DUSU चुनाव 2025: ABVP का कब्जा, आर्यन मान बने अध्यक्ष
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शानदार जीत हासिल की। ABVP के आर्यन मान ने अध्यक्ष का पद जीतते हुए 28,841 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी जोस्लिन को 12,645 वोट ही मिले। उपाध्यक्ष के पद पर NSUI के राहुल यादव झांसला ने बाज़ी मारी, उन्हें 29,339 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी गोविंद 20,547 वोट ही जुटा पाए। सचिव पद ABVP के कुणाल चौधरी के नाम रहा, जिन्होंने 23,779 वोट पाकर जीत दर्ज की, जबकि कबीर को 16,117 वोट मिले। वहीं संयुक्त सचिव का पद भी ABVP की दीपिका झा के खाते में गया, जिन्होंने 21,825 वोट हासिल किए। आर्यन मान ने जीत के बाद कहा, “मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी छात्रों का धन्यवाद करता हूँ। इस बार ABVP ने 4 में से 3 पदों पर जीत हासिल की है। इस साल की ABVP DUSU टीम पूरी निष्ठा के साथ काम करेगी।” कुणाल चौधरी ने भी छात्रों का धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि टीम समर्पण और निष्ठा के साथ काम करेगी।
इस परिणाम के साथ ABVP ने DUSU में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और कैंपस में अपनी सक्रियता बनाए रखने का संदेश दिया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|