Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
अनंतनाग में ज़फर भट के खिलाफ NBW जारी; आतंकी नेटवर्क पर कार्रवाई तेज
WMWaqar Manzoor
Oct 13, 2025 08:45:40
Ganderbal,
Anantnag, October 13. The Hon’ble Special Judge under the NIA Act, Anantnag, has issued a General Non-Bailable Warrant (NBW) against Zaffar Bhat alias Khursheed, son of Sana Ullah Bhat, resident of Lewar, Srigufwara, on a request moved by Anantnag Police. Zaffar Bhat is a senior member of the banned organisation Hizbul Mujahideen and is presently operating from Pakistan. He has been involved in multiple terror-related cases registered under the Unlawful Activities (Prevention) Act, 1967 and other relevant laws. The Hon’ble Court has directed Anantnag Police to take all necessary steps to secure his presence before the court at the earliest. This development marks another step in the ongoing efforts of Anantnag Police to bring absconding terrorists to justice and to strengthen peace and security in the district. Anantnag Police also appeals to the general public to share any information related to the movement or contact of this absconding terrorists with the nearest police station or through the official helpline numbers. The identity of the informants shall be kept confidential.
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NANasim Ahmad
Nov 10, 2025 05:15:45
Delhi, Delhi:दिल्ली. उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के मुकुंदपुर में इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। सड़कों पर घूम रही गायों से लेकर गलियों में घूमते आवारा कुत्तों और घरों की छतों व गलियो मे उधम मचाते बंदरों ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। स्थिति यह है कि गलियों में आम इंसानों से ज्यादा जानवरों की फौज दिखाई देती है। मुकुंदपुर की संकरी गलियों में हर रोज सुबह से शाम तक आवारा गाय और सांड घूमते रहते हैं। कई बार इन सांडों की आपसी लड़ाई में राहगीर घायल हो जाते हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए सड़क पार करना तक मुश्किल हो गया है। वहीं गलियों में खुले में घूमते कुत्ते लोगों पर झपट पड़ते हैं और कई बार छोटे बच्चों को काटने की घटनाएं भी सामने आई हैं। अभी इलाके में बंदरों का भी आतंक जारी है। उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी के मुकुंदपुर इलाके में इन दिनों आम लोगों से ज्यादा गलियों में बंदरों का आवागमन हो रहा है कि यहां अन्य जानवरों के अलावा बंदरों ने भी लोगों की परेशानी को कई गुना बढ़ा दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बंदरों के झुंड हर रोज घरों की छतों पर चढ़ जाते हैं, कपड़े फाड़ देते हैं, खाने-पीने का सामान उठा ले जाते हैं और कई बार घरों में घुसकर बच्चों को डरा देते हैं। छोटे मासूम बच्चे जब खेलने के लिए गलियों में निकलते हैं तो बंदर उन पर झपट पड़ते हैं। कई बच्चों को बंदर काट भी चुके हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर निगम और वन विभाग को इस समस्या की शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का आरोप है कि निगम के अधिकारी सिर्फ शिकायत दर्ज कर औपचारिकता पूरी कर लेते हैं, लेकिन इलाके में कोई टीम नहीं आती। न बंदरों को पकड़ने की व्यवस्था की गई है, न ही आवारा पशुओं को हटाने की। इस बीच, स्थानीय समाजसेवियों और आरडब्ल्यूए ने भी प्रशासन से अपील की है कि इलाके में तत्काल बंदरों को पकड़ने की व्यवस्था की जाए और आवारा पशुओं को गौशालाओं में भेजा जाए। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। जरूरी है प्रशासन को चाहिए कि वह इलाके में नियमित रूप से एनिमल कंट्रोल टीम भेजे और सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को हटाए, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। मुकुंदपुर की जनता उम्मीद लगाए बैठी है कि उनकी शिकायतों पर अबकी बार कोई ठोस कदम जरूर उठाया जाएगा।
