Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
New Delhi110001

पाकिस्तान के लाहौर में भारी बवाल, TLP और पाक सेना में भीषण झड़प, सड़कों पर खुलेआम हो रही गोलीबारी

Oct 13, 2025 06:42:41
New Delhi, Delhi

पाकिस्तान के लाहौर में भारी बवाल, TLP और पाक सेना में भीषण झड़प, सड़कों पर खुलेआम हो रही गोलीबारी…एक रिपोर्ट

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSANTOSH KUMAR
Oct 13, 2025 09:01:33
Shravasti, Uttar Pradesh:अवैध खनन पर डीएम सख्त, 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडर मशीन सीज। यूपी के श्रावस्ती जिले में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने इकौना और गिलौला क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध रूप से बालू और मिट्टी का खनन कर रही 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडर मशीन को पकड़ा है। पकड़े गए सभी वाहनों को संबंधित थानों में सीज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई देर रात तक चली। प्रशासन की इस सख्ती के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। डीएम का साफ निर्देश है जिले में किसी भी सूरत में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही खनन से जुड़े अधिकारियों को नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं खनन विभाग की इस कार्रवाई से रात के अंधेरे में चोरी छुपे खनन कर रहे खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया है।
0
comment0
Report
Oct 13, 2025 09:01:22
Nuh, Haryana:Story :- जमीनी विवाद में जानलेवा हमला और लूट, पीड़ित ने मोहम्मदपुर अहीर थाना में दी शिकायत। नूंह जिले के तावडू खंड के गांव बेरी में जमीनी विवाद को लेकर शनिवार को जमशेद पर जानलेवा हमला और लूट की घटना सामने आई है। पीड़ित जमशेद ने इस मामले की शिकायत मोहम्मदपुर अहीर थाना में दर्ज कराई है। पीड़ित जमशेद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक फार्महाउस पर केयरटेकर का काम करता है और वहीं उसका एक जमीन भी है। शनिवार शाम करीब 5 बजे वह अपनी जमीन की पैमाइश कर रहा था, तभी कुछ दबंगों ने उस पर हमला कर दिया। पीड़ित जमशेद ने बताया कि गांव बेरी निवासी बसीर पुत्र दीनू, अबुल कलाम उर्फ शाहरुख पुत्र गोरख, ननुन पत्नी गोरख, आमिर पुत्र गोरख और गोरख पुत्र कान्हा दो गाड़ियों — एक काले रंग की स्कार्पियो और
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 13, 2025 09:01:18
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद में केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार के खेल प्रोत्साहन के प्रयास अब धरातल पर नजर आने लगे हैं। कभी महंगे और सीमित वर्ग के खेल माने जाने वाले शूटिंग जैसे गेम में अब स्कूली बच्चे भी बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। इसी का उदाहरण है गाजियाबाद में शुरू हुई 25वीं यूपी राज्य स्तरीय इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप 2025, जहां करीब 1100 छात्र-छात्राएं हाथों में पिस्तौल और राइफल लिए अपने निशाने पर सटीक गोली दागते दिखाई दे रहे हैं। इन नन्हे निशानेबाज़ों का आत्मविश्वास और एकाग्रता इस आयोजन को खास बना रही है। प्रतियोगिता 12 से 15 अक्टूबर तक चलेगी और इसका आयोजन उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा। 545 अंकों से अधिक स्कोर करने वाले निशानेबाज़ों का चयन नेशनल राउंड के लिए किया जाएगा। राज्य और केंद्र सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई योजनाओं और सुविधाओं के चलते अब बच्चे शूटिंग को न केवल शौक बल्कि करियर के नए अवसर के रूप में देख रहे हैं। इस बार गाजियाबाद से 6 बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया है, जो यह दर्शाता है कि सरकारी प्रयासों से उत्तर प्रदेश में खेल संस्कृति लगातार मजबूत हो रही है और शूटिंग जैसे खेलों में नई पीढ़ी तेजी से आगे बढ़ रही है।
