Delhi News- लाल क्वार्टर मार्केट की पार्किंग समस्या का हल, जानें कैसे मिली राहत
पूर्वी दिल्ली का मिनी कनॉट प्लेस, लाल क्वार्टर मार्केट, पिछले कई दिनों से पार्किंग की समस्या से जूझ रहा था। वास्तव में, लाल क्वार्टर मार्केट में खरीदारी करने वाले ग्राहकों को अपनी गाड़ियों और दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की कमी का सामना करना पड़ता था। यह ज्ञात हुआ है कि इस मार्केट की पार्किंग समस्या के समाधान हेतु डॉ. हर्षवर्धन ने विधायक रहते हुए एक पार्किंग निर्माण की पहल की थी, और थोड़े ही समय में इस पार्किंग का निर्माण कराया गया। इससे न केवल इस मार्केट के आस-पास रहने वाले लोगों को, बल्कि बाजार में आने वाले ग्राहकों को भी राहत मिली है। इस पार्किंग के निर्माण ने बाजार में रौनक वापस ला दी है। दरअसल, यह पार्किंग लाल क्वार्टर मार्केट के बहुत निकट है, और पिछले 6 महीनों से बंद रहने के कारण दुकानदारों और आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|