चांदनी चौक के किनारी बाजार के कटरा खुशहाल राय में तारों का जाल लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है. आए दिन यहां पर शॉर्ट सर्किट की घटनाएं होती रहती है, जिसकी वजह से यहां पर यहां के लोगों में काफी दहशत है. जिस तरह से लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है, ऐसे में दिल्ली में आग लगने की घटनाएं भी काफी बढ़ गई है. चांदनी चौक स्थित किनारी बाजार की कटरा खुशहाल राय में तारों के जाल की वजह से लोग काफी दहशत में है. उनका कहना है कि आए दिन या इन तारो की वजह से लोगों को करंट लगता रहता है और कई बार शॉर्ट सर्किट की घटनाएं भी हो चुकी है. इन तारों की वजह से कई बार यहां पर भीषण आग लग चुकी है लेकिन प्रशासन के द्वारा आज तक इन तारों के जाल को हटाया नहीं गया है और अब यह तारे इनके लिए मुसीबत बनती जा रही है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
डीडवाना शहर के रहमान गेट क्षेत्र की घटना, सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे में 21 वर्षीय मल्लाबासनी निवासी मौसिम की हुई मौत
मशीन प्रेस करते समय मृतक का हाथ मशीन में फंसा, हाथ निकालने की कोशिश में बाकि शरीर भी आया चपेट में
घटना की सुचना पर मौके पर भारी भीड़ जमा, पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चेरी में
एंकर - डीडवाना शहर के रहमान गेट के पास में स्थित कबाड़ कारखाने में मशीन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हों गईं। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई वहीं घटना की सूचना मिलने पर डीडवाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चेरी में रखवाया। पुलिस पुलिस घटनाक्रम की जाँच में जुट गईं है।आपको बता दे की शहर के रहमान गेट क्षेत्र में कबाड़ पेकिंग करने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है युवक मौसिम मशीन पर काम कर रहा था उसी दौरान उसका एक हाथ मशीन में आ गया जिसके बाद मशीन ने मोसिन को खींच लिया जिसके बाद उसका चेहरा भी मशीन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हों गईं। घटना की सुचना पर थानाधिकारी राजेंद्रसिंह कमांडो मौके पर पहुंचे और शव को राजकीय बागड़ जिला अस्पताल की मोर्चेरी में रखवाया। पुलिस ने बताया की मृतक की पहचान मल्लाबासनी निवासी मौसिम पुत्र यूनुस के रूप में की गईं है। अभी तक इस मामले में किसी पक्ष में कोई रिपोर्ट नहीं दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्लग-वन मंत्री ने किया ओघाड पुलिया का निरीक्षण-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 29 जुलाई 2025
एंकर-सूबे के वन मंत्री संजय शर्मा आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे ,जहाँ उन्होंने खंडार विधानसभा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और आधारभूत संरचना को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत एनएच-552 पर स्थित बोदल से पूर्व ओघाड नाले की पुलिया का निरीक्षण किया। यह पुलिया, जो ओघाड पुलिया के नाम से विख्यात है, एक तीव्र मोड़ पर स्थित है और यहाँ अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील इस मोड़ पर आमजन में लंबे समय से भय और असुविधा का वातावरण बना हुआ है। निरीक्षण के दौरान खण्डार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने वन मंत्री को बताया कि इस पुलिया हेतु भारत सरकार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा दिनांक 31 मार्च 2021 को 572.26 लाख की स्वीकृति जारी की गई थी। किन्तु यह क्षेत्र वन्यजीव सीमा में आने के कारण अब तक