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Oct 13, 2025 09:00:37
Akola, Maharashtra:अकोला जिल्हा परिषद तसेच जिल्ह्यातील सर्व पंचायत समित्यांच्या आरक्षणाची सोडत जाहीर करण्यात आली आहे. जिल्हा परिषदेच्या ५२ गटांची सोडत जिल्हाधिकारी वर्षा मीना यांच्या अध्यक्षतेखाली पार पडली. या सोडतीमुळे अनेक माजी पदाधिकारी व इच्छुक नेत्यांना मोठा धक्का बसला आहे. यापूर्वीच जिल्हा परिषद अध्यक्षपदाचे आरक्षण अनुसूचित जमाती (महिला) या प्रवर्गासाठी निश्चित करण्यात आले होते. त्यामुळे आता गट व गणांच्या आरक्षणाकडे सर्वांचे लक्ष लागले होते. आरक्षण जाहीर न झाल्याने अनेक इच्छुकांनी छुप्या पद्धतीने प्रचार सुरू केला होता. मात्र आता आरक्षण स्पष्ट झाल्याने राजकीय समीकरणांमध्ये मोठे बदल घडणार आहेत. अनेक दिग्गजांना यामुळे तोटा, तर काही नव्या चेहऱ्यांना संधी मिळण्याची शक्यता आहे. अकोला जिल्हा परिषदेचे आरक्षण अशा प्रकारे आहे.. एकूण सदस्यसंख्या : ५२ एकूण महिला राखीव : २६ अनुसूचित जाती १२ जागा : ६ महिला राखीव ,६ सर्वसाधारण. अनुसूचित जमाती ५ जागा : ३ महिला राखीव ,२ सर्वसाधारण. सर्वसाधारण प्रवर्ग २१ जागा : १० महिला राखीव , ११ सर्वसाधारण ओबीसी प्रवर्ग १४ जागा : ७ महिला राखीव , ७ सर्वसाधारण आता या आरक्षणानंतर प्रचार मोहीमेला खऱ्या अर्थाने सुरुवात होण्याची चिन्हे दिसत आहेत.
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Oct 13, 2025 09:00:17
Delhi, Delhi:दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई — फरार घोषित अपराधी गिरफ्तार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। नॉर्दर्न रेंज-II (NR-II) की टीम ने 37 वर्षीय सनी कुमार नामक एक घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर नीरज शर्मा के नेतृत्व और एसीपी नरेंद्र बेनीवाल की देखरेख में बनी विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली कि सनी कुमार, जो प्रसाद नगर थाना क्षेत्र के एक गंभीर मामले में वांछित था, आनंद पर्वत इलाके में किसी से मिलने आने वाला है। सूचना की पुष्टि होने के बाद टीम ने कमल टी-पॉइंट, आनंद पर्वत के पास घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि सनी कुमार को तिस हजारी कोर्ट ने FIR नंबर 169/25, धारा 304(2)/134/238/61(2)/3(5) BNS के तहत घोषित अपराधी करार दिया था। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए सुल्तानपुरी और नांगलोई के इलाकों में छिपा हुआ था। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों राजीव और करण के साथ मिलकर लूट और झपटमारी की वारदातों में शामिल था। उसने यह भी बताया कि चोरी व लूटी गई ज्वेलरी को वह किशनगंज और आनंद पर्वत के कुछ ज्वेलर्स को बेच देता था। आरोपी के खिलाफ पहले से 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, मोती नगर, सराय रोहिल्ला और किरती नगर थानों के केस शामिल हैं। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को BNSS की धारा 35.1(D) के तहत गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Oct 13, 2025 08:47:38
Sri Ganganagar, Rajasthan:श्रीगंगानगर जिले के घड़साना पुलिस थाना परिसर में सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर प्रवास के दौरान आयोजित नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी का लाइव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण घड़साना थाना परिसर में LED स्क्रीन पर दिखाया गया, जिसे देखने काफ़ी संख्या में स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और पुलिस मित्र उपस्थित रहे। थानाधिकारी महावीर बिश्नोई ने बताया कि यह पहल आमजन को नए आपराधिक कानूनों की जानकारी देने और कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश जाखड़, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष संदीप ढिल्लों, भाजपा मंडल अध्यक्ष देव ढूंढाड़ा सहित सीएलजी सदस्य व पुलिस मित्र मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री विकास सामसुखा, अध्यक्ष पवन भांभू, व्यापारी छज्जूराम बंसल, प्रीतम दुआ, सतीश अग्रवाल और भीम आर्मी अध्यक्ष गुरमोहन सिंह भी शामिल हुए।
