Back
क्राउड कंट्रोल में बरेली का कमाल,एसपी साउथ अंशिका वर्मा के डीडीएमएस एप को डीजीपी की सराहना
New Delhi, Delhi
बरेली। क्राउड कंट्रोल और पुलिस ड्यूटी मैनेजमेंट के क्षेत्र में बरेली पुलिस ने तकनीक के जरिए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एसपी साउथ अंशिका वर्मा द्वारा विकसित किए गए डायनेमिक ड्यूटी मैनेजमेंट सिस्टम (DDMS) एप को न सिर्फ प्रदेश पुलिस मुख्यालय में सराहा गया, बल्कि डीजीपी राजीव कृष्ण ने इस नवाचार के लिए उन्हें सम्मानित भी किया है।
खास बात यह है कि अब इस एप का इस्तेमाल अमरनाथ यात्रा जैसे बड़े और संवेदनशील आयोजन में भी किया जा रहा है।एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि पुलिस मंथन कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सात अधिकारियों को प्रिजेंटेशन के लिए चुना गया था, जिसमें बरेली से डीडीएमएस एप की प्रस्तुति देने का अवसर उन्हें मिला। मुख्यालय में एप की कार्यप्रणाली और इसके लाभ बताए जाने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी खुलकर सराहना की। इसके बाद अमरनाथ पुलिस ने इस एप को वहां लागू कर दिया, जहां श्रद्धालुओं के क्राउड कंट्रोल, रूटीन ड्यूटी और पुलिस बल की तैनाती इसी एप के माध्यम से की जा रही है।उन्होंने बताया कि डीडीएमएस एप को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसमें सभी पुलिसकर्मियों की अलग-अलग आईडी बनाई गई है। प्रत्येक पुलिसकर्मी को लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया गया है। बाहर से आने वाली पुलिस और पीएसी फोर्स के लिए भी अलग लॉगिन की सुविधा दी गई है। ड्यूटी लगाने के लिए अधिकारियों को सिर्फ एक क्लिक करना होता है। एप में मौजूद एआई सिस्टम अपने आप अनुपस्थित पुलिसकर्मियों को हटा देता है और शेष कर्मियों की रेंडम ड्यूटी तय कर देता है।ड्यूटी लगते ही संबंधित पुलिसकर्मी की आईडी पर उसकी लोकेशन और ड्यूटी प्वाइंट की जानकारी पहुंच जाती है। जैसे ही पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचता है, उसे एप में दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करना होता है, जिसके बाद उसकी ड्यूटी लाइव हो जाती है। इस एप में सुपर स्मार्ट मॉनिटरिंग टूल भी दिया गया है, जिससे अधिकारी किसी भी समय ड्यूटी प्वाइंट की लाइव मॉनिटरिंग कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर सभी पुलिसकर्मियों या किसी विशेष पुलिसकर्मी को तुरंत अलर्ट भी जारी किया जा सकता है।एसपी साउथ ने बताया कि बरेली में हाल के कई बड़े कार्यक्रमों और आयोजनों में इस एप का सफल प्रयोग किया गया है, जिससे न सिर्फ ड्यूटी मैनेजमेंट आसान हुआ बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही भी बढ़ी है। मुख्यालय में प्रिजेंटेशन के बाद प्रदेश के अन्य जिलों के अधिकारियों ने भी इस एप को अपने यहां लागू करने में रुचि दिखाई है और बरेली से इसकी जानकारी मांगी है।डीडीएमएस एप को पुलिसिंग के डिजिटल और स्मार्ट भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जो आने वाले समय में प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
JGJugal Gandhi
FollowDec 30, 2025 11:41:500
Report
DKDeepesh Kumar
FollowDec 30, 2025 11:41:250
Report
0
Report
0
Report
SPSanjay Prakash
FollowDec 30, 2025 11:40:330
Report
DSDharmindr Singh
FollowDec 30, 2025 11:40:210
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowDec 30, 2025 11:39:280
Report
DKDeepesh Kumar
FollowDec 30, 2025 11:39:130
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
FollowDec 30, 2025 11:38:460
Report
Mirzapur-cum-Vindhyachal, Uttar Pradesh:मिर्जापुर : आपसी विवाद में दो हुई मौत,एक ने दूसरे की हत्या कर खुद की आत्महत्या,रात में हुई थी आपस मे अनबन,मौके पर पहुची पुलिस ने दोनो के शव को पीएम के लिए भेजा,चुनार थाना क्षेत्र के लहौरा पहाड़ी का मामला ।
0
Report