वाइल्डलाइफ से सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त नहीं हो पाने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका था। खण्डार विधायक गोठवाल ने वन मंत्री को स्थलीय स्थिति से अवगत कराते हुए, इस अति आवश्यक पुलिया के शीघ्र निर्माण हेतु वन विभाग एवं वाइल्डलाइफ से अनुमतियाँ प्राप्त कराने की मांग रखी। इस पर मंत्री ने मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए एवं जनता को आश्वस्त किया कि सैद्धांतिक स्वीकृति शीघ्र दिलवाकर पुलिया के निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
इस मौके पर उपस्थित क्षेत्रवासियों ने पुलिया निर्माण की दिशा में हुई इस सकारात्मक पहल के लिए खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल एवं वन मंत्री संजय शर्मा का आभार प्रकट किया।
प्रशांत कुमार मुंगेर
ब्लड कैंसर ने जकड़ा तो दंड प्रमाण कर चल पड़ा ट्रक चालक बाबा बैधनाथ नगरी।अटूट प्यार पति के लिए साथ पत्नी भी साथ में दंड प्रमाण कर बाबा बाबा बैजनाथ से बासुकीनाथ तक
मुंगेर : सावन माह के पवित्र माह में कच्ची कांवरिया पथ पर बाबा के भक्तों के अलग अलग लीला है।कोई भक्त अपने परिवार की सुख समृद्धि को लेकर जाते है या किसी की मन्नत पूरी होने पर लेकिन असरगंज कच्ची कांवरिया पथ पर एक ऐसे भोले भक्त को देखा, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
श्रावणी मेला 2025 के दौरान भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन होके ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझते हुए भी मधुबनी जिले के मंसापुर बलवा के रहने वाले अमरेंद्र यादव ने दंड प्रणाम करते हुए सुल्तानगंज से 105 किलोमीटर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर जा रहे। फिर बाबा को जल अर्पित कर वहां से दंड प्रणाम कर बासुकीनाथ में जल अर्पित करेंगे। वही उनके साथ उनकी पत्नी भी अपने पति के ठीक होने के लिए दंड प्रणाम कर साथ चल रही है। उनके दृढ़ विश्वास और अटूट श्रद्धा को देख कर लोग बस यही कह रहे है उनकी मनोकामना बाबा भोले नाथ पूरी कर दे, जो उन्हें इतनी कठिनाइयों के बावजूद भी आगे बढ़ने का साहस दे रहा है. अपनी दंड यात्रा के दौरान कच्ची कांवरिया पथ पर सुल्तानगंज से चलने के बाद आठवें दिन पड़ाव रखे हैं. वही जब इसकी जानकारी कुछ भक्त को पता चला तो उन्हे फूल माला पहना कर उनका साहस को प्रमाण किया।
दंडी यात्रा दे रहे अमरेंद्र किन विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहे से जब बातचीत किया तो वे पति पत्नी फूट फूट कर रो परे। अमरेंद्र ने बताया कि हम ट्रक चालक है और 28 सालो से बाबा बैधनाथ जा रहे हैं कभी डाक बम कभी कावड़ बम ,लेकिन पिछले साल से दंड प्रमाण कर यात्रा कर रहे है और इस बार उनकी पत्नी उर्मिला देवी दंड प्रमाण अपने पति के साथ चल रहीं है आगे उन्होंने की में कोई नशा नहीं करता हूं जब अचानक सर भारी लगने लगा तब में सरगंगाराम गया और चेक करवाया तब हमें पता चला की हमें ब्लड कैंसर है, तब में संकल्प लिया और बाबा से कहा की हमे जिंदा रखे में आपकी नगरी को शरीर से नापुगा एवं इस नगरी का भिखारी बन कर रहूंगा।आगे बताया कि इस बार दंड प्रणाम कर बाबा बैद्यनाथ धाम में जल अर्पित कर फिर वहां से बासुकीनाथ तक दंड प्रमाण कर जल अर्पित करेगा। उन्होंने कहा की आठ साल से ब्लड कैंसर बिमारी से ग्रसित हूँ अमरेंद्र सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से मंगलवार को जल भर मंगलवार को असरगंज कच्ची कावरिया पथ पहुंचे है।वही असरगंज के भाजपा ने चंद्रशेखर, राकेश कुमार ने और लड़कियां फूलमाला पहना कर प्रणाम किया।
