Delhi - चांदनी चौक में तारों का जाल: लोगों की जिंदगी बनी खतरे में
चांदनी चौक के किनारी बाजार के कटरा खुशहाल राय में तारों का जाल लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है. आए दिन यहां पर शॉर्ट सर्किट की घटनाएं होती रहती है, जिसकी वजह से यहां पर यहां के लोगों में काफी दहशत है. जिस तरह से लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है, ऐसे में दिल्ली में आग लगने की घटनाएं भी काफी बढ़ गई है. चांदनी चौक स्थित किनारी बाजार की कटरा खुशहाल राय में तारों के जाल की वजह से लोग काफी दहशत में है. उनका कहना है कि आए दिन या इन तारो की वजह से लोगों को करंट लगता रहता है और कई बार शॉर्ट सर्किट की घटनाएं भी हो चुकी है. इन तारों की वजह से कई बार यहां पर भीषण आग लग चुकी है लेकिन प्रशासन के द्वारा आज तक इन तारों के जाल को हटाया नहीं गया है और अब यह तारे इनके लिए मुसीबत बनती जा रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|