Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Central Delhi110007

दिल्ली में बैंक ने एक को घोषित किया मृत वहीं जिंदा होने का देना पड़ा सबूत

Jul 23, 2024 16:38:49
Delhi, Delhi

दिल्ली के चांदनी चौक स्थित एसबीआई शाखा का अजीब मामला सामने आया है। बाबूलाल शर्मा, जो कस्तूरबा गांधी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ हैं, को बैंक ने गलती से मृत घोषित कर दिया। 10 जुलाई को आरटीजीएस करने पहुंचे शर्मा को यह जानकारी मिली। तब से वे बैंक के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। अब वे एसबीआई के सामने प्लेकार्ड लेकर खड़े हैं, जिस पर लिखा है "मैं जिंदा हूं"।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Nov 13, 2025 10:47:22
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 13, 2025 10:47:01
Noida, Uttar Pradesh:डिजिटल अरेस्टिंग के मामले में देहरादून एसटीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसका नाम किरण कुमार बताया जा रहा है जो बेंगलुरु का रहने वाला है। एसटीएफ के सीओ कुश मिश्रा का कहना है कि डिजिटलअरेस्टिंग की गई है। एक वादी को डरा धमका करके डिजिटल अरेस्टिंग की और 60लाख ठग लिये। आरोपी के बैंक से 9 करोड रुपए के लेनदेन का मामला सामने आया है देश के 20 राज्यों में 24 शिकायतें दर्ज कराई गई है आरोपी की गिरफ्तारी की गई है और लगातार आरोपों से पूछताछ की जा रही है आरोपी के पास से कई मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स चेक बुक और बैंकिंग दस्तावेज बरामद हुए हैं। आपको बता दें कि फिलहाल संवैधानिक तौर पर डिजिटल अरेस्टिंग का कोई भी प्रोविजन नहीं है ऐसे में लोगों को डिजिटल अरेस्टिंग को लेकर सतर्क रहना चाहिए। बाइट कुश मिश्रा सीओ एसटीएफ
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 13, 2025 10:46:49
Ajmer, Rajasthan:विधानसभा- नसीराबाद जिला- अजमेर नसीराबाद कैंटोनमेंट ने चलाया विशेष सफाई व जागरूकता अभियान छावनी परिषद नसीराबाद के मुख्य अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर नीतिश गुप्ता के नेतृत्व में शहर की दशा और दिशा सुधारने में अहम कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के चलते शहर के उद्यानों का विशेष रखरखाव करते हुए ओपन जिम, फव्वारा आदि लगाकर उद्यानों की दशा बदल दी गई। डॉक्टर गुप्ता के अधीनस्थ शिवराम चौधरी के नेतृत्व में उद्यानों का विशेष रखरखाव के चलते लोगों की आवाजाही भी काफी बढ़ चुकी है। इसी प्रकार सफाई विभाग प्रभारी आशीष शर्मा के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। सफाई कर्मचारियों ने भी सड़क पर जमीन मिट्टी को हटाकर सफाई कार्य को अंजाम दिया। गौरतलब बात तो यह है कि लगभग तीन दशक बाद शहर में व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अतिक्रमण हटाओ अभियान की विशेषता यह रही की कोई भी अतिक्रमणकारी को बेरोजगार नहीं होने दिया गया। कैंटोनमेंट सीईओ डॉक्टर नीतिश गुप्ता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी नगरवासी को किसी कार्यवाही में परेशानी अथवा ऐतराज हो तो वह संपर्क कर सकता है। शहर के मुख्य बाजार में भी कई सालों बाद दुकानदारों के अस्थाई अतिक्रमण हटाने से गलियारे के रूप में तब्दील सड़क अब चौड़ी नजर आने लगी है। जिससे वाहन चालकों एवं राज्यों ने राहत ली है।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 13, 2025 10:46:33
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Nov 13, 2025 10:45:42