बाइट ;अमरेंद्र कांवरिया
बाइट उर्मिला देवी
बाइट चंद्रशेखर शर्मा स्थानीय लोग
बाइट राकेश कुमार स्थानीय लोग
खबर सासाराम से है। अगले महीने कांग्रेस नेता और देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सासाराम आ सकते हैं। उनकी एक पदयात्रा भी की भी रूपरेखा तैयार की जा रही है। जल्द ही यह पूरी जानकारी तथ्यों के साथ शेयर की जाएगी। यह बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने आज सासाराम में कहीं। राजेश राम ने कहा कि अगले एक-दो सप्ताह में सासाराम में एक पदयात्रा की रूपरेखा की तैयारी को लेकर वह यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कई जगह का मुआयना भी किया है। संभव है कि अगले महीने राहुल गांधी पदयात्रा में शामिल होने सासाराम आएंगे। राजेश राम ने सासाराम में कहा कि राहुल जी की यात्रा की तैयारी हो रही है। जब तमाम रूपरेखा तैयार हो जाएगी तो इस बात को सबके बीच साझा कर दिया जाएगा। फिलहाल वे स्थल एवं पदयात्रा के मार्ग के संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं और स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी संवाद किया जा रहा है। लेकिन इतना संभव है कि आने वाले कुछ दिनों में राहुल जी की यात्रा यहां संभावित है और वह एक पदयात्रा होगी।
बाइट -- राजेश राम (प्रदेश अध्यक्ष) कांग्रेस।
बिहार की राजधानी पटना में ‘डॉग बाबू’ के नाम पर फर्जी निवास प्रमाण पत्र के बाद अब मोतिहारी में भी ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल पूर्वी चंपारण जिले ‘सोनालिका ट्रैक्टर’ के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया, जिसमें भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की तस्वीर का दुरुपयोग किया गया है. आवेदन में पिता का नाम ‘स्वराज ट्रैक्टर’ और माता का नाम ‘कार देवी’ दर्ज किया गया था. इस घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था की खामियों को फिर से उजागर कर दिया है.
आवेदन की जानकारी मिलते ही कोटवा अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह आवेदन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किया गया था. अंचलाधिकारी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद कोटवा थाने में अज्ञात आवेदक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने साइबर फ्रॉड और सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ के तहत FIR दर्ज की है और साजिशकर्ता के IP एड्रेस की जांच शुरू कर दी है.
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. जांच में शामिल कर्मचारियों और डेटा ऑपरेटरों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. यह घटना बिहार में दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया की गंभीर खामियों को दर्शाती है, और अब नजरें इस बात पर टिकी हैं कि दोषियों को पकड़ने में प्रशासन कितनी पारदर्शिता बरतता है.।आवेदक को।चिन्हित किया गया है
Byte:--सौरभ जोरवाल डीएम मोतिहारी
आदिवासी समाज की बैठक पिला महल सक्ती में हुई जिसमे 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के बारे में चर्चा हुई ।
सक्ती के विभिन्न क्षेत्र से आए आदिवासी प्रमुख सामाजिक व्यक्ति ने अपनी अपनी बात रखी और निर्णय लिया गया कि विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा और बड़ी भव्यता के साथ मनाया जाएगा जिसके लिए गोंडवाना भवन, कंचनपुर सक्ती में आगामी बैठक 31/7/25 गुरुवार को बैठक रखा गया है समय 1 बजे । पीला महल के बैठक में मुख्य रूप से राजा धर्मेंद्र सिंह, रतिराम सिदार,समुंद सिदार,अग्नि सिदार सरपंच तेंदुतोहा, बोधि सिदार,राम सिंह सिदार,बसंत गोंड पूर्व सरपंच,भूपेंद्र सिंह सरपंच अमलडीहा,जगन्नाथ सिदार सरपंच सक्रेलिकला,जयसिंह मरकम ,राम सिंह पूर्व तहसीलदार, महत्तर सिंह उपस्थित रहे।
