Back
Rajkumar Bhati
Shahdara110095blurImage

शाहदरा की एएटीएस टीम ने एक शातिर लुटेरा/स्नैचर/ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया

Rajkumar BhatiRajkumar BhatiSep 07, 2024 15:37:21
New Delhi, Delhi:

शाहदरा की एएटीएस टीम ने एक शातिर लुटेरा और ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी शाहदाब के कब्जे से एक चोरी की गई दोपहिया वाहन और 18 लूटे गए या स्नैच किए गए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। वह पहले भी हत्या के प्रयास समेत दो से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उसके पास से डुप्लीकेट और मास्टर चाबियाँ भी मिलीं। 5 सितंबर 2024 को एएटीएस के प्रभारी निरीक्षक विजय बलियान को सूचना मिली कि एक कुख्यात अपराधी शाहदरा जिले के क्षेत्र में आ रहा है। इसके बाद एक टीम गठित कर उसे पकड़ लिया गया।

0
Report
Shahdara110032blurImage

क्राइम ब्रांच ने मोबाइल फोन चोरी कर प्राप्त करनेवालों के अंतरराज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़

Rajkumar BhatiRajkumar BhatiSep 06, 2024 10:14:19
Delhi, Delhi:

क्राइम ब्रांच ने चोरी के मोबाइल फोन प्राप्त करने वालों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। झारखंड के चोरों और दिल्ली-पंजाब के रिसीवरों सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर 99 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 2 सिम, 2 नेपाल बोर्डिंग पास बरामद किए गए। कई पुलिस थानों में मोबाइल चोरी के 30 मामले सुलझाए गए जो 55 गुमशुदगी की रिपोर्ट से जुड़े हैं। अंतरराज्यीय सेल क्राइम ब्रांच चाणक्यपुरी टीम ने झारखंड और दिल्ली-पंजाब के चोरों-रिसीवरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया जो नेपाल में आकर्षक दामों पर फोन का बेचते थे।

0
Report
Shahdara110095blurImage

बावरिया गैंग का सक्रिय सदस्य, 2014 से संगठित अपराध गिरोह चला रहा था, क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार

Rajkumar BhatiRajkumar BhatiSep 05, 2024 06:04:02
New Delhi, Delhi:

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बावरिया गैंग के सक्रिय सदस्य व हार्डकोर अंतरराज्यीय अपराधी राज कुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जो यूपी के झिंझाना का निवासी है, 2014 से संगठित अपराध गिरोह चला रहा था। उसकी संलिप्तता दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ व पंजाब में कुल 43 मामलों में पाई गई। जिसमें लूट, झपटमारी और हत्या के 12 मामले दर्ज हैं। साथ ही आरोपी दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश व चंडीगढ़ में 6 अन्य मामलों में भी वांछित था। हरियाणा पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित कर रखा था।

0
Report
Shahdara110095blurImage

50,000/- रुपये का इनामी अपराधी, कुख्यात गिरोह का शातिर सदस्य, क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार

Rajkumar BhatiRajkumar BhatiSep 04, 2024 16:54:31
New Delhi, Delhi:

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गिरोह के सदस्य कप्तान (46 वर्ष) निवासी नरेला को गिरफ्तार किया। आरोपी पर दिल्ली में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती व आर्म्स एक्ट सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं। कप्तान नरेला का हिस्ट्रीशीटर व कुख्यात अपराधी है। उसे पहले भी कई मामलों में आजीवन कारावास और सात साल की सजा सुनाई जा चुकी है। आरोपी की जेल में बंद अपराधियों से नजदीकी भी है। FIR संख्या 133/18, धारा 302 के तहत मामले की सुनवाई अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश-02 (उत्तर), रोहिणी, दिल्ली के न्यायालय में की जाएगी।

0
Report
Shahdara110095blurImage

दिल्ली में शाहदरा एसटीएफ ने कोर्ट के बाहर ऑटो चोर को पकड़ा

Rajkumar BhatiRajkumar BhatiSep 04, 2024 06:10:30
New Delhi, Delhi:

शाहदरा जिले की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) टीम ने कोर्ट के बाहर ऑटो चोरी के मामलों में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी, अमित शर्मा, एक चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोर्ट पहुंचा था। उसकी निशानदेही पर 5 चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए गए। अमित शर्मा, जो हत्याकांड, डकैती, और वाहन चोरी के कुल 11 मामलों में शामिल रहा है, ने 2010 में ऑटो लूटने के दौरान एक ऑटो चालक की हत्या की थी।

0
Report
Shahdara110095blurImage

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार

Rajkumar BhatiRajkumar BhatiSep 03, 2024 06:54:40
New Delhi, Delhi:

क्राइम ब्रांच ने एक वांछित आरोपी और कुख्यात गिरोह के सदस्य धीरज उर्फ अमन उर्फ सुक्खा को गिरफ्तार किया। आरोपी पिछले 9 महीनों से सागरपुर, दिल्ली में एक दुकानदार पर गोलीबारी के मामले में फरार था। आरोपी की निशानदेही पर 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। वह दिल्ली के विभिन्न पुलिस थानों के 5 मामलों में वांछित था। पश्चिमी रेंज-II, क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गिरफ्तार किया और इसी टीम ने गुलाम ख्वाजा उर्फ आले को भी गिरफ्तार किया।