Pali, Rajasthan:रोहट (पाली) इन्फॉर्मर - बालाराम हरावास जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़ जयपुर किसान संघर्ष समिति रोहट के नेतृत्व में जयपुर में संसदीय कार्य, विधि व न्याय मंत्री जोगाराम पटेल को सौंपा ज्ञापन। केबिनेट मंत्री पटेल ने उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़ व RICCO चेयरमेन शिखर अग्रवाल से DMIC को लेकर दूरभाष पर चर्चा की। संघर्ष समिति ने DMIC में DLC दरों व अन्य विसंगतियों से पटेल को अवगत कराया। रोहट, दलपतगढ़, निंबली पटेलान, निंबली ब्राह्मणान, दूदली, ढूंढली, डूंगरपुर, दानासनी और सिणगारी आदि 9 गांव प्रभावित होंगे। इस दौरान रोहट सरपंच भरत पटेल, समिति अध्यक्ष केशरसिंह परिहार, वीरम गुर्जर, शोभाराम देवासी, हीरालाल ओड, राजेन्द्र दूदली सहित अन्य काश्तकार मौजूद थे।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 13, 2025 10:45:23
0
comment0
Report
Santosh KumarSantosh Kumar
Nov 13, 2025 10:45:21
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 13, 2025 10:42:36
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के सीमलवाडा पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल विश्नोई ने बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम को पीठ कस्बे में स्थित होटल पलक में देह व्यापार की शिकायत मिली थी | जिस पर उपाधीक्षक मदनलाल विश्नोई, धम्बोला थानाधिकारी रिजवान खान व पुलिस की स्पेशल टीम ने बस स्टैंड के पास स्थित होटल पर छापेमार कार्रवाई की | पुलिस के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। होटल के काउंटर पर एक युवक बैठा था। जबकि एक कमरे में एक लड़की के साथ ही एक युवक अन्दर थे। होटल पर उनके डॉक्यूमेंट भी नहीं थे। कमरे में युवक व युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले और कमरे में आपत्तिजनक वस्तुए भी मिली | जिस पर स्पेशल टीम ने युवती ओर 2 युवकों को डिटेन कर लिया। वही पूछताछ की तो सामने आया कि होटल संचालक भंवर सिंह राव सलारेश्वर भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष महिपाल सिंह से होटल किराए पर लेकर चलाता है | वही भंवर सिंह ने अहमदाबाद निवासी एक युवती को होटल में रख रखा है और उससे देह व्यापार करवाता है | जिस पर पुलिस ने मौके से अहमदाबाद निवासी रानी खान, पारडाथूर निवासी जिगर प्रजापत और सलुम्बर निवासी राजू मीणा को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है | वही होटल संचालक भवंर सिंह राव की पुलिस तलाश कर रही है |
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 13, 2025 10:41:42
Jalaun, Uttar Pradesh:जालौन जिले में इन दिनों बंदरों का आतंक बढ़ गया है। प्रतिदिन किसी न किसी पर हमला करने के साथ ही छतों पर रखे कपड़े और पानी टंकी को नुकसान कर रहे हैं। कई लोगों को काट भी चुके हैं। इनके आतंक से शहर के लोग परेशान हैं। नगर में छत पर चढ़कर जमकर आतंक मचा रहे हैं और लोगों को काटने के लिए दौड़ा लिए। वही सरोजिनी नायडू पार्क, तहसील, कोतवाली समेत हर इलाकों में बंदरों का आतंक देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोंच कस्बा समेत पूरे जिले में विगत दो सालों से दर्जनों की संख्या में आये बंदरो के आतंक से कस्बे के लोग परेशान हैं। बता दे कि घरों के आसपास बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोगों ने घर के छतों पर जाना तक छोड़ दिया हैं। जो लोग इन्हें भगाने की कोशिश कर रहे उन्हें काटने के लिए दौड़ा ले रहे हैं। कस्बेवासियों का कहना है कि पानी टंकी की पाइप बनवा रहे हैं और बार-बार चढ़कर तोड़ दे रहे हैं। बच्चों और महिलाओं का छत पर जाना मुश्किल हो गया है। छत पर देखते ही हमला करने के लिए दौड़ा ले रहे हैं। लोगों ने वन विभाग के उच्चाधिकारियों से इन्हें जंगल मे छोड़ने की मांग की है.
