Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
New Delhi110038

दिल्ली के पॉश इलाके के ग्रेटर कैलाश की हेमकुंड कॉलोनी में पानी की किल्ल्त से परेशान हैं लोग

Oct 29, 2024 06:00:04
New Delhi, Delhi

दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित हेमकुंड कॉलोनी में पिछले काफी दिनों से जल बोर्ड का पानी नहीं आ रहा है जिसकी वजह से इलाके के लोग परेशान हैं। वहीं जल बोर्ड ने बताया कि 1 नवंबर तक पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा लेकिन लोग समस्या से जूझ रहे हैं लोगों ने क्या कहा जल बोर्ड को लेकर सुनिए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAnkush Dhobal
Sept 18, 2025 12:01:18
Dhar Chhiling Khola, Himachal Pradesh:एंकर--- हिमाचल प्रदेश के दुर्गम जिला किन्नौर के बेहद ऊंचाई वाले इलाके में दुर्लभ दृश्य देखने को मिला है। समुद्र तल से 3,100 मीटर की ऊंचाई पर जिला किन्नौर के रकछम में पहली बार येलो बिटेन पक्षी देखने को मिला है। हिमाचल की पक्षी–विविधता के क्षेत्र में से अहम माना जा रहा है। आमतौर पर येलो बिटेन पक्षी निचले मैदानी क्षेत्रों में पाया जाता है। येलो बिटेन पक्षी का इतनी ऊंचाई पर पाए जाने को विशेषज्ञ असामान्य घटना बता रहे हैं। बीते कुछ समय में बेहद ऊंचाई वाले इलाकों में इस तरह की दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों की गतिविधि बढ़ती हुई देखी गई है। इससे पहले साल 2021 में लाहौल–स्पीति के काज़ा क्षेत्र में भी इस दुर्लभ प्रजाति को देखा गया था। विशेषज्ञ इसके पीछे जलवायु परिवर्तन के प्रभाव मान रहे हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि येलो बिटेन जैसे पक्षीयों का इतनी ऊंचाई पर पाया जाना इस ओर भी संकेत करता है कि आर्द्रभूमि पर निर्भर पक्षियों की निगरानी अब केवल मैदानी इलाकों में ही नहीं बल्कि हिमालयी ऊंचे क्षेत्रों में भी करना आवश्यक है। वैज्ञानिक नाम Ixobrychus sinensis के इस पक्षी का इतनी ऊंचाई पर पाया जाना पहली बार रिकॉर्ड किया गया है।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 18, 2025 12:01:10
Noida, Uttar Pradesh:Feed I'd Raju maid input पूर्वी दिल्ली के ip extension इलाके के वर्धन अपार्टमेंट में संदिग्ध परिस्थिति में एक 18 साल की मेड की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद इलाके में हंगामा पीड़ित मेड को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़को पर उतरे। पुलिस और लोगों के बीच झड़प भी हुई। मधु विहार थाना क्षेत्र में वर्धमान अपार्टमेंट आईपी एक्सटेंशन मे 16 साल की नौकरानी संदिग्ध हालात में तीसरी मज़िल से गिरी... नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती मेड का नाम आशय है। वो पिछले एक साल से वर्धन अपार्टमेंट में अशोक कागनानी के यहां काम कर रही थी। 17 तारीख को तीसरी मंजिल की खिड़की से छलांग लगा दी। उसपर 3000 रुपए चोरी का आरोप लगा था।जब डांटा गया तो वो सीधा तीसरी मंजिल से कूद गई। वहीं पीड़ित मेड के परिवार के लोग आरोप लगा रहे हैं कि उसे फेंका गया है उसके साथ गलत हुआ। फिलहाल पुलिस लड़के के सेटमेंट का इंतजार कर मामले की जांच में जुटी है। Vox pop Wt raju raj
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Sept 18, 2025 12:00:49
Noida, Uttar Pradesh:RAJU RAJ पूर्वी दिल्ली के ip extension इलाके के वर्धन अपार्टमेंट में संदिग्ध परिस्थिति में एक 18 साल की मेड की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद इलाके में हंगामा पीड़ित मेड को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़को पर उतरे। पुलिस और लोगों के बीच झड़प भी हुई। मधु विहार थाना क्षेत्र में वर्धमान अपार्टमेंट आईपी एक्सटेंशन मे 16 साल की नौकरानी संदिग्ध हालात में तीसरी मज़िल से गिरी... नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती मेड का नाम आशय है। वो पिछले एक साल से वर्धन अपार्टमेंट में अशोक कागनानी के यहां काम कर रही थी। 17 तारीख को तीसरी मंजिल की खिड़की से छलांग लगा दी। उसपर 3000 रुपए चोरी का आरोप लगा था।जब डांटा गया तो वो सीधा तीसरी मंजिल से कूद गई। वहीं पीड़ित मेड के परिवार के लोग आरोप लगा रहे हैं कि उसे फेंका गया है उसके साथ गलत हुआ। फिलहाल पुलिस लड़के के सेटमेंट का इंतजार कर मामले की जांच में जुटी है। Vox pop Wt raju raj
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Sept 18, 2025 12:00:28
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Sept 18, 2025 11:57:14
