दिल्ली के वसंत कुंज इलाके के डी-6 स्थित कावेरी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 518 में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। फ्लैट मालिक के मुताबिक, चोर करीब डेढ़ से दो लाख रुपये नकद और कई महत्वपूर्ण कागजात चुरा ले गए। चोरी की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मामला वसंत कुंज साउथ थाने में दर्ज किया गया है।