धर्म नगरी मथुरा में अभिनेत्री सनी लियोनी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर साधु-संतों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। फलाहारी महाराज दिनेश शर्मा ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्यक्रम को निरस्त कराने की मांग की है। साधु-संतों का कहना है कि मथुरा भगवान श्रीकृष्ण की पावन नगरी है और यहां इस तरह के कार्यक्रमों से धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग साजिश के तहत कृष्ण नगरी को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रशासन से आयोजकों पर कार्रवाई की मांग की गई है। जानकारी के अनुसार नए साल के अवसर पर होटल ललिता ग्रांड और होटल दा ट्रक में कार्यक्रम प्रस्तावित है। पूर्व में भी ऐसे आयोजनों का साधु-संत विरोध करते रहे हैं।