Baghpat, Uttar Pradesh:एंकर :--- बागपत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी फायरिंग मामले में फरार चल रहे बदमाश विजय को लेकर नया मोड़ आ गया है। विजय की दादी थाने पहुंची और पुलिस से गंभीर आरोप लगाए हैं।बागपत के वाजिदपुर गांव के रहने वाले विजय की दादी प्रकाशी सोमवार को बड़ौत कोतवाली पहुंचीं। उन्होंने आरोप लगाया कि दो दिन पहले कार सवार अज्ञात लोग विजय और उसके पिता को जबरन उठाकर ले गए।उन्होंने दोनों को पुलिस पर उठाने और कस्टडी के रखने का आरोप लगाया।दादी ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि टीवी पर विजय के फरार होने की खबर देखने के बाद उन्हें शक गहराया और वह खुद न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंचीं।उनका दावा है कि वह फरार नहीं बल्कि पुलिस कस्टडी मैं है।उन्हें उनके साथ अनहोनी और मर्डर की आशंका जता रही है। उल्लेखनीय है कि विजय और उसका साथी नुकुल बरेली की दिशा पाटनी फायरिंग मामले में नामजद आरोपी हैं। पुलिस लगातार उनकी तलाश में दबिश दे रही है। वहीं, विजय के परिवार का कहना है कि वह फरार नहीं बल्कि पुलिस कस्टडी मे।दो दिन पहले कार सवार अज्ञात लोग उन्हें जंगल में काम करते समय उठाकर ले गए थे।थाने पहुंची दादी ने लापता होने की जानकारी दी और उन्हें बरामद करने की मांग की।अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों के मुठभेड़ में ढेर होने के बाद फरार चल रहे बागपत के दो आरोपियों में से एक के परिजन कोतवाली बड़ौत पहुंचे। फरार आरोपी विजय की दादी प्रकाशी ने दावा किया कि दो दिन पहले एक कार में सवार होकर पांच लोग उसके खेत में पहुंचे थे और काम कर रहे उसके बेटे शौकेंद्र और पोते विजय के साथ मारपीट करते हुए उन्हें गाड़ी में डाल लिया और अपने साथ ले गए। उसके बाद से दोनों का पता नहीं है कि वह कहां है। मोबाइल पर दो बदमाशों के ढेर होने और अपने पोते विजय के फरार होने का समाचार देखा तो वह हैरान रह गई और कोतवाली पहुंचकर पुलिस से जानकारी ली। आरोपी की दादी ने यह भी बताया कि उसके बेटे और पोते को उठाते ही उसने शाम के समय बड़ौत कोतवाली में इस मामले की शिकायत भी की थी। प्रकाशी का कहना है कि पुलिस उसके पोते विजय को भी गोली मार सकती है। उसकी जान को खतरा है। बाइट-प्रकाशी, आरोपी विजय की दादी
2
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Sept 18, 2025 11:56:47
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 18, 2025 11:56:35
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय में VC के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों का धरना,PAT परीक्षा पेपर लीक, भ्रष्टाचार के खिलाफ आक्रोश Anchor - मुजफ्फरपुर के बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में कुलपति की मनमानी,भ्रष्टाचार और PAT परीक्षा में हुए पेपर लीक के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों ने एकजुट होकर एकदिवसीय धरना दिया, इस दौरान कुलपति डॉ दिनेशचंद्र राय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों का आरोप हैं कि विश्वविद्यालय में कुलपति तानाशाही कर रहे हैं,बीते दिन हुए PAT परीक्षा के पेपर लीक मामले में अधिकारियो पर कार्रवाई नही की गई, वहीं एक ब्लैक लिस्टेड कम्पनी को बिना राजभवन के आदेश के 5 करोड़ 34 लाख 40 हजार के भुगतान का भी आरोप लगाया. इसके अलावा विश्वविद्यालय में महिलाओं और पिछड़ा, अतिपिछड़ा के साथ भेदभाव का भी आरोप लगाया गया. ऐसे में विश्वविद्यालय परिसर में छात्र राजद, छात्र लोजपा, AISF, NSUI सहित कई छात्र संगठन के लोग एक दिवसीय धरने पर बैठ गये और चेतावनी दी कि अगर VC के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आगे आंदोलन करेंगे. बाइट - चंदन यादव, अध्यक्ष, छात्र राजद *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Sept 18, 2025 11:56:25
Dumka, Jharkhand:report:-subir chatterjee(dumka) ANCHOR :-दुमका पिछले 12 सितंबर से नगर परिषद के सफाई कर्मी अनिश्चितकाल हड़ताल पर बैठे थे अपने 5 महीने के बकाया मानदेय देने को लेकर बैठे हड़ताल को सफाई कर्मी के द्वारा वापस लिया गया।नगर परिषद के अधिकारी के साथ झारखंड प्रदेश फेडरेशन बॉडी के नेताओं के साथ सफल बैठक कर नगर परिषद अधिकारी द्वारा सफाई कर्मी की मांगों को मान लिया गया। जिसमें नगर परिषद के द्वारा बकाया 5 महीने का मानदेय में से 3 महीने का मानदेय देने पर सहमति बनी।इसके बाद सफाई कर्मी द्वारा अपना हड़ताल वापस लिया गया।सफाई कर्मी द्वारा एक सूत्री मांग नगर परिषद अधिकारी से किया गया था जिसमें उन्हें 5 महीने का बकाया मानदेय देने की बात की गई थी जिसको लेकर लगातार सफाई कर्मी हड़ताल पर डटे थे।वार्ता के बाद सफाई कर्मी 3 महीने का मानदेय लेने के लिए मान गए और कल से सफाई कर्मी अपने-अपने कार्यों में जुड़ जाएंगे।