इमरान को लेकर पाक संसद में हंगामा, PTI ने 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
पाकिस्तान की संसद में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर जमकर हंगामा हुआ। PTI सांसदों ने सरकार पर इमरान के खिलाफ राजनीतिक बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाया और संसद के भीतर जोरदार नारेबाजी की। हंगामे के बीच PTI ने सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया, जिसमें इमरान खान से जुड़ी कानूनी कार्रवाईयों पर स्पष्ट जवाब देने की मांग की गई है। पार्टी का कहना है कि अगर सरकार ने समय पर प्रतिक्रिया नहीं दी तो वे देशव्यापी आंदोलन का ऐलान करेंगे। दूसरी ओर, सरकार का दावा है कि सभी कदम कानून के दायरे में उठाए जा रहे हैं। संसद सत्र को शोर-शराबे के बीच स्थगित करना पड़ा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|