सक्ती जिले के चन्द्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लटेसरा के पास मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने तेज रफतार में ट्रक टक्कर से टक्कर हो गई। टक्कर से मोटरसाइकिल मे आग लग गयी, इस दुर्घटना में मौके पर ही एक युवक की मौत,,व दो युवक गंभीर रूप से घायल,हो गये! चंद्रपुर पुलिस की तत्परता से तत्काल उन्हें इलाज के लिए डभरा CHC भेजा गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए,, रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। चंद्रपुर डभरा मार्ग की जहां आये दिन तेज रफ्तार का कहर दिखा एक मोटरसाइकिल मे 3 लोग सवार होकर तेजगती से चन्द्रपुर कि ओर जा रहे थे,,तभी लटेसरा मोड़ के पास तेज रफतार मोटरसाइकिल ट्रक से जा टकराया,टक्कर के बाद साटसर्किट से मोटरसाइकिल मे आग लग गयी।
अमरोहा जनपद के डिडौली थाना क्षेत्र में चोर होने के शक में ग्रामीणों के द्वारा बेरहमी से पीटे गए संभल के युवक ने कार में सवार साथी युवकों के साथ की मारपीट की रोंगटे खड़े कर देने वाली आप बीती सुनाई है . कार चला रहे पीड़ित आसिफ ने बताया कि वह अपने 6 साथियों के साथ पानीपत से ट्राइवर कार लौट रहे संभल आ रहे थे। लेकिन रास्ता भटककर गांव में पहुंच गए , रास्ता मालूम करने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें संदिग्ध समझकर घेर लिया और लाठी डंडे और धारदार हथियारों से बेरहमी से उनके साथ मारपीट शुरू कर दी । भीड़ के हमले में 2 युवक अंकित और तहजीबुल गंभीर रूप से घायल हो गए, इतना ही नहीं, हमलावरों ने उनका लगभग डेढ़ लाख कैश कार में रखा मोबाइल और अन्य सामान भी छीन लिया और कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।
ब्रेकिंग उन्नाव।
ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण में फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र का खेल हुआ बेनकाब।
उन्नाव एआरटीओ स्वेता वर्मा की सख्ती से बिचौलियों में मचा हड़कंप।
अब केवल दो सरकारी डॉक्टर ही जारी करेंगे मान्य मेडिकल प्रमाण पत्र।
फर्जी मुहर या दस्तखत वाले प्रमाण पत्र होंगे तुरंत रिजेक्ट।
सीएमओ ने जिला अस्पताल व अचलगंज सीएचसी के डॉक्टरों को किया नामित।
हरदोई।स्वामी विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड (विकास) की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि डैशबोर्ड की रैकिंग का ध्यान रखा जाये। उन्होंने कड़ाई से बिजली विभाग को निर्देश दिए कि सभी जेई फोन अवश्य उठायें। दुग्ध विभाग के अधिकारी की अनुपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए शासन को रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने फेमिली आईडी के कार्य में प्रगति लाने को कहा।
श्योपुर मानपुर के त्रिवेणी संगम रामेश्वर धाम से रविवार को कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा का नेतृत्व मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत ने की। इस दौरान क्षेत्रभर से आए करीब पांच हजार श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। यात्रा में लगभग 700 कांवड़ लेकर श्रद्धालु निकले हैं, जो कई गांवों और कस्बों से गुजरते हुए आज विजयपुर क्षेत्र के प्राचीन छिमछिमा हनुमान मंदिर पहुंचेंगे।
कांवड़ यात्रा कुल 115 किलोमीटर लंबी है और इसका समापन आज 22 जुलाई को होगा। समापन के दिन श्रद्धालु चंबल नद