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Nov 13, 2025 10:41:17
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली...\n- डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद\n- जीआरपी आरपीएफ की संयुक्त टीम ने 60 लाख कैश किया बरामद\n- बिहार के रोहतास जनपद के एक युवक के पिट्ठू बैंक से 60 लाख कैश किया बरामद\n- आरोपी युवक वाराणसी से कैश लेकर जा रहा था बिहार के सासाराम\n- काश के संबंध में आरोपी युवक सुरक्षा कर्मियों को नहीं दिखा पाया कोई वैध दस्तावेज\n- आरोपी की पहचान बिहार के रोहतास जिले के डिहरी थाना क्षेत्र निवासी आयुष कुमार के रूप में हुई\n- सासाराम में एक शख्स को हैंडोवर करना था नोटों से भरा बैग\n- आरपीएफ में बरामद नोट और पकड़े गए आरोपी के संबंध में आयकर विभाग को दी सूचना\n- डीडीयू जंक्शन पहुंचे वाराणसी आयकर विभाग की टीम को आरपीएफ ने कैश और आरोपी को किया हैंडोवर\n- बिहार चुनाव कि मतगड़ना सहित सभी बिन्दुओ पर आरपीएफ कर रही है जांच\n- डीडीयू जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज पर चेकिंग के दौरान संयुक्त टीम को मिली कामयाबी।\n\nचंदौली : डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग के दौरान आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने 50 लाख से अधिक कैश बरामद किया है। वाराणसी से बैग में कैश लेकर बिहार के सासाराम जा रहे एक युवक को संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक कैश के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। सूत्रों की माने तो बरामद कैश को बिहार चुनाव के मतगड़ना के दौरान इस्तेमाल करना था। कैश से भरे बैग को सासाराम में आरोपी द्वारा किसी को सौपना था.\n\nजानकारी के अनुसार बिहार चुनाव के दौरान डीडीयू जंक्शन पर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एक नवंबर और पांच नवंबर को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम द्वारा भारी मात्रा में कैश बरामद किया था। चेकिंग अभियान के दौरान एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली। बिहार के सासाराम निवासी विकास कुमार वाराणसी से पिट्ठू बैग में 500-500 नोटों के बंडल से भरा बैग लेकर सड़क मार्ग से डीडीयू जंक्शन पहुंचा। इस दौरान सासाराम के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए विकास स्टेशन परिसर में दाखिल हो रहा था। तभी उसकी संदिग्ध गतिविधि पर आरपीएफ जीआरपी जवानो की नजर पड़ी।\n\nआरपीएफ जीआरपी जवानो ने ज़ब विकास के बैग की तलाशी ली तो जवानों के होस उड़ गए। बैग में 500 रूपये के नोटों की कई गड्डीया भरी ہوئی थी। आरोपी विकास को हिरासत में लेकर आरपीएफ थाने में लाया गाया। जहाँ आरोपी विकास से नोटों के संबंध में दस्तावेज की मांग की गयी तो आरोपी कोई उचित दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि नोटों से भरा बैग उसके दोस्त पवन ने दिया था। इस बैग को बिहार के सासाराम पहुंचने पर पवन द्वारा फोन पर बताये गए व्यक्ति को देना था।\n\nडीडीयू आरपीएफ थाने में मामले का खुलासा करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि चेकिंग के दौरान डीडीयू जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज पर एक युवक जिसका नाम विकास कुमार है बिहार के सासाराम का निवासी है को पकड़ा गया उसके बैग में 50 लाख से अधिक कैश बरामद हुआ है इस संबंध में वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी कैश लेकर वाराणसी से लेकर बिहार के सासाराम जा रहा था। इस संबंध में वाराणसी के आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है. बरामद कैश और आरोपी युवक को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है. इस मामले में अग्रिम विधि कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 13, 2025 10:40:52
Raebareli, Uttar Pradesh:एंकर.. दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती आज रायबरेली की एमपी एमएलए कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से हाज़िर हुए। कोर्ट ने 2021 के मामले में इनके खिलाफ सेक्शन 82 सीआरपीसी की पिछले दिनों नोटिस जारी करते हुए उन्हें व्यक्तिगत रूप से तलब किया था। उच्च न्यायालय के आदेश पर यहाँ की एमपीएमएलए कोर्ट ने उन्हें व्यकक्तिगत रूप से पेश होने को लेकर राहत देते हुए अगली तारीख़ पर वरचुअल माध्यम से उपस्थित रहने का आदेश दिया है। इस दौरान उन्होने मीडिया की भेड़चाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुझे भगोड़ा कहा गया जो ग़लत था। दरअसल वह सीआरसीपी की सेक्शन 82 के तहत नोटिस थी जिसे मीडिया ने अज्ञानतावश सेक्शन 82 के प्राविधानों को ही लिख डाला जो न केवल मेरे साथ ही कोर्ट की अवमानना है बल्कि मीडिया की साख का भी सवाल है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि 2021 में यहाँ मेरे ऊपर स्याही फेके जाने के मामले से यह सारी प्रक्रिया जुड़ी है। उस मामले में मुझे आरोपी बनाया गया जबकि स्याही फेकने वाले को उस समय के कांग्रेस एमएलसी ने 51 हज़ार का इनाम दिया। उन्होंने कहा इसका मतलब स्याही फेकने पर वाले को 51 हज़ार तो गोली मारने वाले को 2 लाख दिया जायेगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top