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Oct 13, 2025 08:46:56
Muju, Jeonbuk State:कोरिया जिले में जारी कोसम साहित्य महोत्सव के दूसरे और अंतिम दिन का आयोजन शानदार अंदाज में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और विधायक भैयालाल राजवाड़े की गरिमामय उपस्थिति रही। महोत्सव में प्रदेशभर से आए साहित्यकारों कलाकारों और साहित्य प्रेमियों की बड़ी संख्या ने हिस्सा लिया। मंच से कई वरिष्ठ और युवा साहित्यकारों ने अपनी बात रखी और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान लोक परंपरा और साहित्यिक चेतना पर विचार साझा किए। लगातार तीसरे वर्ष आयोजित कोसम साहित्य महोत्सव ने इस बार भी साहित्य कला और संस्कृति को एक मंच पर लाकर नई दिशा दी। कार्यक्रम में 80 से अधिक स्थानीय और राज्य स्तरीय कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मंच से कहा कि आने वाले समय में कोसम का पौधा रोपड़ करने के लिए वन विभाग को निर्देश दिया है。
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 13, 2025 08:46:39
Patna, Bihar:लोकेशन पटना एनडीए में सेट सेटिंग हो गई है आगे क्या निर्णय होगा क्या रणनीतियां होगी इस सवाल पर ऋतुराज सिंह ने कहा कि बहुत ही पॉजिटिव एनवायरमेंट में एनडीए के सभी घटक दलों में सीट का संख्याऔर सीट का चयन दोनों की चर्चा हुई जल्दी आप लोग के समक्ष सीटों की सूची आ जाएगी मोदी और नीतीश के नेतृत्व में बिहार के हर एक सामाजिक वर्ग जात बिरादरी को लेकर के चलना चाहती है और दूसरी तरफ ऐसी लोग हैं जिसकी तरफ मुकदमा चल रहा है आज भी चर्चित हुआ है उनकी नीति पूरी तरह बिहार को जातिगत अंधकार में धकेलना की है। वही जीतन मांझी की नाराजगी वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए में सीट के ऊपर राजा मंडी हो चुकी है आप लोग को कल यह सूचना मिल गई है किस सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा इसकी सूचना आज जारी कर दी जाएगी एनडीए बिहार के लिए लगी हुई है महागठबंधन ताश की पत्तों के तरह बिखरता हुआ दिख रहा है
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 13, 2025 08:46:23
Delhi, Delhi:लिफाफा गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार कार में लिफ्ट देकर करते थे सम्मोहित मौका मिलते ही लूट लेते थे नगदी ज्वैलरी कार नकली नंबर प्लेट कृत्रिम ज्वैलरी धोखा देने वाले 22 कागज लिफाफे बरामद 28 अपराधिक मामलो में शामिल तीन आरोपियों को हरीनगर चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार पश्चिमी जिला के हरी नगर चौकी की पुलिस टीम को एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है ।पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है जो पहले कार में लिफ्ट देते हैं और उसके बाद सम्मोहित करके उनकी नगदी और ज्वेलरी लेकर फरार हो जाते थे।हरीनगर चौकी की पुलिस टीम ने 28 अपराधिक मामलो में शामिल तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनके पास से आई 20 कार नकली नंबर प्लेट कृत्रिम ज्वैलरी धोखा देने वाले 22 कागज लिफाफे बरामद किए है।पकड़े आरोपियों की पहचान रोशन 52 वर्ष - I10 कार के GPA मालिक, पहले हत्या सहित 12 आपराधिक मामलों में शामिल,2️⃣ सागर 35 वर्ष - पहले 15 आपराधिक मामलों में शामिल, अंशकालिक चालक के रूप में काम करता है। 3️⃣ दीपक पुत्र रूप चंद, उम्र 43 वर्ष - पहले एक आपराधिक मामले में शामिल, अनुबंध के आधार पर एक हाउसकीपर के रूप में कार्यरत। सभी अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे आसान धन से प्रेरित थे और त्वरित लाभ अर्जित करने के लिए इस तरह के अपराध करना शुरू कर दिया।