झारखंड स्टेट फेडरेशन बॉडी के संरक्षक ने कहा कि हमलोगों की एक सूत्री मांग थी जिसमें सफाई कर्मी का मानदेय  5 महीना से बाकी था जिसमें सफल वार्ता के बाद हड़ताल वापस लिया गया है वही संघ के अध्यक्ष ने भी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद का आभार  जताते हुए कहा कि हम लोगों का मांग पूरा किया गया है जिसमें 3 महीने का वेतनमान दिया गया अब हम लोग कल से शहर में फैली गंदगी का सफाई अभियान चला कर पूरे शहर को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाएंगे  BYTE :- सीतांशु खालको कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद BYTE :- विजय दास संरक्षक झारखंड स्टेट फेडरेशन बॉडी BYTE :- संजीव राम दानु अध्यक्ष सफाई कर्मी संघ 
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 18, 2025 11:56:12
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 जैसलमेर कलक्टर ने किया शिविर का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का जायजा जैसलमेर जैसलमेर के नगरपरिषद द्वारा शहर मे शुरू हुए शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण करने जिला कलक्टर प्रतापसिंह पहुंचे। उन्होंने शिविर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलक्टर ने शिविर में नगरपरिषद व अन्य विभागों की ओर से लगाए गए काउंटरों का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली। आयुक्त लजपालसिंह के साथ विभागीय कार्मिकों ने उन्हें आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर कलक्टर ने शिविर में पहुंचे लोगों से बातचीत की। एक वृद्धा के साथ उन्होंने बात कर उनको मिले आवास योजना से मिले लाभ के बारे में जानकारी लीl बाइट -प्रतापसिंह, जिला कलेक्टर जैसलमेर
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 18, 2025 11:55:54
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे में राजाखेड़ा से पूर्व विधायक और पूर्व वित्त मंत्री व गृहमंत्री व कांग्रेस सरकार में राजस्थान राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष रहे प्रद्युमन सिंह का 88 वां जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान स्थानीय जैन धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया लोगों के साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर में कुल 107 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर राजाखेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह जादौन ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान एक तरह का जीवनदान है, रक्तदान करने से समय पर किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए और इस प्रकार के सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान से से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ ही किसी जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर रक्त भी मिल सकता है। कार्यक्रम के दौरान राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा के सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Sept 18, 2025 11:55:44
Korba, Chhattisgarh:एंकर- कच्ची महुआ शराब का गांव में अवैध रूप से बनाने और बेचने के खिलाफ कोरबा जिले के चैनपुर गाँव की महिलाएं लामबंद हो गयी और एकजुट होकर गाँव में नशा मुक्ति अभियान चलाने की ठानी। इस अभियान में शराब के अवैध कारोबारी रोड़े न अटकाए इस बात को ध्यान में रखकर महिलाएं पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कँवर की अगुवाई में एसपी कार्यालय पहुंची और गांव में बिक रहे अवैध शराब पर कार्यवाही करने की मांग की साथ ही स्वयं द्वारा बनाए नशा मुक्ति अभियान टीम के लिए समर्थन और विपरीत परिस्थिति में सहायता प्रदान करने की मांग की। इस दौरान महिलाओं ने एसपी को बताया कि गाँव में शराब बिकने से गांव का माहौल बिगड़ गया है। जिनको घर की जिम्मेदारी निभानी चाहिए वह शराब पी के मस्त हैं वही गांव के बच्चे स्कूल जाने के बजाय शराब के नशे में धुत होकर अपना भविष्य बिगाड़ रहे हैँ। महिलाओं के निवेदन को स्वीकार कर एसपी ने उनसे कानून हाथ में लिए बगैर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सूचना देने पर विधिवत कार्रवाई करने की बात कही। वही अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ महिलाओं के साथ एसपी से मिलने पहुंचे पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कँवर ने मीडिया से बात करते राज्य सरकार पर आरोप लगाते कहा कि अवैध शराब कारोबारियों को शासन का शह मिल रहा है। बाइट- ग्रामीण बाईट- ननकीराम कंवर, पूर्व गृहमंत्री बाईट- सिद्धार्थ तिवारी, एसपी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top