0
comment0
Report
Nov 10, 2025 05:08:49
Itia Thok, Uttar Pradesh:इटियाथोक।इटियाथोक विकासखंड से एक हैरान करने वाला नजारा सामने आया है।यहां एक गांव की महिलाएं और बच्चे जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हुए देखे जा सकते हैं। यहां के लोगों ने अपने ही हाथ से बिजली के खंभे का जुगाड़ू पुल बनाया है।वीडियो में नजर आ रहा है कि कई महिलाएं अपने सर पर बोझ रखकर डरी सहमी और घबराती हुई धीरे-धीरे पुल पार कर रही है।जबकि नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है।दरअसल, पूरा मामला गोंडा जनपद के इटियाथोक विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत विजयगढवा से सटे कुआना नदी का है। जहां पर ग्रामीण लंबे समय से पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों ने क्षेत्रीय लोगों को सिर्फ आश्वासन ही दिया है।नदी को पार करने के लिए लोगों ने इस पुल को खुद बनाया है।यहां के लोग इसे मौत के कुएं की संज्ञा देते हैं।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 10, 2025 05:04:31
Ranchi, Jharkhand:आगामी 15 नवंबर को झारखंड राज्य अपनी स्थापना का 25 वा सालगिरह मनाने जा रहा है। स्थापना दिवस को लेकर राज्य सरकार द्वारा राजभर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें 15 और 16 नवंबर को रांची के ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में बड़े पैमाने पर भी मुख्य कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के दौरान के योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। स्थापना दिवस समारोह को लेकर सत्ता पक्ष उत्साहित है तो विपक्ष हमलावर झारखंड अपना 25 व स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। ये झारखंड की अस्मिता की स्थापना है। हेमंत सोरेन की सरकार इस स्थापना दिवस को सफलतापूर्वक मनाने जा रही है क्योंकि हमने ही झारखंड को बनाया है और हम ही झारखंड को संवारेंगे। लेकिनभारतीय जनता पार्टी को यह चीज रास नहीं आती हैं क्योंकि वह झारखंड के विरोधी लोग हैं। झारखंड के लिए 15 नवंबर के दिन बहुत महत्वपूर्ण है। 6 वर्षों में हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड का बेड़ा गर्ग कर दिया हमारे टेन्योर में जो झारखंड चार कदम आगे बढ़ा था उसे इन लोगों ने 10 कदम पीछे करने का काम किया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा की मौजूदा सरकार में रजवासियों के सारे सपनों को तोड़ दिया है। बीजेपी... कांग्रेस ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस राज्यवासियों के लिए गौरव का दिन होता है यह गौरव का पल होता है हमने संघर्षों के बदौलत इस राज्य को लिए हैं और स्थापना दिवस मना रहे हैं हमारे लोगों ने संघर्ष किया है इसीलिए खुशी का पल है। जिनकी डिक्शनरी पर झारखंड हीं नहींथा वह जरूर प्रश्न खड़ा कर सकते हैं। राज्य स्थापना दिवस की मौके पर कई सौगात राज्य वासियों को दिया है और इस बार भी कई सौगातें दी जाएगी। केंद्र सरकार के सौतेले व्यवहार के बावजूद हम राज्य के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को चेहरे पर खुशहाली लाएंगे।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 10, 2025 05:02:59