पश्चिमी जिला के डीसीपी शरद भास्कर दराडे ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि तीन लोगों ने अपनी कार में लिफ्ट की पेशकश की, उसे सम्मोहित किया, और उसके सोने के झुमके और 4,000 रुपये नकद ले लिए। बाद में, उसने महसूस किया कि उसे दिए गए लिफाफे में मूल कीमती सामान के बजाय कृत्रिम आभूषण थे। *ऐसे अपराधों की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इन अपराधों की रोकथाम और पता लगाने के लिए निर्देश जारी किए गए थे। इस मामले में हरीनगर चौकी की टीम को लगाया गया। टीम ने आरोपी द्वारा लिए गए मार्ग के कई सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और एएनपीआर तकनीक का भी इस्तेमाल किया। अपराध में इस्तेमाल की गई कार में फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर पाया गया। दोषियों का पता लगाने के लिए निरंतर मैनुअल इंटेलिजेंस विकसित किया गया था। एक i10 कार में लिफाफा गिरोह की आवाजाही के बारे में विशिष्ट जानकारी हरीनगर चौकी इंचार्ज विक्रांत सिंह को प्राप्त हुई। तेजी से कार्य करते हुए स्वर्ग आश्रम रोड के पास जाल बिछाया गया टीम ने एक कार को रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन चालक ने भागने का प्रयास किया। टीम ने वाहन को सफलतापूर्वक रोक लिया और तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Oct 13, 2025 08:46:06
Prayagraj, Uttar Pradesh:संगम नगरी में गरीब हिंदुओं के धर्मांतरण मामले सामने आए हैं। मौलाना हिदायतुल्ला को पुलिस ने धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने गरीब हिंदुओं को लालच देकर धर्मांतरण कराए और एक मुस्लिम युवती से रायबरेली में शादी कराई। मामले के खुलासे के बाद इलाके में हलचल है तथा पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और फंडिंग स्रोतों की भी जांच कर रही है। हिंदू परिवारों को रोजगार और समान अधिकार दिलाने के नाम पर धर्मांतरण कराने वाले इस रैकेट के सरगना होने के आरोप हैं। फर्जी निकाहनामा बनाकर हिंदुओं की मुस्लिम युवतियों से शादी करवाने के भी आरोप सामने आए हैं; पुलिस घटनाक्रम के संदिग्धों के बैंक ट्रांजैक्शन और अन्य जानकारियों की पुष्टि कर रही है। झूंसी के कनिहार स्थित जेडी पब्लिक स्कूल में उर्दू के शिक्षक रहे मौलाना से स्कूल के प्रिंसिपल ने भी हैरत जताई है; 2017 से 2019 तक उन्होंने स्कूल में पढ़ाया और 2025 में फिर लौटे थे, हालांकि वे तब से अनुपस्थित थे। इलाके के रहने वाले लोगों का कहना है कि धर्मांतरण के मामले की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में डर का माहौल है और लोग चुप बैठे हैं।
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Oct 13, 2025 08:45:52
Banka, Bihar:Banka जिले के पांच विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में 11 नवंबर को चुनाव होगा, जबकि 14 नवंबर को मतों की गिनती होगी। DM Navdeep Shukla और SP Upendra Nath Verma ने चुनाव की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी Navdeep Shukla ने बताया कि दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर 13 अक्टूबर को गजट प्रकाशन की तिथि निर्धारित की गयी है। इसके बाद प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गयी है। 2020 में 1411069 और 2025 में 1451593 वोटर, पिछली बार 28 अक्टूबर को वोटिंग। स्क्रूटनी 21 अक्टूबर को होगी, नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। 11 नवंबर को मतदाता मतदान करेंगे। मतगणना 14 नवंबर को होगी, उस दिन विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। बांका जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में 1855 बूथ होंगे, जहां चुनाव से पूर्व सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि मतदाताओं को कठिनाई न हो।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top