हेडर- भिंड में बीते 15 दिनों से लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश से चंबल,सिंध,बेसली और कुंवारी नदियां उफान पर पर, अटेर इलाके के मालपुरा गांव के बिगड़े हालात कुंवारी नदी ने गांव का डाला घेरा, जिला मुख्यालय से कटा संपर्क, गांव तक नहीं पहुंचा प्रशासनिक अमला।
एंकर- भिंड जिले में बीते 15 दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश में चंबल,सिंध,वेसली कुंवारी, नदियों में बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं, पुलिस और प्रशासन ने नदियों किनारे बसे ग्रामों में अलर्ट जारी किया गया है, ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि वह उफनती नदी को पार ना करें और नही ही उसके किनारो पर जाए, वही अटेर इलाके में खतरे के निशान से ऊपर बह रही कुंवारी नदी जल तांडव मचाए हुए हैं कई गांव का रास्ता जिला मुख्यालय से कट चुका है, 1500 लोगों की आबादी वाले मल्लपुरा गांव के लोग को बीते 15 दिनों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, नदी में बाढ़ के चलते गांव के चारों तरफ पानी भर चुका है आने जाने का पक्का रास्ता पूरी तरीके से पानी में डूबा हुआ है, शिक्षकों की स्कूल न पहुंचने से बच्चों की पढ़ाई हो पा रही है ना ही, ग्रामीण खाने पीने का सामान बाहर से ला पा रहे हैं, यहां तक बीमार लोगों को लाने ले जाने का सबसे बड़ा संकट है, जी मीडिया के टीम जब मल्लपुरा गांव पहुंची तो गांव 2 किलोमीटर पहले ही सड़क पानी में डूबी हुई थी और गांव में जाने का कहीं से भी रास्ता नहीं था,बहीं एक बीमार महिला को ग्रामीण जब खाट पर लेटा कर भिंड ले जाने का प्रयास किया लेकिन रास्ता डूबा होने के चलते वापस लौट कर गांव में ही जाना पड़ा। वही ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ की समस्या गांव में कोई पहली बार नहीं हुई है हर साल गांव वाढ की चपेट में आता है और कई दिनों तक लोगों को गांव में कैद हो कर रहना पड़ता है, बीते साल बाढ़ से जब गांव घिरा था तब सांसद संध्या राय गांव पहुंची थी और ग्रामीणों को आश्वासन दिया था की मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली गांव की सड़क को या तो ऊंचा किया जाएगा या ऊंचाई वाली जगह पर बनाया जाएगा लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी हालत जस के तस बने हुए हैं, बीते 15 दिनों से बाढ़ से घिरे होने के बाद भी गांव में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अथवा डॉक्टर ग्रामीणों की सुध लेने ग्रामीणों की नहीं पहुंचा है।
बाइट-1- जय सिंह राजपूत, छात्र।
बाइट-2- मिश्रीलाल रावत ग्राम पंचायत सचिव।
बाइट-3- मायाराम सिंह लोधी, स्थानीय निवासी मल्लपुरा
बाइट-4- आराम सिंह राजपूत स्थानीय निवासी मल्लपुरा।
बाइट-5- रविंद्र शर्मा थाना प्रभारी लहार।
121- प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड।
दातारामगढ़ सीकर
ओमेंद सिंह
+91 98298 98385
ड्यूटी कर लौट रही महिला होमगार्ड के साथ हाथापाई
बदमाशों ने स्कूटी रुकवाकर की हाथापाई
घटना के वीडियो भी आया है सामने
दो दिन पहले की बताई जा रही घटना
खाटूश्याम जी से वापस लोट रही थी महिला होम गार्ड
वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुटी पुलिस
रानोली पुलिस ने दो जनों को पकड़ा