Delhi, Delhi:प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी सरकार के साथ इमरजेंसी मीटिंग बुलाए केन्द्र सरकार- CTI चेयरमैन बृजेश गोयल दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण से मुक्ति दिलाना केवल दिल्ली सरकार के हाथ में नहीं प्रदूषण के कारण दिल्ली के व्यापार में आ रही कमी डाक्टरों के पास श्ववांस के मरीजों की संख्या बढ़ी दिल्ली के व्यापार में रोजाना लगभग 100 करोड़ रुपए का नुक़सान दिल्ली के बाजारों में भीड़ घटी, एनसीआर से भी फुटफाल घटा सरकार कहेगी तो बाजारों को अलग अलग समय खोलने को तैयार व्यापारी शादियों का सीजन चरम पर - लोग कैसे निकलेंगे घर से बाहर ? दिल्ली एनसीआर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण का असर दिल्ली के रिटेल बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में हवा की क्वालिटी 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है। इसकी खबरें टीवी, अखबार और सोशल मीडिया के जरिए हर इंसान तक पहुंच रही है। अब अधिकतर लोग खरीदारी के लिए बाजारों में आने से परहेज कर रहे हैं , जहां रोजाना एनसीआर से 3 से 4 लाख लोग खरीददारी के लिए दिल्ली आते थे , प्रदूषण के कारण इनकी संख्या घटकर 1 लाख रह गई है । व्यापारी संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) चेयरमैन बृजेश गोयल ने एयर पलूशन पर चिंता जताई है और इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है । सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि अब शादी-ब्याह का सीजन अपने चरम पर है‌ , मार्केट में फुटफॉल अच्छा होता है। दिल्ली में दूसरे शहरों से भी ग्राहक आते हैं। अब प्रदूषण की वजह से लोग आना नहीं चाहते हैं। बहुत से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। श्वास संबंधी खरीददार तो बिल्कुल घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। डाॅक्टरों के पास श्ववांस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है , बृजेश गोयल ने बताया कि प्रदूषण के कारण दिल्ली के व्यापार को रोजाना लगभग 100 करोड़ रुपए का नुक़सान हो रहा है सीटीआई महासचिव गुरमीत अरोड़ा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गर्ग का कहना है कि प्रदूषण ना केवल दिल्ली की समस्या है बल्कि नोएडा, फरीदाबाद, गुड़गांव, सोनीपत जैसे एनसीआर के शहरों में भी AQI लेवल गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है और इसका समाधान केन्द्र सरकार ही निकाल सकती है , दिल्ली सरकार अपनी तरफ से भरसक प्रयास कर रही है लेकिन दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण से मुक्ति दिलाना केवल दिल्ली सरकार के हाथ में नहीं है , जब तक हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान , दिल्ली की सरकारें मिल कर काम नहीं करती तब तक दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण से मुक्ति मिलना असम्भव है , इसलिए सीटीआई ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाने की मांग की है जिसमें कि दिल्ली सरकार, हरियाणा सरकार, पंजाब सरकार, यूपी सरकार, राजस्थान के मुख्यमंत्री और पर्यावरण मंत्री शामिल हों । सीटीआई उपाध्यक्ष राजेश खन्ना और राहुल अदलखा ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि सभी सरकारों के साथ मिलकर एयर पलूशन के खिलाफ सख्ती से ठोस कदम उठाए ,वरना कारोबार को नुकसान पहुंचना तय है , दिल्ली के 20 लाख व्यापारी पूरी तरह से सरकार के साथ हैं और अगर सरकार बाजारों को खोलने का समय अलग अलग करती है तो दिल्ली के सभी मार्केट एसोसिएशन्स सरकार को सहयोग करेंगे ।
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Nov 10, 2025 05:02:41
Jaipur, Rajasthan:देश भर में मौसम बदल रहा है, तमिलनाडु में 9, 12 और 13 नवंबर के दौरान और केरल में 9 और 10 नवंबर को कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण हरियाणा और उत्तर-पश्चिम भारत और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के कुछ मैदानी इलाकों में 4-5 दिनों के दौरान रात का तापमान सामान्य से लगभग 2-4°C कम रहने की संभावना है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 11 नवंबर तक शीत लहर की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी शीत लहर का असर दिखाई देगा, ऐसे में तपमान के साथ लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव देखा जा सकता है... हालांकि मौसम विभाग का कहना है की कुछ दिन मौसम शुष्क रहने से तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top