Back

5 हजार श्रद्धालु 115 किमी की कांवड़ यात्रा पहुंची विजयपुर ,श्योपुर के छिमछिमा मंदिर तक पहुंचेगी
Vijaypur, Madhya Pradesh:
श्योपुर मानपुर के त्रिवेणी संगम रामेश्वर धाम से रविवार को कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा का नेतृत्व मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत ने की। इस दौरान क्षेत्रभर से आए करीब पांच हजार श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। यात्रा में लगभग 700 कांवड़ लेकर श्रद्धालु निकले हैं, जो कई गांवों और कस्बों से गुजरते हुए आज विजयपुर क्षेत्र के प्राचीन छिमछिमा हनुमान मंदिर पहुंचेंगे।
कांवड़ यात्रा कुल 115 किलोमीटर लंबी है और इसका समापन आज 22 जुलाई को होगा। समापन के दिन श्रद्धालु चंबल नद
14
Report