सीकर में खाटूश्यामजी से ड्यूटी कर वापस स्कूटी से सीकर आ रही महिला होमगार्ड के साथ बदमाशों द्वारा मारपीट और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने होमगार्ड की स्कूटी रुकवा कर मारपीट की जिसका वीडियो भी सामने आया है। घटना सीकर के रानोली थाना क्षेत्र की है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में होमगार्ड समदर खीचड़ निवासी देवीपुरा ने बताया कि वह होमगार्ड के पद पर कार्यरत है। उसकी ड्यूटी खाटूश्यामजी मंदिर परिसर में लगी हुई है। 27 जुलाई को वह दोपहर के करीब 2:30 बजे ड्यूटी कर स्कूटी से सीकर आ रही थी। वह रायपुरा के शराब ठेका से थोड़ा आगे पहुंची तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी स्कूटी रुकवा कर मारपीट की। महिला ने जब शोर-शराबा किया तो आस-पास के लोग बीच-बचाव करने आए। लोगों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद रानोली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकड़ कर ले गई। घटना में महिला को बाएं हाथ और सिर में चोट लगी है।
आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस पर फ्रॉड कंपनी बीविलियर्स को संरक्षण देने का आरोप, एसपी के निर्देश पर हुआ मामला दर्ज
एंकर - सागर के गोपालगंज थाना परिसर में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब ठगी का शिकार हुए युवक-युवतियां शिकायत करने थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें थाने से बाहर खदेड़ दिया। पीड़ितों का आरोप है कि फ्रॉड कंपनी बीविलियर्स को संरक्षण देते हुए पुलिस ने उन्हें धक्का मारकर भगा दिया गया और एक युवक को थाने के अंदर बैठा लिया। इसके बाद सभी पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कंपनी के विरुद्ध आवेदन दिया, एसपी के निर्देश पर फ्रॉड कंपनी पर तो कार्यवाही हो गई, लेकिन पीड़ितों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करने वाली और फ्रॉड कंपनी को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों पर किसी कार्यवाही का नामोनिशान दिखाई नहीं दिया।
VO - ठगी का शिकार हुए सागर और दमोह जिले के कई युवक-युवतियां सोमवार को गोपालगंज थाने पहुंचे थे। इनका कहना है कि वे एक नेटवर्किंग कंपनी बीविलियर्स में काम करते थे, जहां उनसे मोटी रकम लेकर उन्हें काम पर रखा गया था, लेकिन बाद में न तो सैलरी दी गई और न ही उनके पैसे लौटाए गए।
सागर की वंदना पटेल ने बताया कि हम लोग शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने हमारी बात सुनने की बजाय हमें गेट से ही धक्का देकर भगा दिया। जब रिपोर्ट लिखने को कहा तो हमें नजरअंदाज किया गया।
एक और पीड़ित की मां विद्या पटेल ने कहा कि "नौकरी देने के नाम पर बीविलियर्स कंपनी ने मेरे बेटे से 53 हजार रुपए लिए थे, लेकिन न आज तक हमारा पैसा वापस मिला, न कोई नौकरी। जब हम शिकायत करने गए तो हमें थाने से भी धक्के मारकर भगा दिया गया। ये कहां का इंसाफ है?
पीड़ितों ने बताया कि जब थाने से कोई सुनवाई नहीं हुई, तो वे सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे और वहां पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर गोपालगंज थाना पुलिस ने आखिरकार नेटवर्किंग कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात ये है कि बीते एक साल में गोपालगंज थाने में ठगी करने वाली ऐसी कंपनियों की करीब 20 शिकायती आवेदन आए हैं, लेकिन कल का मामला छोड़कर आज तक एक भी मामला थाने में दर्ज नहीं किया गया है। इस बारे में सवाल करने पर पुलिस अधिकारी गोल मोल नियम बताकर कार्यवाही करने से बचते नजर आते हैं, जो कि इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि पुलिस खुद ही ऐसी कंपनियों को संरक्षण देने का काम कर रही है।
बाइट - वंदना पटेल, पीड़िता
बाइट - विद्या पटेल, एक पीड़ित की मां
बाइट - लोकेश कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सागर.