इंजेक्शन तक लगाया गया, लेकिन इसके बाद अचानक कहा गया कि “टारगेट पूरा हो गया है” और उन्हें बिना ऑपरेशन किए ही घर भेज दिया गया। पीड़ितों का कहना है कि बेहोशी का इंजेक्शन लगने के बाद भी कोई औपचारिक प्रक्रिया नहीं पूरी की गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश फैल गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पर टार्गेट पूरा बताकर ऑपरेशन रद्द करने का आधार बनाना मरीजों के साथ गंभीर विश्वासघात है — खासकर जब पहले उन्हें ऑपरेशन की तैयारी में बेहोशी का इंजेक्शन तक दे दिया गया था। स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं。
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Jan 22, 2026 08:07:58
Yamuna Nagar, Haryana:जठलाना इलाके में बैंक में हुई चोरी की बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश पर स्पेशल सेल की टीम ने महज़ दो दिन के भीतर ही दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बैंक में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है और आगे की जांच जारी है। दरअसल 19 जनवरी को जठलाना स्थित केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई थी। चोरों ने बैंक की खिड़की और जगला तोड़कर रॉड की मदद से अंदर घुसकर माइक्रो एटीएम समेत अन्य सामान चोरी कर लिया था। इतना ही नहीं, स्ट्रांग रूम में भी चोरी का प्रयास किया गया और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए थे। बैंक कर्मचारी की शिकायत पर जठलाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्पेशल सेल को जांच सौंपी गई। स्पेशल सेल इंचार्ज रमन चंदेल को गुप्त सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक मारूपुर रोड जठलाना क्षेत्र में किसी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर राजकुमार, सुखविंदर राणा, विकास, लोकेश और सुरेंद्र की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाइट – रमन चंदेल, इंचार्ज स्पेशल सेल “गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश उर्फ कमल और फुरकान, निवासी माजरी जठलाना के रूप में हुई है। आरोपियों ने बैंक चोरी की वारदात कबूल की है। इनके कब्जे से चोरी में इस्तेमाल किए गए औज़ार भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों पर पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा इन्होंने जनवरी माह के पहले सप्ताह में किसानों के ट्यूबवेल की 9 मोटर चोरी करना भी कबूल किया है। रिमांड के दौरान और खुलासे होंगे।” फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और रिमांड के दौरान और वारदातों के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Jan 22, 2026 08:07:25
Ajmer, Rajasthan:अजमेर स्मार्ट सिटी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और आमजन को राहत देने के उद्देश्य से नगर निगम अजमेर द्वारा अस्थायी अतिक्रमण हटाने की सख्त कार्रवाई शुरू की गई है। इसी क्रम में नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने पुलिस बल की सहायता से शहर के प्रमुख और व्यस्त इलाकों में अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान रोडवेज बस स्टैंड के बाहर सड़क किनारे लगे ठेले, अस्थायी दुकानें और अन्य अवैध अतिक्रमण हटाए गए। यहां लंबे समय से अस्थायी अतिक्रमण के कारण यात्रियों और आम नागरिकों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी तरह जवाहर रंगमंच के सामने भी बड़ी संख्या में लगे अवैध अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया, जिससे सड़क मार्ग पर लगने वाले जाम से राहत मिली। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर को व्यवस्थित, स्वच्छ और सुगम बनाना प्राथमिकता है। अस्थायी अतिक्रमण के कारण न केवल यातायात बाधित हो रहा था, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती थी। अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई कि हटाए गए स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण न करें। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इसी तरह नियमित रूप से अभियान चलाया जाएगा और दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आमजन से भी सहयोग की अपील की गई है ताकि अजमेर को एक सुव्यवस्थित और सुरक्षित शहर बनाया जा सके।
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Jan 22, 2026 08:06:35
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Jan 22, 2026 08:06:11
Kishtwar, :Exclusive Ground Zero Report on Fresh Gunfight Erupts in Singhpura Chatroo Area of Kishtwar, one Terrorist injured After five days of sustained search operations to track hiding terrorists, a fresh gunfight broke out between terrorists and security forces in the Singhpura Chatroo area of Kishtwar district on Thursday afternoon. Meanwhile one terrorist has been injured in the encounter. Officials said contact with the terrorists, which had earlier been lost, was re-established on Thursday, triggering an intense exchange of fire that is currently underway. It is pertinent to mention that an encounter had initially erupted in the Singhpura Chatroo area four days ago, during which one para-trooper was killed and around half a dozen soldiers sustained injuries. The terrorists, however, managed to escape under the cover of dense forests, following which security forces launched a massive cordon and search operation in the area to track them down. According to reports, one terrorist has been injured in the ongoing encounter. Further details are awaited. Joint teams comprising commandos of 2nd Para, the Indian Army, Jammu and Kashmir Police, SOG, and other security forces are carrying out the operation to neutralize the terrorists, believed to be two to three in number, hiding in the dense forest terrain. To ensure airtight surveillance, helicopters, drones, and sniffer dogs have been pressed into service, while heavy reinforcements have reached the spot to strengthen the ongoing offensive.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top