0
Report
Shahdara110095blurImage

फर्श बाजार पुलिस ने ऑटो चोर को किया गिरफ्तार, दो चोरी के वाहन बरामद

Rajkumar BhatiRajkumar BhatiSep 02, 2024 04:50:06
New Delhi, Delhi:

दिल्ली के फर्श बाजार पुलिस चौकी ने एक ऑटो चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी नितेश उर्फ नायडू के पास से दो चोरी के वाहन, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी, बरामद हुए हैं। नितेश को चोरी की मोटरसाइकिल चलाते समय गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ पहले से ही शस्त्र अधिनियम और ऑटो चोरी के 5 मामले दर्ज हैं।

शुभम भारद्वाज, निवासी बाबरपुर, शाहदरा ने अपनी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।

0
Report
Shahdara110095blurImage

दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिला के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के द्वारा एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Rajkumar BhatiRajkumar BhatiSep 02, 2024 04:39:36
New Delhi, Delhi:

शाहदरा जिले की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 2.232 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी का नाम राहुल है जो पहले भी आबकारी मामलों में शामिल रहा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि विक्रम एन्क्लेव, शालीमार गार्डन (यूपी) में एक व्यक्ति को गांजा सप्लाई किया जाने वाला है। इस सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने जाल बिछाकर आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से गांजा बरामद किया।

0
Report
Shahdara110095blurImage

दिल्ली में कुख्यात गिरोह का शातिर शार्प शूटर हुआ गिरफ्तार

Rajkumar BhatiRajkumar BhatiSep 01, 2024 07:12:36
New Delhi, Delhi:

क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गिरोह के शातिर शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। वह एक जेल में बंद गैंगस्टर का करीबी सहयोगी और हिस्ट्रीशीटर है। लोकेश दिल्ली के नजफगढ़ थाने का गैरहाजिर बीसी है और तीन जघन्य मामलों में अदालती कार्यवाही से बच रहा था। उसके खिलाफ एफआईआर संख्या 92/2021 के तहत मामले दर्ज हैं।

0
Report
Shahdara110095blurImage

दिल्ली में झुग्गी बस्तियों में बीजेपी का प्रदर्शन, वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना

Rajkumar BhatiRajkumar BhatiSep 01, 2024 06:23:46
New Delhi, Delhi:

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने सैकड़ों झुग्गी बस्तियों में दिल्ली सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इसी क्रम में, बीजेपी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा पूर्वी दिल्ली के चित्र विहार झुग्गी बस्ती में पहुंचे। वहां उन्होंने दिल्ली सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने "बिजली हाफ, पानी माफ" के नारे पर सत्ता हासिल की लेकिन आज जनता को न तो सस्ती बिजली मिल रही है और न ही मुफ्त पानी।

0
Report
Shahdara110053blurImage

शाहदरा में स्नैचरों को पकड़ने में एएसबीसी टीम की बड़ी कामयाबी

Rajkumar BhatiRajkumar BhatiJul 25, 2024 02:56:01
Delhi, Delhi:

शाहदरा जिले में स्नैचिंग की घटनाओं को देखते हुए एक एंटी स्नैचिंग और बर्गलरी सेल की टीम बनाई गई थी। इस टीम का उद्देश्य इलाके में सक्रिय स्नैचरों को ट्रैक कर पकड़ना था। 22 जुलाई 2024 को थाना आनंद विहार में एफआईआर संख्या 371/24 के तहत मोबाइल फोन छीनने का मामला दर्ज किया गया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से एएसबीसी टीम ने दो स्कूटी सवार अपराधियों की पहचान की। स्थानीय मुखबिरों की सहायता से टीम ने स्कूटी का नंबर प्राप्त किया और दोनों आरोपियों की पहचान करने में सफलता हासिल की।

1
Report
Shahdara110095blurImage

दिल्ली पुलिस ने मेरठ के हत्या मामले में वांछित शूटर को दबोचा

Rajkumar BhatiRajkumar BhatiJul 24, 2024 14:32:31
New Delhi, Delhi:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कंकरखेड़ा में हुई एक सनसनीखेज हत्या के मामले में वांछित शूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर जान ले ली थी।  वह दिल्ली-एनसीआर में लगातार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस से बचता रहा। यह मामला 8 जून, 2024 को दर्ज किया गया था। पुलिस टीम अपराध के बाद से लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी।

0
Report
Shahdara110095blurImage

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पकड़ा अंतर्राज्यीय शातिर अपराधी हामिद

Rajkumar BhatiRajkumar BhatiJul 23, 2024 05:27:03
New Delhi, Delhi:

दिल्ली क्राइम ब्रांच की अंतरराज्यीय सेल ने गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के रहने वाले शातिर अपराधी हामिद को गिरफ्तार किया है। हामिद दिल्ली के बिंदापुर थाने में डकैती और भजनपुरा थाने में ऑटो चोरी के मामलों में भगोड़ा घोषित था। उस पर क्राइम ब्रांच थाने में आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह जयपुर, राजस्थान में छिपा हुआ था। पुलिस ने उसे वहीं से पकड़ा।

0
Report